Saturday , January 11 2025

News Group

4 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’, बिग बी ने दी जानकारी

अमिताभ बच्चन की बहुतप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट का आखिरकार एलान हो गया है। ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। COVID-19 के कारण कई बार मेकर्स को फिल्म की रिलीज की डेट पोस्टपोन करनी पड़ी।

अमिताभ ने फिल्म को नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा- इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार, हमारी टीम आ रही है… ‘झुंड’ आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगी।

झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

Nirahua Birthday: कभी साइकिल खरीदने तक के नहीं थे पैसे आज एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी महंगी फीस

भोजपुरी एक्टर, सिंगर और राजनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का आज जन्मदिन है। निरहुआ का जन्म 2 फरवरी 1979 को यूपी के गाजीपुर में हुआ था।

निरहुआ आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज निरहुआ के पास वो सबकुछ है जिसका कभी उन्होंने सपना देखा था। निरहुआ का बचपन गरीबी में बीता।

एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के तौर पर की थी और आज वो एक गायक, एक्टर और राजनेता के रूप में अपनी पहचान विश्व भर में बना चुके हैं। जवानी के दिनों में निरहुआ ने कोलकाता में मजदूरी का काम भी किया।

‘हमको ऐसा वैसा न समझो’ से साल 2006 में निरहुआ ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके बाद ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’ से भी निरहुआ को पहचान मिली। साल 2008 में आई फिल्म ‘निरहुआ रिक्शा वाला’ ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया। 2010 तक निरहुआ कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे।

भोजपुरी जगत में लोहा मनव चुके दिनेश लाल यादव बिग-बॉस के छठे सीजन में भी भाग भी लिया। निरहुआ की 50वीं फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी (2014) सुपरहिट हिट थी। इसने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।  पत्नी मनसा देवी हाउस वाइफ हैं। बताया जाता है कि निरहुआ की शादी साल 2000 में ही हो गई थी। उनकी पत्नी बच्चों के साथ मुंबई में ही रहती हैं।

लम्बे समय से बीमार चल रहे एक्टर अमिताभ दयाल का हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

फिल्म ‘कगार: लाइफ ऑन द एज’  में दिग्गज एक्टर ओम पुरी  के साथ काम कर चुके एक्टर अमिताभ दयाल  का निधन हो गया है.हार्ट अटैक के चलते एक्टर की मौत हो गई है.

इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री के लोग शॉक में हैं. एक्टर 13 दिनों से बीमार चल रहे थे. इस बारे में एक्टर की पत्नी ने बताया. एबीपी न्यूज के मुताबिक मृणालिन्नी पाटिल (पत्नी) ने बताया कि अमिताभ दयाल का आज सुबह 4.30 बजे निधन हो गया. 

अपने बेड पर बैठे हुए उन्होंने इस वीडियो को शूट किया था और बताया था कि वह कोरोना संक्रमित भी हैं. ऐसे में वह थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे हैं.

एक्टर ने वीडियो में कहा था- ‘नमस्ते दोस्तों मैं अमिताभ दयाल, आज 8वां दिन है मेरा कोविड से लड़ते लड़ते, जिंदगी में लड़ना मत छोड़िए. कोई आत्म सम्मान के लिए लड़ता है, कोई आत्म रक्षा के लिए , हम कोविड के लिए लड़ रहे हैं. नेवर गिवअप’

ट्रांसपेरेंट टॉप में रिया चक्रवर्ती ने फैंस को किया घायल व कहा-“नई रिया हूं ,डर के बाद भी…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बीते दो साल से अपने काम से दूर हैं। लेकिन ऐसा मालूम होता है कि वह जल्द पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। रिया चक्रवर्ती के लिए कोरोना महामारी उनकी जिंदगी का सबसे दर्दनाक समय साबित हुई है।

अपनी इस नई तस्वीर के साथ रिया चक्रवर्ती ने कैप्शन में लिखा है कि किसी को यह समझना होगा कि बहादुरी का मतलब यह नहीं है कि डर ना हो। बल्कि डर होने के बावजूद भी उससे आगे बढ़ने की ताकत है।

इस कैप्शन के साथ रिया चक्रवर्ती ने खुद के लिए नई रिया लिखा है। इस कैप्शन के साथ ऐसा मालूम होता है कि वह समय दूर नहीं जब फिर से रिया चक्रवर्ती नई रिया बनकर ग्लैमर की दुनिया में वापसी करेंगी।

रिया चक्रवर्ती ने जालीदार टॉप के साथ अपने इस नए लुक में कहर ढा रही हैं। इस फोटो को देखने के बाद रिया चक्रवर्ती के लुक और ग्लैमर की फैंस तारीफ कर रहे हैं।

पोर्टोनिक्स ने लॉन्च किया स्मार्ट म्युज़िक LED प्रोजेक्टर, यहाँ जानिए इसका संभव मूल्य

 पोर्टेबल और आधुनिक कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स बाज़ार में जाने-माने ब्राण्ड पोर्टोनिक्स ने Pico 10 को लॉन्च किया है। यह कॉम्पैक्ट स्मार्ट म्युज़िक LED प्रोजेक्टर स्विच ऑन करते ही शानदार इफेक्ट देता है।

आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त पोर्टोनिक्स Pico 10 बेहद कॉम्पैक्ट और ज़बरदस्त पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर है जो स्टीरियो वायरलैस म्युज़िक सिस्टम के साथ आता है। पावरफुल 280 Lumens LED लैम्प से युक्त Pico 10 एंड्रोइड 9.0 से पावर्ड है, जो 150 इंच तक की इमेजेज़ और वीडियोज़ को किसी भी सरफेस पर प्रोजेक्ट कर सकता है।

पोर्टोनिक्स Pico 10 स्टीरियो 5W वायरलैस स्पीकर सिस्टम के साथ आता है, जो आपको एंटरटेनमेन्ट का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगा। इसके कीस्टोन करेक्शन फीचर के साथ आप किसी भी वीडियो या तस्वीर को हर एंगल पर वॉल या स्क्रीन पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं।

इसके HDMI पोर्ट से सीधे या Miracast से वायरलैस तरीके से कंटेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है या आप चाहें तो USB पैन ड्राइव, AUX या ब्लूटुथ से मुवी या म्युज़िक प्ले कर सकते हैं। जब चाहें अपने कमरे को मुवी थिएटर में बदल लें या जब मन करे पार्टी करें- Pico 10 आपके मनोरंजन के लिए तैयार है।

इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने बैटरी स्वैपिंग नीति का किया स्वागत, ईवी को चार्ज करने में हैं फायदेमंद

इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग ने अंतर-संचालन मानकों के साथ बैटरी स्वैपिंग नीति का स्वागत किया है. बैटरी की अदला-बदली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को चार्ज करने के तरीकों में से एक है.

डिसचार्ज बैटरी को चार्ज करने में समय बिताने के बजाय बैटरी की अदला-बदली ताज़ा चार्ज की गई बैटरियों के आदान-प्रदान को सक्षम बनाती है. इस तरह की नीति के लिए अंतर-संचालन मानकों की आवश्यकता होती है.

सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) ने इस कदम की सराहना की. SMEV के सोहिंदर गिल ने कहा, “यह ईवी बुनियादी ढांचे को विकसित करने और ईवी के उपयोग को बढ़ाने में मदद करेगा.

इंडिग्रिड टेक्नोलॉजी के संबित चक्रवर्ती ने कहा, “नीतियों को यह सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाना चाहिए कि स्वैपेबल पैक और स्वैप स्टेशनों का उचित और पर्याप्त आपूर्ति नेटवर्क हो ताकि कोई भी व्यक्ति 2-3 मिनट में ‘स्वैप’ कर सके.”

ओमिक्रोन से ज्यादा तेज़ी से फैल रहा कोरोना का ये नया वेरिएंट, 57 देशों में मचा चूका हैं तहलका !

पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है और अब इसी बीच ओमिक्रोन वेरिएंट का नया सब वेरिएंट भी सामने आया है. WHO का कहना है कि ओमिक्रोन का नया सब वेरिएंट बीए 2 स्टेल्थ ओमिक्रोन कहीं ज्यादा संक्रामक है.

कोरोना को लेकर जारी किए गए अपने वीकली अपडेट में WHO (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) ने कहा है कि पिछले महीने लिए गए कोरोना के 93 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रोन कोरोना वायरस के कई सब वेरिएंट BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA .3 पाए गए हैं.

लेकिन BA.2 से जुड़े मामलों में भी काफी तेजी से वृद्धि हुई है, जो कई म्यूटेशन के साथ तेजी से फैल रहा है. नए वेरिएंट BA.2 में कई अलग-अलग म्यूटेशन पाए गए हैं. इसमें स्पाइक प्रोटीन भी शामिल है. जिससे ये वेरिएंट और भी ज्यादा संक्रामक बनता है. WHO ने कहा है कि बीए.2 के मामले अभी तक 57 देशों में सामने आए हैं.

डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि हमें कोरोना को लेकर सुरक्षा बरतना जरूरी है. लोगों को इस बारे में जागरुक रहने की जरूरत है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसके नए वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं.

 

कम्पूटर इंसट्रक्टर के 10157 रिक्त पदो पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड ने बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर और वरिष्ठ कम्पूटर इंसट्रक्टर के 10157 रिक्त पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर और वरिष्ठ कम्पूटर इंसट्रक्टर

कुल पद – 10157

अंतिम तिथि- 9 – 3 -2022

स्थान- जयपुर

पद का नाम पद संख्या योग्यता आयु सीमा वेतन
बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर 9862 कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक इंजीनियरिंग डिग्री, PGDCA 18-40 वर्ष
वरिष्ठ कम्पूटर इंसट्रक्टर 295 एम.सी.ए, एम.एस.सी 18-40 वर्ष

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

गरमा गर्म क्रिस्पी पनीर बॉल्स घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

सामग्री : 

कच्चे केले – 4

आलू – 2 बड़े (उबले और मैश किए हुए)

पनीर – 100 ग्राम

साबूदाना – 1/2 कप (बारीक पिसा)

अदरक – 1 TBSP (पिसा हुआ)

हरी मिर्च – 1 TBSP (पिसा हुआ)

काली मिर्च – 1 TBSP (पिसा हुआ)

सेंधा नमक -1 TBSP  .

पुदीना – 1 TBSP (पिसा हुआ) .

हरा धनिया – बारीक कटा   .

तेल – तलने के लिए .

विधि : .

# सबसे पहले पनीर के 1-1 इंच के टुकड़ो में काट लें और उस पर हल्का-सा सेंधा नमक व काली मिर्च बुरका कर रख दें.

# अब कच्चे केले को कदूकस कर के उसमे सभी सामग्री ठीक से मिला लें व गोले बना लें.

# अब 1 गोला लेकर उसको हथेली पर फैलाकर इसमें 1 टुकड़ा पनीर रखें व चारो और से बंद कर दें.

# अब कढ़ाई में तेल गर्म करके पनीर बॉल्स को सुनहरा होने तक तले.

# एक प्लेट में बॉल्स को बीच में से काटकर चारों तरफ हरी चटनी से सजाकर गरमा-गरम चटपटे बनाना-पनीर बॉल्स सर्व करें.

बदल-बदल के इस्तेमाल करती हैं हेयर प्रोडक्ट तो आपको भी हो सकती हैं ये हेयर प्रॉब्लम

आए दिन अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से दो चार होते हैं. बाल झड़ने के भी कई कारण होते हैं और ये जब भी शुरू होता है हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है. हर किसी को अपने बालों की चिंता जरूर सताती है लेकिन साथ ही इससे निजात पाने के कई उपाय भी होते हैं.

कई बार ये घरेलू उपचार से या खुद ही ठीक हो जाते हैं तो कई बार यह चिकित्सीय समस्या बन जाती है. इसके कई तरह के इलाज होते हैं लेकिन आपको पहले अपने डॉक्टर या इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं.

1- बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट

आपका समझना बहुत जरूरी है कि आपके बालों के लिए कौन सा प्रोडक्ट ठीक है. अगर इस वक्त आपके इस्तेमाल किये गए प्रोडक्ट आपके बालों में फायदा नहीं ला रहा तो अभी आप उन्हें बदलने का फैसला ले. शैम्पू बदलें, कंडीश्नर को बदलें. सभी प्रोडक्ट को बदल दें.

2- हैल्थी रुटीन फॉलो करें

दो दिन में एक बार तेल लगाकर मसाज करें

शैम्पू के बाद कंडीश्नर लगाना ना भूले

रोज अपने बालों को ना धोये

बालों को नैचूरल तरीके से सुखाये हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना छोड़े

गीले बालों को नहीं काड़े.

3- खानपान पर नजर रखें

अच्छा खाना आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंडे, सोयाबीन, नट्स आपको बेहद फायदा करेंगे.

4- होममेड मास्क

बालों के लिए होममेड मास्क तैयार करें. आमला, अंडा, एलो वेरा, नीम का मास्क काफी फायदा करेगा.