Saturday , January 11 2025

News Group

अखिलेश यादव के विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर देख सबके उड़े होश, यूपी की सियासत में क्या आएगा कोई बड़ा मोड़

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपने को साकार होने की बात करती है। वहीं सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी सभी के विकास के वादे किए हैं।

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे मुलायम सिंह यादव के सुपुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब विजय रथ पर सवार होकर निकले तो सभी हैरत में रह गए। इस बार उनके विजय रथ पर सरदार पटेल की तस्वीर थी।

लोहिया की समाजवाादी विचार धारा रखने वाली पार्टी के विजय रथ पर इस बार देश के महात्मन की तस्वीरें शामिल हैं। जिनमें बाबा साहेब आंबेडकर से लेकर सरदार पटेल भी शामिल हैं। सरदार पटेल की विचारधारा को वैसे तो भाजपा धार दे रही है।

पिछले विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी को ब्रज की 67 सीटों में से 57 सीटें मिली थीं। समाजवादी पार्टी मैनपुरी में अपना गढ़ बचाने में सफल रही थी।

भाजपा सांसद रवि किशन की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शुरू हुई कानूनी कार्रवाई

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.  पुलिस ने चुनाव अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है.

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा के सांसद रवि किशन  नोएडा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने आए थे.

जिसमें नियमों का उल्लंघन होता नजर आ रहा है. मारन ने कहा कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर नोएडा विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी को भेजा है. उनके आदेश के बाद इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

जन चौपाल कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी-“पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी…”

विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘पांच साल पहले यूपी में बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी, व्यापारी लूटा जाता था, माफियाओं को सरकार का संरक्षण रहता था, पश्चिम यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि उनका शहर दंगे में जल रहा था और सरकार उत्सव मना रही थी .’

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी. पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था. लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है..’

पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा. ‘यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे. जब मैं पांच साल पहले चुनाव के समय पश्चिमी यूपी में आया था, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है.’

बीजेपी नेता कपिल पाटिल का बड़ा बयान कहा-” 2024 तक पीओके भारत में शामिल हो जाए…”

पंचायती राज राज्य मंत्री और बीजेपी नेता कपिल पाटिल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आलू-प्याज की किमतें कम करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.

उन्होंने कहा कि 2024 तक हो सकता है कि देश में कुछ खास हो जाए. मंत्री कपिल पाटिल ठाणे के भिवंडी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.इस दौरान उन्होंने कहा, ”थोड़ा इंतजार करते हैं. क्या पता 2024 तक कुछ हो जाए.. और पीओके भारत में शामिल हो जाए. ऐसी उम्मीद करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. क्योंकि ये सब काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. ”

उन्होंने आगे कहा, ”केवल पीएम मोदी और अमित शाह ही देश के लिए ये कर सकते हैं. पीएम मोदी को इस देश का नेतृत्व करना जारी रखना चाहिए, क्योंकि उन्होंने सीएए और धारा 370 और 35 ए आदि को निरस्त करने जैसे बोल्ड फैसले लिए हैं. मुझे लगता है, 2024 तक पीओके भारत में शामिल हो सकता हैं. फिलहाल इसका इंतजार करते हैं.”

तीसरे विश्व युद्ध के लिए इस देश में आम लोगों को सेना के हथियारों से कराई जा रही ट्रेनिंग, सामने आई दुर्लभ तस्वीर

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव जारी है हालांकि यह तनाव कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन से कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई है।

इसके बाद यूक्रेन की सेना वहां के नागरिकों को बंदूक और अन्य हथियारों की ट्रेनिंग देने लगी। इतना ही नहीं इनमें बच्चे और औरतें भी शामिल हैं। सेना ने कई जगहों पर पोस्टर लगाकर इसकी शुरुआत कर दी है।

दरअसल, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बीच यूक्रेन के सैनिक अपने नागरिकों को हथियारों की ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना द्वारा लगाए गए इन पोस्टर्स पर बताया गया है कि अपने घर की रक्षा कैसे करें।

इधर रिपोर्ट्स में जिक्र है कि रूसी सेना जमीन के साथ साथ समुद्र में भी यूक्रेन की घेराबंदी कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर डिप्लोमैट्स की बातचीत असफल होती है तो यूक्रेन की पूर्वी बॉर्डर पर युद्ध शुरू हो सकता है।

हालांकि रूस ने बार-बार इनकार किया है कि वह कोई आक्रमण की योजना बना रहा है, लेकिन उसने तर्क दिया है कि यूक्रेन के लिए नाटो समर्थन उसके पश्चिमी हिस्से पर बढ़ते खतरे को और बढ़ा रही है।

Miss USA 2019 का खिताब जीतने वाली अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने 29वें फ्लोर से कूदकर किया सुसाइड

मिस यूएसए 2019 का खिताब जीतने वाली और पेशे से वकील अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने सुसाइड कर लिया है.  चेल्सी ने 60 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. 

30 साल की चेल्‍सी क्रिस्‍ट  ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन में संदिग्‍ध तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वह आखिरी बार 29वीं फ्लोर पर देखी गईं थीं.

 उन्होंने अपनी लाइफ खत्म करने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया, इस बारे में सुसाइड नोट में कुछ नहीं लिखा है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक चेल्‍सी ने वेक फॉरेस्‍ट यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ इन विंस्‍टटन सलेम से पढ़ाई की थी. चेल्‍सी क्रिस्‍ट नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में लॉ की प्रैक्टिस भी कर रहीं थीं.

 

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार से लुटे 3.5 लाख रुपये, पीजीआई पुलिस ने आरोपी को दबोच

मेट्रो व सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले कोचिंग संचालक को पीजीआई पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने उसके पास से कई कूटरचित दस्तावेज बरामद किये हैं।

वहीं, उसके अन्य साथियों व गिरोह के सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़ा गया जालसाज मूलरूप से प्रयागराज के अल्लापुर तिलक नगर का रहने वाला है।

प्रभारी निरीक्षक पीजीआइ धर्मपाल सिंह के मुताबिक जालसाज अवनीश चंद्र श्रीवास्तव को वृंदावन सेक्टर आठ अंडरपास से डीसीपी पूर्वी की क्राइम के संयुक्त प्रयास से पकड़ा गया।

अवनीश ने प्रति व्यक्ति साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। बेरोजगारों ने रुपये अवनीश को दे भी दिया। अवनीश ने हाल में ही कहा कि तुम सबकी नौकरी लग गई है।
जब ज्वाइन करने पहुंचे तो पता चला कि वहां परीक्षा परिणाम में उनका नाम ही नहीं है। जब वह और कुछ अन्य लोग मेट्रो कार्पोरेशन के दफ्तर पहुंचे तो पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

बदरीनाथ धाम के इस दिन खुलेंगे कपाट, गाडू घड़ा योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर के लिए हुआ रवाना

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूजा-अर्चना के बाद जोशीमठ नृसिंह मंदिर से गाडू घड़ा को मंदिर समिति ने डिमरी पुजारियों को सौंपा, जिसके बाद गाडू घड़ा योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना किया गया।

सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा को पुन: जोशीमठ नृसिंह मंदिर लाया जाएगा। चार फरवरी को तेल कलश जोशीमठ से ऋषिकेश पहुंचेगा और पांच फरवरी को श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा तेल कलश को नरेंद्रनगर राज दरबार के सुपुर्द करेंगे।
उत्तराखंड चारधाम/श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि पांच फरवरी वसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर राजदरबार में तय होगी।
 इसके पश्चात गाडू घड़ा तेल कलश के लिए राजमहल में तिलों के तेल को पिरोने की तिथि भी तय हो जाएगी। तिलों के तेल को डिमरी पंचायत द्वारा कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ धाम में पहुंचाया जाएगा।

युवा मतदाताओं को साधने के लिए खेल के मैदान तक पहुंचे कांग्रेस और भाजपा नेता, देखें ये तस्वीरें

चुनाव में युवा मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं को क्या-क्या नहीं करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखाता में कबड्डी खेली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पहुंचते ही मैदान में फुटबॉल खेल रहे बच्चों के बीच जाने से खुद को नहीं रोक पाए। प्रदेश में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 40 लाख से अधिक है।

युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ माह पहले एक मैत्रीपूर्ण मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन गेंद लगने से उनके हाथ में चोट आ गई थी। चोटिल होने के बाद भी शांत नहीं बैठे और लगातार कार्यक्रम में शामिल होते रहे।

चुनावी रण में व्यस्त कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखाता में खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली। इससे उन्होंने यह संदेश दिया कि अभी बुजुर्ग नहीं हुए हैं, बल्कि राजनीति में युवाओं की तरह दमखम रखते हैं।

शादी के बाद कॉफी और ढलते सूरज के साथ कुछ इस तरह वक्त गुजार रहे विक्की कौशल, शेयर की तस्वीर

 राजस्थान में अपनी रॉयल वेडिंग और छोटी छुट्टी के बाद, लवबर्ड्स कैटरीना कैफ  और विक्की कौशल  अपने-अपने काम के कमिटमेंट्स पूरा करने में जुटे हुए हैं.

हाल ही में, विक्की कौशल, सारा अली खान  के साथ इंदौर में लक्ष्मण उटेकर  की अगली फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई लौटे हैं. वहीं दूसरी ओर, कैटरीना कैफ ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लंदन के लिए उड़ान भरी.

विक्की कौशल ने यह वीकेंड अपनी पत्नी के बिना ही बिताया, लेकिन इस दौरान वह अकेले नहीं थे. विक्की कौशल ने बालकनी में कॉफी और सनसेट के साथ शाम बिताई. इसके साथ ही उन्होंने गाजर के हलवा का भी लुत्फ उठाया.

विक्की ने आगे कैप्शन में अपने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स, को-स्टार्स और इस प्रोजेक्ट की पूरी टीम को इतना शानदार अनुभव देने के लिए धन्यवाद दिया. विक्की आगे लिखते हैं- ”इस खूबसूरत कहानी को फिल्माने का हर दिन मेरे लिए यादगार रहा है.