Saturday , January 11 2025

News Group

गोरखपुर सीट से नामांकन करने से पहले बोले सीएम योगी-“भाजपा यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल करेगी”

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन करने से पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मलित हुए।

इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते रहे।

सीएम योगी ने कहा कि हमने हर चुनौती से पांच साल के अंदर समाप्त कर दिया। क्योंकि यूपी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मार्गदर्शन मिलता रहा। ऐसे में भाजपा उत्तर प्रदेश से प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया जाएगा।सीएम योगी ने कहा कि पांच साल पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। व्यापारी अपने प्रतिष्ठान नहीं खोल पाते थे। लोगों का पलायन होता था।

गोरखपुर से ऐसे भारत माता की जय का जयकारा लगाया जाए कि सहारनपुर तक सुनाई दें। सीएम योगी ने पांच साल में वो कर दिखाया जो 25 सालों से नहीं हो पाया। योगी जी ने यहां कानून व्यवस्था को लागू कर दिया। पीएम मोदी भी यूपी से ही सांसद बनकर दिल्ली में बैठे हैं।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आयोजित होने वाली वनडे सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव, NCB ने किया नई तारीख का ऐलान

भारत और न्‍यूजीलैंड की महिला टीम के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2022  से पहले इस महीने टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, मगर सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया.

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को वनडे सीरीज की नई तारीख का ऐलान किया. भारतीय टीम अपने दौरे का आगाज 9 फरवरी को क्‍वींसटाउन में एकमात्र टी20 मैच से करेगी.

टी20 मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया, मगर 5 वनडे मैचों की सीरीज में कुछ बदलाव किया गया है. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारिक बयान जारी करके कहा कि वनडे सीरीज के शुरुआती 3 मैच पहले 11, 14 और 16 फरवरी को खेले जाने थे.

जबकि आखिर के दोनों मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएंगे. पिछले महीने ही बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड कप और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम भारतीय महिला टीम का ऐलान किया था.

भारतीय वर्ल्‍ड कप टीम: मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्‍नेह राणा, झूलन गोस्‍वामी, पूजा वस्‍त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तान्या भाटिया, राजेश्‍वरी गायकवाड़, पूनम यादव

रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल ने कह दी ये बात, क्या जानते हैं आप ?

IPL 2021 पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20 श्रृंखला में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके डेब्यू पर प्लेइंग इलेवन में उनका स्वागत किया था।

हर्षल पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा को अगर आप की गेंदबाजी पर भरोसा है तो वह मूल रूप से आपको गेंद देंगे और वह आपको नहीं बताएँगे कि क्या करना है। रोहित कहते हैं, ‘आप जानते हैं कि क्या करना है, बस जाओ और करो’। और वह एक कप्तान के रूप में उस व्यक्तित्व में फिट बैठते हैं।”

हर्शल ने द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा, “कोच राहुल द्रविड़ ने मुझे कहा, ‘हम जानते हैं कि आप बहुत आत्मविश्वासी गेंदबाज हैं। हम जानते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं,  हम आपका समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो।’ मुझे यह सुन कर बहुत खुशी हुई थी।” हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में पदार्पण किया।

हर्षल पटेल आईपीएल 2021 के 32 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपना आधार मूल्य अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है।

जहां आरसीबी को उनके लिए बैंक तोड़ने की उम्मीद है, वहीं अन्य टीमों की भी उन पर नज़र होगी क्योंकि इस साल नीलामी में उनके सबसे महंगे खरीद में से एक होने की उम्मीद है।

बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार में अब जुड़ा भारत का नाम, अमेरिकी सीनेट ने भारत के फैसले पर कहा ये…

चार से 20 फरवरी के बीच बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का भारत ने बहिष्कार कर दिया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद भारत ने बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का समर्थन किया है।

चीन की चाइना कम्यूनिस्ट पार्टी ने मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए हांग कांग, तिब्बत और अपनी उइगर आबादी की शोषण किया है। साथ ही शीतकालीन ओलंपिक के जरिए चीन अपनी छवि सुधारना चाह रहा है।

अमेरिका के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में भारत के शामिल होने के बाद अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के चेयरमैन ने भारत की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “मैं बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल होने के लिए भारत की सराहना करता हूं। हम उन सभी देशों के साथ खड़े हैं जो सीसीपी के जघन्य मानवाधिकारों के हनन और ओलंपिक 2022 को राजनीतिक जीत में बदलने के प्रयास को खारिज करते हैं।”

चीन अपनी उइगर आबादी के साथ कठोर व्यवहार, हांगकांग में बढ़ती अधीनता, तिब्बत के दमन, दक्षिण चीन सागर में अवैध क्षेत्रीय दावों और ताइवान के खिलाफ जबरदस्ती के मामले पर दुनिया भर में तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहा है।

सागर धनकड़ हत्या कांड: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, सुशील की याचिका पर माँगा जवाब

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में बीते साल हुई जूनियर पहलवान सागर धनकड़ हत्या के मामले में आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की है।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर सुशील की याचिका पर जवाब मांगा है।मालूम हो कि बीते महीने इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था।

पहलवान सुशील कुमार जब छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे तो कुछ कुत्ते भौंकने लगे। इसके बाद गुस्से में सुशील कुमार ने उन पर गोली चला दी, गोली कुत्ते को नहीं लगी। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद एथलीटों से स्टेडियम से चले जाने को कहा।

इसमें पहलवान सागर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि कुछ घंटे बाद ही इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई। आरोपी राहुल उर्फ ढांडा ने अपने साथियों के साथ पीड़ित रविंद्र उर्फ भिंडा, विकास उर्फ डॉली को पीटा।

Moto G Stylus 2022 स्मार्टफोन मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच, मिलेगा 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा

Moto G Stylus 2022 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह पिछले साल लॉन्च हुए Moto G Stylus 2021 का अपग्रेडेड मॉडल है। मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में पंच-होल डिस्प्ले, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं।

आइए आपको मोटोरोला के इस स्टाइलस वाले स्मार्टफोन की कीमत और खूबियों के बारे में डिटेल में बताते हैं। जो FHD+ रेजलूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेश सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के टॉप-सेंटर में पंच-होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा लगा है।

जी स्टाइलस 2022 स्मार्टफोन के पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है।

मोटो जी स्टाइलस 2022 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अभी अमेरिका में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 30 हजार रुपये) है। यह दाम 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का है।

RBI द्वारा जारी की जाने वाली देश की पहली डिजिटल करेंसी का नाम होगा ‘डिजिटल रुपी’,Crypto से ऐसे होगा अलग

संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने मौजूदा समय की डिमांड को देखते हुए कुछ बड़े और जरूरी ऐलान किए. अब इस मौके पर समय की क्या डिमांड है?

इस मौके पर समय की सबसे बड़ी डिमांड ये थी कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अपना रुख साफ करे. लिहाजा, सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बजट में एक बड़ा ऐलान किया.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि क्रिप्टोकरेंसी या अन्य किसी वर्चुअल एसेट्स के लेनदेन में होने वाली कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स वसूला जाएगा. वित्त वर्ष 2022-23 में डिजिटल करेंसी  जारी करेगा. RBI द्वारा जारी किए जाने वाली देश की डिजिटल करेंसी का नाम डिजिटल रुपी होगा.

भारत की अपनी डिजिटल करेंसी का ऐलान हुआ तो इसे लेकर बाजार में चर्चाएं भी जोर-शोर से शुरू हो गईं. आरबीआई द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

जब सरकार ने ही इसे जारी करने का ऐलान किया है और जब देश का केंद्रीय बैंक यानी RBI ही इसे जारी करेगा तो इसे अलग से मान्यता देने की तो कहीं बात ही नहीं आती है. खैर, इस पहले सवाल का सीधा और स्पष्ट जवाब यही है कि आरबीआई द्वारा जारी की जाने वाली डिजिटल करेंसी पूरी तरह से मान्यता प्राप्त होगी.

चाय के साथ परोसें टेस्टी पोटैटो-पनीर वडा, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

3 आलू, 250 ग्राम पनीर, 150 ग्राम बेसन, 2-3 कटी हरी मिर्च, पाव कटोरी अनार दाने, 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा, नमक स्वादानुसार, आधा कटोरी कार्नफ्लोर, छोटा चम्मच गर्म मसाला, तेल (तलने के लिए)।

विधि :

वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी का दिल जीतने के लिए आप क्रिस्पी पोटैटो-पनीर बड़ा बनाना चाहती है तो सबसे पहले आलू को उबालें, छिले और मसल लें। अब बेसन में स्वादानुसार नमक व कॉर्नफ्लोर मिलाकर अच्छे से फेंट कर घोल बना लें। पनीर को स्लाइसों में काट लें। मसले हुए आलू में हरी मिर्च, नमक व सभी मसाले मिला दें।

एक कड़ाही में तेल गर्म करके दो पनीर स्लाइस के बीच में थोड़ा-सा आलू का मसाला रखें और हाथ से दबा कर गोलाकार करके घोल में लपेट लें। अब इसे धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें। तैयार Crispy पोटैटो-पनीर बड़े को चटनी के साथ परोसें।

अंडरआर्म के कालेपन को दूर करने के लिए आप भी आजमाए ये सीक्रेट ब्यूटी टिप्स

हम अपने चेहरे, हाथों और पैरों की देखभाल करने के लिए बहुत ध्यान देते हैं. ऐसे में शरीर के कुछ हिस्से जैसे अंडरआर्म्स आदि की देखभाल ज्यादा नहीं करते क्योंकि ये ज्यादातर समय ढकी रहती हैं.

 तो डार्क अंडरआर्म्स एक ऐसी चीज है, जिसे आप एक्सपोज नहीं करना चाहेंगे. अंडरआर्म की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है. ऐसे में आसानी से कई प्रकार की त्वचा संबंधित समस्या जैसे कि पिगमेंटेशन , दुर्गन्ध और त्वचा संक्रमण आदि का खतरा होता है.

बेकिंग सोडा

लगभग हर घर में पाया जाने वाला बेकिंग सोडा अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए आवश्यकता अनुसार बेकिंग सोडा ले. इसमें पानी मिलाएं. अब इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं. इससे अंडरआर्म्स को स्क्रब करें. स्क्रबिंग करने के बाद सादे पानी का इस्तेमाल करके इसे धो लें.

सेब का सिरका

सेब का सिरका न केवल फैट को कम करता है बल्कि मृत कोशिकाओं को भी हटाता है. इसमें हल्के एसिड होते हैं जो प्राकृतिक किलींजर के रूप में काम करते हैं. 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच एसीवी को एक साथ मिलाएं और इस मिश्रण को अपनी अंडरआर्म्स पर लगाएं.

नींबू

नींबू को एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है. नहाने से पहले दो-तीन मिनट के लिए रोजाना आधे नींबू को डार्क एरिया पर मलें और आपको काफी फर्क नजर आने लगेगा.

क्या आप भी अपने बालों को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल कर रही हैं डिटर्जेंट बेस्ड शैंपू?

अपने बालों  को खूबसूरत दिखाना हर किसी को पसंद होता है.यही कारण है कि बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए हम सभी कई तरह से हेयर प्रोजक्ट भी यूज करते हैं. हेयर केयर रुटीन में एक शैंपू  का इस्तेमाल शामिल है.

हर किसी को लगता है कि शैंपू यूज करने से बालों में नई जान और से साइनी हो जाते हैं. लेकिन क्या आपने ध्यान दिया है कि जो शैंपू आप यूज कर रहे हैं, उससे आपके बाल रूखे, बेजान और झड़ने तो नहीं लगे हैं.

जो बालों के लिए खतरनाक होता है. उनके निर्माण में ऐसे रसायनों का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके बालों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे आए जानते हैं शैंपू चुनने का सही तरीका-

1-अगर आपका स्कैल्प ऑयली या चिकना हो जाता है, तो हो सकता है कि आपने बालों से तेल कम करने के लिए दिन में दो बार बाल धोए हों. लेकिन ऑयली स्कैल्प के लिए शैम्पू चुनते समय क्या देखना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए.  साथ ही ऑयली स्कैल्प क्लेरिफाइंग शैम्पू एक बड़ी मदद हो सकता है.

2-डबल शैम्पू ट्राई जरूर करें. स्कैल्प से तेल को हटाने के लिए शैम्पू को ज्यादा देर तक रहने दें. फिर उसे अच्छी तरह से धो लें.

3- जब आपका स्कैल्प सूखा होता है, तो सही शैम्पू चुनना असुविधाजनक हो सकता है. ऐसे में शैंपू को चुनते समय खास ध्यान रखें. ऐसे लोगों को शैम्पू खरीदते समय लेबल देखें जो नमी, हाइड्रेशन, स्मूथिंग या कर्ल को बढ़ावा देता हो.ऐसे शैंपू से बचें जिनमें सल्फेट्स होते हैं। यह बालों और स्कैल्प के लिए बहुत शुष्क होते हैं.