Saturday , January 11 2025

News Group

Asteroid Attack: 11 फरवरी को पृथ्वी से टकरा सकता हैं एक छुद्र ग्रह, नासा ने जारी की बड़ी चेतावनी

धरती पर आए दिन अंतरिक्ष से कई छुद्र ग्रह टूटकर बरसते रहते हैं. इनमें से कुछ बेहद छोटे होते हैं. तो कुछ सीधे समुद्र में गिर जाते हैं. लेकिन कई बार कुछ बड़े छुद्र ग्रह भी धरती पर गिरते हैं.

इनकी वजह से जो तबाही आ सकती है, वो सोच से परे हैं. अगर इतिहास की बात करें तो कहा जाता है कि इससे पहले जब विशाल एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकराया था तब धरती से डायनासोर खत्म हो गए थे.

इस एस्टेरॉइड का साइज अम्पायर स्टेट बिल्डिंग से काफी बड़ा है. साथ ही ये सिर्फ कुछ ही हफ़्तों में पृथ्वी के नजदीक होगा. इसका नाम 138971 (2001 CB21) रखा गया है. साथ ही इसे नासा ने भी संभावित खतरों में गिना है.

इस एस्टेरॉइड को सबसे पहले 21 फरवरी 1900 को देखा गया था. इसके बाद से ये लगभग हर साल ही सोलर सिस्टम के नजदीक से गुजरता है. इससे पहले इस छुद्र ग्रह को आखिरी बार 18 फरवरी 2021 को देखा गया था.

उससे पहले 2011 और फिर 2019 में ये नजर में आया था. अभी नासा ने ये तो नहीं बताया है कि ये किस जगह से गुजरेगा लेकिन इतना जरूर बताया है ये 11 फरवरी और उसके बाद 24 अप्रैल को पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा.

हिमालयी क्षेत्रों में आज खुला मौसम, देहरादून समेत अन्य इलाकों में अगले 24 घंटे रहेगा ये हाल

उच्च हिमालयी क्षेत्रों और निचले क्षेत्रों में कई दिनों तक मौसम के खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि अब इन क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। शनिवार को राजधानी देहरादून सहित राज्य के अन्य इलाकों में मौसम साफ बना रहा।

लगातार एक सप्ताह तक बर्फबारी के बाद पिथौरागढ़ जनपद के हिमालयी क्षेत्र में अब हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार को धारचूला के नपलच्यू गांव के ठीक सामने भारी हिमस्खलन हुआ। हालांकि गांव से लगभग 50 मीटर दूर नाले में बर्फ गिरने से मकानों को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंची है।

इसके बाद धूप पड़ते ही ताजा बर्फ खिसकने लगती है। पिछले एक सप्ताह तक खराब मौसम के दौरान धारचूला के व्यास और दारमा घाटियों के गांवों में भारी बर्फबारी हुई है। गुंजी से लेकर कुटी तक दो से चार फुट तक हिमपात हुआ।

गुरुवार से धूप निकलने से अब ताजा बर्फ खिसकने लगी है। एसएसबी सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को नपलच्यू गांव के ठीक सामने पहाड़ी पर हिमस्खलन हुआ। भारी मात्रा में हिमस्खलन के कारण गांव के ठीक सामने नाले में भारी मात्रा में बर्फ जमा हो गई।

Assembly Election 2022: मनकामेश्वर मंदिर पहंचे CM पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना, देखिए कुछ तस्वीरे

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बची हुई कुछ सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे।
ऐसे में राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नामांकन करने पहुंचे भगवंत मान संगरूर से आप सांसद भगवंत मान विधानसभा चुनाव के लिए धुरी सीट से नामांकन करने पहुंच गए हैं।
आप ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौर में मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है। 70 सीटों वाले राज्य में 755 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 307 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 144 प्रत्याशी देहरादून से चुनावी मैदान में हैं, जबकि सबसे कम चंपावत जिले में 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
पूजा करने के बाद धामी ने कहा कि मनकामेश्वर धाम में आकर भगवान से प्रार्थना की है कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है, ये बिना किसी बाधा के संपन्न हो। महामारी चल रही है, इसपर नियंत्रण हो, सभी लोग स्वस्थ रहें।

कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए कनाडा के 9 खिलाड़ी, ICC ने दिया यह बयान

कनाडा के 9 खिलाड़ियों के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 पुरूष क्रिकेट विश्व कप क प्लेट स्पर्धा के दो मैच  को रद्द कर दिए गए।

कनाडा का स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच रद्द किया गया जबकि दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था। ये मैच यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शनिवार और रविवार को होने थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अब पृथकवास में रखा जाएगा जहां उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी।

बयान के अनुसार कि कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिये क्वालीफाई कर लेगा।

कोविड-19 महामारी के बीच 38 टीम के टूर्नामेंट को आयोजित करना बीसीसीआई के लिए होगा चुनौतीपूर्ण

पिछले दो वर्षों से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल पाने वाले घरेलू क्रिकेटर देश के मुख्य घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के 2022 में दो चरण में आयोजित किये जाने की खबर सुनकर काफी उत्साहित हैं और वे इस खुशी को छुपा नहीं पा रहे हैं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शुक्रवार को घोषणा की कि रणजी ट्राफी के नॉकआउट मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद जून में कराये जा सकते हैं जबकि लीग चरण फरवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू हो सकता है।

दो चरण में टूर्नामेंट आयोजित करना चुनौतीपूर्ण है लेकिन वित्तीय अस्थिरता का सामना कर रहे और भारतीय क्रिकेट की ओर ले जाती सीढ़ी पर ऊपर चढ़ने के लिए मंच नहीं मिलने से परेशान क्रिकेटरों के लिए लाल गेंद का क्रिकेट काफी मायने रखता है।

इस समय खेलना ही सबकुछ है और बाकी हो जाएगा। सौराष्ट्र की टीम गत चैम्पियन है और देश में प्रथम श्रेणी का अंतिम मुकाबला मार्च 2020 में खेला गया था।

उन्होंने कहा कि हम बीसीसीआई के बहुत शुक्रगुजार हैं जिसने इस मुश्किल दौर में भी लाल गेंद का क्रिकेट आयोजित करने का फैसला किया। जब आप खेलोगे तभी आप पायदान में ऊपर चढ़ने के बारे में सोच सकते हो।

नेटफ्लिक्स के खिलाफ दायर हुआ 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा, शतरंज खिलाड़ी ने लगाया ये आरोप

जॉर्जियाई के शतरंज विश्व चैंपियन नाना ग्रैप्रिंडाशविली ने नेटफ्लिक्स के खिलाफ 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है। दिग्गज शतरंज खिलाड़ी का कहना है कि एक हिट टीवी शो ‘द क्वीन्स गैम्बिट’ के एक एपिसोड में उन्हें बदनाम किया गया था।

शतरंज के ग्रैंडमास्टर 80 वर्षीय नोना गैप्रिंडाशविली ने मुकदमा दायर करते हुए यह दावा किया है कि सीरीज में उनका किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ने एक डायलॉग में कहा है कि मैं अपने करियर में “कभी पुरुषों का सामना नहीं किया” जो की उन्हें “बेहद सेक्सिस्ट और कमजोर” प्रदर्शित कर रहा है। नोना ने 1968 तक दर्जनों पुरुष खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है और उनमें से 28 को हराया भी है।

वहीं नेटफ्लिक्स के वकील ने कहते हैं कि यह सीरीज काल्पनिक है और इसे अमेरिकी संविधान के पहले संशोधन द्वारा कवर किया गया है। यानी यह फ्रीडम ऑफ स्पीच के अंतर्गत आएगा। इसलिए इस मुकदमे को खारिज कर देना चाहिए।

बता दें कि आन्या टेलर-जॉय अभिनीत ‘द क्वीन्स गैम्बिट’, वाल्टर टेविस के 1983 के उपन्यास पर आधारित है। इसमें एक अनाथ युवा कहानी बताई गई है, जो दुनिया की सबसे बड़ी शतरंज खिलाड़ी बन जाती हैं।

RBI ने उत्तर प्रदेश के इस कोऑपरेटिव बैंक पर एक लाख रुपये की निकासी सीमा समेत कई प्रतिबंध लगाए

भारतीय रिज़र्व बैंक आरबीआई) ने लखनऊ के इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये की निकासी सीमा समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि लखनऊ स्थित सहकारी बैंक बिना उसकी मंजूरी के कोई ऋण, अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत जारी नहीं करेगा और न ही कोई निवेश नहीं कर सकेगा।

आरबीआई ने कहा, बैंक के किसी जमाकर्ता को बचत, चालू या अन्य खातों में मौजूद कुल शेष राशि में से एक लाख रुपये से अधिक की राशि को निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

इससे पहले भी आरबीआई पारदर्शिता के अभाव में कई कोऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा चुका है।  कोऑपरेटिव बैंकों में निवेशकों के पैसा फंसने के बाद आरबीआई अब तेजी से सख्ती बरत रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कर्नाटक स्थित मिलथ कोऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया था।

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

वी.एम.एम.सी, नई दिल्ली ने जूनियर मेडिकल ऑफिसर रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- जूनियर मेडिकल ऑफिसर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 31-1-2022

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा-

उम्मीदवारो की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री पास हो और अनुभव हो

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

विक्की जैन से शादी करने के बाद क्या अब कभी फिल्मों में नहीं नजर आएंगी अंकिता लोखंडे ?

‘मणिकर्णिका’  एक्ट्रेस का मानना है कि विक्की जैन से शादी के बाद उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि दोनों का बॉन्ड पहले से और गहरा हो गया है. अभी भी दोनों एक दोस्त जैसा भरोसा एक दूसरे पर रखते हैं. रणवीर सिंह से शादी के बाद इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने सिद्धांत चतुर्वेदू के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं.

लेकिन अंकिता लोखंडे का कहना है कि शादी के बाद उनके पति विक्की जैन भी उन्हें कभी बोल्ड सीन करने से नहीं रोकेंगे. लेकिन एक्ट्रेस ऐसा करना नहीं चाहेंगी. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंकिता लोखंडे ने बताया कि बोल्ड सीन्स के मामले में वह थोड़ी रिजर्व हो जाती हैं. वह इसलिए नहीं कि उनके हसबेंड विक्की नहीं चाहते, बल्कि इसलिए क्योंकि वह ये करने में कंफर्टेबल नहीं हैं.

अंकिता लोखंडे ने बताया-‘अगर आप मेरे करियर को देखेंगे तो आप समझ पाएंगे कि मैंने कभी ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं किया जो ज्यादा स्किन शोइंग हो. यह मैं हूं औऱ ये मेरी चॉइस रही है हमेशा से. मुझे लगता है कि मैं ऐसे सीन नहीं कर सकती हूं. वहीं शादी के बाद मैं सिर्फ मेरे बारे में ही नहीं फील करती हूं. यहां तक कि विक्की भी खुद में कईं न कईं बंधाव महसूस करते हैं.

KIA के सेफ्टी फीचर्स में आई कमी के चलते कंपनी ने वापस मंगवाईं 4 लाख से अधिक कारें

किआ की कारों में एयरबैग को लेकर समस्या आने की बात सामने आई है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी 410,000 से अधिक कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस मंगवा लिया है।

कंपनी ये फैसला ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है।कोरियाई ऑटोमेकर का कहना है कि एयर बैग कंट्रोल कंप्यूटर कवर मेमोरी चिप से संपर्क कर सकता है और इलेक्ट्रिकल सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।  डीलर कंप्यूटर का निरीक्षण करेंगे और या तो सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे या इसे बदल देंगे।

आपको बता दें, मालिकों को 21 मार्च से मेल कर के सूचित किया जाएगा। अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए दस्तावेजों में किआ का कहना है कि कोरिया में यह समस्या पिछले जुलाई में सामने आई थी। कंपनी का कहना है कि उसके पास 13 ग्राहक शिकायतें और 947 वारंटी दावे हैं, लेकिन कोई दुर्घटना या चोट की सूचना नहीं मिली।

कुछ समय पहले किआ कैरेंस को ग्लोबली पेश किया गया था, वहीं इस कार से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो, कंपनी ने इस एमपीवी कार की बुकिंग 14 जनवरी से करने की घोषणा की है।  3-रो व्हीकल को पांच ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा ।