Saturday , December 28 2024

News Group

ज्यादा समय तक अपनी सुगंध को बिखेर पाएगा परफ्यूम, बॉडी के इन पार्ट्स पर करें अप्लाई

आज कल Perfume परफ्यूम लगाना फैशन का हिस्सा हो गया है, लगभग हर व्यक्ति चाहे वो महिला हो या पुरुष, घर से निकलते वक्त परफ्यूम का इस्तेमाल करता है। हर कोई चाहता है की परफ्यूम की खुशबू ज्यादा से ज्यादा समय तक बनीं रहें। इसके लिए आपको ज्ञात होना चाहिए की परफ्यूम को किस जगह प्रयोग करें कि ये ज्यादा समय तक अपनी सुगंध को बिखेर पाए।

परफ्यूम Perfume लगाकर पार्टी में जाना एक फैशन बन गया है, लेकिन अगर सही जगह पर परफ्यूम लगाया जाये तो परफ्यूम की खुशबू ज्यादा समय तक बरकरार रहेगी।

कभी अपनी कलाई को गौर से देखें। इस पर आपको कई ब्लड वेसल्स नज़र आएंगी। परफ्यूम को इस पार्ट पर लगाने से ना सिर्फ खुशबू लम्बे समय तक रहती है, बल्कि इससे खुशबू ज़्यादा भी हो जाती है।

गर्दन को पल्स प्वाइंट भी कहा जाता है। परफ्यूम को गर्दन पर छिड़कने से आपसे ज़्यादा देर तक खुशबू आएगी। आपके करीब कोई भी आएगा तो या आप किसी के आसपास होंगी तो आपकी खुशबू से दूसरा व्‍यक्ति महक उठेगा।

अगर आप हर 2 घंटे के बाद परफ्यूम लगा लगाकर परेशान हो गए हैं, तो इस बार कपड़ों की जगह अपनी कोहनी के अंदर इसे छिड़कें। दरअसल, नाड़ी या वेन्स कोहनी की स्किन के पास होती है। इसलिए, इस एरिया पर परफ्यूम छिड़कने से खुशबू लम्बे समय तक रहती है।

सिर्फ कम सोना ही नहीं बल्कि ज्यादा सोना भी आपके स्वास्थ्य के लिए हैं हानिकारक

अगर आप यह सोचते हैं कि सिर्फ कम सोने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तो आप गलत हैं। हर दिन 10 घंटे से ज्यादा सोना Sleep भी आपके मेटाबोलिक (उपापचयी) सिंड्रोम से जुड़ा हुआ है। इससे दिल के रोगों का खतरा बढ़ जाता है।

सबसे पहला और सबसे बड़ा प्रश्न तो यही है कि हमें कितनी देर सोना चाहिए? लेकिन इस प्रश्न का उत्तर इतना आसान नहीं है, जितना यह प्रश्न हमारे और आपके जेहन में आता है. हमें कितनी देर सोना चाहिए, इसका निर्धारण कई बातों से होता है.

पुरुषों व महिलाओं दोनों में ज्यादा समय तक सोने से ट्राइग्लिसराड का स्तर ज्यादा बढ़ जाता है। महिलाओं में इसकी वजह से कमर में मोटापा बढ़ जाता है, साथ ही रक्त शर्करा व अच्छे कोलेस्ट्रॉल का स्तर गिर जाता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके विपरीत, छह घंटे से भी कम की नींद पुरुषों में उपापचयी सिंड्रोम के उच्च जोखिम से जुड़ी हुई है।खासतौर पर उम्र का हमारी नींद से गहरा संबंध है. उम्र के अनुसार नींद कम या ज्यादा हो सकती है. नींद हम सबके लिए जरूरी है. इसके साथ ही हमें यह भी समझना होगा कि किस उम्र में कितनी नींद आवश्यक है, ताकि हम स्वस्थ जीवन जी सकें.

आज का दिन इस राशि के विद्यार्थियों के लिए है लाभदायक, देखें अपना राशिफल

मेष -: फिलहाल सत्ता धारी लोगों से ना ही उलझें तो अच्छा होगा, खास तौर से अगर आपको उनसे कोई काम निकलवाना हो तो. सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा. अगर आपका बहुत जरूरी सरकारी काम अटका पड़ा है तो बिना किसी हिचक के उच्चाधिकारी से बात करें.

वृषभ -: आज आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे. अपनी योज्ञताओं व ज्ञान में वृद्धि से आपका आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही साथ ही आपको लाभ भी मिलेगा. आप चाहे विद्यार्थी हों या नौकरी- पेशे वाले आज आपके अपनी सोच को सुधारने के प्रयास सफल होंगे और आने वाले समय में आपको इन से लाभ मिलेगा.

मिथुन -: आपको विदेश जाने का न्योता मिल सकता है. इसलिए अपने आंखें और कान खुले रखें ताकि आप सही अवसर को हाथ से ना जाने दें. ये न्योता काम से संबंधित हो सकता है. या फिर निजी भी हो सकता है. कैसा भी हो लेकिन इससे आपको लाभ होगा. लेकिन आपको अपने खर्चों पर थोड़ा काबू रखना होगा.

कर्क -: आपका दिमाग आज तेजी से काम करेगा जिसका उपयोग आप भविष्य की योजनाएं बनाने में करेंगे. अगर आप केवल अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें तो बाकी सब कुछ खुद ही योजनानुसार होता चला जाएगा. कभी-कभी आपको अपनी बुद्धि का पूरी तरह से उपयोग करना चाहिए. अपना आत्म-विश्वास बनाए रखें इससे आप अपनी हर समस्या को हल कर लेंगे.

सिंह -: आज का दिन आपके लिए खुशी और संतुष्टी भरा रहेगा. ये दिन आपके लिए बड़ी सफलताओं वाला है. ये सब आपेक धैर्य, इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है. ये समय आपके लिए जश्न मनाने का है. देर किस बात की है अपने दोस्तों को बुलाइये और मजे कीजिए.

कन्या -: आज आपके दोस्तों को आपकी मदद व सलाह की जरूरत है. आपको उनकी मदद जरूर करनी चाहिए. आखिरकार आपका रिश्ता ही कुछ ऐसा है. खूब सोच समझ कर ही किसी को कोई सलाह दें. एक-दूसरे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करें.

तुला -: आज आत्म निर्भरता को अपना मूल मंत्र बनाएं. बात चाहे घर की हो या दोस्तों की, अगर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो वो निर्णय अगर आप खुद ही लें तो अच्छा रहेगा. इसलिए फिलहाल आप अपनी निर्णय क्षमता पर ध्यान दें और अपने दिल की बात जरूर सुनें. आप जितना खुद को समझते हैं आप उससे कहीं ज्यादा योग्यता रखते हैं.

वृश्चिक -: अपने रिश्ते में सुधार लाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. अपने प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएं और उन्हें खुश कर दें. आज आप थोड़ा जल्दी घर पहुंच जाएं और अपने परिजनों को कहीं बाहर घुमाने ले जाएं. ऐसा कुछ करें और फिर देखें कि आपको कितनी खुशी मिलेगी.

धनु -: विद्यार्थियों के लिए आगे पढने के लिए समय अनुकूल है. आपको खुद को सुनियोजित करना चाहिए. जो आप करना चाहते हैं उससे संबंधित हर पहलु पर ठीक से सोच-विचार कर लें. आज आपको अपने सभी अवसरों में से सबसे अच्छे अवसर को चुनना चाहिए.

मकर -: आज आप आत्म विश्लेषण के मूड में रहेंगे. आप सोचेंगे की आपने अभी तक जीवन में जो सफलता पाई है वो कितनी मेहनत से पाई है और भविष्य में आपको क्या करना चाहिए. इससे आपके भविष्य में अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

कुंभ -: आज आपको प्रसिद्धी मिल सकती है जिस के कारण आपको सराहना मिलेगी और आप लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. इस सफलता का भरपूर आनंद लें क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए आपने बहुत मेहनत की है. लेकिन इस सफलता को अपने सिर पर ना चढ़ने दे वरना वही लोग आपकी आलोचना करनी शुरू कर देंगे.

मीन -: आज आप किसी शांत जगह पर आत्म-चिन्तन करें. आप लंबे समय से बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ये ब्रेक आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आत्म-चिन्तन से आप खुद को नकारात्मकता से दूर रख पाएंगे.

कन्याकुमारी से 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की हुई शुरुआत, कंटेनर में रात गुजारेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह कई वरिष्ठ नेताओं के साथ कन्याकुमारी से ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की विधिवत शुरुआत कर दी है।3570 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा ‘ के दौरान राहुल गांधी का आशियाना कंटेनर होगा, जो चलता फिरता होगा।

वो 150 दिनों तक इसी कंटेनर में रहेंगे। सोने के लिए बेड, टॉयलेट और कुछ में एसी भी लगाया गया है। पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे।

 कांग्रेस ने कन्याकुमारी से अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की औपचारिक शुरुआत की थी और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा था कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है तथा यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी।

राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए। यहीं पर तीन दशक पहले एक आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

इसके लिए करीब 60 कंटेनर को आशियाने के रूप में तैयार किया गया है, जिन्हें ट्रकों पर रखा गया है। यह सभी कंटेनर राहुल यात्रा के दौरान साथ नहीं चलेंगे, बल्कि दिन के अंत में निर्धारित जगह पर यात्रा में शामिल लोगों के पास इन्हें पहुंचा दिया जाएगा।

 

पीएम मोदी ने आज किया गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन, बोले-“गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी…”

 पीएम मोदी ने गुजरात के सूरत में मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया है। मेडिकल कैंप के उद्घाटन से पहेल मोदी ने राज्यों और केंद्र प्रायोजित योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से प्रायोजित अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और उनकी राय ली।

उन्होंने कहा, ‘देश के करोड़ों छोटे किसानों का कदम-कदम पर साथ देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता है, पीएम किसान सम्मान निधि हमारी सरकार का ऐसा ही एक प्रयास है, इस योजना के तहत अब तक देशभर के किसानों के बैंक खातों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा चुके हैं।’

कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल द्वारा किया जा रहा है, जो गुजरात सरकार में कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्यमंत्री हैं। गुजरात के कृषि मंत्री मुकेश पटेल ने कार्यक्रम और मेडिकल कैंप का आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि सूरत के ओलपाड निर्वाचन क्षेत्र के लगभग 66,000 निवासियों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

“क्या कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है”, वायरल वीडियो का उड़ा मजाक तो सीएम गहलोत ने यूँ दिया जवाब

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कथित तौर पर मास्क पहने चरणामृत पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है?

इस संदर्भ में अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पता नहीं ये लोग कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं। जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है। मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है। मुझे ध्यान नहीं है। कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या ?कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय-जयकार करते हुए मंदिर में कांग्रेस नेता का स्वागत किया जा रहा था।

कई नेटिज़न्स ने गहलोत की कार्रवाई पर कटाक्ष किया और इसकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया क्लिप किए गए वीडियो से की, जिसमें उन्होंने एक गलत कदम उठाया और आटे की मापने की इकाई को ‘लीटर’ के रूप में संदर्भित किया.

आपको बता दें कि अशोक गहलोत का मास्क लगाकर चरणामृत ग्रहण करने वाला वीडियो पूरा नहीं है। चरणामृत ग्रहण करते हुए जब वो आगे बढ़े तो मास्क को उन्होंने नीचे किया था और फिर वो दिखाई नहीं दे रहे हैं।

 

विनायक दामोदर सावरकर पर निबंध को लेकर विवाद, लेखक की पत्नी ने ‘बुलबुल’ का किया जिक्र

हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर कर्नाटक की कक्षा आठवीं की एक पाठ्य पुस्तक में निबंध को लेकर विवाद पैदा हो गया है।आठवीं कक्षा की कन्नड़-भाषा की पाठ्यपुस्तक के एक पैराग्राफ को लेकर उठे विवाद के बीच लेखक की पत्नी ने कहा कि उसमें बुलबुल का इस्तेमाल एक ‘रूपक के तौर पर किया गया है।’

यह निबंध उन्होंने अंडमान की सेलुलर जेल भ्रमण को लेकर अपने अनुभव लिखे हैं। इसी जेल में सावरकर को रखा गया था। लेखक गट्टी 1911 से 1924 के बीच सेल्युलर जेल गए थे, जहां उस वक्त सावरकर बंद थे।

पाठ्यपुस्तक के निबंध का यह पैराग्राफ  वायरल हो गया। उन्होंने कहा, ‘…..बुलबुल की कल्पना को लेकर उठे विवाद को देखते हुए यह स्वत: प्रमाणित है कि यह एक रूपक से ज्यादा कुछ नहीं है। लगता है कि इतना सारा भ्रम पैराग्राफ में संदर्भ/प्रसंग नहीं होने से पैदा हुआ। हो सकता है कि यह लेखक की गलती से हुआ हो अथवा संपादकीय त्रुटि भी हो सकती है।’

वीर सावरकर को सेलुलर जेल की जिस कोठरी में बंद किया गया था उसका वर्णन करते हुए निबंध में लिखा है कि ‘सावरकर की कोठरी में एक सुराख तक नहीं है, फिर भी किसी तरह बुलबुल उसके अंदर उड़ते हुए आती थी और उसके पंखों पर बैठकर सावरकर रोज अपनी मातृभूमि की यात्रा कर जेल लौट जाते थे।’

EWS आरक्षण को लेकर 13 सितंबर को होगी सुनवाई, लगेगी रोक या फिर मिलेगी हरी झंडी ?

र्थिक रूप से कमजोर लोगों को EWS कोटे से मिलने वाले आरक्षण को लेकर 13 सितंबर को सुनवाई होने वाली है।अटॉर्नी जरनल केके वेणुगोपाल ने तीन मुद्दे सुझाए हैं, जिन पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच में विचार किया जाएगा।

प्रधान न्यायाधीश यू यू ललित की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 13 सितंबर से सुनवाई की बात तब कही जब पीठ को बताया गया कि पक्षकारों के वकीलों को जिरह में करीब 18 घंटे का वक्त लगेगा।

केके वेणुगोपाल ने जो मुद्दे सुझाए हैं, उनमें से पहला यह है कि 103वां संशोधन जो इसके लिए किया गया है, उससे क्या संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन होता है। खासतौर पर राज्यों को आरक्षण के लिए विशेष प्रावधान के तहत अनुमति देने पर भी विचार किया जाएगा।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/EWS के उम्मीदवारों को दाखिले तथा नौकरी में दस प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में 13 सितंबर, 2022 से सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि केन्द्र सरकार के फैसले की संवैधानिक वैधता के संबंध में दाखिल याचिकाओं पर 13 सितंबर से सुनवाई शुरू की जाएगी।

बता दें कि ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए 103वें संविधान संशोधन के तहत सरकार को यह अधिकार दिया गया था कि वे आर्थिक आधार पर उच्च शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था कर सके।

 

एसटीएफ ने रेलवे भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाली सॉल्वर गैंग के छह सदस्यों को दबोचा

सॉल्वर गैंग ने  रेलवे ग्रुप-डी की ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी कर दी। गैंग ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें पास कराने का ठेका लिया हुआ था।एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं .

इनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। नेत्रपाल टीसीएस में एक्जक्यूटिव है।यह गिरोह पांच से दस लाख रुपये में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की उत्तरमाला (आंसर की) मुहैया कराने से लेकर नकल कराने तक का ठेका लेता है।

ऑनलाइन परीक्षा करा रही कंपनी टीसीएस का अधिकारी भी गिरोह में शामिल है। एसटीएफ ने इन शातिरों को जाल बिछाकर परीक्षा केंद्र बनाए गए मुरादनगर स्थित आरडी इंजीनियरिंग और बीबीडीआईटी कॉलेज से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गाजियाबाद के मुरादनगर के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा के दौरान गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल बरामद हुए हैं।

एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि  सॉल्वर गैंग के बागपत के छपरौली कुर्डी निवासी आशीष कुमार, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी प्रदीप पंवार, गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी सचिन मलिक, मुरादनगर के विपिन, रूपक उर्फ रेवती शरण और नेत्रपाल को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में बने नए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन आज, इंडिया गेट के 10 मार्ग 6 से 9 बजे तक रहेंगे बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने जा रहे हैं। नए नवेले सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को शुक्रवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे।

आज समारोह के दौरान वीआईपी मूवमेट की वजह से सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे और वर्किंग डे होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए हैं.

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, दिल्ली मेट्रो द्वारा तैनात इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को भैरों मार्ग पर आगंतुकों को लेंगी और उन्हें नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागन के गेट संबर एक पर उतारेगी। यहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा चंद कदमों की दूरी पर है।

ऑफिस आने-जाने के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। इंडिया गेट और कुछ जगहों पर आज शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया गेट के सभी 10 मार्गों को शाम छह से रात नौ बजे तक बंद करने का फैसला किया है। इससे करीब 17 मार्गों पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ेगा और बड़े पैमाने पर जाम लगने की संभावना है।