Friday , December 27 2024

News Group

बड़ी खबर: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राजकीय शोक, झुका रहेगा राष्ट्रध्वज

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय शोक रहेगा। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की गुरुवार रात (भारतीय समयानुसार) निधन हो गया था।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक के दिन पूरे भारत में सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दिन कोई आधिकारिक कार्य नहीं होगा।

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक जताया। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा… उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।”

 ब्रिटेन की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर 2022 को निधन हो गया। वह ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी थीं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान, बाढ़ से पीड़ित लोगों को दिया मदद का आश्वासन

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार की तड़के यहां पहुंचे और देश भर में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के कारण हुई एक विशाल जलवायु-प्रेरित प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पाकिस्तान की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।

एंटोनियो गुटेरस ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘मैं यहां विनाशकारी बाढ़ के बाद पाकिस्तानी लोगों के साथ अपनी गहरी एकजुटता व्यक्त करने के लिए पहुंचा हूं।’

उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि बाढ़ग्रस्त पाकिस्तान की मदद करने के लिए आगे आए। पाकिस्तानी उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुटेरस का स्वागत किया और अब वह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात करेंगे।विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने हवाई अड्डे पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की अगवानी की।

इसके बाद विदेश कार्यालय में एक संयुक्त प्रेस स्टेकआउट करेंगे। गुटेरस बलूचिस्तान और सिंध सहित बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे.महासचिव जलवायु आपदा से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के साथ बातचीत करेंगे और लाखों प्रभावित लोगों के लिए सरकार के बचाव और राहत प्रयासों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रतिक्रिया कार्य की देखरेख करेंगे।

96 वर्ष की आयु में अपनी मां महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद शाही गद्दी संभालेंगे राजा चार्ल्स

महारानी के निधन पर दुनिया भर से लोगों ने शोक व्यक्त किया है। लंदन में जनता ने बकिंघम पैलेस के बाहर फूल बिछाएं और शहर भर में शोक संदेश के होर्डिंग लगाए गए।ब्रिटेन के राजा के रूप में नियुक्त होने के बाद अब किंग चार्ल्स III को कोई रॉयल अधिकार मिलेंगे.

बिना पासपोर्ट किसी भी देश की यात्रा कर सकेंगे और बिना लाइसेंस के गाड़ी भी चला सकेंगे. शाही परिवार के अन्य सदस्य पासपोर्ट के साथ ट्रैवल करते हैं.

उन्हें पासपोर्ट की जरूरत इसलिए नहीं होगी, क्योंकि ये डॉक्यूमेंट उनके ही नाम पर ही जारी होगा. अगर आसान भाषा में समझें, तो किसी भी देश के प्रमुख के नाम पर पासपोर्ट को जारी किया जाता है.

समाचार पत्रों ने पहले पन्ने पर रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।  हजारों लोग रानी के महल के बाहर जमा हो गए थे। ये खबर मिलने के बाद झंडा आधा झुका हुआ था।.कई लोगों ने उनकी मृत्यु पर सदमे की भावना का वर्णन किया जिसे अधिकांश ब्रितानियों ने कभी जाना है। यह हम सभी के लिए एक दुखद दिन है

73 वर्षीय व्यक्ति ने एक बयान में कहा, हम एक पोषित संप्रभु और एक बहुत प्यारी मां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। जन्म के साथ ही देश की राजगद्दी के उत्तराधिकारी चार्ल्स ने ब्रिटिश राजशाही के मॉर्डनाइजेशन में जरूरी भूमिका निभाई है. चार्ल्स पहले ऐसे शाही उत्तराधिकारी हैं जिनकी शिक्षा घर में नहीं हुई है,

जेह के साथ बप्पा के दर्शन करने पहुंची करीना कपूर, जेह ने चुपके से थाली से चुरा लिया प्रसाद

करीना कपूर  भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो हर फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हैं और इस सेलिब्रेशन में सैफ और उनके दोनों बेटों के अलावा पूरी कपूर फैमिली शामिल होती है.करीना अक्सर तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में करीना ने जेह के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में जेह का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है तो हर साल की तरह इस साल भी करीना कपूर के घर इस साल भी गणपति बप्पा पधारे हैं, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है.

पहली तस्वीर में करीना कपूर और जेह कैमरे की ओर देख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में जेह प्रसाद लेने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों तस्वीरों में गणपति बप्पा नज़र आ रहे हैं, जिसे करीना ने फूलों से बड़ी खूबसूरती से सजाया है.इन तस्वीरों को शेयर कर करीना ने लिखा- ‘परिवार को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। जेह के शरारती एक्सप्रेशंस वाकई मनमोहक है। माशा अल्लाह।’

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र हुई ऑनलाइन लीक

 9 सितंबर, 2022 को अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म, ब्रह्मास्त्र  रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट  अहम भूमिका निभा रहे हैंफिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग के तौर पर 1.31 लाख टिकट बेच दिए थे. अब इसके मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है.

फिल्म में अमिताभ बच्चन , नागार्जुन और मौनी रॉय  जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. पिछले महीनों में रिलीज हुई कई फिल्मों को थिएटर रन के दौरान ही पाइरेटेड साइट्स पर लीक कर दिया गया जिसका असर कलेक्शन्स पर भी पड़ा. अब ब्रह्मास्त्र के साथ ऐसा न हो, इसलिए मेकर्स ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है..

फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भारी असर पड़ सकता है, क्योंकि ऐसे लोग हो सकते हैं, जो इसे तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज, फिल्मीजिला, टेलीग्राम और अधिक टोरेंट साइट्स जैसी साइटों पर ऑनलाइन देखने के शिकार हो सकते हैं.

स्टार इंडिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में ऑनलाइन पायरेसी साइट्स की वजह से होने वाली परेशानी को लेकर अपील की थी और कोर्ट ने ऐसी 18 दुष्ट साइटों को ब्लॉक कर दिया था. ब्रह्मास्त्र की रिलीज को लेकर काफी हंगामा चल रहा है.  एक और बात का डर जो मेकर्स को सता रहा है वो फिल्म के लीक  होने का है.

फिल्म ‘शिव शास्त्री बालबोआ’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, लिफ्ट मांगते नजर आए अनुपम खेर

शिव शास्त्री बल्बोआ एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मलयालम निर्देशक अजायन वेणुगोपालन द्वारा किया जा रहा है।  इस फिल्म में अनुपम खेर और नीना गुप्ता लीड रोल में नज़र आयेंगे।फिल्मी करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

इस साल जहां अभिनेता ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘कार्तिकेय 2’ में नजर आए थे, वहां आज अभिनेता ने अपनी एक नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर साझा किया है।

अनुपम खेर ने फिल्म के तीन पोस्टर साझा किए, जिनमें से सभी में उन्हें एक सफेद बनियान में दिखाया गया है। पहले पोस्टर में उन्हें एक सीट पर बैठे हुए दिखाया गया है, जबकि दो विदेशी उनके पीछे खड़े हैं।

दूसरे पोस्टर में नीना गुप्ता के साथ अनुपम खेर हैं। आखिरी पोस्टर में अनुपम खेर अकेले सीट पर बैठे हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, पेश है मेरी नई फिल्म #ShivShastriBalboa का फर्स्ट लुक।

फिल्म की कहानी 2 इंडियन कपल की है जो अमेरिका के छोटे से गावं में रहते है।  नीना गुप्ता ने भी अपने और अनुपम खेर की विशेषता वाले पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम फीड पर साझा किया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हमारी नई फिल्म #ShivShastriBalboa पर इतने सालों बाद अनुपम खेर के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

अनुष्का शर्मा को इंस्टाग्राम पर बिस्किट का रिव्यू देना पड़ा भारी, गलत स्पेलिंग की वजह से हुई ट्रोलिंग का शिकार

अनुष्का शर्मा की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरीज एकदम सही दवा है अगर आप मिडवीक ब्लूज़ महसूस कर रहे हैं और आपको खुश करने के लिए कुछ चाहते हैं। विभिन्न प्रकार के बिस्कुटों की समीक्षा के लिए अभिनेता ने कई पोस्ट साझा किए।लेकिन यहां से अभिनेत्री ने फैंस को अपना एक और टैलेंट दिखाया है। अनुष्का शर्मा ने बीते दिन बिस्किट का रिव्यू दिया था।

यह कहा जा सकता है कि अभिनेत्री को वहां पर बिस्किट इतने ज्यादा पसंद आए कि वह इनका रिव्यू दिए बिना रह नहीं पाईं। लेकिन इस दौरान अनुष्का ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। इसके बाद अभिनेत्री ने माफी मांगी है।

उनमें से कुछ ने उनका दिल जीत लिया तो कुछ ने उन्हें काफी निराश छोड़ दिया। और, इस तरह उसने प्रत्येक प्रकार के बिस्किट के लिए समीक्षाएँ लिखीं जो आपको ज़ोर से हँसा सकती हैं।अनुष्का ने जैसे ही अपनी स्टोरी में बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखी। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अभिनेत्री ने लोगों से तुरंत माफी मांगी है और आगे बढ़ने की सलाह दी है।

अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मेरी गलत स्पेलिंग से अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगी ,मूव ऑन प्लीज।’ अनुष्का ने यह पोस्ट तुरंत ही कर दिया था।

Queen Elizabeth II के निधन की खबर से बॉलीवुड में दौड़ी शोक की लहर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि

ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का  स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया.इस बात की जानकारी शाही परिवार ने पोस्ट कर दी। इस दुखभरी खबर से ना सिर्फ लोग बल्कि बॉलीवुड सितारे भी गहरे सदमे में हैं। वह 96 साल की थीं. उनके निधन के बाद अब 73 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन की गद्दी पर बैठेंगे.

ब्रिटिश राजशाही के अधिकारियों के मुताबिक, चार्ल्स ‘किंग चार्ल्स थर्ड के नाम से राजगद्दी संभालेंगे. हालांकि अभी तक चार्ल्स की ताजपोशी की तारीख तय नहीं हुई है. ब्रिटेन की महारानी के निधन पर दुनिया भर के नेताओं ने शोक जताया.

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने एलिजाबेथ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,’क्या अविश्वसनीय और वास्तव में मनाया जाने वाला जीवन !!! वह रंगों से प्यार करती थीं और एक ही जीवन में उसके हर रंग को जिया करती थीं… रानी का अवतार !!! शांति से आराम करें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय।’

उन्हें ‘सहृदय’ महारानी बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.सिंगर अदनान सामी ने रॉयल फैमिली के पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए महारानी एलिजाबेथ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

 

33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाकर विराट कोहली ने कही दिल छू लेने वाली बात

विराट कोहली को बाहर करने का वक्त आ गया है, टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को ले जाना खतरनाक होगा.कोहली ने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक अपनी पत्नी, अनुष्का शर्मा को समर्पित किया, जिससे उन्हें मानसिक स्थिति से निपटने में मदद की. उन्होंने कहा कि यह बहुत सी चीजों का मिश्रण था.

किंग कोहली का बल्ला फिर रन उगलने लगा है और पूरे 1021 दिन के बाद वो इंटरनेशनल शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने विराट कोहली के खिलाफ बयानबाजी की थी.

टीम में बहुत मदद की है. उन्होंने कहा, मैंने अपनी अंगूठी को चूमा. आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि एक व्यक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचने में बहुत मदद की है. वह अनुष्का है. यह शतक उसके लिए और हमारी बेटी वामिका के लिए भी है.

अनुष्का ने अपने पोस्ट में विराट कोहली की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं हर परिस्थिति में हमेशा तुम्हारे साथ हूं. इस पोस्ट पर कमेंट में विराट कोहली ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.इरफान पठान ने भी कहा था कि विराट कोहली अगर फॉर्म में नहीं आते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप के लिए दूसरे खिलाड़ियों की ओर देखना होगा.

 

महारानी एलिजाबेथ के निधन के कारण, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका टेस्ट हुआ स्थगित

ENG vs SA 3rd Test: ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन के बाद 96 वर्ष की आयु में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। वह यूरोपीय राजघरानो  के एक क्लासिक युग में पैदा हुए अंतिम सम्राटों में से एक थीं।महारानी के निधन के तुरंत बाद ही बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में दिन का खेल रोक दिया गया।

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि 96 साल की महारानी एलिजाबेथ का शाम साढ़े छह बजे निधन हो गया. इसके बाद ईसीबी ने अगले दो दिन तक होने वाले सभी मैचों को रद्द कर दिया.

ईसीबी ने कहा, ‘महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद शुक्रवार को ओवल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मुकाबला अब नहीं खेला जाएगा. इसके अलावा रेजल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी के मुकाबले में नहीं होंगे. आगे मैचों के शेड्यूल के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी.’

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को खेल नहीं होगा। इसके अलावा ब्रिटेन में होने वाली घुड़दौड़ और रग्बी मैचों को भी रद्द कर दिया गया है।