Saturday , January 11 2025

News Group

हफ्ते में ये Exercise करने से आपके शरीर को होंगे ये सभी फायदे, न करे इन्हें मिस

आप exercise करने के लिये जब भी gym में या park में जातीं होंगी, तब आपके दिमाग में यही ख्याल आता होगा कि exercise कहां से शुरू की जाये? जिसको लेकर कई बार trainer आपको  stretching या warm-up करने के लिये कहता होगा। लेकिन उसमें भी आप confused रहतीं होंगी कि stretching आपको क्यूं करनी चाहिये?

एक अध्ययन के अनुसार, हफ्ते में तीन से पांच बार एरोबिक व्यायाम और मांसपेशियों की कंडीशनिंग को जोड़ने वाली शारीरिक गतिविधि करने से एकाग्रता में सुधार होता है।  इससे उन गतिविधियों को करना आसान हो जाता है, जिनमें ब्रेनवर्क की जरूरत होती है।

मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स के लिए व्यायाम सबसे अच्छे उपचारों में से एक हो सकता है।  एक्टिव रहने से न केवल आपकी हृदय गति बढ़ती है – सेरोटोनिन और अन्य हार्मोन रिलीज होते है, जो तनाव और चिंता का से मुक्ति दिलाते हैं।

इसका मतलब ये है कि exercise से पहले stretching करने से आपकी strength 8.36% तक कम हो सकती है। इसके साथ ही आपकी body की stability भी 22.68% तक कम हो सकती है।

वेट लॉस करने के लिए रेगुलर दौड़ना, तैरना या साइकिल चलाना जैसी जैसी फिजिकल एक्टिविटीज सबसे बेस्ट है। इन एक्टिविटीज के साथ डाइट का ख्याल रखने से एक्सरसाइज का डबल असर पड़ता है।

आंखों की थकान को झटपट दूर करने के लिए इस तरह करे टी- बैग का उपयोग

हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और जवां दिखे लेकिन प्रदूषण और काम के बोझ की वजह से ऐसा हो नहीं पाता। दिन भर काम करने के बाद थकान आपके चेहरे पर साफ दिखने लगती है। ऐसे में अगर किसी पार्टी या दोस्तों की शादी में जाना पड़ जाए तो किसी तरीके से चेहरे पर आई इस थकान को छिपाना पड़ता है।

आंखों की थकान के लिए टी- बैग- आंखों की थकावट भी आपके लुक को खराब कर देती है। इसे दूर करने के लिए दो टी-बैग 1 घंटे के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें। अब इन टी-बैग्स को आंखें बंद करके कुछ मिनट के लिए अपनी पलकों पर रखें। इससे आंखों की थकान दूर हो जाती है और आंखें थकी हुई भी नहीं लगतीं।

नेचुरल मास्क – थकावट को दूर करने के लिए प्राकृतिक चीजों के मास्क का इस्तेमाल करें। यह चेहरे को रिफ्रेश करने में मदद करता है। खीरे और पुदीने के पेस्ट को मिलाकर मास्क बना लें और चेहरे पर लगा लें। इसे कम से कम 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

होठों के लिप बॉम – सूखे होंठ आपकी सुंदरता पर बट्टा लगाते हैं। चेहरे को ब्राइट दिखाने के लिए आप ब्राइट कलर के लिप बॉम का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपके होंठ नम रहें। इससे भी चेहरे की थकावट को दूर करने में मदद मिलती है।

कंसीलर – चेहरे को ब्राइट बनाने के लिए कंसीलर बेहतर विकल्प है। अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती है तो आंखें डल लगने लगती हैं। इसके लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। आप जिस कंसीलर का इस्तेमाल करें उसका टोन आपकी त्वचा से एक शेड लाइट होना चाहिए। यह चेहरे को ब्राइट करने में मदद करता है।

अंगूर का सेवन करने से इम्यून सिस्टम होता हैं मजबूत, जानिए इसके लाभ

अंगूर प्राकृतिक रुप से मीठा और बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है। डॉक्टरो के अनुसार अंगूर मीठा होने के बाद भी इसमें किसी भी तरह का शुगर नहीं पाया जाता है। अंगूर में जल, शुगर ,सोडियम, पोटेशियम, साइट्रिक एसिड, मैगनेशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अंगूर को सुबह सुबह खाली पेट खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।

अंगूर की खासियत है कि इसका प्रयोग रोगी, निरोगी, बच्चे, बूढ़े, युवा, गर्भवती अथवा दूध पिलाने वाली माता, कमजोर या पहलवान सभी कर सकते हैं। अंगूर एक ऐसा फल है जिससे कई बीमारियां दूर होती हैं। आइये जानते हैं कि अंगूर के सेवन से किन 7 बीमारियों का इलाज संभव है।

इम्यून सिस्टम के लिए – अंगूर में विटामिन सी, विटामिन बी 6 और आयरन होता है. ये पोषक तत्व इम्युनिटी बढ़ाने का काम करते हैं. ये संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं. इसलिए मजबूत इम्युनिटी के लिए आप अंगूर का भी सेवन कर सकते हैं.

कब्जा की समस्या को रोकने के लिए – अंगूर में फाइबर होता है. ये पाचन एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ावा देता है. ये पाचन संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

थकावट दूर करने के लिए – अंगूर में विटामिन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन और कॉपर होता है. ये आपके शरीर को ऊर्जा देने का काम करता है. इससे थकान से लड़ने में मदद मिलती है.

आंखों के लिए लाभकारी – अंगूर में पॉलीफेनोल्स और रेस्वेराट्रोल आंखों की समस्या को रोकने में मदद करता है. इसमें मैक्युलर डिजनरेशन, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस, सूजन और मोतियाबिंद आदि शामिल है. अंगूर का सेवन अंधेपन की समस्या को दूर करने में भी मदद करता है. इसलिए आंखों को स्वस्थ रखने के लिए भी अंगूर का सेवन कर सकते हैं.

अनुलोम विलोम प्राणायाम को करने से आपके शरीर को मिलेंगे ये सभी लाभ

व्यायाम न केवल आपके हृदय, फेफड़े और मांसपेशियों के लिए अच्छा है। शारीरिक गतिविधि आपकी हड्डियों को स्वस्थ रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है, चाहे आप युवा हों या बूढ़े।

हड्डियाँ जीवित अंग हैं, इरविंग, टेक्सास में मेडिकल सिटी लास कॉलिनस में एक आर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स मेडिसिन डॉक्टर, कार्मेलिटा टीटर कहते हैं। आपके शुरुआती से 20 के दशक के मध्य में, आपकी हड्डियों में कैल्शियम की आपूर्ति जमा हो जाती है।

एक बार जब आप अपने 40 के दशक में पहुंच जाते हैं, तो हड्डियों का द्रव्यमान कम होने लगता है। यदि आपके शरीर को कैल्शियम की आवश्यकता है और आपको अपने आहार से पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता है, तो आपका शरीर इसे हड्डियों से ले लेगा, डॉ. टीटर कहते हैं।

तितली आसन: तितली आसन/बटरफ्लाई आसन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है. बटरफ्लाई आसन करने के लिए पैरों को सामने की ओर फैलाते हुए बैठ जाएं,रीढ़ की हड्डी सीधी रखें. घुटनो को मोड़ें और दोनों पैरों को श्रोणि की ओर लाएं. दोनों हाथों से अपने दोनों पांव को कस कर पकड़ लें. सहारे के लिए अपने हाथों को पांव के नीचे रख सकते हैं.

एड़ी को जननांगों के जितना करीब हो सके लाने का प्रयास करें. लंबी,गहरी सांस लें, सांस छोड़ते हुए घटनों एवं जांघो को जमीन की तरफ दबाव डालें. तितली के पंखों की तरह दोनों पैरों को ऊपर नीचे हिलाना शुरू करें. धीरे धीरे तेज करें.

अनुलोम विलोम प्राणायाम: पालथी मार कर सुखासन में बैठें. इसके बाद दाएं अंगूठे से अपनी दाहिनी नासिका पकड़ें और बाई नासिका से सांस अंदर लें लीजिए. अब अनामिका उंगली से बाई नासिका को बंद कर दें. इसके बाद दाहिनी नासिका खोलें और सांस बाहर छोड़ दें. अब दाहिने नासिका से ही सांस अंदर लें और उसी प्रक्रिया को दोहराते हुए बाई नासिका से सांस बाहर छोड़ दें.

आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए रहेगा शुभ, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। व्यावसायिक गतिविधियां मध्यम रहेंगी और छोटी-छोटी परेशानियां आएंगी, दिन भागदौड़ में बीतेगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और जीवन साथी का सहयोग आपको एक नई ऊर्जा देगा। सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

वृषभ राशि :- क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद की स्थिति बन सकती है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि आपकी बातों से किसी को ठेस न पहुंचे। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

मिथुन राशि :- काम की अधिकता रहेगी, जिससे थकान का अनुभव हो सकता है। परिवार का माहौल आपके अनुकूल होगा और दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। व्यापार से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क राशि :-  पैसों के लेन-देन से बचें। प्रॉपर्टी में निवेश लाभदायक सिद्ध होगा। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा। कोर्ट-कचहरी के कार्यों से बचें और सेहत का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

सिंह राशि :-   परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों का साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारी से सहयोग मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें।

कन्या राशि :- कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगी, जिससे थकान का अनुभव होगा। अनावश्यक खर्च की अधिक होगा, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार अच्छा चलेगा और धनलाभ की स्थिति रहेगी। ग्रहों की स्थिति आपके अनुकूल रहने से आय में वृद्धि के योग रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना रहेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ किसी यात्रा का आयोजन हो सकता है। दामप्तय जीवन खुशहाल रहेगा। सेहत को लेकर सावधान रहें।

वृश्चिक राशि :-  परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों के साथ दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिजनों के साथ पिकनिक या धार्मिक यात्रा का आयोजन हो सकता है।

धनु राशि :-  धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। सामाजिक कार्यों में भाग लेंगे, जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा। परिवार में कलह होने की संभावना रहेगी। इसलिए वाणी पर संयम रखें।

मकर राशि :-  परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। परिजनों-मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा और कार्य सफल होंगे। अनावश्यक खर्चों से बचना होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें और सेहत का ध्यान रखें।

कुम्भ राशि :- पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा, जिससे थकान का अनुभव होगा। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी। परिजनों से भी कलह हो सकती है। सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।

मीन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके अनुकूल वातावरण रहेगा। हालांकि, कार्यभार की अधिकता रहेगी, लेकिन कार्यों में सफलता मिलने से धनलाभ की स्थिति रहेगी।

महाशिवरात्रि से पहले महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुआ प्रवेश, लेकिन…

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया गया है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन कराया जा रहा है. महाशिवरात्रि के बाद फिर से पहले जैसी व्यवस्था चालू होने की पूरी संभावना है.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया गया है, लेकिन शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.

इसके अलावा अधिक भीड़ होने पर दूसरे सामान्य दिनों में भी प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. जब श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहेगी, उस दौरान गर्भगृह में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही पहले जैसी व्यवस्था लागू होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा.

मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक गर्भगृह में प्रवेश के लिए (भीड़ अधिक होने पर) 1,500 रुपये की रसीद कटवाकर दो श्रद्धालु प्रवेश कर सकते हैं. यह व्यवस्था पूर्व भी लागू थी. इसे वर्तमान में भी प्रभावशील कर दिया गया है.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिए जाते हैं. भस्म आरती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है अभी आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद है.

मतदान से पहले पीएम मोदी ने वर्चुअल जनचौपाल के माध्यम से मतदाताओं से किया संवाद व कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने आज वर्चुअल जनचौपाल के माध्म से मतदाताओं से संवाद किया. पीएम मोदी ने जनचौपाल के माध्यम से मथुरा, आगरा और बुलंदशहर के मतदाताओं से संवाद किया.

पीएम ने कहा, “यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन-दौलत, बाहुबल, जातिवाद, संप्रदायवाद के दम पर भले कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें लेकिन वो जनता का प्यार नहीं पा सकते.”

पीएम मोदी ने पूर्व की सपा सरकार पर कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और न आप लोगों की जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है- यूपी को लूटो. उन्हें यूपी के विकास से कोई वास्ता नहीं हैं उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है. पीएम ने सपा सरकार ने दौरान अपराध को लेकर भी आलोचना की.

पीएम मोदी ने सपा सरकार ने दौरान पलायन को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे. आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, ये आप भलीभांति जानते हैं.

UP Election 2022: सहारनपुर दौरे जाएंगे असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रत्याशियों को वोट करने की करेंगे अपील

असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर दौरे पर हैं.जहां वो सहारनपुर देहात और देवबंद दोनों विधानसभाओं में जनसभा कर लोगों से एआईएमआईएम के प्रत्याशियों को वोट करने की अपील कर पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि 2022 के चुनाव को लेकर ओवैसी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनसभा का अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसी कोशिश के दौरान उनके ऊपर c4c टोल पर फायरिंग भी की गई.

आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. लेकिन उन पर हुए हमले को सियासी रंग देने की कोशिश की जा रही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सहारनपुर की जनसभा में भी यह मुद्दा काफी तेजी से उछाला गया है.

सहारनपुर में आज असदुद्दीन ओवैसी की दो जनसभाएं हैं. पहली जनसभा सहारनपुर देहात में है उसके बाद दूसरी जनसभा देवबंद में दोनों जन सभाओं में असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग विपक्षियों पर जमकर हमला भी बोल रहे हैं.

देश में अब तक लगाई गईं टीकों की 169 करोड़ से अधिक खुराकें, पिछले 24 घंटों में सामने आए इतने केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख सात हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 21 लाख 88 हजार 138 हो गई है।

वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 12 लाख 25 हजार 11 हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों में दी गई। देश में इस बीमारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब पांच लाख एक हजार 979 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले सक्रिय मामले 2.90 फीसदी हैं। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब बेहतर होकर 95.91 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में एक लाख छह हजार 637 की कमी आई है।  मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर है।

इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 169 करोड़ 43 लाख 62 हजार 182 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 95 करोड़ छह लाख 91 हजार सात लोगों को टीके की पहली खुराक और 72 करोड़ 96 लाख 19 हजार 453 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

पिछले 24 घंटों में जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों में 444 मरीज केरल के और 68 मरीज महाराष्ट्र के थे। कोरोना के चलते होने वाली मौतों में 70 फीसदी मामले ऐसे थे जिनमें मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर बोले पीएम मोदी-“मेरे जैसे कई लोग गर्व से कहेंगे कि हमारा…”

प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव आकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरे जैसे कई लोग गर्व से कहेंगे कि हमारा लता दीदी से बहुत करीबी रिश्ता था।

आप जहां भी जाएंगे, आपको उनसे प्रेम करने वाले लोग मिल जाएंगे। उनही सम्मोहक आवाज हमेशा हमारे साथ रहेगी। मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का दिल है। यूपी ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है। बृजभूमि का कण-कण श्रीकृष्ण और राधारानी मय है।

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के लोगों ने दो टूक कह दिया कि जनता का आशीर्वाद उसे ही मिलेगा जो सच्चे अर्थ में सेवा भावना से सेवक बनकर यूपी के लोगों की सेवा करेगा। यूपी के लोगों का विकास करेगा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले पांच साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिखा दिया है कि अगर यूपी का विकास कोई कर सकता है तो वो भाजपा है, भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार है।