Saturday , January 11 2025

News Group

Ranji trophy 2022: बड़ौदा की टीम से हटा हार्दिक पंड्या का नाम, नहीं मानी सौरव गांगुली की बात

हार्दिक पंड्या  ने रणजी ट्रॉफी  में नहीं खेलने का फैसला किया है. 10 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए घोषित बड़ौदा की टीम में उनका नाम नहीं है.

केदार देवधर को बड़ौदा टीम  का कप्तान बनाया गया है. 7 फरवरी को यह ऐलान हुआ. विष्णु सोलंकी को उपकप्तान बनाया गया है. टी20 वर्ल्ड कप में वे आखिरी बार टीम इंडिया का हिस्सा थे.

इससे पहले पिछले दिनों बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया था कि वे हार्दिक पंड्या के रणजी ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद करते हैं. गांगुली ने कहा था, ‘हार्दिक चोटिल था और उसे पूरी तरह से ठीक होने के लिए ब्रेक दिया गया था जिससे कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके. मुझे विश्वास है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में देखूंगा. मुझे उसके काफी ओवर फेंकने और शरीर को मजबूत करने की उम्मीद है.’

केदार देवधर (कप्तान), विष्णु विनोद, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, क्रुणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरिवाला, बाबासफीखान पठान (विकेटकीपर), अतीत शेठ, भार्गव भट्ट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोएब सोपारिया, कार्तिक काकाड़े, गुरजिंदरसिंह मान, ज्योतिस्निल सिंह, निनाद राठवा और अक्षय मोरे.

 

आज से औली में शुरू हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेल, 16 राज्यों सहित 19 टीमें लेंगी प्रतियोगिता में हिस्सा

राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए औली का अंतरराष्ट्रीय स्लोप तैयार है। आज (सोमवार) से यहां राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो गया है। खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी राज्यों की टीमें यहां पहुंचीं हैं।

प्रतियोगिता में 16 राज्यों सहित 19 टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही हैं। औली में होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप का सोमवार को मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने उद्घाटन किया।

मौसम भी इस बार मेहरबान रहा और औली में जमकर बर्फबारी हुई है, जिससे आयोजकों के चेहरे खिले हुए हैं। रविवार को पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और स्की एंड स्नो बोर्ड खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।

जीएमवीएन के स्नो टेक्नीशियन ने बर्फ से लकदक डेढ़ किमी लंबे नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप को खेलों के लिए तैयार किया है। इसी ट्रेक पर खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। वहीं 16 राज्यों के एथलीटों की टीमें भी यहां पहुंच चुकी हैं।

– अल्पाइन स्कीइंग के तहत सलालम और जायंट सलालम प्रतियोगिता होगी। इसमें सीनियर वर्ग में महिला-पुरुष, जूनियर अंडर 21 आयु वर्ग, जूनियर अंडर 18 आयु वर्ग, सब जूनियर अंडर 16 आयु वर्ग और सब जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता होगी।

वनडे मैच की पहली 5 पारियों में ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बने SuryaKumar Yadav

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के ऑलराउंड खेल के आगे वेस्ट इंडीज की एक ना चली. टीम इंडिया को 6 विकेट से बड़ी जीत मिली, जिसके साथ ही उसने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.

भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों को योगदान रहा. भारतीय स्पिनर्स ने गेंद से अपना योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा  ने टीम को अच्छी शुरुआत दी.

सूर्यकुमार यादव अब पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे की पहली 5 पारियों में से सभी में 30 प्लस का स्कोर किया है. अपने वनडे करियर में खेली अब तक 5 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 31*, 53,40, 39 और 34* रन बनाए हैं. यानी, उनके नाम अब तक एक अर्धशतक दर्ज है.

वनडे क्रिकेट के इतिहास में इस रिकॉर्ड को बनाने वाले सूर्यकुमार यादव दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट, पाकिस्तान के फखर जमा, नीदरलैंड्स के रियान डस काटे और ऑस्ट्रेलिया के टॉम कूपर शामिल हैं.

भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज सोने-चांदी में कमाई का मौका, यहाँ जानिए मार्किट का ताज़ा रेट

 पिछले हफ्ते सोने-चांदी में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. हफ्ते की शुरुआत में बुलियन में मजबूती दर्ज की गई थी.आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है.

सोने के इस सौदे के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 60,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,850 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,100-48,250 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,150 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

चांदी मार्च वायदा में 61,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 60,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 60,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी पहुंचा 17500 के नीचे

 इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को आज शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में करीब 130 अंको की गिरावट देखी जा रही है।

11 बजे के करीब बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी में 130 से ज्यादा अंकों की गिरावट है और ये इंडेक्स 17400 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

आज सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में देखने को मिल रही है। आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक या 2.52 फीसदी के लाभ में रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के मार्केट कैप में गिरावट आई।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आज से शुरू होने वाली बैठक अब टल गई है। यह बैठक अब कल से शुरू होगी और 10 फरवरी को इसके नतीजे सामने आएंगे। जानकारों के मुताबिक इस बैठक में भी ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है।

फील्ड अटेंडेंट और सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड , हैदराबाद ने फील्ड अटेंडेंट, रखराव सहायक और अन्य रिक्त पदो युवा उम्मीदवारों से आवेदन मागें है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- फील्ड अटेंडेंट, रखराव सहायक और अन्य

कुल पद – 200

अंतिम तिथि – 2 – 3 -2022

स्थान- हैदराबाद

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

फील्ड अटेंडेंट

43

10वीं और आई.टी.आई डिप्लोमा

18-30 वर्ष

18100-3%- 31850

रखरखाव सहायक

125

वेल्डर, फिटर और आई.टी.आई डिप्लोमा

18-30 वर्ष

18700-3%-32940

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

स्ट्रीट स्टाइल दही के शोले बनाने के लिए यहाँ देखें इसकी रेसिपी

 सामग्री

1/2 कप चक्का दही, 3 बड़े चम्मच कटा हुआ प्याज, 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडर, 3 बड़े चम्मच धनिया पत्ती 1 कप पनीर, 3 बड़े चम्मच कटी हुई शिमला मिर्च (हरी मिर्च), 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आवश्यकता अनुसार नमक और 6 स्लाइस ब्रेड स्लाइस की जरूरत होगी.

स्टेप 1 फिलिंग तैयार करें

एक कटोरी लें. पनीर और हंग कर्ड डालें. अब इसमें कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और हरा धनिया डालें. इन सारी सामग्री से मिश्रण तैयार करने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं.

स्टेप 2 ब्रेड स्लाइस तैयार करें

अब ब्रेड स्लाइस लें और किनारों को काट लें. इसके बाद ब्रेड स्लाइस को बेलन से बेल कर पतला कर लें.

स्टेप 3 मिश्रण में स्टफ करें

अब ब्रेड स्लाइस के बीच में 1-2 टेबल स्पून स्टफिंग डालें और सभी किनारों को एक साथ लाएं. पानी की कुछ बूंदें डालें और एक छोटी बॉल की तरह बनाएं. इन बॉल्स को सील करने के लिए धीरे से दबाएं. ऐसे ही और स्टफ्ड बॉल्स बना लीजिए.

स्टेप 4 अब इसे परोसें

अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें स्टफ्ड बॉल्स डाल दें. इन्हें गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें. क्रिस्पी होने पर इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए और चटनी के साथ सर्व कीजिए. ऐसे तैयार हो जाएंगे स्वादिष्ट दही के शोले. आप दही के शोले की स्वादिष्ट रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते में भी बना सकते हैं.

Coconut Oil की मदद से अपनी त्वचा को बनाए ग्लोविंग और मुलायम, जानिए कैसे

नारियल तेल (Coconut Oil) सेहत के साथ त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नारियल तेल में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं जो त्वचा और बालों से जुड़ी समस्यओं को दूर करने के लिए रामबाण की तरह काम करता है.

कई बार महंगे प्रोडक्ट्स लगाने के बावजूद कोई असर नहीं दिखता है. अगर आप बालों और त्वचा की समस्या से परेशान है तो नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं नारियल तेल के फायदे और इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में.

 ऑयली स्किन के लिए

सामग्री

नारियल तेल- 1/2 छोटा चम्मच
नींबू का रस- 1/2 छोटा चम्मच
दही-1/2 छोटा चम्मच

विधि

एक कटोरी में तीनों चीजों को मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ठंडे पानी से मुंह धो लें।

फायदा

. यह चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ करके स्किन में निखार लाएगा।
. त्वचा को गहराई से पोषण मिलेगा। ऐसे में दाग-धब्बे, झाइयां, काले घेरे साफ होने में मदद मिलेगी।
. सनटैन की समस्या दूर होकर चेहरा साफ और खिला-खिला नजर आएगा।

2. एंटी-एजिंग फेसमास्क

सामग्री

एवोकाडो- 1/2 (मैश किया हुआ)
नारियल तेल- 4 छोटे चम्मच
जायफल पाउडर- 2 छोटे चम्मच

विधि

इसके लिए एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाएं। तैयार मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर मसाज करते हुए 20 मिनट तक लगाएं। बाद में ठंडे पानी से मुंह धो कर साफ करें।

 

गुलाबी होठों के लिए अब नहीं करना पड़ेगा जतन, कोमल व खूबसूरत बनाने के लिए आजमाए ये तरीका

सुंदर गुलाबी होठ आपके स्वस्थ शरीर की पहचान होते हैं। इससे आपकी खूबसूरती तो झलकती ही है, साथ ही आपके होठों की हंसी भी मनमोह लेने वाली दिखती है और इसी चाहत में हम अपने होठों को खूबसूरत बनाने का प्रयास करते रहते हैं पर यदि आपके होठ बाहरी प्रदूषण का शिकार होकर बेमौसम ही फटने लगें तो यह एक परेशानी का कारण बनता है।

मेकअप के सबसे आसान तरीकों में शामिल है लिपस्टिक, यह न सिर्फ होठों की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि पूरे चेहरे पर खूबसूरती भी लाती है। लिपस्टिक लगाने के लिए महिलाएं कई तरह से अप्लाई करती हैं। आज हम जानेंगे ऐसे टिप्स जिनसे होठों पर लिपस्टिक कई तरह से लगाई जा सकती है।

होठों को सुंदर बनाने के लिए आज जिस सबसे लोकप्रिय कला का इस्तेमाल किया जाता है वह है होलोग्राफिक होंठ। इससे होठों को क्रिस्टल लुक मिलता है। होठों को होलोग्राफिक लुक

नीबू के साथ शहद: शहद में प्राकृतिक एन्टी बैक्टीरियल और हाइड्रेटिंग गुण पाये जाते हैं, जो कि शरीर में होने वाले इन्फेक्शन को दूर कर शरीर को निरोगी बनाने में सहायता प्रदान करते हैं। इसी कारण फटते होठों को बचाने के लिये शहद सबसे अच्छी औषधि मानी जाती है। फटे होठों से छुटकारा पाने के लिये आप यदि शहद के साथ नीबू के रस का उपयोग करेंगी तो ये आपके लिये सोने में सुहागा जैसा काम करेगा। होठ में फैले सक्रंमण को खत्म कर ये होठों को सुंदर और गुलाबी बनाता है।

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में बढ़ जाती हैं मुंहासों की समस्या व ये स्किन प्रॉब्लम्स

प्रेग्‍नेंसी के दौरान महिला के शरीर में ढेरों बदलाव आते हैं। ये बदलाव इतने जटिल होते हैं कि न केवल इन्‍हें समझ पाना मुश्किल होता है इनसे गुजरने वाली महिला के लिए गर्भावस्‍था का पूरा समय मनोभावों के उतार-चढ़ाव वाला साबित होता है।

इन ढेरों बदलावों में गर्भवती महिला की त्‍वचा में भी नौ महीनों के भीतर काफी परिवर्तन होते हैं।मुंहासों की समस्या आम बात है. प्रेगनेंसी के दूसरे और तीसरे महीने में शरीर के हार्मोन में बदलाव होते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है. इस समय में त्वचा में सीबम का प्रोडक्शन बहुत अधिक होता है जिसकी वजह से पोर्स बंद हो जाते है. इस समय में कम से कम दो से तीन बार चेहरा धोएं.

गर्भवस्था के दौरान चेहरे पर काले धब्बे दिखना आम बात है. इस स्थिति को मेलिस्मा कहा जाता है. इस दौरान मेलेनिन का प्रोडक्शन भी तेजी से होता है जिसकी वजह से काले धब्बे पड़ जाते है.

प्रेग्‍नेंसी के लगभग 10वें हफ्ते में आपके पैरों की नसें नीली और उभरी हुई लगने लगती हैं। खून के बहाव को सुगम बनाने के लिए पालथी मार कर न बैठें, रोजाना थोड़ा टहलें, पैरों को कुछ देर तकिए की मदद से उठाकर लेटें।

प्रेगनेंसी के समय में शरीर में खिंचाव होता है जिसकी वजह से स्किन के कोलेजन सेल्स कमजोर होते है. इस वजह से स्ट्रेच मार्क्स दिखाई देता है. इस समय में 90 प्रतिशत महिलाओं को स्ट्रेच मार्क से गुजरना पड़ता है.