Saturday , January 11 2025

News Group

यूपी के चुनावी दंग में हुई भोजपुरी ‘क्वीन’ रानी चटर्जी की एंट्री, कांग्रेस में शामिल होते ही कहा-“गीता से सीता तो…”

उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ‘क्वीन’ रानी चटर्जी हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं।इसकी जानकारी खुद रानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को दी।

रानी चटर्जी से जब चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं यूपी में कांग्रेस का प्रचार कर रही हूं। अभी चुनाव लड़ नहीं रही हूं। मौका मिलेगा तो इलेक्शन में जरूर खड़ी होऊंगी।

रानी फिल्मों में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। वे अपने सोशल मीडिया पर भी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती हैं। ऐसे में जब इमेज को लेकर सवाल किया गया तो इसके जवाब में रानी ने कहा, नेता बनने के बाद भी मेरे व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आना वाला है।

मैं गीता से सीता तो नहीं बन जाऊंगी। मैंने सिर्फ एक नई जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई है। और मुझे लगता है राजनीति में आने से मेरा ग्लैमर खत्म नहीं होगा।

 

उत्तराखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर उपाध्याय कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल

उत्तराखंड फिर सियासी संग्राम छिड़ गया है। टिहरी विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए हैं।

गुरुवार को देहरादून में चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजदूगी में किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल हुए। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

टिहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने किशोर उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं राज्य में केवल डोईवाला सीट पर भाजपा को अपना प्रत्याशी घोषित करना है। टिहरी के वर्तमान भाजपा विधायक डॉ. धन सिंह नेगी भी आज कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।

भाजपा से उनकी नजदीकियों की खबरों के बीच पार्टी ने उन्हे सभी पदों से पिछले दिनों हटा दिया था। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद राज्य की विभिन्न सीटों पर कार्यकर्ताओं में उबाल देखने को मिला। जिसके बाद बुधवार देर रात सूची में कई बदलाव भी किए गए।

Uttarakhand Election 2022: खटीमा विधानसभा सीट के लिए आज नामांकन दाखिल कर सकते हैं सीएम पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे। वहीं 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।

आज गुरुवार को अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन भर सकते हैं।विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को कलक्ट्रेट में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा समेत विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र जमा कराएंगे।

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार ने नामांकन दाखिल किया। हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने नामांकन भरा है।

टिहरी में प्रतापनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने और टिहरी विधानसभा सीट से यूकेडी प्रत्याशी उर्मिला महर ने नामांकन दाखिल किया। मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली नामांकन भरा।

वहीं विधानसभा चकराता से एक, विकासनगर से दो, सहसपुर से चार, धर्मपुर से 11, रायपुर से दो, कैंट से पांच, डोईवाला से दो और ऋषिकेश से छह नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस और भाजपा में बस एक सीट पर पत्ते खुलना बाकी, पढ़े पूरी खबर

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिहरी से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब पार्टी की केवल एक सीट पर पत्ते खुलना बाकी रह गए हैं। वहीं कांग्रेस की भी एक सीट शेष रह गई है।

भाजपा ने दूसरी सूची में केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (अजा) से राजपाल सिंह, पिरंकलियार से मुनीश सैनी, कोटट्वार से रीतू भूषण खंडूरी, रानीखेत से प्रमोद नौनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्दवानी से जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को उम्मीदवार घोषित किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लाल कुआं से, पूर्व विधायक रणजीत रावत सल्ट से, महेश शर्मा कालाढूंगी से और पूर्व सांसद महेंद्र पाल रामनगर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

उन्होंने बताया कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है। गौरतलब है कि रामनगर विधानसभा सीट पर हरीश रावत के कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर घोषित किए जाने के बाद ही इस सीट पर बगावत होने लगी थी।

State Assembly Election 2022: वर्चुअल रैली संबोधित करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बची हुई कुछ सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम घोषित हो जाएंगे।
ऐसे में राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए।
राहुल के साथ पार्टी के बाकी उम्मीदवारों ने भी मंदिर में माथा टेका। चुनाव प्रचार के लिए पंजाब पहुंचे राहुल गांधी का जालंधर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
देहरादून में हरीश रावत की मौजूदगी में नेगी ने पार्टी ज्वाइन की। कांग्रेस टिहरी से धन सिंह को उम्मीदवार बना सकती है। आज ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से उनका मुकाबला हो सकता है।

Maharashtra tennis tournament के लिए टाटा मोटर्स बनेगी टाइटिल स्पांसर, 31 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट

टाटा मोटर्स ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के साथ चौथे साल भी अपनी पार्टनरशिप जारी रखी है और वह टाइटिल स्पांसर होगी। 31 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाला यह टूर्नामेंट दक्षिण एशिया का अकेला एटीपी (एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) टूर्नामेंट और भारत का सबसे पुराना इंटरनेशनल स्पोर्टिंग इवेंट है।

महाराष्ट्र स्टेस लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित और राइज वर्ल्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त, आईएमजी के स्वामित्व वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को 2002-04 तक टाटा से समर्थन मिला था, जब यह चेन्नई में हुआ था।

टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रशांत सुतार ने कहा, “टूर्नामेंट ने हर साल टॉप प्लेयर्स को आकर्षित किया है और विश्व स्तरीय टेनिस के आयोजन, खेले जाने और फैन्स द्वारा फॉलो किए जाने वाले इस खेल के 25 साल के इतिहास को समेटे हुए है। ”

 

U-19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम के इस खिलाडी ने मचाई धूम, 4 मैच में ठोके 362 रन

 2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम बाहर हो गई. लेकिन इस टीम के एक बल्लेबाज ने अपने खेल से सबका ध्यान खींचा है.केवल चार मैच खेलकर ही इस खिलाड़ी ने धूम मचा दी.

यह खिलाड़ी है डेवाल्ड ब्रेविस. उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में चार मैच खेले और चारों में 50 प्लस स्कोर किया. उनके खेलने के अंदाज को लेकर फैंस से लेकर एक्सपर्ट तक सब चकित हैं.

जिन्होंने इस टूर्नामेंट में लगातार चार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं. इन मैचों से पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई थी और 50 रन का स्कोर खड़ा किया था.

उन्हीं की तरह डेवाल्ड भी 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं. हालांकि वे अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं. डिविलियर्स दो साल तक डेवाल्ड के मेंटोर भी रहे हैं. दोनों ने साथ में कई नेट सेशन साथ में किए हैं.

डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म जोहानिसबर्ग में हुआ है. वे लेग ब्रेक बॉलर भी हैं. इसके जरिए वे टीम के लिए ऑलराउंड भूमिका अदा करते हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिस्ट ए करियर में उनके नाम 14 विकेट भी हैं.

Gold Price Today: सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ जानिए आज का ताज़ा रेट

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार हो रही तेजी के बाद आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अच्छा समय हो सकता है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को सोने के भाव में 1.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, इसके अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है।

निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमी के चलते सोना और चांदी भारी गिरावट पर रही. जयपुर सर्राफा कमेटी  की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 550 से 600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही.

सोना 24 कैरेट 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 47,700 रुपये, सोना 18 कैरेट 39,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

इस लिहाज से सोनना अधिकतम मूल्य से 7,900 रुपए सस्ता हो चुका है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 48,305 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 1.23 की गिरावट के साथ 63,282 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है।

69 साल बाद टाटा समूह के हाथ में आई एयर इंडिया की कमान, बस इस चीज़ का हैं इंतजार…

एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया की कमान पूरी तरह से टाटा समूह को सौंपने की तैयारी पुरी हो चुकी है। बस इंतजार है तो आयरलैंड स्थित पट्टेदारों से अनिवार्य अनापत्ति दस्तावेजों का।

रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि टाटा गुरुवार को मुंबई से संचालित होने वाली चार उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला कदम उठाएगी।
 अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार से एयर इंडिया की फ्लाइटें टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी।  अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया गुरुवार के बाद संपन्न हो पाएगी। नई सेवाओं के संबंध में टाटा समूह की ओर से केबिन क्रू के सदस्यों को एक मेल भी भेजा गया है।
सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद आठ अक्तूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था।  टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है।

UPTET 2021: आज आ सकती हैं UPTET एग्जाम को लेकर एक बड़ी अपडेट, सभी उम्मीदवार जरुर पढ़े ये खबर

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 की एग्‍जाम आंसर की आज 27 जनवरी, 2022 को जारी की जा सकती है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

उम्मीदवार जारी आंसर की पर अपनी आपत्तियां भी दर्ज कर सकेंगे. बोर्ड सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा.

बता दें कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगे. फाइनल आंसर की जारी होने की संभावित डेट 23 फरवरी है जबकि रिजल्‍ट की संभावित डेट 25 फरवरी, 2022 है.

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे UPTET 2021 के लिंक को खोलें.
स्‍टेप 3: अब आंसर की के लिंक पर .
स्‍टेप 4: अपने क्रेडेंशियल्‍स की मदद से लॉगिन करें.
स्‍टेप 5: आंसर की और रिस्‍पांस शीट डाउनलोड कर लें.

परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी जो पेपर लीक की घटना के बाद रद्द कर दी गई थी.