Saturday , January 11 2025

News Group

समीर सोनी और नीलम कोठारी ने कुछ तरह मनाया वेडिंग एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन, देखिए कपल की तस्वीरें

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस नीलम कोठारी और एक्टर समीर सोनी की आज वेडिंग एनिवर्सरी है। दोनों ने साल 2011 में निजी समारोह में शादी की थी।

नीलम और समीर दोनों की ही ये दूसरी शादी थी। जहां समीर एक हैंडसम और सफल बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं नीलम 80 और 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया करती थीं। फिलहाल वे एक्टिंग से दूर मशहूर ज्वैलरी डिजाइनर हैं।समीर सोनी और नीलम ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सबसे छिपाए रखा।

एक दिन समीर ने रात 2 बजे नीलम को फोन किया। देर रात होने की वजह से नीलम ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मैंने मैसेज किया, ‘तुम कॉल वापस करने में यकीन नहीं करती?’ जिसके बाद उन्होंने अगले दिन मुझे फोन किया। इसके बाद दोनों ने डेटिंग करनी शुरू कर दी। 24 जनवरी 2011 को नीलम कोठारी और समीर सोनी ने शादी की। शादी के दो साल बाद यानी 2 सितंबर साल 2013 को इस खूबसूरत जोड़ी ने एक बेटी अहाना को गोद लिया।

नीलम ने 1984 में फिल्म ‘जवानी’ से डेब्यू किया। ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन नीलम की खूबसूरती और अदाकारी की बहुत तारीफ हुई थी। नीलम ने गोविंदा के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

122 साल बाद भारत में जनवरी में दिखा ऐसा मौसम, दिल्ली और यूपी समेत इन राज्यों में अभी जारी रहेगा सितम

दिल्ली में बारिश के बाद अब शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे सर्दी और बढ़ गई है। पिछले दो दिनों की बारिश समेत जनवरी में रिकॉर्ड टूट गया है। 122 साल बाद जनवरी में इतनी ज्यादा बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अभी राहत नहीं मिलने वाली है। शनिवार और रविवार को बारिश के बाद सोमवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। यही नहीं आज भी पूरे दिन लोगों को सूर्य देवता के दर्शन होने मुश्किल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। यही नहीं 26 और 27 जनवरी को शीतलहर तेज हो सकती है। इसके चलते पारा और लुढ़क सकता है। साफ है कि इस महीने सर्दी से निजात नहीं मिलने वाली है।

न्यूनतम तापमान सामान्य (नौ डिग्री) के करीब और अधिक रहा। वहीं, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि नौ से 19 जनवरी के बीच मुख्य रूप से बादल छाए रहने और बारिश के कारण अधिक समय तक धूप नहीं निकली।

जनवरी में छह बार पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा गया, जबकि माह में तीन से चार बार प्रभाव सामान्य रहा। उत्तर भारत में आगे एक हफ्ते सर्दी का सितम रहेगा। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में खूब बर्फबारी हो रही है।

IND vs SA: आखिरी वनडे मैच में ऋषभ पंत की इस गलती पर गुस्साए विराट कोहली, कह दी ये बात…

साउथ अफ्रीका ने केपटाउन में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को चार रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है।

बता दें कि तीसरे मैच में भारतीय टीम 288 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी थी, लेकिन वो ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और पूरी टीम 283 रन पर ही रुक गई।

पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत से नाराज दिखाई दे रहे हैं।

धवन के पवेलियन लौटने पर ऋषभ पंत मैदान पर आए। इस ओवर में जरूरत थी कि पंत विराट कोहली के साथ टिककर एक अच्छी पारी खेलें, लेकिन उन्होंने चाहा कि वो एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर क्रीज से दो कदम आगे निकलकर दीओ पॉइंट के ऊपर से शॉट लगाएं।

कोहली को पंत का यह गैर जिम्मेदाराना अंदाज पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से वो काफी गुस्सा थे। बता दें कि तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.5 ओवर में 287 रनों की पारी खेली, जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रन पर सिमट गई।

बालिका दिवस: उत्तराखंड सरकार ने ‘फ्लाइंग सिस्टर्स’ की रेशमा पटेल को किया स्पोर्ट्स कैश अवार्ड से सम्मानित

 संगम नगरी के छोटे से गांव तिली का पूरा की रहने वाली फ्लाइंग सिस्टर्स की जोड़ी (रोजी-रेशमा) में से एक रेशमा पटेल को उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स कैश अवार्ड से सम्मानित किया।

बालिका दिवस के माहौल के बीच जब यह खबर शहर आई तो खेल प्रेमियों की खुशियां बढ़ गई। निदेशालय युवा कल्याण उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में यह पुरस्कार रेशमा को मिला। इस पुरस्कार में डेढ़ लाख रुपये रेशमा को मिले। रेशमा से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया यह पुरस्कार उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

रेशमा ने छोटी ही उम्र से कई उपलब्धियां हासिल की है। जिसमें 14 वर्ष में ही अंडर 16 के राष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी करना भी शामिल है। इसके अलावा अंडर 19, अंडर 20 का भी नेशनल रिकार्ड भी रेशमा के नाम है।

रेशमा के भाई अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल ने बताया कि रेशमा लगातार अच्छी प्रैक्टिस और प्रदर्शन कर रही है। वह ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए इस समय कड़ी मेहनत कर रही है। उम्मीद है कि देश के लिए रोजी-रेशमा दोनों मेडल ले आएंगी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बेटियों से संस्कृति एवं सभ्यताएं परिष्कृत होती हैं। बेटियों के सम्मान, शिक्षा, सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु हम सदैव प्रतिबद्ध हैं।

 

 

India vs South Africa: तीसरे वनडे मैच के दौरान कैमरे में कैद हुई विराट कोहली की ये शर्मनाक हरकत

विराट कोहली ने तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया को मैच में 4 रन से हार मिली. इसके साथ मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर  3-0 से कब्जा कर लिया.
इससे पहले टीम को टेस्ट सीरीज में भी 1-2 से हार मिली थी. इस बीच कोहली के राष्ट्रगान के दौरान उनकी हरकत पर फैंस भड़क उठे. सीरीज में केएल राहुल कप्तानी कर रहे थे. लेकिन वे बल्ले से भी कोई कमाल नहीं कर सके.
 साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए. मैच से पहले राष्‍ट्रगान के दौरान विराट कोहली च्युइंग गम चबाते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
एक फैंस ने लिखा कि काेहली के इस रवैए को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. एक ने कहा कि उनक यह रवैया अपमानजनक है. मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए थे.

Vamika 1st Look: आखिरकार सामने आ ही गया विरुश्का की बेटी ‘वामिका’ का चेहरा, इस वजह से फैंस ने की पोस्ट डिलीट करने की डिमांड

भारत के पूर्व कप्तान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की पहली झलक दुनिया के सामने आ गई है। रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच के दौरान अनुष्का स्टेडियम पहुंचीं। यहां वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दीं।

मैच के दौरान वामिका की तस्वीर प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हो गई। देखते-देखते वामिका की झलक वाली बेहद प्यारी तस्वीर और पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में वामिका अपनी मां अनुष्का शर्मा की गोद में नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में अनुष्का शर्मा ब्लैक ड्रेस में तो वामिका पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। वामिका के बाल को रेड कलर की रिबन से पोनी टेल बनाया हुआ है।

इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहे हैं लेकिन कभी चेहरा नहीं दिखाया है और इसके साथ ही कपल ने लोगों से प्राइवेसी रखने के रिक्वेस्ट भी की है।

इस बार एक इंटरनेट यूजर ने पहली बार वामिका के फेस को दिखाते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। वहीं, अुनष्का शर्मा और विराट कोहली के जबरा फैंस ने इंटरनेट यूजर से पोस्ट डिलीट करने के लिए कहा है।

व्हाट्सऐप और टेलीग्राम को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया ये निर्देश, नहीं दिया ध्यान तो बाद में पड़ेगा पछताना

व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप गोपनीय डेटा या पेपर वर्क साझा करने के लिए सुरक्षित नहीं होंगे, सरकार ने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.

भारत विरोधी ताकतों द्वारा डेटा का दुरुपयोग किया जा सकता है. घर से काम (डब्ल्यूएफएच) अवधि के दौरान, अधिकारियों को केवल ई-ऑफिस उद्देश्यों के माध्यम से जुड़ना चाहिए.

केंद्र ने राष्ट्रव्यापी संचार मानदंडों के लगातार उल्लंघन और लेबल किए गए डेटा लीक से बचने के लिए अधिकारियों के निर्देशों के कारण इंटेलिजेंस व्यवसायों द्वारा बनाई गई एक संशोधित कम्यूनिकेशन एडवाइजरी जारी की है.

नए निर्देशों में आगे कहा गया है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान वर्क फ्रॉम होम सेटअप के जरिए संवेदनशील जानकारी या पेपरवर्क साझा करने से परहेज करें.

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के माध्यम से रेजिडेंस मैथड केवल कार्यालय समुदाय से संबंधित होने चाहिए. इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों को संचार के नए दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

इतना ही नहीं, कम्यूनिकेशन एडवाइजरी के नए नियम डिजिटल कॉन्फ्रेंस के नियम भी बताते हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस सभी के लिए सामान्य हो गई हैं.

Mahindra Group और हीरो इलेक्ट्रिक ने ईवी सेगमेंट के लिए मिलाया हाथ, जल्द शुरू करेंगे मॉडलों का निर्माण

महिंद्रा ग्रुप () और हीरो इलेक्ट्रिक ने ईवी सेगमेंट पर फोकस करने लिए साथ आए हैं. इस टेक्नोलॉजी शेयरिंग के तहत महिंद्रा मध्य प्रदेश के पीतमपुर स्थित प्लांट में हीरो इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो के कुछ मॉडलों का निर्माण करेगी.

महिंद्रा द्वारा हीरो इलेक्ट्रिक के दो सबसे पॉपुलर मॉडल ऑप्टिमा  और एनवाईएक्स पीतमपुर प्लांट में बनाया जाएगा. NYX एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कई स्पेसिफिकेशन के साथ आता है. यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 165km रेंज देता है.

ऑप्टिमा में सिंगल बैटरी में 82km और डुअल बैटरी कॉन्फिगरेशन में 122km की रेंज देती है. साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलॉय व्हील्स, डिचेबल बैटरी, एलईडी हेडलैंप और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

पार्टनरशिप के बारे में बताते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजल ने कहा, ” महिंद्रा समूह कई वर्षों से इलेक्ट्रिक थ्री और फोर व्हीलर में अग्रणी रहा है, जबकि उपभोक्ता और बी 2 बी सेगमेंट में ईवी में ट्रांजिशन चला रहा है. लंबी अवधि की साझेदारी से दोनों कंपनियां ईवीएस के बारे में एक-दूसरे के गहन ज्ञान का अधिकतम लाभ उठा सकेंगी और अगले कुछ वर्षों में नए उत्पाद विकास को बढ़ावा देंगी.”

कोविड -19 की स्थिति को देखते हुए यूपी में 30 जनवरी तक बंद हुए सभी शैक्षणिक संस्थान

उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूदा कोविड -19 स्थिति के कारण उत्तर प्रदेश में शारीरिक कक्षाओं के लिए स्कूलों, डिग्री कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की।

इस फैसले का आम तौर पर छात्रों और अभिभावकों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक कक्षाओं को बंद करना नितांत आवश्यक है क्योंकि छात्र समुदाय की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

कुछ निजी स्कूल संघ मांग कर रहे हैं कि कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू होनी चाहिए। हालांकि, सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान देने से इनकार कर दिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के छात्र चिंतित हैं क्योंकि इन संस्थानों ने यह तय नहीं किया है कि वे भौतिक ऑफ़लाइन ऑन-कैंपस परीक्षा से चिपके रहेंगे या ऑनलाइन मोड पर स्विच करेंगे जैसा कि बड़ी संख्या में मांग की गई है। सभी विश्वविद्यालयों में काटने वाले छात्र।

इससे पहले, 5 जनवरी को, राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 तक के सभी स्कूल 6 से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। बाद में बंद को 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया।

चाय के साथ सर्व करें क्रिस्पी आलू टिक्की, देखें इसकी विधि

सामग्री:
• आलू – 500 ग्राम
• ब्रैड – 4
• हरी मटर के दाने – 1 कप

• धनिया पाउडर – आधी छोटी चम्मच
• गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच
• लाल मिर्च – एक चौथाई छोटी चम्मच
• नमक – स्वादानुसार
• रिफाइंड तेल या देसी घी – 3-4 टेबल स्पून

विधि:
• आलू को अच्छी तरह धो कर कूकर में उबाल लीजिये और मटर के दानो को मिक्सी में दरादरा पीस लीजिये। अब कढ़ाई में एक टेबल स्पून तेल डाल कर गर्म कीजिये और उसमें धनिया पाउडर डाल कर भून लीजिये। उसके बाद इसमें पिसी हुई मटर, नमक, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च और गरम मसाला डालिये और कलछी से चला कर 2-3 मिनट तक भूनिये।
• अब आलू के मिश्रण का एक टुकड़ा लीजिये और उंगलियों से उसके बीच में एक गड्ढ़ा बना कर उसके अंदर पिट्ठी भर दीजिये। आलू को चारों ओर से उठा कर पिट्ठी को अंदर बंद कर दीजिये और आलू को गोल कर हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिये। सभी टुकड़ों को इसी तरह बना लीजिये।
• अब गैस पर तवा गर्म कीजिये और उस पर एक टेबल स्पून तेल डाल कर तवे पर चारों ओर फैला दीजिये। जितनी टिक्कियाँ एक बार में तवे पर आ जाएं उतनी रख कर सेक लीजिये। चम्मच से थोड़ा सा तेल टिक्कियों के ऊपर डाल कर धीमी गैस पर कलछी से पलट-पलट कर दोनों ओर से ब्राउन होने तक सेक लीजिये। आलू की टिक्कियाँ तैयार हैं।