Saturday , January 11 2025

News Group

अमेरिका से सामने आया हैरतंगेज मामला, टीकाकरण न लगवाने के कारण रोका मरीज़ का हृदय प्रत्यारोपण

अमेरिका में कोरोना की नई लहर के बीच भारी सख्ती बरती जा रही है। टीकाकरण में किसी तरह की ढीलपोल को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। बोस्टन शहर के एक अस्पताल ने एक मरीज का इसलिए हृदय प्रत्यारोपण करने से इनकार कर दिया.

अस्पताल ने अपने इस फैसले का बचाव किया है, जबकि मरीज के परिजनों ने इस पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि जब किसी की जान संकट में हो तो पहले उसे बचाया जाना चाहिए, न कि टीके के लिए दबाव डाला जाना चाहिए।

मरीज डीजे फर्ग्यूसन के परिजनों ने कहा है कि ब्रिघम एंड वुमेंस हॉस्पिटल ने उनके 31 वर्षीय पिता की हार्ट सर्जरी करने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उन्होंने कोविड रोधी टीका नहीं लगवाया है।

 नर्स ने कहा कि उसे कोरोना रोधी टीके के दुष्प्रभाव की भी जानकारी है। इस बीच ट्रैसी फर्ग्यूसन का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टर को पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीका लगवाने के बाद मेरे बेटे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ तो नहीं जाएगी?

बीएसएफ को मिली एक बड़ी सौगात, सीमा सुरक्षा मजबूत करने के लिए मिली तीन नई फ्लोटिंग-बीओपी

बीएसएफ को एक बड़ी सौगात मिली है.पाकिस्तान से सटे सर क्रीक एरिया और बांग्लादेश से सटे सुंदरबन में सीमा सुरक्षा मजबूत करने के लिए बीएसएफ को तीन नई फ्लोटिंग-बीओपी मिल गई हैं. कोच्चिन शिपयार्ड ने इन जहाज-नुमा फ्लोटिंग बीओपी का निर्माण किया है

बीएसएफ के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कोच्चिन शिपयार्ड को कुल नौ फ्लोटिंग-बीओपी यानी पानी में तैरने वाली बॉर्डर आउट पोस्ट (सीमा-चौकी) बनाने का ऑर्डर दिया था. तीन-तीन के खेप में इन बीओपी का निर्माण होना था. 26 जनवरी को शिपयार्ड ने दूसरी खेप बीएसएफ को सौंप दी.

26 जनवरी को मिली खेप के बाद बीएसएफ के पास अब कुल 12 फ्लोटिंग बीओपी हो गई हैं. जल्द ही तीन और फ्लोटिंग बीओपी मिलने की उम्मीद है. ये सभी 12 फ्लोटिंग बीओपी सुंदरबन और सर क्रीक एरिया में तैनात करने के लिए तैयार कराई गई थीं. इनमें से 06 सुंदरबन के लिए हैं और छह ही सर क्रीक एरिया के लिए.

फ्लोटिंग बीओपी नदी, नालों और समंदर में चलने वाली बीओपी होती हैं, जो एक जगह से दूसरी जगह मूव कर सकती हैं. बांग्लादेश से सटे दक्षिणी बंगाल (पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी हिस्सा) का एक बड़ा इलाका मैनग्रोव-जंगल, सुंदरबन में आता है.

बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच तेज़ हुई जुबानी जंग, सीएम योगी ने कहा-“हम कानून का राज लाए…”

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग से पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमलावर हैं.

सीएम योगी ने कहा, ‘वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए, वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए. वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए और वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए.’

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई महोत्सव और दीपोत्सव की तुलना कर अखिलेश यादव को निशाने पर लिया था. योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा, “प्रदेश की पहचान अब ‘दिव्य कुंभ’ और ‘भव्य दीपोत्सव’ से है, वही रहेगी…प्रदेश की पहचान ‘सैफई महोत्सव’ से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे.”

पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी यूपी पर जाकर समाप्त होगा. यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे.

प्रॉपर्टी हथियाने के लिए यहाँ एक बेटे ने ही छीना अपनी माँ का सुहाग, सनसनीखेज वारदात ने नोएडा में मचाई दहशत

ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक शख्स की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पत्नी ने अपने बड़े बेटे पर ही हत्या का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि बड़े बेटे ने पिता की प्रॉपर्टी हथियाने के लिए इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

महिला के मुताबिक उनका बेटा पिछले काफी समय से पिता से प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था . जहां रहने वाले विपतराम सुबह अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से निकले थे. तभी किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप अपने ही बड़े बेटे पर लगाया है. उनका कहना है कि जब वो विपतराम स्कूटी से निकले थे तो उनका बेटा भी उनके पीछे अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर निकला था.

महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने इस मामले में बेटे के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.   मृतक को जमीन के मुआवजे में लगभगग 5 करोड़ रुपए मिले थे, जिसके बाद उसके दोनों बेटे लगातार प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी की बात कर रहे थे.

दिल्ली में अब खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार ने जारी की New Guidelines डाले एक नजर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है. घटते कोरोना केस के बीच गुरुवार को डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने समेत ये महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.  बाजारों में दुकानों से Odd-Even नियम हट जाएगा.

इसके साथ ही, बैठक में दिल्ली के अंदर 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की भी इजाजत दी गई है. शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी.

स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जाएगा. इसके साथ ही, रेस्टुरेंट्स और बार भी पचास फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है.

सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के लगातार केस कम आ रहे हैं और आज इसके करीब पांच हजार नए केस आने की संभावना है. इससे पहले, बुधवार दिल्ली में कोरोना के 7 हजार 498 मामले सामने आए थे.

बीजेपी ने मयंक जोशी को टिकट देने से किया इंकार व नेता Rita Bahuguna Joshi ने किया संन्यास का एलान

भारतीय जनता पार्टी पार्टी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी. बीजेपी ने रीता जोशी के बेटे को टिकट देने से इनकार कर दिया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि साल 2024 में संसद का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अब भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ना है. बेटे को लेकर रीता जोशी ने कहा कि मयंक खुद समझदार हैं और वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि मयंक जोशी जो चाहें वह फैसला ले सकते हैं. रीता जोशी ने संकेत दिए हैं कि उनके बेटे मयंक जोशी पाला बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मयंक पिछले 12 साल से राजनीति में सक्रियता के साथ काम कर रहे थे.

हालांकि रीता जोशी ने यह भी कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी. वह पार्टी में ही रहेंगी. सांसद ने कहा कि पार्टी अगर प्रचार के लिए कहेगी तो उसके लिए प्रचार भी करेंगी. उन्होंने कहा कि बेटे को टिकट ना मिलने के बावजूद बीजेपी छोड़कर जाने का कोई इरादा नहीं है.

आयशा शर्मा ने एक बार फिर अपने हॉट व बोल्ड फोटोशूट के जरिए मचाई सनसनी, पेड़-पौधों के बीच आई नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा की बहन और एक्ट्रेस आयशा शर्मा हमेशा किसी न किसी वजह से छाई रहती हैं। आज उसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह अक्सर अपने बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं।

आयशा ने अपनी एक्टिंग से लाखों दर्शकों का दिल तो जीता ही है, साथ ही लोग उनके स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने हैं आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह व्हाइट कलर के डीप नेक मो*नो*किनी में नजर आ रही हैं। आयशा ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है.

सामने आई तस्वीरों पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि आयशा सफेद मो*नो*किनी पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने साथ में अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हैट के सहारे मनमोहक पोज दे रही हैं। आयशा ने अपने लुक को लाइट मेकअप से पूरा किया। यहां उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। फैंस उनके इस बोल्ड अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं.

वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के होश उड़ा देती हैं. इतना ही नहीं फैंस भी उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वह आज जहां हैं वहीं उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हैं.

आज 29 साल की पूरी हुई एक्ट्रेस Shehnaaz Gill, सिद्धार्थ की मौत के बाद इस शख्स के साथ मना रही सेलिब्रेशन

बिग बॉस की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल  आज 29 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 27 जनवरी 1993 को पंजाब में हुआ था।

इसी बीच आज के दिन शहनाज बड़े ही धूम-धाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। इस खास मौके पर अपनी बहन को शुभकामनाएं देने के लिए शहबाज बदेशा ने इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन पोस्ट शेयर किया है।

एक मिनट के इस वीडियो में उन्होंने शहनाज की बिग बॉस जर्नी और भाई-बहन की जोड़ी के प्यारे पलों को कैद किया है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी बहन। मैं यह गर्व के साथ कह सकता हूं कि तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। लव यू। भगवान करे कि मेरी उम्र भी तुम्हें लग जाए।”

लेकिन जब बाद में इस बात की चर्चाएं होने लगी कि शहनाज और सिद्धार्थ रिलेशन में हैं। तो इसपर लोगों को लग रहा था कि इन दोनों कंटेस्टेंट की ओर से कोई जवाब सामने आएगा। हालांकि शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में आधिकारिक तौर पर बात नहीं की। अफवाहें ये भी थी कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है और शादी करने की योजना बना रहे है।

Shweta Tiwari के इस विवादिन बयान ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, फैंस ने जमकर किया ट्रोल

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वैसे तो अपनी ग्लैमरस तसवीरों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती है.लेकिन इस बार श्वेता अपने एक बयान को लेकर मुश्किल में फंसती दिख रही है.

 श्वेता तिवारी भोपाल में अपनी एक वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए पहुंची थी. इस दौरान वो स्टेज पर अपनी कास्ट के साथ बैठी हुई थी और इस दौरान उन्होंने कह दिया कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है.’

श्वेता तिवारी अपने विवादित बयान को लेकर मुसीबत में फंसती दिख रही है. एक्ट्रेस के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ‘एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है.भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर काफी मेहनत की है. वो अपने लुक और ग्लैमरस तसवीरों से फैंस का दिल धड़काती रहती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “लोग दो महीने में एक फिट शरीर पाना चाहते हैं, जो संभव नहीं है. डेली वर्कआउट आपको परिणाम देगा.

बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय, पारंपरिक साड़ी में आई नजर

मौनी रॉय और सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ गोवा में सात फेरे लिए।

मौनी और सूरज की शादी में परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। दुल्हन बनीं मौनी पारंपरिक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

मौनी और सूरज की शादी की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई है। फैंस उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। मौनी रॉय और सूरज की ये साउथ इंडियन वेडिंग है। क्योंकि सूरज दक्षिण भारतीय हैं, इसलिए दोनों की शादी मलयाली और बंगाली रस्मों रिवाज से हुई है।

मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं। मौनी रॉय सोमवार को गोवा के लिए रवाना हुईं थी, जिसके लिए वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मौनी और सूरज की शादी में 100 लोग ही शामिल हुए हैं।