Saturday , January 11 2025

News Group

राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी पत्नी पत्रलेखा की ऐसी तस्वीर जिसे मजबूर होकर करना पड़ा डिलीट

राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

 राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आ रहे थे। तस्वीर में पत्रलेखा ने ऐसा पोज दिया था जो मिरर रिफ्लेक्शन से अजीब लग रहा था। एक नजर में पत्रलेखा का एक पैर नजर आ रहा था। जब यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई तो लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया और जमकर एन्जॉय किया।

एक यूजर ने लिखा, ‘दिमाग हिल गया। एक अन्य ने टिप्पणी की, मुझे गंदा लगता है। किसी ने कमेंट किया, मैं कुछ और समझ रहा था। पोस्ट पर जब इस तरह के कमेंट्स आने लगे तो राजकुमार राव को मजबूर होकर तस्वीर डिलीट करनी पड़ी।  राजकुमार और पत्रलेखा की ये तस्वीर आज भी इंटरनेट पर मौजूद है.

आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी। इससे पहले दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट कर चुके थे। शादी से पहले ये कपल लिव-इन में भी रहता था। वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बधाई दो’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी.

दोस्त मौनी रॉय की शादी की खबर सुनकर स्मृति ईरानी हुई शॉक, दूल्हा-दुल्हन पर इस तरह लुटाया प्यार

अभिनेत्री मौनी रॉय और दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए।दोनों ने पहली शादी गोवा में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से हुई तो वहीं दूसरी बार बंगाली रीति-रिवाजों से शादी की। मौनी और सूरज को शादी के बाद बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं।

टीवी इंडस्ट्री में स्मृति ईरानी अपने स्टार प्लस के हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी का किरदार निभाने के लिए फेमस हैं। इस शो में मौनी रॉय ने स्मृति की ऑन स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया था।

स्मृति ने मौनी की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा ,”यह लड़की (मौनी) आज से 17 साल पहले मेरे जीवन में आई थी और मैं इसे एक दोस्त और परिवार के रूप में पाकर अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं। आज यह अपने एक नए सफर की शुरुआत कर रही है। भगवान इसे सारी खुशियां,समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य दे। सूरज आप बहुत भाग्यशाली हैं। बहुत सारा प्यार मौनी और सूरज।”

अभिनेत्री मौनी रॉय ने स्मृति की पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, “इतने प्यारे शब्द…मैं आपके और आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और आपको यहां बहुत मिस कर रही हूं।” अभिनेत्री आशका गोराडिया ने भी हार्ट इमोजी के साथ इस पर कमेंट किया और मौनी को शुभकामनाएं दी हैं।

 

10 सालों के लंबे प्रयास के बाद आखिरकार इस एक्टर ने बनवा ही लिया मुंबई में अपने सपनों का महल

बॉलीवुड के शानदार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं। साथ ही एक्टर अपनी अदाकारी के दम पर किसी भी करैक्टर में आसानी से ढल जाते हैं। खास बात एक्टर का हर एक किरदार उनके दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ जाता है।

नवाजुद्दीन हर तरह के किरदार को पूरी तरह अपना बना लेते हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से अक्सर सुर्खिया बटोरने वाले नवाजुद्दीन एक बार फिर से चर्चा में छाए हुए है, लेकिन इस बार वह अपनी एक्टिंग के लिए नही बल्कि नए घर के लिए खबरों में है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में मुंबई में अपना बेहद आलिशान घर बनवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। इस बंगले की खास बात यह है कि इसका लुक एक्टर के गांव बुढ़ाना वाले घर से इंस्पायर्ड है।

बॉलीवुड में करीब 10 सालों से एक्टिव अभिनेता ने आखिरकार सपनों के शहर मुंबई में अपना बेहद आलिशान घर बना लिया है। एक्टर ने अपने इस भव्य व्हाइट मैंशन का नाम नवाजुद्दीन ने अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है।

Bigg Boss 15 में पहली बार हुआ बड़ा खुलासा, सलमान खान को मिलते है करण कुंद्रा को गाली देने के पैसे

बिग बॉस 15  अब अपने आखिरी हफ्ते में हैं और इस दौरान फाइनलिस्ट को एक आखिरी मौका दिया गया है, अपनी प्रतिभा को दिखाने का। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में कॉमेडियन कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया गेस्ट के तौर पर घर में कंटेस्टेंट को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर जज करते हुए दिखाई देंगे।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में बचे हुए फाइनलिस्ट अलग-अलग रपफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहें हैं। जिसमें शमिता शेट्टी, करीना कपूर के हिट गाने, ‘छलिया’ पर डांस करती दिख रही हैं।

भारती ने रश्मि के ऑउटफिट को देखने के बाद उनपर कमेंट करते हुए रहा कि, ” ‘दीवानी मस्तानी’ गाने में दीपिका का जीतना लंबा लहंगा था, इसकी निकर उतनी ही छोटी है।” वह कहते है कि “अगर सलमान भाई को ₹1000 करोड़ रुपये मिले तो उसमे से ₹950 करोड़ की तो मेरी गलियां ही हैं। करण की इस बात पर रिसपॉन्स देते हुए हर्ष कहते हैं कि बिग बॉस के बाद, करण, सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने खड़े होंगे और कहेंगे कि, “सलमान भाई कुछ तो बोल दो।”

लेकिन तेजस्वी को भारती के साथ अपनी सास के रूप में बहू की भूमिका निभाते हुए देखना सबसे मजेदार था। इस दौरान तेजस्वी दौड़ते हुए भारती के पैर छूने के लिए आती है, हालांकि भारती उन्हें रोक कर उनकी शॉर्ट ड्रेस पर जोक के साथ रिएक्ट करना शुरू कर देती है।

खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को रवि शास्त्री ने दिया सुझाव कहा-“उन्हें छोड देना चाहिए क्रिकेट…”

सबसे अलग तरीका टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री के बयान का रहता है, शास्त्री अपनी बात सभी के सामने एक दम बेबाक और बेखौफ अंदाज में रखते हैं।

तब भी उनका अंदाज जब वो टीम के कोच थे ये था और अभी भी उनका अंदाज ऐसा ही है, उन्होंने यानी की विराट कोहली को लेकर बयान दिया। पूर्व कोच का एक सुझाव जहां इस बयान में है, जो विराट के काफी काम आ सकता है।

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ये बात सभी को पता है कि सुपरहिट थी, दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को भी साथ ही इनके कमाल के तालमेल के जरिए मात दी है, लेकिन अब तस्वीर कुछ और है।

जहां टीम पहले अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी, फिर वनडे सीरीज में टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। साथ ही टेस्ट सीरीज के बाद विराट ने लाल गेंद के फॉर्मेट की कप्तानी को भी अलविदा कहा दिया था, जिसके बाद विराट के कदम ने आग में धी डालने जैसा काम कर दिया।

इंग्लैंड की वजह से आईपीएल फ्रेंचाइजी को हुआ बड़ा नुकसान, दूसरे स्टेज में नहीं शामिल होंगे ये खिलाडी

कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपनी नीलामी रणनीति में बदलाव करने की जरूरत है अगर उनके दिमाग में इंग्लैंड के शीर्ष क्रिकेटर हों। रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के टेस्ट खेलने वाले सितारे पूरे आईपीएल 2022 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से उम्मीद की जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अपने सितारों को बाहर कर देगा। जोस बटलर को पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किया है.

इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरे आईपीएल के लिए क्यों उपलब्ध नहीं होंगे? क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला की तैयारी के लिए ईसीबी आईपीएल 2022 के बाद के चरणों के दौरान अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, मार्क वुड, डेविड मालन क्रेग ओवरटन, सैम बिलिंग्स और डैन लॉरेंस की पसंद सभी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाने के लिए विवाद में हैं। पहले इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया है।

जिनमें कई ऐसे भी हैं जो इंग्लैंड की हालिया टेस्ट योजनाओं में शामिल रहे हैं। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने एशेज पराजय के बाद अंग्रेजी क्रिकेट के लाल-गेंद को रीसेट करने का आह्वान किया, जिसमें जो रूट की टीम 4-0 से हार गई।

Australian Open 2022: राफेल नडाल छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे, क्या 21वें ग्रैंडस्लैम पर कर पाएंगे कब्ज़ा

स्पेन के दिग्गज टेनिस प्लेयर राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। यह उनका छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल होगा। मेलबर्न के रोड लेवर अरेना में खेले गए सेमीफाइनल में उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बैरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया।

35 साल के नडाल की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग पांच है। वह इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते ही वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं।

नडाल ने अब तक करियर में अब तक कुल 89 टाइटल जीते हैं। 20 ग्रैंडस्लैम की बात करें तो उन्होंने 13 फ्रेंच ओपन टाइटल (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020), दो विम्बलडन टाइटल (2008, 2010), चार यूएस ओपन टाइटल (2010, 2013, 2017, 2019) और एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) जीता है।

ग्रैंडस्लैम में नडाल ने कुल मिलाकर 338 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 297 मैच जीते हैं, जबकि 41 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल ने 90 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उन्होंने 75 मैच जीते हैं और 15 में हार का सामना करना पड़ा है।

सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर अब आपको मिलेगा शानदार ऑफर, देखिए यहाँ

एमेजॉन पर सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर सबसे शानदार ऑफर चल रहा है.यहां आपको 32 इंच से लेकर 55 इंच के सभी मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है. फ्लैट कैश डिस्काउंट के बाद HDFC Card से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.   2,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी सैमसंग के टीवी पर मिल रहा है. जानिये बेस्ट 3 Samsung Smart TV की डील.

1-Samsung 138 cm 

इस टीवी की कीमत है 1,44,900 लेकिन डील में मिल रहा है 88,990 रुपये में यानी इसकी MRP पर सीधे 54,910 रुपये का ऑफ है. इस टीवी पर 2,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है. ये QLED स्मार्ट टीवी है जिसका Full Form होता है Quantum Dot LED. ये एक एडवांस टेक्नॉलोजी है जो एक proprietary panel technology होती है और ये सैमसंग और दूसरे ब्रांड के टीवी में इस्तेमाल होती है. सिंपल भाषा में कहें तो इस टेक्नॉलोजी से टीवी की पिक्चर क्वालिटी और अच्छी दिखती है. इस टीवी में वॉयस असिस्टेंस है

2-Samsung 108 cm 

इस सेल में सैमसंग का 43 इंच का स्मार्ट टीवी मिल रहा है 36,990 रुपये में जिसकी कीमत है 52,900 रुपये. यानी इस टीवी पर 16 हजार से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट है साथ ही एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर अलग से हैं. इस टीवी का रिजॉल्यूशन Crystal 4K UHD है. इसमें 3 HDMI ports हैं. Dolby Digital Plus और Q Symphony के साथ 20W का साउंड आउटपुट है.

 

Jaguar Land Rover India ने अपने ग्राहकों के लिए की बड़ी अनाउंसमेंट, इस SUV की बुकिंग आज से हुई शुरू

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अनाउंसमेंट की है कि भारत में नई रेंज रोवर एसवी एसयूवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. एसयूवी, जिसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है, अब भारतीय कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध होगी.

रेंज रोवर एसवी  कई कस्टमाइज ऑप्शन्स के साथ आती है, जिसमें स्पेशल डिजाइन थीम, डिटेल और लुक शामिल हैं. Land Rover के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस द्वारा डेवलप एसयूवी, स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

यह 523 hp की मैक्सिमम पावर और 750 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स डीजल चुनने का ऑप्शन भी है जिसमें 346 hp का पावर आउटपुट और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी (Land Rover Range Rover SV) लॉन्ग व्हीलबेस कस्टमर्स को अपनी एसयूवी को चार सीटों वाले एसवी सिग्नेचर सूट के साथ कस्टमाइज करने का ऑप्शन देगा, जिसमें इलेक्ट्रिकल क्लब टेबल और इंटीग्रेटेड रेफ्रिजरेटर होगा.

रेंज रोवर एसवी के डिजाइन को नए फ्रंट बंपर और पांच बार ग्रिल के साथ अपग्रेड किया गया है. पावरट्रेन और डिजाइन थीम के आधार पर कस्टमर यह भी सलेक्ट कर सकते हैं कि उनके पहिए कैसे दिखेंगे.

Indian Navy में नौकरी करने का सुनेहर अवसर, अविवाहित पुरुष और महिला जल्द करे अप्लाई

भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन एक्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. भर्ती भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल के तहत विशेष नौसेना अभिविन्यास पाठ्यक्रम के तहत की जाएगी.

Indian Navy Recruitment 2022: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर SSC रिक्रूटमेंट के तहत .
स्‍टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर .
स्‍टेप 4: अपना रजिस्‍ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्‍स बना लें.
स्‍टेप 5: अपना आवेदन जमा करें और सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें.

जिन उम्मीदवारों ने स्नातक/ स्नातकोत्तर या अंतिम वर्ष में कुल CGPA में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्‍मीदवार 10 फरवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी चेक कर लें.