Friday , December 27 2024

News Group

काबुल के एक शैक्षणिक संस्थान में अचानक हुआ ब्लास्ट, हादसे में हुई 19 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के एक स्कूल पर भयानक आतंकवादी हमले की खबर आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 24 लोगों की मौत हुई है जिसमें ज्यादातर स्कूली छात्र थे। ब्लास्ट में कम से कम 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हताहतों की तादाद बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि हमले की ज़िम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है।काबुल पुलिस  के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया है कि एक संस्थान के भीतर धमाका हुआ है। सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए इलाके में पहुंच चुके हैं।

हमला पश्चिमी काबुल के दश्ते बरची में स्थित एक शैक्षिक संस्थान पर हुआ है। दावा किया जा रहा है कि इसे इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने अंजाम दिया है कि जिसमें ज्यादातर हजारा और शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया।

तालिबान के एक अधिकारी ने बताया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार सुबह धमाका हुआ है। ये ब्लास्ट दशती बारची इलाके में एक शिक्षा केंद्र के भीतर हुआ है।  इस ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत की खबर है। पहले भी अप्रैल में काबुल के दो शैक्षिक संस्थानों में विस्फोट हुए थे जिसमें छह लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे। ये दोनों स्कूल भी काबुल के दश्ते बरची इलाके में स्थित थे।

36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से पाकिस्तान के क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का हुआ निधन

पाकिस्तान के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई हैं, जहाँ पाकिस्तानी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का करीब 36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।   इस खबर से पूरा पाक सदमे में हैं.

उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्टए और 29 टी20 खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 496 विकेट लिए।उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे।अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

2018 के बाद ना ही शहजाद ने कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है और ना ही लिस्ट ए मैच। आपको बता दें की आखरी बार वह फील्ड पर 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान उतरे थे। क्रिकेटर के इतनी कम आयु में देहांत होने के बाद पाकिस्तान में शोक पसर गया है।

टी20 विश्व कप की ट्राफी जीतने वाली टीम को मिलेगी 13 करोड़ रुपये की धन राशी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी, जिनमें से 4 टॉप टीमें सुपर 12 में सीधे क्वालिफाई करने वाली टॉप रैकिंग वाली 8 टीमों के साथ जुड़ेंगी.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है।आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ’13 नवंबर को मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.

भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।ICC ने घोषणा की है कि 13 नवंबर को मेलबर्न में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी.

36वें राष्ट्रीय खेल के मौके पर नवरात्रि का जश्न मनाते दिखे भारतीय खिलाडी, पीवी सिंधु ने किया जमकर गरबा

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने  अपने फैंस के साथ जमकर गरबा खेला, वह अहमदाबाद गरबा पांडाल पहुंची थीं.सिंधु का यह गरबा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।  गरबा समारोह में सिंधु ने गुजराती गरबा करके लोगों के दिल जीत लिया।

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. सिंधु के साथ पूर्व ओलंपियन और एथलीट अंजू बॉबी जार्ज भी इस समारोह में शामिल हुईं। दोनों खिलाड़ियों ने लोगों के साथ खूब डांस किया.

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था, नवरात्र के मौके पर अहमदाबाद में आयोजित गरबा समारोह का. आयोजन में पीवी सिंधु अलग ही अंदाज में नजर आईं. सिंधू ने एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”जब नवरात्रि के दौरान अहमदाबाद में रहो, तब डांस करो।” सोशल मीडिया पर सिंधु का अंदाज खूब वायरल हो रहा है लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

 

‘गदर’ एक्ट्रेस क्या सच में पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को कर रही हैं डेट, बताई पूरी सच्चाई

 ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल  इन दिनों अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ हैएक इंटरव्यू में उसने डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्हें हंसी आई.

जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए.  अमीषा वीडियो में अलका याग्निक और उदित नारायण के एक गाने पर पाकिस्तान के मशहूर एक्टर इमरान अब्बास  के साथ रोमांटिक होती नजर आई थीं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.उन्होंने कहा, “मैंने इन खबरों को पढ़ा, और इसे लेकर बहुत हंसी आई. पूरी बात सिर्फ पागलपन और मूर्खता से भरी है. मैं अपने दोस्त से इतने सालों बाद मिल रही थी. तो यह सिर्फ एक मुलाकात थी.”

हर तरफ अमीषा और इमरान के अफेयर की खबरें आने लगीं. लोगों को लगा कि 46 साल की अमीषा पाकिस्तान के 39 साल के इमरान को डेट कर रही हैं. अब इसपर खुद अमीषा ने चुप्पी तोड़ी है. अमीषा ने एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है जिसमें वो साल 2002 की फिल्म क्रांति के अपने रोमांटिक सॉन्ग ‘दिल में दर्द सा जगा है’ को रीक्रियेट करती नजर आई थीं.

मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर हुआ रिलीज, पोस्ट में धनुष पकडे नजर आए प्रभास

साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है।

साउथ सुपरस्टार प्रभास  पोस्ट में धनुष के साथ दिखाई दे रहे हैं। घुटने के बल बैठे एक्टर आसमान की तरफ धनुष में तीर लगाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर आते ही वायरल होने लगा। ‘आदिपुरुष’  को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।

यह फिल्म सिनेमाघरों में 3डी में रिलीज होगी।फिल्म की बात करें तो आदिपुरुष रामायण से प्रेरित एक पौराणिक फिल्म है। फिल्म में प्रभास भगवान राम यानी आदिपुरुष का किरदार निभाएंगे। वहीं, सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आएंगे।

कृति सेनन सीता के चरित्र को निभाएंगी। फिल्म में देवदत्त नागे ने हनुमान और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म का टीजर यूपी के अयोध्या के सरयू नदी तट पर 2 अक्टूबर रविवार की शाम 7.11 पर सामने आएगा। इस मूवी को भूषण कुमार  ने प्रोड्यूस किया है।  जो 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स और 3डी में रिलीज होने के लिए एक विजुअल एक्ट्रावेगेंजा है।

सोहा अली खान-कुणाल खेमू ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया बेटी इनाया का बर्थडे, केक काटते नजर आए कपल

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू 29 सितंबर को पांच साल की हो गईं। इंस्टाग्राम पर इस मनमोहक मंचकिन के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं दी गईं।सोहा और कुणाल ने 2017 में अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू  का स्वागत किया था.

पहली फोटो में इनाया अपने माता-पिता के साथ दो बर्थडे केक के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में, कुणाल ने सोहा के चारों ओर अपना हाथ रखा था, जब वे बाहर पोज़ दे रहे थे।

सोहा ने स्वीट पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘और बस ऐसे ही… 5! मामा और पापा कहे जाने के 5 साल। आपका दिल आपके शरीर के बाहर घूमने के 5 साल। अवर्णनीय अकथनीय निर्विवाद प्रेम के 5 साल। मेरे जीवन के प्यार के साथ एक यात्रा और हमारे प्यार के जीवन के साथ 5 साल।’

सोहा अली खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें इनाया पिंक कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं कुणाल खेमू और सोहा अली खान दोनों ने बेटी के बर्थडे पर व्हाइट टी-शर्ट पहनी है.

तस्वीर में जहां इनाया अपना बर्थडे केक काट रही हैं तो वहीं सोहा अपनी बेटी को बेहद प्यार से निहार रही हैं. इसके अलावा कुणाल भी अपनी बेटी के ठीक बगल में नजर आ रहे हैं.नेहा धूपा लिखा, ‘इनी (लाल दिल) हम तुमसे प्यार करते हैं’, जबकि लारा दत्ता जोड़ा, ‘हैप्पी बर्थडे इनाया !! इतनी बड़ी लड़की !!’ करीना कपूर खान ने भी कमेंट किया, ‘हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल प्रिंसेस❤️आई वांट केक…’

 

सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर से भरी फिल्म ‘द लेडी किलर’ के सेट से वायरल हुई भूमि-अर्जुन की ये क्यूट फोटो

भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्म द लेडी किलर के सेट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने सह-कलाकार अर्जुन कपूर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में, पेडनेकर ने फिल्म के सेट से एक झलक दी.अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म के सेट के कुछ पलों का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

 

वीडियो में दोनों अलग-अलग लोकेशन से ग्लासगो में अपने सेट से मजेदार एक्टिविटीज साझा करते नजर आए हैं। इसमें अर्जुन और भूमि एक दूसरे को परेशान करते हुए भी देखे जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।

इस बीटीएस वीडियो को कैप्शन देते हुए एक्टर ने लिखा है, ‘डम एण्ड डंबर दो ग्लासगो’ इसके साथ उन्होंने एक मंकी फेस वाला इमोजी लगाया है।जहां वह कपूर के साथ मॉर्निंग वॉक करती नजर आ रही हैं।

अजय बहल द्वारा निर्देशित, द लेडी किलर एक आगामी सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर है, जो कपूर द्वारा निबंधित एक छोटे शहर के प्लेबॉय के बवंडर रोमांस और पेडनेकर द्वारा निभाई गई एक आत्म-विनाशकारी सुंदरता का अनुसरण करती है।

 

मैटरनिटी फैशन गोल्स दे रही आलिया भट्ट बहुत जल्द मार्किट में लांच करेंगी मैटरनिटी वियर ब्रांड

आलिया भट्ट का अब तक का साल यादगार रहा है – व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से। अभिनेत्री, जो अपनी गर्भावस्था की चमक और ब्रह्मास्त्र की सफलता का आनंद ले रही है.आलिया ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से ही वह मैटरनिटी फैशन गोल्स दे रही हैं।

यह सुनिश्चित कर रही है कि वह अपनी बेजोड़ शैली के साथ सब कुछ करे। इस प्रकार, होने वाली माँ त्रुटिहीन मातृत्व फैशन लक्ष्यों को ऐसे पहनावे के साथ पूरा कर रही है जो न केवल कम्फर्टेबल हैं बल्कि समान रूप से ठाठ भी हैं।

आलिया ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वह अपना एक और क्लोदिंग ब्रांड शुरू करने जा रही हैं जो स्पेशली मैटरनिटी क्लोदिंग ब्रांड होगा।उन्होंने लिखा- ‘दो साल पहले मैंने बच्चों का क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया था। सबने मुझसे पूछा था कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं,  मैं अपनी मैटरनिटी वियर लाइन को लॉन्च करने जा रही हूं और मुझे लगता है कि अब मुझसे कोई नहीं पूछेगा कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं लेकिन फिर भी मैं आपको बता देना चाहती हूं।’

गर्भावस्था के दौरान एक आसान-उज्ज्वल बहने वाली पोशाक से बेहतर क्या हो सकता है? गंगूबाई काठियावाड़ी अभिनेता को इस नरम गुलाबी मिडी ड्रेस में एक प्लंजिंग नेकलाइन और बैलून स्लीव्स के साथ देखा गया था। कम्फर्टेबल ब्लैक स्लाइड्स की एक जोड़ी और उसके सिग्नेचर हूप इयररिंग्स ने इस ठाठ लुक को पूरा किया।

Xiaomi 12T Series में मिलेगा पावरफुल 200MP कैमरा, 4 अक्टूबर को मार्किट में होगा लांच

Xiaomi की नई Xiaomi 12T स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कई लीक्स सामने आई चुकी हैं। कंपनी CEO लेई जुन ने ट्विटर पर कंपनी की नई Xiaomi 12T Series में पावरफुल 200MP कैमरा सेंसर मिलने की बात कन्फर्म की है।

अगले सप्ताह 4 अक्टूबर को शाओमी 12T और शाओमी 12T प्रो स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी पैड टैबलेट भी लॉन्च हो सकता है। नए स्मार्टफोन्स में कंपनी फ्लैगशिप लेवल फीचर्स देने वाली है और इनकी कीमत भी पिछली रिपोर्ट्स में लीक हुई है।12टी सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro की लॉन्चिंग का खुलासा किया है।

Xiaomi 12T और 12T Pro स्मार्टफोन को अगले सप्ताह ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी 12T प्रो में 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर के अलावा 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।