Saturday , January 11 2025

News Group

Republic Day Parade: 26 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम, दूरदर्शन ने लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाए 59 कैमरे

सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन 59 कैमरों की मदद से गणतंत्र दिवस परेड की हर गतिविधि का सीधा प्रसारण करेगा. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के 75 विमानों के विशाल बेड़े के विभिन्न करतबों के सीधे प्रसारण के साथ-साथ फ्लाई-पास्ट के नए पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दूरदर्शन ने गणतंत्र दिवस समारोह के सीधे प्रसारण के लिए नेशनल स्टेडियम के गुंबद, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के बीच कई अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे लगाए हैं.

मंत्रालय ने कहा, “अब जबकि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष के उत्सव के रूप में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है, दूरदर्शन द्वारा इस साल के गणतंत्र दिवस का प्रसारण न केवल बड़े पैमाने पर होगा, बल्कि अनूठी विशेषताओं से लैस भी होगा. भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना 75 विमानों के विशाल बेड़े के विभिन्न करतबों के सीधे प्रसारण के साथ-साथ फ्लाई-पास्ट के नए पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.”

उसने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस समारोह की कवरेज के लिए 160 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है, दूरदर्शन ने राजपथ पर 59 कैमरे लगाए हैं. मंत्रालय ने कहा कि राजपथ पर 33 कैमरे, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, नेशनल स्टेडियम में 16 कैमरे और राष्ट्रपति भवन में 10 कैमरे लगाए गए हैं.

गाड़ी में शादी का स्टीकर लगाकर उड़ीसा से गांजा की तस्करी करती थी दो महिलाए, पुलिस ने ऐसे फोड़ा भंडा

उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी कई वर्षो से जारी है.उड़ीसा से गरियाबंद होते हुए रायपुर आ रही बोलरो वाहन में शादी का स्टीकर लगाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई लेकिन गरियाबंद पुलिस ने सेफ्टी चेकिंग में वाहन से 30 किलो गांजा बरामद किया है.

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, ओडिसा के तस्कर मध्यप्रदेश के तस्कर को रायपुर छोड़ने के लिए का रहे थे. किसी को शक ना हो इस लिए दो लड़कियों को बैठा कर रखा था. गाड़ी में शादी का स्टीकर भी लगाया गया था.

उड़ीसा के तस्कर मध्यप्रदेश के तस्कर को रायपुर में छोड़कर वापस जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले पुलिस ने चारो को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सहदेव गिरी, ओडिशा के सुभाष चंद्र नायक, आरबी सोनी और रूबी सोनी को गिरफ्तार किया गया है.

गरियाबंद के एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि वाहन में शादी का पर्चा लगा हुआ था इसमें एक महिला फोर्स की वर्दी पहन रखी थी. पुलिस को गुमराह कर गांजा का परिवहन किया जा रहा था.

26 जनवरी के बाद चुनावी मैदान में होगी बीजेपी के बड़े नेताओं की एंट्री, मथुरा और गौतम बुद्धनगर होगा शाह का अगला मिशन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम समय रह गया है. 26 जनवरी के के बाद मैदान में बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे.

अमित शाह  ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से पिछले हफ्ते अपना घर – घर चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया था.  कैराना के बाद अब अमित शाह मथुरा जाएंगे. 27 जनवरी को अमित शाह मथुरा  और गौतम बुद्धनगर रहेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जनवरी को कैराना गए थे. वहां उन्होंने 2017 से पहले हिंदुओं के कथित ‘पलायन ‘ के मुद्दे का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि कैराना के लोग अब डर में नहीं रह रहे हैं. कानून व्यवस्था की संतोषजनक स्थिति विकास की प्राथमिक शर्त है और योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में इसे सुनिश्चित किया है.

अमित शाह 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों और राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के मुख्य सूत्रधार थे. उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा.

AUS vs SL: फरवरी माह में आयोजित होने वाली T-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान

श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में डेविड वार्नर को आराम दिया गया है। टी-20 सीरीज के मैच 11 से 20 फरवरी के बीच सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न में खेले जाएंगे।

वार्नर के अलावा मिशेल मार्श को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं बेन मेकडेरमॉट, जोश हेजलवुड, मॉइजेज हेनरिक्स, ट्रेविस हेड और झाय रिचर्डसन को टीम में शामिल किया गया है।

राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज के साथ टी-20 वर्ल्डकप के खिताब का बचाव करने के लिए तैयारी शुरू करेगी। कई खिलाड़ियों के पास इन पांच मैचों में एक अच्छी विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का मौका है।

 बिग बैश लीग के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बेन मैकडॉरेट को भी टीम में शामिल किया गया है। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मॉइजेज हेनरिक्स को भी टीम में शामिल किया गया है। हेनरिक्स पिछले साल वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे में भी टीम के साथ गए थे।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। इस वजह से डेविड वार्नर और मिशेल मार्श को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ दौरे के लिए तैयारी करेंगे।

आईसीसी ने स्मृति मंधाना को साल 2021 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर’ के खिताब से नवाज़ा

भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना। यह अवॉर्ड जीतने के बाद मंधाना ने कहा है कि उनका अगला लक्ष्य भारत के लिए 2022 वनडे विश्व कप जीतना है।

अभी फिलहाल वह इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी में जुट गई हैं। विश्व कप इसी साल मार्च से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम अपने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

अवॉर्ड मिलने पर मंधाना ने कहा- मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अपने साथी खिलाड़ियों, अपने कोच, अपने परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरी क्षमता पर विश्वास किया और इस यात्रा में मेरा साथ दिया। एक असाधारण और कठिन साल में इतना बड़ा अवॉर्ड मिलना मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने और टीम इंडिया की सफलता में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगी।

मंधाना ने कहा- मैं 2022 में अपना पूरा ध्यान न्यूजीलैंड में होने वाले 2022 विश्व कप को जीतने पर लगा रही हूं। हम इसके लिए एक टीम के तौर पर तैयारी में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर रवाना होगी। वहां टीम एक टी-20 और पांच वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत नौ फरवरी से नेपियर में होगी।

भारतीय स्टार बैटर स्मृति मंधाना को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना। मंधाना ने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग: इंडिया महाराजा के खिलाफ असगर अफगान की दमदार पारी ने एशिया लॉयन्स को 36 रनों से जिताया मैच

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में  इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स का मुकाबला हुआ.  इंडिया महाराजा की 36 रनों से हार हुई. लेकिन एशिया लॉयन्स की ओर से अफगानिस्तान के असगर अफगान ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि मैच का पूरा रुख ही पलट गया.

असगर अफगान ने सिर्फ 28 बॉल पर 69 रन बना दिए, इस दौरान उन्होंने 7 छक्के मारे और चार चौके भी मारे. असरगर अफगान ने अपनी पारी में 246 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले उपुल थरंगा ने भी 45 मैच में 72 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा अंत में युसुफ पठान (21), स्टुअर्ट बिन्नी (25) और मनप्रीत गोनी (35) रन बना पाए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. मनप्रीत गोनी ने अपनी इनिंग में 4 छक्के जमाए.

बल्लेबाजी में एशिया लॉयन्स की ओर से धमाल करने वाले असगर अफगान ने बॉलिंग में भी दो विकेट लिए और युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ को चलता किया.जबकि इंडिया महाराजा सबसे नीचे यानी तीसरे नंबर पर है. इंडिया महाराजा ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, इनमें एक में जीत और दो में हार नसीब हुई है.

 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज देखने को मिला ये बदलाव, डाले नए रेट पर एक नजर

भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट अपडेट कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के बीच राष्ट्रीय स्तर पर वाहन ईंधन  पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं.

देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 जनवरी को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट  की अलग-अलग दरों की वजह से विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत ये रही…

जानिए किन शहरों में 100 से नीचे है पेट्रोल
रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये लीटर
नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये लीटर
चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.23 रुपये लीटर
पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर

इन शहरों में है 100 के पार
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11रुपये लीटर
मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये लीटर
भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये लीटर
जयपुर में पेट्रोल 107.06 रुपये लीटर
पटना में पेट्रोल 105.90 रुपये लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये लीटर
चेन्नईमें पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

शेयर बाज़ार में आज देखने को मिली सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की रिकवरी व निफ्टी का रहा ये हाल

शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद अब स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी लाल निशान पर हैं। सेंसेक्स अपने आज के सबसे निचले स्तर 56,409.63 से करीब 500 अंकों की रिकवरी कर चुका है। अब यह 56995 पर है। वहीं निफ्टी दिन के निचले स्तर 16,836.80 से 85 अंक ऊपर 17021 पर पहुंच गया है।

बाजार में अभी काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है।सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार फिर से लाल निशान पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला.

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी सूचकांक ने 232 अंक फिसलकर 16,917 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 1001 अंक टूटकर 56,489 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 291 अंक टूटकर 16,858 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट का दौर लगातार छह दिनों से जारी है। सोमवार को स्टॉक मार्केट के निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ और दिनभर बुरी तरह से टूटता रहा। अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 1546 अंक फिसलकर 57,491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी सूचकांक के लिए भी बीता दिन बेहद बुरा रहा और यह 468 अंक टूटकर 17,149 के स्तर पर बंद हुआ था।

प्रबंधक के रिक्त पदो पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर ने प्रबंधक के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- प्रबंधक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 28 -1 -202 2

स्थान- गांधीनगर

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

सुबह नाश्ते में घर पर बनाए टेस्टी आलू गुझिया, देखे इसकी विधि

आलू गुझिया बनाने के लिए आवश्यक सामग्री- 
-मैदा- 4  कटोरी
– बड़े आलू-4
– लाल मिर्च पाउडर- 1 /2 चम्मच
– नमक- स्वादानुसार- अमचूर पाउडर -1/2 चम्मच
– गरम मसाला-1 चम्मच
– तेल-आवश्यकतानुसार
– जीरा-1/2 चम्मच

आलू गुझिया बनाने का तरीका-
आलू गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में नमक और आवश्यकतानुसार  तेल डाल कर अच्छी तरह से गूंथ लें। मैदा को अच्छी तरह से हाथ से मसलते हुए थोड़ा गुनगुना पानी डालकर गूथें। इस डो को कॉटन के हल्के गीले कपड़े से ढककर रख दें। आलू को छोटे छोटे आकार में काट लें फिर एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। तेल में जीरा,नमक लाल मिर्च, अमचूर पाउडर डालें और उसमें कटे हुए आलू डालें।

ऊपर से गर्म मसाला डालें और ढककर पकने दें। आलू पकने पर गैस बंद करें और भरावन को ठंडा होने दें।आलू के ठंडा होने पर मैदा की एक लोई लेकर पूड़ी के आकार में बेल लें। इस लोई में आलू का मिश्रण भरें और पूड़ी के किनारे थोड़ा पानी लगाकर गुजिया का आकर देते हुए बंद कर दें। एक-एक करके सारी गुजिया तैयार करें। एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और सारी गुजिया को सुनहरा होने तक तलें। हरी चटनी, चाय व  सॉस के साथ गरमा -गरम सर्व करें।