Sunday , December 29 2024

News Group

चंपावत में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस अचानक खाई में गिरी

त्तराखंड के चंपावत जिले में सुबह एक हादसा हो गया। 12 जवानों को लेकर जा रही आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई। मौके पर चिकत्सिकों की एक टीम को भी रवाना कर दिया गया। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल्थी ले जाया गया

चंपावत आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी में बताया गया, ”दुर्घटना आज सुबह साढ़े छह बजे हुई है। आईटीबीपी की बस संख्या सीएच 01 जी 12640 जवानों को लेकर टनकपुर से चंपावत की ओर जा रही थी। इसी दौरान टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सन्यिाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में 12 जवान सवार थे।”

ईटीबीपी की 14वीं वाहिनी की बस 12 जवानों को लेकर पिथौरागढ़ के जाजरदेवल जा रही थी। तभी बस खाई में लुढ़कने वक्त पेड़ में अटकने से बड़ा हादसा बच गया। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जख्मी जवानों का सिन्याड़ी से पांच किमी दूर चल्थी के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने बताया कि आईटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी।

सड़क दुर्घटना के कारण 4 महीने से जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी एसडीएम संगीता कनौजिया, आज सुबह ली अंतिम साँस

रिद्वार जिले के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार सुबह एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई।उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। बीते चार माह से एम्स के चिकित्सक उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे।

सुबह लगभग 10 बजे संगीता कनौजिया के निधन की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की।26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर भीषण हादसा हो गया था। एसडीएम संगीता कनौजिया की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी। गंभीर हालत में उन्हें रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।घटना के बाद से ही उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया की हालत गंभीर बनी हुई थी।

उनके गले, छाती और सिर में गहरी चोटें होने की वजह से बीते 30 अप्रैल को न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके गले एवं स्पाइन की सर्जरी की थी

 

एफबीआई की छानबीन में डोनाल्ड ट्रम्प के घर से जब्त हुए थे मिलिट्री और न्यूक्लियर कैपेबिलिटी से जुड़े दस्तावेज

अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर की तलाशी के दौरान 11 महत्वपूर्ण दस्तावेज फाइलें बरामद की थे जिनमें से कुछ को ‘टॉप सीक्रेट’ के रूप में चिह्नित किया गया था।एफबीआई को डोनाल्ड ट्रम्प के घर से दूसरे देशों की मिलिट्री और न्यूक्लियर कैपेबिलिटी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

एफबीआई को छापे में अमेरिका के टॉप सीक्रेट ऑपरेशन्स से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।ट्रम्प के घर से जो दस्तावेज मिले उन दस्तावेजों के बारे में सीनियर नेशनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स को भी जानकारी नहीं थी। इसके बारे में सिर्फ ट्रम्प और उनके कुछ करीबी को ही पता था।अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के घर की तलाशी का कारण जासूसी अधिनियम का उल्लंघन था।

इस दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए अधिकारियों को भी स्पेशल क्लियरेंस दी जाती थी। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से बरामद किए गए 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज थे।

बराक ओबामा के राष्ट्रपति काल के दौरान सीआईए निदेशक डेविड पेट्रियस को एक जीवनीलेखक के साथ गोपनीय दस्तावेज साझा करने को लेकर पद से इस्तीफा देना पड़ा था। यह छापा उस जांच का हिस्सा थी कि क्या डोनाल्ड ट्रम्प ने पद छोड़ने के बाद अवैध रूप से दस्तावेजों को हटा दिया था।

दुनिया के करीब 1 करोड़ 60 लाख पुरुष चंगेज खान के वंशज, इनका इतिहास जान उड़ जाएँगे होश

चंगेज खान का नाम इतिहास में दर्ज है, जिसे पूरी दुनिया जानती है। उसके अपराधों, लूटपाट और विरासत से जुड़ी कहानियों को अकसर सुना जाता है। सिर्फ लूट और हत्याएं ही नहीं, बल्कि उसने बड़े पैमाने पर महिलाओं का बलात्कार भी किया। सुंदर दिखने वाली महिलाओं को तो वह अपनी हरम में शामिल कर लेता था और बाकियों का कत्ल करवा देता था। चंगेज खान की सैकड़ों पत्नियां थीं।

इन पत्नियों से चंगेज खान के कुल 200 बेटे हुए, जिनमें से कई ने आगे चलकर खुद के साम्राज्य स्थापित कर बड़े-बड़े हरम बनाएं। इतने बड़े परिवार के बावजूद चंगेज खान को मौत के समय किसी का भी साथ नसीब नहीं हुआ।

दुनिया के प्रत्येक 200 में से एक शख्स सीधे चंगेज खान का वंशज हो सकता है। ये लोग रूस, चीन और पाकिस्तान में रहते हैं। पाकिस्तान का हजारा समुदाय भी चंगेज खान के परिवार से जुड़े हुआ है।

मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खान 1162 में बोर्जिगिन कबीले के टेमुजिन से पैदा हुआ था। उसका खौफ इतना था कि बड़े-बड़े साम्राज्य सिर्फ नाम सुनकर उसके सामने झुक जाते थे। चंगेज खान मॉस्को से लेकर बीजिंग तक के साम्राज्य का मालिक था। चंगेज खान तीन करोड़ स्क्वायर किलोमीटर में फैले साम्राज्य का मालिक था।

 

तो बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बनेंगी कटरीना कैफ की भाभी, शो कॉफी विद करण में किया खुलासा

कॉफी विद करण के नए एपिसोड में कटरीना कैफ अपने ‘फोन भूत’ के स्टार कास्ट के साथ पहुंची। जहां फिल्म की चर्चा तो हुई ही लेकिन इसके साथ कुछ ऐसे राज भी खुले जिसे सुनने के बाद आप भी आश्चर्य हो जाएंगे।इसी बीच अब एक और खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस के साथ रिश्ता कैटरीना कैफ के भाई के साथ जुड़ गया है.

ये एक्ट्रेस और कई नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे हॉट हीरोइनों में से एक इलियाना डिक्रूज हैं. इलियाना भी इन दिनों कैटरीना के साथ बर्थडे अटेंड करने मालदीव में भी स्पॉट हुई थी  वहीं वायरल फोटोज़ में कैटरीना के भाई सेबेस्टाइन भी इस ग्रुप में शामिल हैं. इन तस्वीरों में इलियाना और सेबेस्टाइन मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कैटरीना कैफ और विकी कौशल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे दोनों की तस्वीरों के इंटरनेट पर आने के बाद कैटरीना के भाई सेबेस्टियन और इलियाना डिक्रूज के डेटिंग की अफवाहें शुरू हुईं.

कैटरीना का जन्मदिन मनाने के लिए इलियाना और उनके दोस्तों के साथ शामिल हुई थीं। कैटरीना की बहन सनी कौशल और मिनी माथुर भी मौजूद थे।

आखिर कौन हैं वो मिस्ट्री मैन जिसके साथ मुंबई स्ट्रीट्स पर स्पॉट हुईं तारा सुतारिया, देखें विडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया , जो कथित तौर पर कुछ सालों से अदार जैन को डेट कर रही हैं,  उन्हें मुंबई स्ट्रीट्स पर एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया। एक्ट्रेस को इन दिनों अपने हॉट पोस्ट्स से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाते देखा जा रहा है।

इसी कड़ी में एक्ट्रेस का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो सामने आते ही इंटरनेट वर्ल्ड में छा गया है, जिसमें एक्ट्रेस मिस्ट्री मैन संग रेस्त्रां से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।इस वीडियो  के सामने आते ही नेटिजेंस हैरान रह गए कि आखिर ये शख्स कौन है।

ब्लैक कलर के पोलका डॉट वाले क्रॉप टॉप और रिप्ड वाइड लेग जीन्स में तारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आउटफिट को उन्होंने खुले बालों के साथ पेयर किया।ब्लैक रफल स्लीव्स क्रॉप टॉप और ब्लू रिब्ड स्ट्रेट जींस में बेहद स्टनिंग लगी हैं.

साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स शूज के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है।इस दौरान उनके साथ एक व्यक्ति को देखा गया, जिसने अपने चेहरे को हूडी के कैप से ढक रखा है और कैमरे से बचते नजर आए।

दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म Indian Idol 13 एक बार फिर 10 सितंबर से करेगा धमाकेदार वापसी

 इंडियन आइडल छोटे पर्दे पर फैंस के बीच खासा पॉपुलर है। ‘इंडियन आइडल 12’ की सफलता के बाद अब ‘इंडियन आइडल 13’  दर्शकों के सामने आ रहा है। इस शो में एक बार फिर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी की तिकड़ी जजों के तौर पर नजर आएगी।

पिछले हफ्ते इसी टाइम स्लॉट पर सुपरस्टार सिंगर 2 नामक म्यूजिक रियलिटी शो सोनी पर खत्म हुआ है, जिसके विजेता जोधपुर के मोहम्मद फैज रहे।ऐसे में दर्शकों के लिए मेकर्स ने शो एक प्रोमो जारी किया है।

इस शो का प्रोमो ‘फिर से साथ आने का बहाना है, अब मौसम संगीत है’ कह कर आउट हो गया है। हालांकि प्रोमो बाहर हो गया है, यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि शो स्क्रीन पर कब आएगा।

इंडियन आइडल सीजन 13 की जज नेहा कक्क्ड़ कहती है, ‘इंडियन आइडल के साथ मेरा रिश्ता बड़ा निजी और जज्बाती है। यही वो मंच है, जिसने कई साल पहले मुझे पहचान दी और मुझे संगीत के सफर में आगे बढ़ाया।

सीजन 12 की जबर्दस्त सफलता के बाद मुझे वाकई सीजन 13 को देखने का इंतजार है। मुझे यकीन है कि सीजन 13 मौसम को संगीतमय बना देगा, क्योंकि मुझे ऑन-ग्राउंड ऑडिशन के दौरान वाकई कुछ बेमिसाल टैलेंट देखने को मिला है।’

 

बॉलीवुड अभिनेत्री को टक्कर देती नजर आई अक्षरा सिंह, नीली साड़ी पहन उड़ाया गर्दा

भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी अभिनेत्री और सुपरहॉट, बोल्ड एवं ग्लैमरस अभिनेत्री अक्षरा सिंह का जलवा आज भी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलता है.  फैंस भी अक्षरा के पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। फैंस के बीच अक्षरा की दीवानगी किस कदर है.

इसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से लगाया जा सकता है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर अक्षरा को 4.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा की हर पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो जाती है।

अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी ने एक समय पर भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर धमाल मचा रखा था दोनों के बीच विवाद ने दोनों के रास्ते तो अलग कर दिए. फिर भी अक्षरा को लेकर भोजपुरी दर्शकों के दिलों में जो दीवानगी है वह कम नहीं हुई है.

अक्षरा सिंह को लेकर लोगों की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उनको इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या 4.8 मिलियन से ज्यादा है. खूबसूरती और हॉटनेस के मामले में अक्षरा सिंह किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को टक्कर देती नजर आ रही हैं.

भारतीय गायक डॉ भूपेन हजारिका की 96वीं जयंती पर गूगल ने डूडल के साथ दी श्रद्धांजलि

आज के गूगल डूडल में डॉ. भूपेन हजारिका हारमोनियम बजा रहे हैं। हजारिका का जन्म 8 सितंबर, 1926 को हुआ था और उनका निधन 5 नवंबर, 2011 को हुआ।असम के मशहूर सिंगर भूपेन हजारिका का आज जन्मदिन है।

ऐसा कहा जाता है कि उन्हें गायन कौशल उनकी मां से विरासत में मिला है जो उन्हें लोरी गाकर सुनाती थीं। वह उन्हें राज्य के लोक संगीत से भी परिचित कराती थीं। 2019 में भूपेन हजारिका को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न मिला था। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पद्मश्री, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म विभूषण और कई अन्य प्रतिष्ठित सम्मान मिले थे।

भूपेन हजारिका की जयंती के अवसर पर, केंद्रीय मंत्री, अमित शाह ने एक पोस्ट साझा किया और लिखा, ‘मैं भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका जी, एक असाधारण आवाज के साथ एक अद्भुत संगीतकार, उनकी जयंती पर उन्हें नमन करता हूं।  संगीत और कला की दुनिया में उनका योगदान सराहनीय है।’

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भूपेन हजारिका को जन्म की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, आयुष मंत्री, भारत सरकार, सर्बानंद सोनोवाल ने ट्विटर पर दिवंगत गायक को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

 

यूएस ओपन 2022: फ्रांसिस टियाफो ने तोड़ दिया सालों पुराना ये रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

फ्रांसिस टियाफो अपने से बेहतर रैंकिंग वाले आंद्रे रूबलेव सीधे सेट में हराकर 2006 में एंडी रोडिक के बाद अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले मेजबान देश के पहले खिलाड़ी बने.

चौथे दौर में 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रफेल नडाल को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले 22वें वरीय टियाफो ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए नौवें वरीय रूबलेव को 7-6 (3), 7-6 (0), 6-4 से हराया.

टियाफो ने बुधवार को आक्रामक टेनिस खेला और एक बार भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई. उन्होंने रूबलेव के खिलाफ शानदार वॉली के अलावा 18 ऐस भी लगाए.अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेल चुकी हैं.

चौबीस साल के टियाफो ने कहा, मैं दुनिया को यह दिखाना पसंद करता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. मैं बस कोर्ट पर उतरकर दर्शकों को वह देना चाहता हूं जो वे चाहते हैं – और यही मुझे जीत दिला रहा है.

उन्होंने यूएस ओपन से पहले कहा था कि यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. राफेल नडाल चौथे दौर में हार गए जबकि नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर दोनों ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया.