Saturday , January 11 2025

News Group

तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद आखिरकार विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया किस शख्स से हैं मुकाबला

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि हमेशा से उनका मुकाबला किसके साथ था और कौन उनका सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी है।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद 15 जनवरी को कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद वनडे सीरीज में वो बतौर बल्लेबाज भारत के लिए खेले। हालांकि वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले विराट नए अवतार में नजर आ रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है और अब वो अपने बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं। वो पहले एशियाई कप्तान भी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 साल के अंदर 70 शतक लगाने वाले विराट पिछले दो साल से शतक के लिए तरस रहे हैं। ऐसा नहीं है कि विराट की फॉर्म खराब है और वो लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं। विराट लगातार अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं।

IND vs WI: सीरीज के दौरान यदि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए खिलाडी तो टीम इंडिया इस्तेमाल करेगी ये बैकअप प्लान

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज  के लिए टीम इंडिया  का ऐलान काफी पहले ही हो चुका है. लेकिन अब इन स्क्वाड्स में 2 और खिलाड़ियों के जोड़े जाने की रिपोर्ट है.

जब भी भारतीय टीम को जरूरत लगे तो इन्हें फौरन प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. BCCI सूत्र के हवाले से आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.

तमिलनाडु के शाहरुख खान  और आर साई किशोर  को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के तौर पर जोड़ा गया है. शनिवार रात को तय हुए इस बैकअप प्लान के बारे में सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘आगामी सीरीज के लिए BCCI हर तरह से तैयार रहना चाहता है. तीसरी लहर अभी भी जारी है. ऐसे में बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और इसीलिए शाहरुख और साई किशोर को टीम में जोड़ा गया है.’

शाहरुख खान मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं और साई किशोर लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. दोनों ने हाल ही में संपन्न हुए घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था.

Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि पर Rahul Gandhi ने किया बापू को याद व कहा-“एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी”

महात्मा गांधीकी पुण्यतिथि पर पूरा देश आज उन्हें नमन कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने भी महात्मा गांधी को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा और हिंदुत्व को लेकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं! #GandhiForever’

एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!

राहुल गांधी गांधी के हत्यारे गोडसे को हिंदुत्ववादी बताते हैं और गोडसे जोड़ते हुए बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी कहते हैं. राहुल का कहना है कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. वो खुद को हिंदू बताते हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी.

2018 में अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे संघ का हाथ था. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि इस बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

कनाडा में रातों रात हुआ कुछ ऐसा जिसके चलते 20 हजार ट्रकों ने घेरा प्रधानमंत्री का आवास, ये हैं पूरा मामला

कनाडा में कोरोना पाबंदियों को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुरी तरह जनता के निशाने पर आ गए हैं।राजधानी ओटावा में हजारों लोग टीकाकरण को अनिवार्य बनाने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

इस दौरान ओटावा स्थित प्रधानमंत्री आवास को 50 हजार ट्रक चालकों ने अपने 20 हजार ट्रकों के साथ चारों तरफ से घेर लिया है।  ये ट्रक वाले देश में कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने और कोरोना लॉकडॉउन का विरोध कर रहे हैं।

इन ट्रक वालों ने अपने करीब 70 किमी लंबे काफिले को ‘फ्रीडम कान्वॉइ’ नाम दिया है। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की और कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक प्रदर्शिति किए। इससे पहले कनाडाई पीएम ने एक विवादित बयान देते हुए ट्रक वालों को ‘महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक’ करार दिया था।

 मस्‍क ने ट्वीट करके कहा, ‘कनाडाई ट्रक चालकों का शासन’ और अब इस आंदोलन की गूंज अमेरिका तक देखी जा रही है। ये ट्रक वाले कनाडा के झंडे को लहरा रहे हैं और ‘आजादी’ की मांग वाले झंडे लहरा रहे हैं।

‘हम करेंगे शहादत का सम्मान’: छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा अमर जवान ज्योति का निर्माण, CM भूपेश ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने शहीदों के सम्मान में प्रदेश की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण कराने की घोषणा की है.

अमर जवान ज्योति का निर्माण रायपुर के चौथी वाहिनी सशस्त्र बल परिसर में किया जाएगा. 3 फरवरी को राहुल गांधी  भूमि पूजन करेंगे.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी रही है.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सन 1972 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शहीदों के सम्मान में नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की थी, जो 1972 से लगातार जलती आ रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब राजधानी रायपुर में शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित होगी. छत्तीसगढ़ के जिन सपूतों ने देश के लिए प्राण न्योछावर किए, हम उनकी शहादत का सम्मान छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के माध्यम से करेंगे.

 

टीकाकरण अभियान के तहत देश में अबतक 75 फीसदी वयस्क आबादी का हुआ डबल वैक्सीन, पीएम मोदी ने दी बधाई

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान में देश ने एक नया कीर्तिमान दर्ज किया है। जनवरी, 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक भारत ने अपनी 75 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

ये खुशखबरी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांडविया के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए देश को इस उपलब्धि की बधाई दी।

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के तहत देश की 75 फीसदी वयस्क आबादी अब डबल वैक्सीनेटेड हो चुकी है।

गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया के कई देश पिछले 2 वर्षों से कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं।  देश में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था, फिलहाल देश में अब 165 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

साल 2022 के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित, जाट राजा महेंद्र प्रताप का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आज देश को संबोधित किया। उनके संबोधन पर विधानसभा चुनाव का असर भी दिखा। इस दौरान उन्होंने जाट राजा महेंद्र प्रताप का जिक्र किया।

 बीएचयू का भी जिक्र करना नहीं भूले। पीएम मोदी ने उत्तराखंड और मणिपुर का भी जिक्र किया, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।मन की बात संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने एक टेक्निकल स्कूल की स्थापना के लिए अपना घर ही सौंप दिया था। उन्होंने अलीगढ़ और मथुरा में शिक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए खूब आर्थिक मदद की।”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत शिक्षा और ज्ञान की तपो-भूमि रहा है। हमने शिक्षा को किताबी ज्ञान तक तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे जीवन के एक समग्र अनुभव के तौर पर देखा है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के गुमनाम हीरो हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं।. पीएम मोदी ने कहा, “जैसे कि, उत्तराखंड की बसंती देवी जी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जीया।”

 

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ तकनीकी कर्नाटक ने – पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के रिक्त पद पर भर्ती निकाली हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

कुल पद – 1

साक्षात्कार- 11-2-2022

स्थान- बंगलौर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

संसद में घोषित होने के बाद Union Budget App पर उपलब्ध होगी बजट 2022 से जुडी हर अपडेट

भारत के वित्त मंत्रालय ने इस साल केंद्रीय बजट 2022 को डिजिटल प्रारूप में पेश करके पर्यावरण के अनुकूल रास्ता अपनाया है। पेपरलेस होने के एक कदम में, इस साल के बजट को 1 फरवरी को संसद में घोषित होने के बाद मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत एक्सेस किया जा सकता है।

ऐप, जिसे ‘Union Budget ‘ के रूप में जाना जाता है, का उद्देश्य आम जनता को बजट 2022 से संबंधित सभी घोषणाओं और एक ही स्थान पर एकत्रित जानकारी प्रदान करना है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, Union Budget बजट 2022 की घोषणाओं को समर्पित एक ऐप है। ऐप के यूजर 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों तक पहुंच सकते हैं, जिसमें बजट भाषण, अनुदान की मांग (डीजी), वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), वित्त विधेयक आदि शामिल हैं। इन सभी दस्तावेजों को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

>अपने Android फ़ोन पर Google Play Store पर जाएं

>Play Store के सर्च बार पर ‘Union Budget’ सर्च करें

>नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर द्वारा डेवलप ‘Union Budget’ नामक ऐप का चयन करें

>‘Install’ पर टैप करें और ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

 

 

भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा Micromax In Note 2, 13,490 रु होगी इसकी कीमत

Micromax In Note 2 को इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और अब यह आज पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पंच-होल डिजाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो है।

 नया लॉन्च किया गया माइक्रोमैक्स इन नोट 2 भारत में पहली बार आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोट 2 में माइक्रोमैक्स की कीमत 13,490 रु, जो इसके एकमात्र 4GB+64GB वेरिएंट के लिए है।

माइक्रोमैक्स IN Note 2 पर मिल रहे हैं ऑफर्स की डिटेल:

– सिटी क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10% की छूट, 1000 रुपये तक
– फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक
– लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल 2,999 रुपये में पाएं
– ₹433/माह से शुरू होने वाली EMI

नए माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन में क्या है खास:

– स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आथा है और एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलाता है। फोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी + (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 550 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ है।- फोटोग्राफी के लिए, फोन में 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।