Saturday , January 11 2025

News Group

अपनी सुरीली आवाज से दुनिया भर में प्रसिद्ध स्वर कोकिला Lata Mangeshkar का कुछ ऐसा था परिवार

अपने सुरों से लोगों का दिल जीतने वालीं लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं। लता जी ने रविवार सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया।लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनते ही हर किसी का दिल टूट गया और आंखें आंसुओं से भीग गई।

साल 1942 हमें अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता जी को फिल्म ‘महल’ के गाने ‘आने वाला आएगा’ से पहचान मिली। लता जी ने अपने इस लंबे करियर में 30,000 से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी, लेकिन आज यही आवाज खामोश हो गई है।

रविवार की सुबह देश के हर व्यक्ति के लिए दुखी करने वाली सुबह साबित हुई। लता मंगेशकर के निधन की खबर सामने आते ही कई लोगों के लिए इस पर भरोसा करना मुश्किल हो गया था। देश- दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वालीं लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था।

लता जी की मां का नाम श्रीमती माई था। जन्म के समय लता जी का नाम हेमा रखा गया था, लेकिन कुछ समय बाद उनके पिता ने थिएटर के कैरेक्टर लतिका के नाम पर उनका नाम लता रख दिया। लता मंगेशकर पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी बहन थीं।

अपने लंबे करियर के दौरान लता मंगेशकर ने कई गानों को अपनी सुरीली आवाज दी। कम लोग ही जानते होंगे कि लताजी गायिका होने के साथ-साथ एक संगीतकार भी थीं। उनका अपना एक फिल्म प्रोडक्शन भी था.

लता मंगेशकर को पीएम मोदी सहित इन बॉलीवुड एक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि लिखा-‘दीदी हमारे देश में…”

प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर ने रविवार, 6 फरवरी, 2022 की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

सूत्रों के मुताबिक शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के लिए रवाना होंगे। लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए पीएम शाम 6.30 बजे शिवाजी पार्क पहुंचेंगे, वहीं लता दीदी को आखिरी विदाई दी जाएगी।

लता मंगेशकर के निधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। उनके सम्मान के तौर पर दो दिनों तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।उन्होंने लता जी के साथ एक तस्वीर साझा की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

लता मंगेशकर को 11 जनवरी को कोविड से संक्रमित पाने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना के साथ साथ वो निमोनिया से भी जूझ रही थीं। उन्हें लगातार आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा जा रहा था।

वह 24 घंटे डॉक्टर्स की निगरानी पर थीं, लेकिन धीरे धीरे उनकी हालत नाजुक होती गई और 6 फरवरी को गायिका ने अपनी आखिरी सांसे लीं।

जहां कुछ राजनीतिक नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए हाॅस्पिटल पहुंचे। वहीं बॉलीवुड हस्तियां इस घड़ी में परिवार को हिम्मत देने के लिए सिंगर के घर पहुंचे।

Lata Mangeshkar के निधन की खबर से शोक में डूबा बॉलीवुड, कुमार सानू बोले- ‘लगा जैसे मां को खो दिया’

भारत रत्न  और ‘स्वर कोकिला’  लता मंगेशकर  के निधन ने बॉलीवुड को ही नहीं, पूरे देश को बड़ा झटका दिया है.  आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

मगर कहते हैं ना, महान कलाकार मरते नहीं, वो अमर हो जाते हैं, वैसे ही लता मंगेशकर भी आज अमर हो गई हैं. हालांकि, उनके जाने से पूरे देश में सन्नाटा पसर गया है. सिंगर कुमार सानू के लिए भी यह क्षण बेहद मुश्किल है.

कुमार सानू ने कहा कि वह जानते थे कि लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन वह ये नहीं जानते थे कि उनकी हालत इतनी खराब है कि उनका निधन हो जाएगा. कुमार सानू ने कहा- ‘लता जी नहीं हैं, ऐसा लग रहा है जैसे कि मां नहीं हैं.’ दरअसल, कुमार सानू ने कई गानों में लता मंगेशकर के साथ काम किया था. ऐसे में उनका कहना है कि उन्हें लता जी से काफी कुछ सीखने को मिला था

लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ढेरों राजनेताओं से लेकर कई सेलेब्स ने भी शोक जाहिर किया है. सोशल मीडिया के जरिए सुर साम्रज्ञी के फैन और पूरा देश उनके जाने पर अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं. हर कोई उनके जाने के गम में है. आपको बता दें कि वो पिछले 28 दिनों से अस्पतालम में भर्ती थीं और कोरोना से संक्रमित थीं.

मार्किट में लांच होने से पहले इंटरनेट पर लीक हुई Oppo Find X5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स सीरीज के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही अपकमिंग Oppo Find X5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं।

इसके अलावा Find X5 Pro के कुछ रेंडर भी लीक हुए हैं, जो डिजाइन का हिंट देते हैं। कहा जा रहा है कि नए ओप्पो फ्लैगशिप में स्वीडिश फर्म हैसलब्लैड के सहयोग से डेवलप किया गया कैमरा सिस्टम मिलेगा।

– डिस्प्ले को लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) तकनीक द्वारा समर्थित और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्टेड होने के लिए कहा जा रहा है। हुड के तहत, ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के साथ 12GB LPDDR5X रैम होने की बात कही गई है।

– फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो 50-मेगापिक्सल सोनी IMX776 सेंसर शामिल होंगे। जहां इनमें से एक सेंसर के ऊपर f/2.2 वाइड-एंगल लेंस होने की बात कही गई है, वहीं दूसरे सेंसर में f/1.7 लेंस है। रिपोर्ट के मुताबिक कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी होगा।

– बेहतर कैमरा परफॉमेंस के लिए, फाइंड X5 प्रो में एक डेडिकेटेड MariSilicon X AI चिप होने की सूचना है। फोकस-लॉकिंग के लिए फोन में “ऑल पिक्सेल पीडीएएफ” भी शामिल होगा।

शेयर किए गए रेंडर एक ऐसा डिजाइन दिखाते हैं जो पिछले लीक के अनुरूप है। ऐसा लगता है कि फोन में पीछे की तरफ एक फैला हुआ कैमरा मॉड्यूल है, ठीक उसी तरह जैसे कि Find X3 Pro पर उपलब्ध है।

 

Flipkart TV Days की आज से हुई शुरुआत, इन पॉपुलर ब्रांड के स्मार्ट टीवी की खरीद पर मिलेगी छूट

फ्लिपकार्ट टीवी डेज़ की शुरुआत आज  से हो गई है, और इसका आखिरी दिन 10 फरवरी 2022 है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में अलग-अलग पॉपुलर ब्रांड के स्मार्ट टीवी पर छूट मिल रही है, और लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि यहां से टीवी को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

Samsung 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart TV को 16,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.  इसपर नो-कॉस्ट EMI मिल रही है, जो कि 1,899 प्रति महीने से शुरू होती है. इस टीवी में ग्राहकों को 20W का स्पीकर भी मिलता है.

Realme 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Android TV पर 11% का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ग्राहकों के लिए इसे 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस टीवी में 24W का स्पीकर आउटपुट और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है.

Kodak 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV को इस सेल में 23% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 7,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

अप्रैल में शादी के बंधन में बंधेंगे Ranbir Kapoor और Alia Bhatt, दोनों परिवारों में शुरू हुई तैयारियां

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट की माने तो आलिया-रणबीर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं।

रणबीर-आलिया राजस्थान के रणथंभोर में शादी करना पसंद करेंगे। इसकी वजह ये है कि दोनों ने यहां सबसे ज्यादा लंबी छुट्टियां बिताई हैं। इतना ही नहीं दोनों की यह पसंदीदा जगह भी है।

रणबीर की पूर्व गर्लफ्रैंड  कैटरीना कैफ ने भी रणथंभोर में अपनी शादी की लोकेशन चुनी थी। कैटरीना ने विक्की कौशल के साथ सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिसॉर्ट फोर्ट बरवारा  में शादी की थी।

दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग  की अपनी योजना रद्द कर दी है और मुंबई में ही शादी करेंगे। आलिया और रणबीर डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर सकते हैं, लेकिन वो मुंबई में शादी कर सकते हैं। फिलहाल कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया एक सादे समारोह में शादी करना चाहते हैं। जिसमें उनके बेहद नजदीकी लोगों को न्योता दिया जाएगा।

प्रोग्राम प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी इंजिनियर संस्थान रुड़की ने प्रोग्राम प्रबंधक के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

प्रोग्राम प्रबंधक -नियमानुसार

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- प्रोग्राम प्रबंधक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 14 – 2 -2022

स्थान- रुड़की

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियामानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवरों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान कम्प्युटर साइंस में एम.टेक डिग्री प्राप्त हो तथा अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

Uttar Pradesh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के चलते कल से इन शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज

यूपी के कल से शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, आठवीं तक आन-लाइन ही होगी क्लासेज़उत्तर प्रदेश  में कोरोना संक्रमण  की रफ्तार धीमी पड़ते ही राज्य सरकार ने कुछ नियम और शर्तों के साथ सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया हैं.

 नौ से 12 और डिग्री के विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा और आठवीं तक क्लासेस ऑन-लाइन की चलेंगी. वहीं कोविड प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखने स्कूलों में मास्क अनिवार्य होगा. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते राज्य सरकार ने 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश जारी किए थे. लेकिन राज्य में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं.

स्कूल नवीं कक्षा से ही खोले जाएंगे. वहीं राज्य में आठवीं तक की कक्षाएं ऑन-लाइन ही चलेंगी. उन्होंने बताया कि पहले नियमों के तहत स्कूलों और कॉलेजों को केवल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की अनुमतियां दी गई थी.

यूपी में कम हुए कोरोना के मामले राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 3555 नए मामले मिले हैं.

पोटली समोसा घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

पोटली समोसा बनाने की सामग्री:

मैदा- 2 कटोरी
ऑयल- 8 चम्मच
अजवाइन- 1/2 छोटा चम्मच
आलू मसाले के लिएआलू- 6 (उबले हुए)
उबले स्वीटकॉर्न- 1/2 कटोरी
प्याज- 1 (बारीक कटा)
सूखी मेथी- 2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च- स्वादानुसार
ऑयल- तलने के लिए
पानी- जरूरतानुसार

पोटली समोसा बनाने का विधि:

1. एक बाउल में मैदा, अजवाइन, नमक, ऑयल व पानी डालकर आटा गूंथ लें। 2. एक पैन में 2 चम्मच ऑयल डालकर जीरा, हींग, प्याज, हरी मिर्च डालकर भूनें।
3. मसाला तैयार होने पर गैस बंद कर दें।
4. इसमें उबले आलू, स्वीटकॉर्न डालकर मिलाएं।
5. अब आटे की छोटी-छोटी लोइयां बेलें।
6. इसमें मसाला भरकर पोटली की तरह बंद कर दें।
7. पैन में ऑयल गर्म करके गैस की धीमी आंच पर समोसे फ्राई करें।
8. सर्विंग प्लेट में समोसे के साथ इमली व पुदीने की चटनी परोसें।
9. लीजिए आपके पोटली समोसे बन कर तैयार है।

स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में एक बार लगाए पपीते का मास्क

जिस तरह से पपीता सेहत के लिए बहुत हेल्दी होता है, उससे ज्यादा इसका इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है।हर किसी की स्किन टाइप अलग-अलग होने से कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह घर पर आसानी से मिलने वाली  का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे यूज कर आप अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है।पपीता सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे अच्छा है।

छिद्रों को खोलने के लिए एक कप पपीता लें। इसे अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें अंडे का सफेद भाग डालें। इसे अच्छे से मिलाएं। पपीते से बने इस फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट तक सूखने दें। फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें। अंडे में मौजूद एंजाइम त्वचा में कसाव पैदा करता है। इससे हेयर फॉलिकल्स की समस्या भी कम होती है।

अगर आप झुर्रियों की समस्या से परेशान हैं तो इस पेस्ट को जरूर लगाएं। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।पपीता में विटामिन ए अधिक होता है। पपैन एंजाइम त्वचा को भी स्वस्थ बनाता है। पपीता मृत त्वचा की समस्या से छुटकारा दिलाता है। यह त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। पपीते में शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसके लिए पपीते को छीलें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें।