Saturday , January 11 2025

News Group

सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने यूपी चुनाव से पहले की भविष्यवाणी कहा-“बीजेपी इस बार 300 से…”

यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी इस बार यूपी में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने प्रियंका वाड्रा द्वारा जेल में बंद खुशी दुबे की मां को टिकट देने की पेशकश के सवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह उनकी विचारधारा है कि वे किनको टिकट दे रही हैं.

बीजेपी नेता ने मथुरा सीट से कांग्रेस ने प्रदीप माथुर को कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा के सामने अपना प्रत्याशी बनाया है के सवाल पर कहा कि, मेरा इतना कहना है कि किसी भी दल का व्यक्ति हो जो चुनाव लड़ता है वह सोचता है की मैं हाइलाइट हो जाउं लेकिन जब आप मथुरा वृंदावन जाएंगे तो देखेंगे कि पर्यटन के क्षेत्र में वहां बहुत तेज गति से काम हो रहा है.

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो भी काम हुए हैं वह कभी नहीं हुआ. मैं याद दिलाना चाहती हूं कि 2012 से 2017 तक क्या हुआ. यह प्रदेश की जनता से छुपा नहीं है. यहां तक कि सपा की सरकार में सपा का झंडा लगाकार अयोध्या में आतंकवादी तक घुस जाते हैं.

निरंजन ज्योति ने सपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन लोगों ने सिर्फ सैफई का विकास किया. एक ने पार्कों में पैसा लगाया. हमने गांव के गरीबों को घर दिया और उन्होंने हाथी खड़े किए. हमने गरीब के घर में लाइट , शौचालय और गैस दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवजोत सिंह की बहन ने भाई पर लगाया गंभीर आरोप कहा-“प्रापर्टी पर कब्जा…”

पंजाब में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मुश्किल में फंस गए हैं. डा. सुमन तूर ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुमन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि सिद्धू ने प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मां को बेघर किया और झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि, “मैं सिद्धू नहीं हूं कि झूठ बोलूंगी.”

एक तरफ जहां सीएम के पद के लिए चन्नी और सिद्धू का नाम आगे किया जा रहा है वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहन द्वारा किए गए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिद्धू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सिद्धू की अमेरिका में रहने वाली बहन डा. सुमन तूर ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाई सिद्धू ने पिता भगवंत सिद्धू की मौत के बाद मां निर्मल भगवंत और बहनों को घर से निकाल दिया था.

सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर ने कहा कि वह नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए अमृतसर स्थित घर पर गई थी, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक उनका मोबाइल नंबर भी ब्लाक कर दिया है.

सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरी मां और बहन चली गईं लेकिन मैं आज भी मेहनत करके गुजारा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू की सास जसवीर कौर ने हमारा घर बर्बाद कर दिया है.जिसमें नवजोत सिद्धू ने मेरे मां और बाप के अलग होने संबंधी बयान दिया है.

सुमन ने कहा कि जो सिद्धू अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा. नवजोत सिद्धू ने पैसे के पीछे मां को लावारिस कर दिया. भले ही सिद्धू ने करोड़ों कमाए हों, पर वह परिवार का न हो सका.

Maharashtra ने New Liquor Policy के प्रस्ताव को दी मंजूरी, सुपरमार्केट में भी बिक सकेगी शराब

महाराष्ट्र में अब सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में शराब बेची जा सकेगी. महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. इस नई पॉलिसी को लेकर सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मंदिरों या फिर शैक्षिक संस्थानों के पास इसकी बिक्री की इजाजत नहीं होगी.

इसे लेकर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि फल आधारित वाइनरी की बिक्री को बढ़ाने के लिए इसमें 10 साल तक के लिए जीएसटी से छूट दी गई. इससे किसानों का मुनाफा भी बढ़ा व छोटी और मध्यम वाइनरी के ब्रांडों को भी बढ़ावा देने में मदद होगी.

बयान में कहा गया, ”सुपरमार्केट और आस-पड़ोस की दुकानों में अलग स्टॉल आधारित व्यवस्था अपनाई जाएगी जिनका क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर या उससे अधिक है तथा जो महाराष्ट्र की दुकान और प्रतिष्ठान कानून के तहत पंजीकृत हैं.  जिन जिलों में शराबबंदी लागू है, वहां भी शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी. ”

 उन्होंने देश में कोविड और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर मांग की है कि सरकार लीकर की होम डिलिवरी को लेकर लम्बे समय के लिए कोई पॉलिसी बनानी चाहिए.

अपनी अपील में उन्होंने कहा, त्योहारों के समय में शराब का मांग सबसे ज्यादा होती है. इसकी होम डिलीवरी को लीगल करने से बिजनेस में काफी मदद होगी. साथ ही इससे नई नौकरियां भी मिलेंगी और सरकार रिवेन्यू भी बढ़ेगा.

स्पाइसजेट को बंद करने के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ये बड़ा आदेश, तीन सप्ताह के लिए…

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्पाइसजेट को बंद किए जाने के आदेश पर तीन सप्ताह की अवधि के लिए रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमें में शामिल पक्षों द्वारा अनुरोध किए जाने पर ये रोक लगाई।

क्रेडिट सुइस के साथ विवाद में फंसी स्पाइसजेट ने मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा एयरलाइन को बंद किए जाने के आदेश के खिलाफ राहत की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

स्पाइसजेट के वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की पीठ को सूचित किया कि एयरलाइन “कुछ हल निकालने”  कोशिश कर रही है और इसलिए अदालत से सुनवाई को तीन सप्ताह की अवधि के लिए स्थगित करने का आग्रह किया। क्रेडिट सुइस ने कहा कि हम 3 सप्ताह के स्थगन का विरोध नहीं करते है “बशर्ते वे (स्पाइसजेट) समय-सीमा का सख्ती से पालन करें।”

“आप अपने वित्तीय विवरण क्यों नहीं प्रस्तुत करते?” पीठ ने स्पाइसजेट से पूछा। ‘यह एयरलाइन चलाने का तरीका नहीं है और यह एक गंभीर मामला है। अगर वे एयरलाइन नहीं चलाना चाहते हैं तो हम इसे दिवालिया घोषित कर देंगे और इसके लिक्विडेशन का निर्देश देंगे।’

इस बीच, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट और क्रेडिट सुइस के बीच समझौता करने के लिए स्पाइसजेट के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर आज रोक लगा दी है। दोनों पक्ष मामले को सुलझाने के लिए पहले से ही उच्च स्तरीय चर्चा कर रहे हैं।”

 

नैशनल कैडेट कोर के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लुक ने बटोरी चर्चा, हरी पगड़ी और काला चश्मा लगाए आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नैशनल कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का लुक काफी चर्चा में हैं। दरअसल NCC के कार्यक्रम में पीएम मोदी सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहने हुए नजर आए।

तब एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। इसके लिए हाईलेवल कमेटी भी बनाई गई है।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 90 विश्वविद्यालयों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया है।

देश को आज आपके विशेष योगदान की जरूरत है। अब देश की बेटियां सैन्य स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटिंया शामिल हों। यह हमारा प्रयास होना चाहिए।

बता दें कि पीएम मोदी खुद NCC के कैडेट रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा की। पीएम मोदी NCC रैली को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम दिल्ली में मौजूद करियप्पा परेड ग्राउंड में हो रहा है।

NCC की यह रैली हर साल 28 जनवरी को आयोजित होती है। इस दिन एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह होता है. इसमें प्रधानमंत्री कैडेट्स की सलामी लेते हैं ।

भारत और फिलीपींस के बीच आज ब्रह्मोस मिसाइल के लिए 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर लगेगी मुहर

भारत और फिलीपींस आज अंतर-सरकारी ब्रह्मोस मिसाइल सौदे को अंतिम रूप देने वाले हैं। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि फिलीपींस की नौसेना के लिए सुपरसोनिक मिसाइलों की खरीद को लेकर आज दोनों देश 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।

बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है, जोकि भारत-रूस संयुक्त उद्यम है। इन मिसाइलों को पनडुब्बियों, पोतों, विमानों या जमीन से प्रक्षेपित किया जा सकता है। यह ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना की गति से उड़ान भरती है।

क्या है ब्रह्मोस?

  • ब्रह्मोस नाम भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मस्कवा नदी पर रखा गया है।
  • ब्रह्मोस एक सुपरसॉनिक क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र है।
  • क्रूज़ प्रक्षेपास्त्र उसे कहते हैं जो कम उंचाई पर तेजी से उड़ान भरती है।
  • ब्रह्मोस के मेनुवरेबल संस्करण का हाल ही में सफल परीक्षण किया गया जिससे इस मिसाइल की मारक क्षमता में और भी बढ़ोतरी हुई है।
  • इस प्रोजेक्ट में रूस प्रक्षेपास्त्र तकनीक उपलब्ध करवा रहा है और उड़ान के दौरान मार्गदर्शन करने की क्षमता भारत के द्वारा विकसित की गई है।

रूस के साथ S-400 एयर डिफेंस सिस्टम डील करना क्या भारत को पड़ेगा भारी, अमेरिका जल्द लगा सकता हैं प्रतिबंध

भारत द्वारा से रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम डील करने के बाद से अमेरिका ने ऐसे संकेत दिए हैं हैं कि वह भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है। हालांकि अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

अमेरिका ने बताया है कि वह काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) कानून के तहत अब तक भारत पर प्रतिबंध लगाने का कोई फैसला नहीं किया है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस से जब पूछा गया कि क्या रूस के साथ अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, भारत की मिसाइल प्रणाली की खरीद भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को प्रभावित करेगी।

लेकिन चिंता की बड़ी वजह अमेरिका द्वारा पारित 2017 के कानून काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) से है। इस कानून का मकसद ईरान, रूस और उत्तर कोरिया को सबक सिखाने से है। इसी कानून में रूसी रक्षा और खुफिया क्षेत्रों के साथ लेनदेन को लेकर लिस्टेड 12 प्रतिबंधों में से कम से कम 5 प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय कह चुका है कि भारत और अमेरिका के बीच एक ग्लोबल स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप है। भारत का रूस के साथ भी एक ख़ास स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप है।

उत्तराखंड चुनाव 2022: दो दशक के चुनावी इतिहास में पहली बार चुनाव नहीं लड़ेंगे हरक सिंह रावत, ये हैं वजह

उत्तराखंड की राजनीति के चर्चित नेता हरक सिंह रावत राज्य गठन के बाद दो दशक के चुनावी इतिहास में पहली बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस में जाने के बाद उनके चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी।

भाजपा से निकाले जाने से पहले से ही हरक सिंह रावत लगातार यह बयान दे रहे थे कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हालांकि भाजपा ने जब उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया तो यही वजह बताई कि हरक सिंह अपने लिए, अपनी पुत्र वधू के लिए और एक अन्य टिकट की मांग कर रहे थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन से तो टिकट मिल गया। 2012 में उन्होंने रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ा और जीता। 2017 में वह कोटद्वार विस से चुनाव जीते। 2022 के विधानसभा चुनाव में हरक सिंह की डोईवाला, केदारनाथ, यमकेश्वर या लैंसडौन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने चर्चाएं गरमा रही थीं। हरक खुद बयान दे रहे थे कि वह इन चारों सीटों में से कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

भाजपा से विदाई और कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गईं। चर्चा उनके डोईवाला से चुनाव लड़ने को लेकर भी थी।

तो इस वजह से हरीश रावत को छोड़ना पड़ा रामनगर विधानसभा का रण, क्या इस बार हाथ लगेगी जीत

कांग्रेस के चुनाव अभियान के सेनापति हरीश रावत को रामनगर  विधानसभा का रण छोड़ना पड़ा है। इस सीट पर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें चुनाव मैदान में उतार दिया था। लेकिन टिकट के दूसरे प्रबल दावेदार रणजीत सिंह रावत के बागी तेवरों के आगे पार्टी आलाकमान को अपने फैसले को बदलना पड़ा।

प्रदेश में जिस चेहरे को मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है, उनका अनायास टिकट बदल दिया जाना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक टिकट के चक्कर में कांग्रेस को नैनीताल जिले की चुनावी चौसर पर उतारे गए एक नहीं चार-चार मोहरों को उलट पलट और अदल बदल करना पड़ा गया। टिकट बदले जाने से हरीश रावत व्यथित हैं।

उन्होंने अपनी व्यथा कुछ यूं बयान की। मैं भले ही चुनाव नहीं लड़ पा रहा हूं, मगर रामनगर हमेशा मेरे हृदय में रहेगा। खुद को अपराधी बताते हुए उन्होंने लिखा कि पार्टी का आदेश मानना उनका कर्तव्य है। हरीश की व्यथा से यही प्रतीत होता है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि पार्टी रामनगर से उनका टिकट बदल कर उन्हें लालकुआं विधानसभा सीट से उतार देगी।
 

Arjun Kapoor नहीं ये शख्स हैं Malaika Arora के लिए सबसे ख़ास, बोली-“अर्जुन तो बस टाइम….”

बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों की जब भी बात होती है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का नाम आता है। दोनों अपने रोमांस से बॉलीवुड टाउन को रेड कलर करते नजर आ रहे हैं.

दोनों लंच डेट और पार्टियों में एक साथ स्पॉट होते हैं। उम्र में बड़ा अंतर होने के बावजूद दोनों की जोड़ी फैंस के बीच हिट है. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते नजर आते हैं।

मलाइका अर्जुन कपूर की आकर्षक पर्सनैलिटी से हैरत में हैं। उन्होंने एक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो हैंडसम’. हाल ही में मलाइका अपनी गर्ल गैंग के साथ डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के घर लंच करने गई थीं।  इस फोटो के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, “मेरी सबसे बड़ी कमजोरी, बेसन के लड्डू।”

फैंस यह जानकर हैरान हैं कि मलाइका की कमजोरी अर्जुन कपूर नहीं, बल्कि बेसन के लड्डू हैं। मलाइका खुद को फूडी बताती हैं। अर्जुन भी है। कुछ समय पहले ही मीडिया में उनके अलग होने की चर्चा तेज होने लगी थी।