Saturday , January 11 2025

News Group

समाजवादी पार्टी के विधायक ने बीजेपी पर कसा तंज़ कहा-“बीते 5 सालों में सरकार ने मुस्लिमों को दबाने की कोशिश की है”

यूपी के ही मेरठ में समाजावादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी ने कहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने बीते पांच सालों में खूब हिन्दूगर्दी मचाई है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में सरकार ने मुस्लिमों को दबाने की कोशिश की है.

सपा नेता के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. रफीक अंसारी ने कहा-‘मेरठ के मुसलमान, नौजवानों को कभी दबाया नहीं गया, लेकिन भाजपा ने आपको दबाने की कोशिश की.

बीते दिनों मेरठ दक्षिण विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह बदला लेने की बात करते हुए दिख रहे थे. दावा है आदिल चौधरी एक समुदाय से बदला लेने की बात कह रहे थे. वीडियो एक चुनावी बैठक का था. आदिल चौधरी के आसपास कई लोग भी बैठे हुए हैं जिनको वह यह बात बता रहे हैं.

 

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4901 मामले व 26 मरीजों की मौत, संक्रमण दर में दर्ज़ हुई कमी

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,901 नये मरीज सामने आये जबकि इसी दौरान 26 रोगियों की मौत हो गई. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस वायरल बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,233 हो गई है

पिछले 24 घंटे में लखनऊ से तीन, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, हरदोई, पीलीभीत, गोंडा से दो-दो तथा लखीमपुर खीरी, मेरठ, गोरखपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, देवरिया, फतेहपुर, महाराजगंज, जौनपुर, बलिया, चंदौली और महोबा और उन्नाव जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में बीमारी से 12,263 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 19,53,769 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बयान के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीज 47,198 हैं.

आपको बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना जांच उत्तर प्रदेश में की गई है. राज्य में संक्रमण दर घटकर 2.7 प्रतिशत रह गई है. जबकि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है.

यूपी चुनाव 2022: सरोजनी नगर सीट पर पति-पत्नी के टिकट विवाद को बीजेपी ने सुलझाया, किया ये…

लखनऊ की सरोजनी नगर सीट भी पति-पत्नी की ऐसी ही लड़ाई के चलते सुर्खियों में आ गई. इस सीट पर योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ही अपनी दावेदारी ठोक रहे थे.

बीजेपी ने एक झटके में ही इस विवाद को सुलझा दिया. इस सीट पर न तो स्वाति सिंह को ही टिकट मिला और न ही दयाशंकर सिंह को, टिकट ED के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को मिला.

यूपी चुनाव में सरोजनी नगर सीट पर सभी की नजर लगी हुई थी कि इस सीट पर बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है. स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों ने इस क्षेत्र में अपने पोस्टर और बैनर लगवाने शुरू कर दिए थे और लोगों से जाकर मिल रहे थे.

उनकी पत्नी और बेटी को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी की, जिससे नाराज होकर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मोर्चा खोल दिया. स्वाति सिंह के तेवरों को देखते हुए 2017 में बीजेपी ने उन्हें सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया और वो चुनाव भी जीत गई.

High Court ने दिल्ली सरकार के अकेले गाड़ी चलाते हुए मास्क पहनने की अनिवार्यता को बेतुका करार दिया…

दिल्ली सरकार ने पिछले साल अकेल गाड़ी चलाते हुए भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने  दिल्ली सरकार इस फैलसे निरर्थक और बेतुका करार दिया है.

इस पर सुनवाई के दौरान, जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की पीठ ने कहा, “यह दिल्ली सरकार का फैसला है, आप इसे वापस क्यों नहीं लेते. यह वास्तव में बेतुका है कि आप अपने में कार में बैठे हों आपको मास्क पहनना पड़ेगा? यह अभी भी प्रचलित है?

इस पर हाई कोर्ट की बेंच ने कहा, “कोई चढ़ी हुई खिड़कियों वाली कार में बैठा हो और वह दो हजार रूपये का चालां भर रहा हो, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. दिल्ली सरकार के तरफ से पेश हुए सीनियर वकील राहुल मेहरा ने कहा, “अगर दिल्ली सरकार या केंद्र की तरफ से बनाया गया यह आदेश बुरा था, पीठ को इसमें हस्ताक्षेप करने के लिए कहा गया था तो इस पर विचार्कारने की जरुरत थी.

दिल्ली हाई कोर्ट शहर में कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर वकील राकेश मल्होत्रा के जरिये पेश एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था. पीठ ने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, अगर यह आदेश खराब है, तो आप इसे वापस कुओं नहीं लेते.

Budget 2022: BJP कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने किया संबोधित व कहा-“भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार…”

बजट 2022 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी का ये संबोधन वर्चुअली हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि एक साल के बजट को एक घंटे में बोलना कठिन कार्य है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत ही खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को हमारे सामने रखा है. बजट स्पीच में पूरा बजट संभव नहीं होता है क्योंकि बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से देश लड़ रहा है. कोरोना का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है. दुनिया उस चौराहे पर आकर खड़ी हो गई है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं तो वो अपनी ऊर्जा, अपने विकास, देश के विकास में लगाता है. इस बजट का भी फोकस गरीब, मिडिल क्लास और युवाओं को बुनियादी सुविधाएं देने और आय के स्थाई समाधानों से जोड़ने पर है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, लेकिन हो सकती हैं ये परेशानी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल स्पॉट के लिए भिड़ेंगे। इंग्लैंड पहले ही अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गया है।

भारत ने अगर आज इसे जीत लिया तो 5वीं बार खिताब जीतने की चाह को नए पंख लगना तय है, लेकिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहने की जरुरत है।

भारतीय टीम की बात करें तो पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम उप-विजेता रही थी और उससे पहले खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एंटिगा एंड बारबाडोस के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।भारतीय समयानुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा।

 

1998 के बाद पहली बार मार्च में पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जोश हेजलवुड ने दौरे को लेकर कहा ये…

 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मार्च में पाकिस्तान का दौरा करने की उम्मीद है और 1998 के बाद यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करेगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस दौरे से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी तरफ से कुछ खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।

हेजलवुड ने कहा कि वहां बहुत सी चीजें हैं और सीए और एसीए द्वारा बहुत काम किया गया है। इसलिए खिलाड़ियों से काफी भरोसा है लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ियों से कुछ चिंताएं होंगी और मैं करूंगा अगर उनमें से कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करते हैं तो आश्चर्यचकित न हों।

एशेज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से जीतकर कैसा लगा? इस पर तेज गेंदबाज ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक था। आपको शायद अब इसका उतना एहसास नहीं है, लेकिन जब आप 10 साल में पीछे मुड़कर देखते हैं … लोग इस बारे में बात करेंगे एशेज जब उन्होंने 2021 में 4-0 से जीती थी … और यह आपको फिर से प्रभावित करेगा।

वाराणसी में फर्जी कोविड टेस्टिंग किट तैयार करने वाले गिरोह का एसटीएफ टीम ने ऐसे भंडाफोड़…

नकली कोविशील्ड, वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट तैयार करने वाले गिरोह का एसटीएफ वाराणसी इकाई ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गिरोह के पांच सदस्यों को मंगलवार को लंका क्षेत्र के रोहित नगर से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत चार करोड़ रुपये आंकी गई है।

गिरोह का कई राज्यों में फैला है नेटवर्क मौके से सिद्दीगिरी बाग निवासी राकेश थवानी, पठानी टोला चौक निवासी संदीप शर्मा, मालवीय नगर (नई दिल्ली) निवासी लक्ष्य जावा, नागपुर रसड़ा (बलिया) निवासी शमशेर और बौलिया लहरतारा निवासी अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।

डिप्टी एसपी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग चार करोड़ रुपये है।

जम्मू-कश्मीर: तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

शोपियां जिले के नौपोरा नदीगाम में आतंकियों की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। कई लोगों से पूछताछ की भी गई। इस बीच जब एक इलाके में सुरक्षाबल पहुंचे तो वहां मौजूद आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी मारा गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। संयुक्त अभियान चलाया गया।

कई घंटे तक चली फायरिंग में तीन जवान घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी समेत दो आतंकी मौके से भाग निकले। आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके में अभियान चल रहा था। नौगाम इलाके में एक इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया।

पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर घर-घर तलाशी शुरू की। तलाशी शुरू होते ही आतंकियों ने एडवांस पार्टी के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पार्टी में कंगना रनौत ने सफ़ेद साड़ी में बिखेरे जलवे, देखिए कुछ तस्वीरें

कंगना रनौत अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नए बंगले का दीदार किया कंगना रनौत अपनी फिल्म टीकू वेड्स शेरू के सहकलाकार के साथ नवाज के बंगले पहुंची.

अपने घर को नवाज ने ‘नवाब’ नाम दिया है।  एक्टर ने नए घर की खुशी में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त और स्टार्स शामिल हुए। इन सेलेब्स की लिस्ट में कंगना रणौत का नाम भी शामिल है।

सफेदी में लिपटे नए बंगले की तस्वीरें साझा कर कंगना इसकी खूबसूरती की पहले ही तारीफ कर चुकी हैं, वहीं मंगलवार को वह इसे देखने भी पहुंच गईं। कंगना ने सिर्फ नवाजुद्दीन के बंगले का दीदार किया बल्कि इसकी मैचिंग साड़ी में अपना ग्लैमर भी दिखाया।

कंगना नवाजुद्दीन की आगामी फिल्म टीकू वेड्स शेरू की निर्माता हैं, जिसमें वह अवनीत के साथ सह-कलाकार हैं। नवाजुद्दीन के आवास पर पहुंचने के बाद, कंगना और अवनीत बंगले के बाहर एक फोटोशूट के लिए उनके साथ शामिल हुईं।