Saturday , January 11 2025

News Group

Ukraine Conflict: ब्रिटेन के PM ने दी सख्त चेतावनी कहा-“अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो दूसरे विश्वयुद्ध से ज्यादा तबाही होगी”

रूस और यूक्रेन के विवाद में अमेरिका समेत पूरे यूरोप में रूस के साथ तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इसी सैन्य और राजनयिक तनाव के बीच ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने एक टीवी चैनल को दिये गये इंटरव्यू में कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो दुनिया में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे ज्यादा तबाही हो सकती है.

उन्होंने कहा कि मैं रूस को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यदि रूस के राष्ट्रपति यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू करने का प्रयास करते हैं तो हम रूस और उसके सहयोगी देशों पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के साथ उनको रोकने के लिये सभी जरूरी कदम उठाएंगे.

बोरिस जॉनसन ने यह भी कहा कि यूक्रेन के नागरिकों को अपने देश की रक्षा करने का नैतिक और कानूनी अधिकार है. मेरा मानना ​​है कि यूक्रेनी एकजुट होकर किसी भी हमले का विरोध करेंगे. इस तबाही से किसी का फायदा नहीं होगा. रूस को एक ऐसे देश को बर्बाद करने से बचना चाहिये जिसे स्लावों (यूरोप की एक जनजाति) ने मिलकर बनाया है.

73वें गणतंत्र दिवस पर राफेल, सुखोई, अपाचे सहित अन्य फाइटर जेट्स ने दिल्ली के राजपथ पर दिखाई अपनी धमक

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ में कई दिलकश नजारे देखने को मिले. पहले जहां अलग-अलग राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, वहीं इसके बाद भारतीय एयरफोर्स की ताकत देखने को मिली.

राजपथ पर वायुसेना के कई विमानों ने अपने करतब दिखाए. एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने अलग-अलग फॉर्मेशन बनाए. जिसमें राफेल, सुखोई, जगुआर , एमआई-17 और अपाचे हेलीकॉप्टर नजर आए. फॉर्मेशन की अगर बात करें तो मेघना, एकलव्य, बाज, तिरंगा, विजय और सबसे खास अमृत फॉर्मेशन रहा.

इसमें से सबसे खास राफेल विमानों का विनाश फॉर्मेशन रहा. इस फॉर्मेशन में 5 राफेल विमान एक साथ नजर आए. इसके अलावा लोगों के लिए एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130J सुपर हरक्युलिस को देखना भी काफी दिलचस्प रहा. इन विमानों के कॉकपिट में कैमरे लगाए गए थे, जिनसे आसमान में उड़ते बाकी विमानों की तस्वीरें ली गईं.

आचार संहिता के दौरान योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री के खिलाफ इस वजह से दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में फंस गए हैं. उनके खिलाफ बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के खजुरिया थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, महामारी अधिनियम की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

बलदेव सिंह औलख पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के यहां के गांव बेगमाबाद में चुनावी जनसभा की जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए. इस सभा में कोविड-19 गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया गया. सभा में ना तो किसी के मुंह पर मास्क लगा था और न ही लोगों के बीच उचित दूरी थी.

औलख के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक खजुरिया थाने के गांव बेगमाबाद में वो अपने बहनोई बूटा सिंह के साथ करीब 80 लोगों के साथ जनसभा कर रहे थे, जिसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

RRB NTPC रिजल्ट में धांधली को लेकर यहाँ रेलवे ट्रैक पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी व यहाँ देखिए प्रदर्शन की तस्वीर

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है. बिहार के कई हिस्सों पटना, नवादा बक्सर और आरा में पुरजोर प्रदर्शन करने के बाद अब जहानाबाद में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने 26 जनवरी की सुबह से रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. छात्रों के आंदोलन से जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और साथ ही परीक्षा परिणाम को रद्द किया जाए.

छात्रों के रेलवे ट्रैक पर उतरने से पटना हटिया जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द करना पड़ा, वहीं कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन तकरीबन दो घंटे से बाधित है.

इधर, प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के साथ साथ रेल पुलिस हर संभव प्रयास में जुटे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने के बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं.

 

Rewa: यूपी चुनाव से पहले लोगों में मची दहशत, ओवरब्रिज के नीचे से मिला टाइम बम व CM योगी के नाम की चिट्ठी

मध्य प्रदेश के रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब रीवा -प्रयागराज हाईवे पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे दीवार पर चिपका हुआ टाइम बम बरामद हुआ.

जिसके बाद मौके पर पहुंची मनगवां पुलिस ने तस्दीक करने पर पाया कि दीवार से चिपकी हुई डिवाइस टाइम बम है.स्क्वाड के जवानों ने काफी मश्क्कत के बाद बम को डिफ्यूज किया.

ब्रिज की दीवार से चिपके बम के साथ अंग्रेजी में लिखा हुआ एक नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिखा है और यह भी लिखा हुआ है.

एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओवरब्रिज के नीचे कोई बॉक्स चिपका हुआ है. हमने तस्दीक की कि वह बम है जिसे बिना देर किये हुए स्क्वाड द्वारा डिफ्यूज किया गया है.

बम को डिफ्यूज करने के बाद बरामद हुए कागज के नोट की जांच भी की जा रही है. गौरतलब है कि ये इलाका यूपी से सटा हुआ है और इस वक्त उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चर्चा है कि किसी दल विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है.

73rd Republic Day: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं बेहद ख़ास

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस  के अवसर पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी. उन्होंने बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण के बाद प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान कई नई घोषणाएं की.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के लोगों के लिए 15 अहम एलान किए हैं. सरकार द्वारा किए गए एलान के अनुसार राज्य सरकार के कर्मचारी अब हफ्ते पांच दिन काम करेंगे यानी यहां हफ्ते में यहां दो छुट्टियां होंगी.

राज्य सरकार के अनुसार खरीफ सीजन 2022-23 से, राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग, उड़द, अरहर जैसी फसलें / दालें खरीदी जाएंगी. राज्य सरकार ने कहा है कि श्रमिक परिवारों की बेटियों हेतु ‘मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत परिजनों की 2 बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हज़ार रुपए की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.

कांग्रेस सरकार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी. बताया गया कि औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे.

शेयर मार्किट में निवेश करने वालों के लिए आई ये बड़ी खबर, 31 मार्च 2022 से पहले निपटा लें ये काम

बीते कुछ सालों में भारत के लोगों का शेयर मार्केट की ओर तेजी से रुझान बढ़ा है. लोग बैंकों से अपना पैसा निकालकर ज्यादा रिटर्न के लिए शेयर मार्केट में अपना पैसा लगा रहे हैं.  भारत में लाखों कि संख्या में लोग Demat अकाउंट खुलवा रहे हैं.

शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास Demat अकाउंट होना जरूरी है. युवाओं के शेयर मार्केट की ओर तेजी से बढ़ते रुझान को देखते हुए डीमैट अकाउंट के लिए केवाईसी (KYC) को अनिवार्य कर दिया गया है. चिंता की बात ये है कि केवाईसी की डेडलाइन जल्द ही समाप्त होने वाली है. डेडलाइन के बाद बिना केवाईसी वाले अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे.

बीएसई ने इसको लेकर हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार डीमैट अकाउंट में केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है. इसलिए बेहतर होगा कि आप 31 मार्च 2022 से पहले केवाईसी पूरी करा लें.

बता दें कि नो योर कस्टमर (केवाईसी) के तहत ग्राहक को अपनी कुछ निजी जानकारियां देनी होती हैं, जिनमें आपका नाम, पैन नंबर, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी और आधार नंबर शामिल होता है.  साथ ही डिपॉजिटरी ऐसे अकाउंट से डेबिट पर भी रोक लगा देगा.

जनरल प्रबंधक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली बंपर भर्ती, आज ही करें घर बैठे आवेदन

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, दिल्ली ने डिप्टी जनरल प्रबंधक, सहायक जनरल प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहें है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- डिप्टी जनरल प्रबंधक, सहायक जनरल प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य

कुल पद – 25

अंतिम तिथी – 9-2- 2022

स्थान- दिल्ली

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

डिप्टी प्रबंधक

5

बी.टेक, स्नातक, स्नातक

46 वर्ष

90,000-2,40,000

सहायक जनरल प्रबंधक

6

43 वर्ष

80,000-2,20,000

वरिष्ठ प्रबंधक

5

40 वर्ष

70,000-2,00,000

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

देश के तीसरे सर्वोच्च नगारिक पुरुस्कार पद्म भूषण से माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला को किया गया सम्मानित

देश के तीसरे सर्वोच्च नगारिक पुरुस्कार पद्म भूषण से माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला सम्मानित किया गया है। हम सत्य नडेला के जीवन के बारे में जानेंगे। सत्य नरायण नडेला का जन्म 19 अगस्त 1967 को हैदराबाद में हुआ था।

उनके पिता 1962 बैच के एक आईएएस ऑफिसर थे। वहीं उनकी मां प्रभावति एक संस्कृति लेक्चरार थीं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद से ली। उसके बाद मनीपाल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज से साल 1988 में उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग किया।

इस दौर में माइक्रोसॉफ्ट एक कामयाब कंपनी बन गई थी। बिल गेट्स के नेतृत्व में कपनी ऊंचाइयों के नए आयामों को छू रही थी। इसी बीच सत्य नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट को जॉइन किया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने के लिए उन्हें कंपनी में शामिल किया गया था।

इसके बाद सत्य नडेला की बेहतरीन परफॉर्मेंस और उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए साल 2014 में उन्हें माइक्रोसॉफ्ट का नया सीईओ बनाया गया। सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ थे।

वहीं आज इस कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.17 ट्रिलियन यूएस डॉलर हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट की इस बड़ी कामयाबी के पीछे की वजह सत्य नडेला के बेहतरीन Strategic Decisions और कंपनी को आगे बढ़ाने दृढ़ इच्छाशक्ति है।

कुछ मीठा खाने का मन हैं तो आज ही बनाए टेस्टी काजू-मखाने की खीर

काजू मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री :   
1 लीटर दूध
1 कप मखाने
1 छोटा चम्मच घी
1 छोटा चम्मच चिरौंजी10 काजू
10 बादाम
1 चम्मच इलायची पाउडर
¼ कप चीनी

काजू मखाने की खीर बनाने की विधि :   
सबसे पहले काजू और बादाम महीन-महीन काटकर अलग रख लें।
मखानों को महीन-महीन काट लें और फिर मिक्सी में दरदरा पीस लें।
अब एक भारी तली के पैन  में घी गरम करें और उसमें मखानों को 1 मिनट के लिए भून लें।
अब मखानों में दूध डालकर पहले उबाल के बाद आंच को धीमा कर दें।
दूध को तब तक पकने दें जब तक कि मखाने पूरी तरह से गल जाएं।
5-7 मिनट के गैप में खीर को चलाते रहें ताकि वो तली में लगने ना पाए।
अब कटे हुए मेवे और चीनी को खीर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और 5 मिनट बाद इलायची पाडउर डालकर गैस बंद कर दें।