Saturday , January 11 2025

News Group

मात्र 7500 रूपए इस स्कीम में निवेश करके आप भी बन सकते हैं घर बैठे करोड़पति, जानिए कैसे

करोड़पति बनने के लिए आज से ही आप निवेश की शुरुआत करिए. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश कि जरूरत नहीं है बल्कि कुछ रुपये ही हर महीने Public Provident Fund में निवेश करने हैं.

Public Provident Fund लंबी अवधि के निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिसमें आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है. PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, यानी महीने का हुआ 12,500 रुपये. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं.

अभी PPF खाते पर सरकार 7.1 परसेंट का सालाना ब्याज देती है. इसमें निवेश 15 साल के लिए किया जाता है. इस हिसाब से महीने का 12500 रुपये के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगी.

अगर आप 12500 रुपये की जगह थोड़ी कम रकम PPF में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन 55 साल की उम्र में ही करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको थोड़ा पहले शुरू करना होगा.

1. मान लीजिए आपने 25 साल की उम्र में 10,000 रुपये हर महीने PPF खाते में डालना शुरू किया.
2. 7.1 परसेंट के हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल वैल्यू होगी – 32,54,567 रुपये.
3. अब इसे 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, तो 20 साल बाद कुल वैल्यू होगी- 53,26,631 रुपये.
4. इसे फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ा दीजिए, 25 साल बाद कुल वैल्यू होगी – 82,46,412 रुपये
5. 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, यानी 30 साल बाद कुल वैल्यू होगी- 1,23,60,728 रुपये
6. यानी आप 55 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे.

 

Flipkart की Big Bachat Dhamaal सेल में Vivo V23 5G की खरीद पर मिल रही बंपर छूट

 ई-कॉमर्स दिग्गज, फ्लिपकार्ट पर  बिग बचत धमाल सेल चल रही है। इस सेल में समर्टफोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर छूट मिल रही है।

अगर आप वीवो के ग्राहक हैं और आप सस्ते दाम में Vivo V23 5G को खरीदना चाहते हैं ,तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। सेल से वीवो के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, Vivo V23 5G को आप बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर मीडियाटेक डाइमेंशन 920 SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए f/1.89 अपर्चर लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

तो आपको 10% यानी 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। आप स्मार्टफोन को हर महीने नो कॉस्ट EMI के तहत 4,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं।

छह व सात फरवरी को उत्तराखंड का दौरा करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, हरिद्वार में करेंगे चुनाव प्रचार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह व सात फरवरी को चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। वह हरिद्वार में चुनाव प्रचार करेंगे।

चुनावी घोषणा के बाद केजरीवाल का उत्तराखंड का यह पहला दौरा होगा। हालांकि इससे पहले वे छह दौरे कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर पांच वादों की गारंटी दी है।
जिसमें हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, महिलाओं को एक हजार की सहायता राशि, मुफ्त तीर्थ यात्रा, शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की गारंटी दी है।

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सह प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के स्वघोषित मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हरीश रावत ने कहा था की एक साल में एक लाख रोजगार संभव नहीं है। अब कांग्रेस चार लाख रोजगार कैसे पैदा करेगी।

उन्होंने कहा कि देवभूमि की जनता को कांग्रेस पर विश्वास नहीं है। इस अवसर पर संजय सैनी, जिला प्रवक्ता हेमा भंडारी, जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल सती मौजूद रहे।

दिनभर भारी बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर पड़ रही कड़ाके की सर्दी, सैकड़ों गांव बर्फ से ढके

उत्तराखंड में दूसरे दिन दिनभर बारिश और बर्फबारी जारी रही। जिससे राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं ठंड की वजह से लोग घर में दुबके रहे।

 भारी बर्फबारी से सैकड़ों गांवों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिथौरागढ़, नैनीताल सहित कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।

दो दिन से हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग जिले के 60 से अधिक गांवों में दो से तीन फीट बर्फ जमने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केदारनाथ, मद्महेश्वर व तुंगनाथ घाटी के ऊपरी गांवों में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ।

सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग भी बर्फ के चलते चार किमी तक बाधित है। शुक्रवार को पुलिस सोनप्रयाग कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों ने मोटर मार्ग खोलने का प्रयास किया।

बदरीनाथ धाम में पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि हेमकुंड साहिब में करीब सात फीट बर्फ जम गई है।जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित 200 से अधिक गांव भी बर्फ से ढक गए हैं, जिससे ग्रामीण अपने गांवों में ही कैद होकर रह गए हैं, वहीं जिले के विभिन्न संपर्क मार्गों पर बर्फबारी से आवाजाही प्रभावित हो गई है।

घर पर बनाए टेस्टी स्ट्रीट स्टाइल क्रिस्पी आलू टिक्की, देखें इसकी विधि

सामग्री:
• आलू – 500 ग्राम
• ब्रैड – 4
• हरी मटर के दाने – 1 कप

• धनिया पाउडर – आधी छोटी चम्मच
• गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच
• लाल मिर्च – एक चौथाई छोटी चम्मच
• नमक – स्वादानुसार
• रिफाइंड तेल या देसी घी – 3-4 टेबल स्पून

विधि:
• आलू को अच्छी तरह धो कर कूकर में उबाल लीजिये और मटर के दानो को मिक्सी में दरादरा पीस लीजिये। अब कढ़ाई में एक टेबल स्पून तेल डाल कर गर्म कीजिये और उसमें धनिया पाउडर डाल कर भून लीजिये। उसके बाद इसमें पिसी हुई मटर, नमक, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च और गरम मसाला डालिये और कलछी से चला कर 2-3 मिनट तक भूनिये।
• अब आलू के मिश्रण का एक टुकड़ा लीजिये और उंगलियों से उसके बीच में एक गड्ढ़ा बना कर उसके अंदर पिट्ठी भर दीजिये। आलू को चारों ओर से उठा कर पिट्ठी को अंदर बंद कर दीजिये और आलू को गोल कर हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिये। सभी टुकड़ों को इसी तरह बना लीजिये।
• अब गैस पर तवा गर्म कीजिये और उस पर एक टेबल स्पून तेल डाल कर तवे पर चारों ओर फैला दीजिये। जितनी टिक्कियाँ एक बार में तवे पर आ जाएं उतनी रख कर सेक लीजिये। चम्मच से थोड़ा सा तेल टिक्कियों के ऊपर डाल कर धीमी गैस पर कलछी से पलट-पलट कर दोनों ओर से ब्राउन होने तक सेक लीजिये। आलू की टिक्कियाँ तैयार हैं।

 

विराट कोहली से लेकर शिखर धवन तक अंडर-19 वर्ल्ड कप ने बदल दी इन खिलाडियों की जिंदगी

अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल भारतीय टीम कप्तान यश धुल की अगुआई में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में खिताबी ‘पंच’ लगाने के लिए उतरेगी। भारत ने लगभग 22 साल पहले कोलंबो में श्रीलंका को हराकर पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

 भारतीय टीम ने पहली बार 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, दूसरी बार 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, तीसरी बार 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और चौथी बार 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है।

विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप जीता था। उस फाइनल में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 12 रन से जीत हासिल की थी।  कप्तान कोहली उस मैच में केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए थे।  उन्होंने शानदार कप्तानी से टीम को चैंपियन बनाया था।  कोहली के नाम 255 वनडे मैच है।

शिखर धवन

शिखर धवन 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया था और पाकिस्तान ने खिताब जीता था। सीनियर क्रिकेट में धवन ने टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक बनाकर तहलका मचाया था। उन्होंने अब तक 34 टेस्ट मैचों मे 8 शतक जमाए हैं। वहीं, 148 वनडे में उनके नाम 17 शतक हैं।

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।भारत ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खिताब पर कब्जा जमाया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और उन्होंने पहली पारी में ही शतक भी जमा दिया।

 

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच

ऑस्ट्रेलिया ने हेड कोच जस्टिन लैंगर  के शनिवार को कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उनका उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर के इस्तीफे के तुरंत बाद ट्वीट कर बताया कि पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को टीम का अंतरिम कोच  बनाए जाने की जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच बनने के बाद मैक्डॉनल्ड अब पाकिस्तान दौरे से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है।

इसके अलावा लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे।

51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने शनिवार सुबह इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि DSEG कन्फर्म करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

पेरू की वर्ल्ड हेरिटेज साइट नाजका लाइन्स के पास प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में 2 क्रू मेंबर्स व 7 लोगों की मौत

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के नाजका रेगिस्तान में पर्यटकों को ले जा रहे एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त विमान में नीदरलैंड और चिली के नागरिक सवार थे।

पेरू की राजधानी लीमा के रेगिस्तान में जमीन पर बनाई गईं आकृतियां नाजका लाइन्स के नाम से जानी जाती हैं। इन्हें 500 ईसापूर्व (BC) और 500 ईस्वी (AD) के बीच उकेरा गया। इनमें कई किलोमीटर तक जानवरों, पौधों, काल्पनिक चरित्रों और गणितीय आकृतियां बनाई गई हैं।

माना जाता है कि इन्हें किसी खगोलीय रस्म के लिए या कैलेंडर के तौर पर काम करने के लिए बनाया गया था। इनमें से अधिकतर आकृतियां सिर्फ आसमान से ही दिखाई देती हैं।

 विमान नाजका शहर में मारिया रीच हवाई क्षेत्र के पास नीचे गिरा। नाजका पुलिस के प्रमुख कमांडर एडगर एस्पिनोजा ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जमीन से टकराने के बाद विमान में आग लग गई थी।

पेरू के सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक नाजका लाइन्स यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। संरक्षित 400 वर्ग किलोमीटर का यह क्षेत्र राजधानी लीमा से करीब 450 किमी दक्षिण में स्थित है। नाजका और पाल्पा के शहरों के बीच पर्यटक आकाश से सबसे बेहतर दृश्य देखने पहुंचते हैं।

Under-19 World Cup-2022: इंग्लैंड से आज शाम होगी टीम इंडिया की टक्कर, कोहली ने युवा क्रिकेटरों को दी बधाई

भारतीय टीम आज शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप  के फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विविय रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस महामुकाबले से पहले सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने युवा क्रिकेटरों को फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 चैंपियन बना चुके कोहली ने युवा लड़ाकों को फाइनल मुकाबले से कुछ टिप्स भी दिए थे।

बीसीसीआई ​द्वारा ट्विटर पर जारी एक वीडियो में धुल ने कहा, ‘उन्होंने (विराट कोहली) ने हमें अपनी शुभकामनाएं दी। और साथ ही कहा कि अगर टीम अच्छा करती है तो इससे टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

अगर सीनियर प्लेयर हमसे बात करते हैं तो टीम का मनोबल ऐसे ही काफी हाई हो जाता है। उन्होंने हमें कुछ टिप्स भी दिए कि कैसे टीम को अपनी रणनीति बनानी है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने से टीम के अंदर पॉजिटिव बातें आती है।’

 

घने व शाइनी बालों के लिए तुलसी की पत्तियां हैं बेहद लाभदायक, देखिए यहाँ

तुलसी की पत्तियां एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ने व पाचन तंत्र दुरुस्त रहने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसकी पत्तियों से पानी और पेस्ट बनाकर सिर पर लगाना फायदेमंद माना जाता है।

इससे स्कैल्प की सफाई होकर डैंड्रफ दूर होता है। हेयर फॉल की समस्या दूर होकर बाल लंबे, घने, मुलायम, शाइनी नजर आएंगे। चलिए जानते हैं बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए तुलसी की पत्तियां इस्तेमाल करने का तरीका…

तुलसी का पानी करें इस्तेमाल

इसके लिए पैन में 3 गिलास और तुलसी के 20 से 25 पत्ते डालकर उबालें। पानी का रंग बदलने व आधे होने पर इस आंच से उतार लें। इसके बाद इसे ठंडा करें। फिर शैंपू करने के बाद इसे स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में साधे पानी से बाल धो लें।

हेयर फॉल होगा

तुलसी की पत्तियां हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करने में मदद करती हैं। इससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। ऐसे में हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा मिलता है। तुलसी की पत्तियों से पेस्ट बनाकर 30 मिनट तक स्कैल्प कर लगाएं। बाद में बालों को पानी से धो लें। इससे आपको स्कैल्प ठंडा रखने व ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने में भी मदद मिलेगी।

डैंड्रफ होगा दूर

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या अधिक सताती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप करी पत्ता और तुलसी के पत्तों से हेयर पैक बनाकर लगा सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 20-20 करी पत्ता और तुलसी की पत्तियां लें। अब इसे पीसकर जरूरत अनुसार पानी मिलाकर स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाएं। बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें।