Saturday , January 11 2025

News Group

कोरोना केस में गिरावट के चलते 7 फरवरी से खोले जाएंगे यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज

कोरोना की तीसरी लहर कम होती दिखाई दे रही है. रोजाना नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है. इसी बीच देश के ज़्यादातर राज्य फिर से धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेज खोल रहे हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. प्रदेश में 6 फरवरी के बाद स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे. स्कूल और कॉलेज केंद्र की गाइडलाइन के तहत खोले जाएंगे.

इसके अलावा पूरे स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगी होनी चाहिए. प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे.

जानकारी के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में कोरोना नियंत्रण के बारे में बात की और बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को पूरी तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है.

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अबीर-गुलाल से होली खेलकर 40 दिवसीय होली का किया गया आगाज

मथुरा के वृंदावन में ऋतुराज का रंगों से स्वागत हुआ है। वसंत पंचमी के अवसर पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार की सुबह ठाकुरजी ने भक्तों संग अबीर-गुलाल से होली खेलकर ब्रज में 40 दिवसीय होली का आगाज किया।

सुबह तय समय पर मंदिर के पट खुले, लेकिन होली का आनंद लेने को ठाकुर बांके बिहारी महाराज के भक्त घंटों पहले से ही मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मंदिर के पट खुले भक्तों का रेला मंदिर में पहुंच गया।

बांकेबिहारी मंदिर के गर्भगृह के समीप ठाकुरजी के प्रसादी गुलाल में सराबोर होने की इच्छा हर भक्त को आगे बढ़ने पर मजबूर कर रही थी। जैसे ही अबीर-गुलाल मंदिर में उड़ा तो भक्तों ने भी होली के रसिया गाकर होली का माहौल बना दिया। इस दौरान ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का परिसर जयकारों से गुंजायमान हो गया।

वसंत पंचमी से ही बांकेबिहारी मंदिर में होली के गायन के साथ ही ब्रज में होली उत्सव भी प्रारंभ हो जाता है। यह परंपरा 40 दिन तक चलती है। मथुरा, वृंदावन, बरसाना और नंदगांव में होली के प्रमुख कार्यक्रम होते हैं।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर विराजमान ठाकुर श्रीकेशवदेवजी महाराज वसंती पोशाक, आभूषण, गुलाल फेंटा को धारण करेंगे। चालीस दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ होली का डांढ़ा गाढ़कर व होली के रसिया गायन से शुरू होगा।

श्रीश्री गोपाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे CM योगी, गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से मांगा समर्थन

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे।इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।  सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेक कर सिख समाज से समर्थन मांगा।

सीएम योगी शनिवार सुबह मोहद्दीपुर गुरुद्वारा के समक्ष आयोजित मतदाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि उन्हें इस बात की गौरवानुभूति होती है कि यहां के लोग उनके हर चुनाव में स्वतः स्फूर्त पूरे उमंग से जुड़े रहे हैं।

पूर्व के चुनावों में सभा के माध्यम से प्रत्यक्ष संवाद होता था। पर, बदले हालात में मुझे पूरे प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जाना पड़ेगा। आप इसे जानते हैं और इसी कारण गोरखपुर में पहले ही आप सब ने पूरी जिम्मेदारी खुद संभाल ली है।

कहा कि मताधिकार आपका संविधान प्रदत्त अधिकार है। भोजन करने में विलंब हो सकता है लेकिन मताधिकार के प्रयोग में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अधिकाधिक मतदान करते हुए भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में अपना योगदान देंगे।

सीएम योगी ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और चार साहिबजादों की याद में लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया। साथ ही बताया कि सिख समाज की परंपराओं को सम्मान देने कि जो शुरुआत उत्तर प्रदेश से हुई उसका परिणाम है कि चार साहिबजादों के बलिदान दिवस को पूरे देश में बाल दिवस घोषित किया गया है।

Attack on Owaisi: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा कहा-“काफी समय से हमले की थी तैयारी”

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के आरोपी सचिन और शुभम से पुलिस ने  रात आठ घंटे से अधिक पूछताछ की।

इसमें उन्होंने बताया कि हमले में उन दोनों के अलावा कोई और शामिल नहीं है। न ही इसका कोई मास्टरमाइंड है। असदुद्दीन और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के नफरत भरे भाषणों से आहत होकर उन दोनों ने ही यह साजिश रची थी। काफी समय से हमले की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मौका नहीं मिल रहा था। मौका मिलते ही हमला कर दिया।

असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने के आरोपी सचिन और शुभम मेरठ भी आए थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह 15 दिन से लगातार ओवैसी का पीछा कर रहे थे। चुनावी सभा करने के लिए जहां भी ओवैसी जाते थे, वहीं पर दोनों आरोपी हमला करने के इरादे से पहुंच जाते थे।

पुलिस ने बताया कि पहले तो दोनों ने सवालों के गोलमोल जबाब दिए। बाद में सही जानकारी दी। सबसे अहम सवाल यह था कि हमले के पीछे कोई और तो नहीं है। साथ ही यह भी मालूम करना था कि हमले की वजह क्या है पूछताछ में सवाल और जवाब कुछ इस तरह से रहे।

 

मां बनने के बाद पहली बार पति निक जोनस संग आउटिंग पर निकली प्रियंका चोपड़ा, देखिए तस्वीर

बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में पति निक जोनस संग पहले बच्चे का स्वागत किया। प्रियंका 39 की उम्र में सेरोगेसी के जरिए मां बनीं। अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक पावर कपल ने सरोगेसी के जरिए एक बच्ची का स्वागत किया है।

न्यूपेरेंट्स को लॉस एंजिल्स में देखा गया था। निक के लुक की बात करें तो वह रिप्ड जींस,ब्लैक शर्ट और रेड चेक जैकेट में कूल दिखे प्रियंका स्वेटसूट में कैजुअल दिखीं। उन्होंने इस दौरान ब्लैक बैग कैरी किया था। कोरोना को ध्यान में रखते हुए कपल ने मास्क लगा रखा था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स में नजर आई थी। इस फिल्म वह सती का रोल प्ले किया था। प्रियंका हॉलीवुड फिल्म ‘टेक्सट फॉर यू’ दिखाई देंगी। इसके बाद वह फरहान अख्तर डायरेक्शन में बनने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी।

तेजस्वी प्रकाश नहीं बल्कि इस शख्स के साथ करण कुंद्रा को समय बिताना लगता हैं अच्छा, एक्ट्रेस ने जाहिर की चिंता

रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के घर में बनी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। फैंस इस जोड़ी को #TejRan नाम से बुलाते हैं।

एक्ट्रेस से ज्यादा करण कुंद्रा अपने किसी खास दोस्त के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। इस बात का खुलासा खुद तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम लाइव में किया। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा कि उन्हें शक है कि करण उस इंसान को उनसे ज्यादा प्यार करते हैं।

इसी बीच एक फैन ने उनसे पूछा-‘जीजू (करण कुंद्रा) कहां हैं?’ फैन के इस सवाल से तेजस्वी प्रकाश शर्मा गईं और उन्होंने लोगों का जवाब देते हुए कहा-‘तुम लोग पहले ही सनी नहीं करण को जीजा मान के चल रहे हो ना?’

तेजस्वी प्रकाश ने इस बात का जवाब देते हुए आगे कहा- ‘सनी (करण) आज उनके साथ हैं जिन पर मुझे शक है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करते हैं जो हैं उमर रियाज। इस बात का शक मुझे घर के अंदर भी था कि वो सारा समय साथ में बिताएंगे।

करण और उमर ने क्लियरली इस बारे में घर के अंदर बताया था। मुझे कभी नहीं लगा था कि करण ऐसे करेंगे और वो मेरे साथ नहीं हैं। उमर के साथ हैं। वो मुझसे बात नहीं कर रहा। फोन नहीं उठा रहा है। ये घर के बाहर आकर मैंने महसूस किया कि मैं उसकी (करण) की लाइफ में कहां खड़ी हूं।’

 

फिल्म Gehraiyaan की स्क्रीनिंग पर देखने को मिला दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे का कुछ ऐसा अंदाज़

दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’  को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं.

गहराइयां में अनन्या और दीपिका के साथ सिद्धांत चतु्र्वेदी  के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. अब हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लुक्स में नजर आईं.

दोनों ही हसीनाओं का ये लुक अब सुर्खियों में है. गहराइयां जहां 11 फरवरी को रिलीज होगी, वहीं 4 फरवरी की रात मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान अनन्या पांडे का अंदाज भी देखने लायक था. वाइड लैग पैंट और क्रॉप टॉप में अनन्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

गहराइयां 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. गहराइयां में धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम रोल में हैं.

बिग बॉस 15 खत्म होते ही ऑटो रिक्शा से घूमते नजर आए प्रतीक सहजपाल, वायरल हुआ ये विडियो

सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस का 15वां सीजन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन शो के कंटेस्टेंट अब भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं.

हाल ही में शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, उमर रियाज, राखी सावंत, राजीव अदतिया, नेहा भसीन और रश्मि देसाई के रीयूनियन ने सुर्खियां बटोरी. सभी ने साथ समय बिताया और पार्टी का लुत्फ उठाया.

बिग बॉस के हाल ही में समाप्त हुए सीजन में सबसे चर्चित नामों में से एक प्रतीक सहजपाल का है। प्रतीक भले ही बिग बॉस 15 की ट्रॉफी नहीं उठा पाए लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. वह अपने सफर से बहुत कम समय में एक बड़ा नाम बन गए हैं। वहीं अब प्रतीक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो उनके तमाम फैंस का ध्यान खींच रहा है. वायरल हुए एक वीडियो में प्रतीक को ऑटो में यात्रा करते देखा जा सकता है।

प्रतीक भले ही बिग बॉस 15 की ट्रॉफी नहीं उठा पाए लेकिन उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. वह अपने सफर से बहुत कम समय में एक बड़ा नाम बन गए हैं. वहीं अब प्रतीक का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो उनके तमाम फैंस का ध्यान खींच रहा है. वायरल हुए एक वीडियो में प्रतीक को ऑटो में सफर करते देखा जा सकता है.

 

बालकनी से खूबसूरत वादियों का आनंद उठाती नजर आई मौनी रॉय, यहाँ देखिए सिजलिंग अवतार

एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित नामों में से एक हैं। सूरज नांबियार से शादी के बाद से मौनी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह आए दिन फैंस संग अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

हाल ही में मौनी ने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा का विषय हैं। इन तस्वीरों में मौनी सिजलिंग अवतार देखने को मिल रहा है। शादी के बाद मौनी का ये लुक देख फैंस के पसीने छूट गए हैं।

डीप नेक क्रॉप टॉप और मल्टीकलर लेयर्ड स्कर्ट में दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इन तस्वीरों में मौनी बालकनी में खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं।

अपनी बालकनी से खूबसूरत वादियों का नजारा ले रही हैं। मौनी के आस पास काफी हरियाली नजर आ रही है। इन तस्वीरों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।  इस पर कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मौनी घर पहुंचती हैं तो उनकी फैमिली और फ्रेंड्ज उनका शानदार स्वागत करते हैं। ये सब देखकर मौनी भावुक हो जाती हैं।

बिलियनेयर इंडेक्स: दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में मार्क जकरबर्ग को पछाड़ सकते हैं मुकेश अंबानी ?

हाल ही में दुनियाभर के चुनिंदा अरबपतियों की लिस्ट में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुकेश अंबानी अगर मार्क जकरबर्ग को पीछे करते हैं, तो वो दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों की लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की टोटल नेट वर्थ इस समय 88.4 बिलियन डॉलर है। वहीं बात अगर मार्क जकरबर्ग की करें, तो उनकी कुल नेट वर्थ 89.4 बिलियन डॉलर है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार इस समय मुकेश अंबानी 88.4 बिलयन डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ 11वें पायदान पर हैं। वहीं मार्क जकरबर्ग 89.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें पायदान पर हैं।क्या अरबपतियों की लिस्ट में मार्क जकरबर्ग से आगे निकल सकते हैं मुकेश अंबानी? –

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शायद जल्द ही भारत के ये दोनों अरबपति मार्क जकरबर्ग को लिस्ट में पीछे कर सकते हैं।बात अगर दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की करें, तो एलन मस्क इस समय कुल 239 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं।

Bernard Arnault कुल 166 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ तीसरे पायदान पर हैं। चौथे नंबर पर बिल गेट्स हैं, उनकी टोटल नेट वर्थ 129 बिलियन डॉलर है। वहीं पांचवें पायदान पर Larry Page हैं।