Saturday , January 11 2025

News Group

इस देश में जल्द विदेशी यात्रियों को कोविड टेस्ट कराने के झंझट से मिल सकती हैं मुक्ति, लेकिन होगी ये शर्त

ब्रिटेन जाने वाले विदेशी यात्री जिन्हें दोनों टीके लगे चुके हैं या पूर्ण टीकाकरण हो चुका है या जिनका दोहरा टीकाकरण हो चुका है, उन्हें ब्रिटेन पहुंचने पर कोविड टेस्ट नहीं कराना होगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कारोबार व यात्रा के लिए देश के द्वार जल्द खोले जाएंगे। आप यह बदलाव जल्द देखेंगे ताकि ब्रिटेन आने वाले यात्रियों का यदि टीकाकरण या दोहरा टीकाकरण हो चुका है तो उन्हें टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होगी।

इस फैसले को ट्रैवल इंडस्ट्री ने बड़ा कदम बताते हुए उसकी तारीफ की है। पीएम जॉनसन ने कहा कि उनका देश बताना चाहता है कि वह अब कारोबार व यात्रियों के लिए खुल रहा है। टीके लगवा चुके यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। हम ब्रिटेन को मुक्त कर रहे हैं।

महामारी के कारण कई प्रतिबंधों से प्रभावित ब्रिटेन की पर्यटन और ट्रैवल फर्मों ने इस कदम का स्वागत किया है। कोरोना टेस्ट की बाध्यता खत्म होने से ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया के सबसे खुले देशों में से एक हो जाएगा।

अमेरिका: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकार ने राष्ट्रपति से किया महंगाई पर सवाल तो बाइडन ने कह दी ऐसी अभद्र बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में एक पत्रकार के लिए ऐसी अभद्र बातें कह दीं, जिन्हें लेकर उन्हें खेद जताना पड़ सकता है। पत्रकार ने अमेरिका में महंगाई को लेकर सवाल पूछा था।

महंगाई को लेकर अचानक पूछे गए सवाल से बाइडन थोड़ा असहज हो गए। इस बीच चालू माइक में उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार के लिए अभद्र बात कह दी।

व्हाइट हाउस ने इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है। पत्रकार ने राष्ट्रपति से अमेरिका में मुद्रास्फीति या महंगाई के बारे में सवाल पूछा था। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें कथित तौर पर ‘स्टुपिड सन आफ ए बिच’ कह दिया। शायद उन्हें पता नहीं था कि माइक चालू है और उनका यह जवाब सार्वजनिक हो गया।

पत्रकार डूसी ने बाइडन से पूछा था कि ‘क्या आपको लगता है कि महंगाई मध्यम अवधि में आपके एक राजनीतिक चुनौती बनेगी? इस पर बाइडन ने कहा, ‘नहीं, यह एक बड़ा मुद्दा है। इसके साथ ही बाइडन ने तंज करते हुए अभद्र बात कही।

बिग बॉस 15: इस बार डबल एविक्शन में देवोलीना भट्टाचार्जी और इस कंटेस्टेंट का घर से कटा पत्ता

बिग बॉस 15 में कुछ हफ्ते पहले उमर रियाज एलिमिनेट हुए थे.अब इस बार बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले को बाहर जाना पड़ा.

इस हफ्ते कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचकुले नॉमिनेटेड थे, जिसमें अब रश्मि ने टिकट टू फिनाले का टिकट अपने नाम कर लिया. हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि रश्मि का पत्ता कटने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रश्मि देसाई ने उन्हें दो बार मौका देने के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया. देवोलीना भट्टाचार्जी भावुक हो जाती है और कहती कि वह घर के बाहर रश्मि देसाई से मिलने की कोशिश करेंगी और मतभेदों को भी सुलझाएगी. वहीं, अभिजीत बिचुकले ने भी उन्हें बीबी 15 का हिस्सा बनाने के लिए बिग बॉस का शुक्रिया अदा किया.

हाल ही में तेजस्वी प्रकाश के माता- पिता से करण कुंद्रा मिले और दोनों के रिश्ते को हरी झंडी भी मिल गई. तेजस्वी के माता- पिता से करण कहते है, रिश्ता पक्का है’ और अगर वो हां कहें तो उनके साथ बैठकर वो पीयेंगे.

विराट कोहली की शादी पर ऐसा कमेंट करना शोएब अख्तर को पड़ा भारी, फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी…

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को भारतीय टीम के महान खिलाड़ी विराट कोहली की शादी पर कमेंट करना काफी महंगा पड़ गया है। अख्तर द्वारा किया गया कमेंट अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पूर्व क्रिकेटर ने विराट की बल्लेबाजी को लेकर कहा था कि उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने इनडायरेक्टली कहा था कि अनुष्का से शादी के बाद विराट कोहली के परफॉर्मेंस का ग्राफ गिर गया है। व

उन्होंने कहा था, अगर मैं उनकी जगह होता तो शादी नहीं करता। मैं बस रन बनाता और क्रिकेट को एंजॉय करता। क्रिकेट के 10-12 साल अलग वक्त है और यह वक्त कभी वापस नहीं आता है। मैं यह नहीं कह रहा कि शादी करना गलत है। लेकिन अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको थोड़ा वक्त खेल को और एंजॉय करना चाहिए था।

इस बीच एक यूजर ने लिखा, इसके मुताबिक करियर ही सब कुछ है। आपको लव लाइफ, परिवार, खुशियां कोई मायने नहीं रखती है। मुझे लगता है इस प्रकार के लोगों को अपना मुंह बंद रखना चाहिए।

 

नर्मदा नदी किनारे मी टाइम एंजॉय करते नजर आए विक्की कौशल, इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हुई ये फोटो

एक्टर विक्की कौशल कभी अपनी प्रोफेशनल तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। शादी के बाद कैटरीना कैफ संग उनकी कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है।

एक्टर ने वहां नर्मदा नदी किनारे मी टाइम एंजॉय करते हुए की तस्वीरें शेयर की, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।विक्की कौशल ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह नर्मदा नदी के किनारे क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।

इस दौरान विक्की ने कैप के साथ ग्रे कलर की हुडी पहनी हुई है। उनका यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हर हर नर्मदे।’

विक्की की इन तस्वीरों पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। लोग विक्की को छेड़ते हुए कैटरीना के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाभी कहां हैं? अकेले कैसे बैठे हो?

फिल्म की शूटिंग के चलते सारा और विक्की काफी समय से मध्य प्रदेश में रुके हुए थें। शूट में बिजी होने के चलते एक्टर मुंबई नही जा पा रहे थे तो कैटरीना कैफ उनसे मिलने इंदौर आई थीं और वहीं दोनों ने साथ में अपनी पहली लोहड़ी मनाई थीं।

बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी मौनी रॉय, खबर को किया कन्फर्म

नए साल में अब कई सितारें शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम टीवी इंडस्ट्री का चर्चित नाम मौनी रॉय का भी है। जी हां, मौनी रॉय जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे लेंगी।

वहीं कपल की शादी से जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आ रही थीं।  अपनी शादी को लेकर एक्ट्रेस की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अब पहली बार मौनी रॉय ने अपनी शादी की खबर पर मुहर लगाई है। सोमवार को मुंबई में मौनी रॉय को स्पॉट किया गया जब पैपराजी ने उन्हें शादी की बधाई दी तो उन्होंने उन्हें थैक्यू कहा।

हाल ही में मौनी रॉय को मुंबई में स्पॉट किया। इस दौरान पैपराजी ने कहा ‘बहुत-बहुत बधाई हो, 27 को आपकी वेडिंग है। तो वह कहती हैं, थैक्यू। इसके बाद मौनी मुस्कुराती हैं और गाड़ी में बैठकर चली जाती हैं। उनका यह वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया।

मौनी रॉय की शादी में परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे। ऐसे में एक्ट्रेस की शादी में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और अभिनेत्री आशका गोराडिया के शामिल होने की पुष्टि हुई है। उनके अलावा एकता कपूर भी शादी में हिस्सा ले सकती हैं।

 

 

सिद्धार्थ के निधन के बाद कुछ इस तरह खुद को नॉर्मल रख रही हैं Shehnaaz Gill, विडियो में किया खुलासा

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 5 महीने हो चुके हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज पूरी तरह बिखर चुकी थीं लेकिन अब वो धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और अपने काम पर लौट आई हैं.

शहनाज गिल अपने मासूम और चुलबुले स्वभाव से ही सभी का दिल जीत लेती हैं. कभी नॉन स्टॉप बातें करने वाली शहनाज ने अपने सबसे करीबी सिद्धार्थ शुक्ला को खोने के बाद बोलना बंद कर दिया था.  वीडियो में वह कहती हैं, ‘मुझे मेडिटेशन पसंद है. मैं हर रोज करती हूं इसे. आपकी जिंदगी में कुछ भी गलत हो रहा हो तो आपको इससे फर्क नहीं पड़ेगा, अगर आप मेडिटेशन कर रहे हों.’

उन्होंने बताया कि इन दिनों वह ब्रांड शूट्स कर रही हैं और फेवरेट काम ‘मेकअप’ कर रही हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें ‘डिज्नी’ की फिल्में मिलेंगी तो जरूर करेंगी. बताते चलें कि इन सब बातों का खुलासा उन्होंने बातचीत के दौरान किया है.  मालूम हो कि, शहनाज गिल बिग बॉस 13 में दिखाई दी थीं. इस दौरान शो के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी गहरी दोस्ती हो गई थी.

AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट, देखिए किसे दिया टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी  ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन्होने 6 उम्मीदवारों के नामों को एलान किया है.

इनमें से पांच मुस्लिम उम्मीदवार और एक हिन्दू उम्मीदवार का नाम है.AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की जो पांचवी लिस्ट जारी की है उसमें बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है, मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद ज़मा को टिकट दिया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में पिछड़ों और दलितों को साधने की कोशिश की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया है कि अगर उनका गठबंधन चुनाव में जीतता है तो यूपी में दो मुख्यमंत्री और तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.

यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई 159 उम्मीदवारों की लिस्ट में यादवों को मिली इतनी टिकट

समाजवादी पार्टी  ने को अपने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें अखिलेश यादव , शिवपाल सिंह यादव , आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम शामिल है. समाजवादी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें 28 सीटें ऐसी हैं.

वहीं जिन विधायकों को टिकटनहीं मिला है, उनमें से हरिओम यादव और नितिन अग्रवाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों की जगह किसी और उम्मीदवार को टिकट दिए गए हैं.

समाजवादी पार्टी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे अधिक नाम पिछड़ी जाति के लोगों के हैं. ओबीसी को सपा ने 45 फीसदी से अधिक टिकट दिए हैं. इस तरह से समाजवादी पार्टी ने पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को साधने की कोशिश की है. ओबीसी की जातियों में सबसे अधिक टिकट यादवों को दिए गए हैं.

सपा ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट पर एक बार फिर मनोज पांडेय पर ही भरोसा जताया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य को हराया था.  इसमें सपा के 159, राष्ट्रीय लोकदल के 33, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 1 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 1 उम्मीदवार शामिल है.

राज्य पुलिस बल में महिलाओं की भागेदारी बढाने के लिए J&K के उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को दी मंजूरी

जम्मू कश्मीर में अब महिलाओं के लिए राज्य पुलिस बल में 15 फीसदी आरक्षण होगा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपराज्यपाल ने महिलाओं के लिए ये घोषणा की है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य पुलिस बल में महिलाओं के लिए 15 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी. इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए उन्होंने लिखा, “राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं के लिए अराजपत्रित पदों पर 15 फीसदी आरक्षण को मंजूरी मिली है. यह तो एक शुरुआत है. हम भविष्य में इसे और बढाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

बता दें कि अभी तत्काल में जम्मू-कश्मीर पुलिस में महिलाओं की भागेदारी केवल तीन फीसदी हैं. आरक्षण मिलने के बाद अब पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है.