Saturday , January 11 2025

News Group

सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आज जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को नेताजी पुरस्कार 2022 से किया गया सम्मानित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को रविवार को नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा नेताजी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया।

कोलकाता में जापान के महावाणिज्य दूत नाकामुरा युताका ने अबे की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर एल्गिन रोड स्थित आवास पर एक समारोह में सम्मान प्राप्त किया।

भारत में जापानी राजदूत सतोशी सुजुकी ने वस्तुतः नई दिल्ली से कार्यक्रम को संबोधित किया।कोलकाता की एल्गिन रोड स्थित आवास पर हुए इस कार्यक्रम में जापान के काउंसल जनरल नाकामुरा युताका ने शिंजो आबे की जगह इस पुरस्कार को प्राप्त किया।

भारत में जापानी राजदूत सतोशी सुजुकी ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे और नेताजी रिसर्च ब्यूरो के निदेशक सुगाता बोस ने शिंजो आबे को नेताजी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया।

नाचोज और टोमैटो सालसा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

नाचोज बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा- 1 कप, बेसन- 1/4 कप, ऑयल- 1 टेबलस्पून, हल्दी पावडर- 1/2 टिस्पून, अजवाइन- 1/4 टिस्पून, नमक- स्वादनुसार, टमाटर- 2, हरा धनिया- कटा हुआ, हरी मिर्च- 2, अदरक- 1 इंच, काली मिर्च पावडर- 1 टिस्पून, भुना जीरा पावडर- 1 टिस्पून, ऑलिव ऑयल- 1 टिस्पून, दूध- 1 कप, चीज- 1 कप, मैदा- 2 टेबलस्पून, बटर- 2 टेबलस्पून,

विधि

नाचोज चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गेहूं का आटा लीजिये, अब इसके अंदर बेसन, ऑयल, हल्दी पावडर, अजवाइन, नमक डालकर मिला ले, अजवाइन को क्रस करके डाले| अब इसे थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गूथ ले और फिर ढक कर 10 मिनट के लिए रख दे| अब आटे को ले और अपने हाथों में हल्का सा ऑयल लगाकर फिर से मसल करके गूथ ले, आटा टाइट ही गुथे|

अब आटे को दो भागों में बाँट ले और इसकी लोइया बना कर बेल ले, रोटी को एकदम से पतला बेले, अब इसे पिज्जा कटर मशीन या फिर चाकू से काटकर चौकोर बना ले और फिर बीच से काटकर तिकोना बना ले, इसमें काटे की सहायता से छेद कर ले| अब एक कढ़ाई में ऑयल डालकर गरम करे और नाचोज को डालकर फ्राई कर ले, आंच मध्यम रखे| इसे क्रिस्पी और हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करे|

अब टोमैटो सालसा बनाने के लिए सबसे पहले पके टमाटर को भून ले और इसके छिलके निकाल ले| अब इसे टुकड़ो में काट ले और फिर मिक्सर जार में डालकर पीस ले, अब इसके अंदर हरी मिर्च, अदरक, भुना जीरा, काली मिर्च और नमक डालकर मिक्सर चला ले, अब इसमें कटा हरा धनिया और ऑलिव ऑयल डालकर मिला ले और एक बाउल में निकाल ले, आपका टोमैटो सालसा बनकर तैयार हैं|

 

घर पर बने इस नेचुरल लिप बाम की मदद से आप भी अपने होठों को बना सकते हैं गुलाबी

मेकअप करने के लिए हर लड़की अलग और अच्छी से अच्छी चीजों को यूज करना पसंद करती है। इनमें से लिप बाम एक ऐसी चीज है जिसकी हर लड़की को दिन में न जाने कितनी बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है।

मगर कैमिकलयुक्त लिप बाम का रोजाना इस्तेमाल करने से कई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी रहता है। इन्हें आप आसानी से तैयार कर यूज कर सकते है। तो चलिए जानते इन्हें बनाने का तरीका…

सामग्री

पेट्रोलियम जेली- 1 टेबलस्पून
नारियल का तेल- 1 टेबलस्पून
पुदीना एसेंसियल ऑयल या लैवेंडर का तेल- 5-6 बूंदें
कच्चा शहद- 1/2 टेबलस्पून
फूड कलर- 2-3 बूंदें
छोटा कंटेनर- 1

कलर लिप बाम बनाने की विधि

– सबसे पहले एक कटोरी में पेट्रोलियम जेली और नारियल के तेल को मिक्स कर पिघलाएं।
– इसे ठंडा करने के बाद इसमें खाने का कलर एड करें।
– आप चाहे तो रंग की जगह आपना मनपसंद आई शेडो भी यूज कर सकते है।
– अब इसमें शहद और एसेंसियल ऑयल मिलाएं।
– सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर कंटेनर में डाले और ठंडा होने के लिए अलग से या फ्रिज में रख दें।
– कुछ घंटों के बाद आपका कलर लिप बाम बन और यूज करने के लिए तैयार होगा।

इस ‘चमत्कारी लिक्विड’ की मदद से आप भी अपने बालो को बना सकते है सुंदर व घने

बालों (Hair) को लंबे-घने-मजबूत बनाने के लिए बालों की सही देखभाल बहुत ज़रूरी है. यदि आपको बालों की सही देखभाल का तरीका मालूम है, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं. कई लोग बालों की देखभाल के लिए पार्लर में जाकर बहुत पैसा ख़र्च करते हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई फ़ायदा नहीं मिलता.

एंटी-फंगल एंटी-बैक्टीरियल गुण हैं जो हमारे सिर की त्वचा को स्वस्थ रखता है. क्या आपने कभी कल्पना की होगी कि जिस तरह हम अपने बचपन में चंपी लेते थे, उसी तरह हॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी चंपी ले रहे हों. हालांकि अब वाकई में ऐसा हो रहा है. नारियल तेल के लाभों ने पूरे पश्चिम को इस तेल का मुरीद बना दिया है. बल्कि कई सेलिब्रिटी तो इसे ‘चमत्कारिक लिक्विड’ भी कहने लगे हैं.

बालों की सही देखभाल करने के लिए सबसे पहले आपको ये मालूम होना चाहिए कि आपके बालों को कैसी देखभाल की ज़रूरत है. यदि आप अपने बालों की ज़रूरत के अनुसार उनकी देखभाल करती हैं, तो आपके बाल आसानी से लंबे-घने-मजबूत बन सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बालों की देखभाल का सही तरीका.

इसके पीछे मजबूत तर्क भी है, क्योंकि यह एकमात्र तेल है जो ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए बालों के रोम में अंदर जाकर 10 परतों को पोषण देता है. इस तेल के जरिए सबसे अच्छे नतीजे पाने के लिए बढ़िया तरीका है कि तेल की कुछ बूंदे लेकर बालों की पूरी लंबाई में अपने सिर की स्किन पर लगाएं. फिर इसे कम से कम 30 मिनट या पूरी रात के लिए इसी तरह छोड़ दें अगली सुबह सामान्य तरीके से शैम्पू करें.

Lata Mangeshkar की मौत की अफवाहों पर फूटा स्मृति ईरानी का गुस्सा कहा-“लता दीदी की सेहत में…”

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( को इस महीने के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव और निमोनिया से ग्रसित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल  में भर्ती कराया गया है, वह  आईसीयू में हैं और दिग्गज डॉक्टर्स की एक टीम उनका इलाज कर रही है.

अब एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लता दी को लेकर फैल रही इन अफवाहों पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक खास अपील की है.जिसमें उन्होंने महान गायिका लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी का एक नोट भी साझा किया है.

डॉ. प्रतीत समदानी के नोट में लिखा है, ‘लता दीदी की सेहत में पहले से सुधार के सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. हम उनके जल्द ही स्वस्थ होने और घर वापस आने की प्रार्थना करते हैं’.

लता मंगेशकर के प्रवक्ता अनुषा श्रीनिवासन अय्यर की तरफ से कहा गया है कि लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में कई तरह की झूठी अफवाह फैलाई जा रही हैं. ऐसी खबरों पर फैंस विश्वास न करें.

 

बकरियों को घास खिलाते नजर आए Akshay Kumar, एक्टर के इस विडियो ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ

अक्षय कुमार  को प्रकृति से बहुत प्यार है और ये उनकी पोस्ट में अक्सर झलक जाता है. काम से थोड़ा वक्त निकालकर वह अक्सर खुद को थोड़ा समय इस खूबसूरत प्रकृति को देते हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बकरियों को घास खिलाते बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस को एक खास मैसेज दिया है.
अक्षय कुमार  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को ट्रीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अक्षय अपने हाथ में हरी-हरी घास बकरियों को खिलाते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘छोटी छोटी चीजों में बड़ी बड़ी खुशियां मिल रही हैं. सर्वशक्तिमान से हम और क्या मांग सकते हैं? हर एक दिन के लिए भगवान का शुक्रिया, हम प्रकृति के बीच जीवित हैं। #AttitudeOfGratitude’. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘केसरी’ का सुपरहिट गाना ‘तेरी मिट्टी’  लगाया है.

 

 

शाहरुख खान ने अपने मिस्र के फैन को भेजा इतना महंगा गिफ्ट, जिसका मूल्य जानकर दंग रह जाएंगे आप

सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के करोड़ों फैन हैं, जो उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. ऐसा कई बार देखा गया है कि जब भी शाहरुख खान (SRK) विदेशी ट्रिप पर होते हैं.

मिस्र में भी शाहरुख खान की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लेकिन, यहां शाहरुख के एक फैन ने हाल ही में कुछ ऐसा किया, जिससे हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी. अपने इसी फैन को अब शाहरुख खान ने एक खास तोहफा भेजा है.

इस वायरल कहानी ने सभी के दिल को छू लिया. शाहरुख का यह फैन मिस्र का एक ट्रैवल एजेंट है, जिसने बिना पैसे लिए एक भारतीय महिला के लिए टिकट बुक किया क्योंकि वह ‘एसआरके के देश से आई थी.’

अश्विनी देशपांडे नाम की महिला ने ट्विटर पर इस घटना का जिक्र करते हुए कहा- “मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत थी. ट्रांसफर में दिक्कत आ रही थी. उन्होंने कहा- आप शाहरुख खान के देश से हैं. मुझे आप पर भरोसा है. मैं बुकिंग कर दूंगा, आप मुझे बाद में भुगतान करें. कहीं और के लिए, मैं ऐसा नहीं करूंगा. लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी.”

पोस्ट में लिखा था, “इस कहानी का बेहद सुखद अंत. शाहरुख खान द्वारा हस्ताक्षरित 3 तस्वीरें आज आईं, एक मिस्र के ट्रैवल एजेंट के लिए सबसे अच्छे संदेश के साथ, एक उनकी बेटी के लिए और एक मेरे लिए केतकी वर्मा धन्यवाद.”

 

इब्राहिम के साथ डिनर डेट पर स्पॉट होने के बाद पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक ही रात में उड़ाए फैंस के होश !

मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी लाडली पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह ही अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा रहती हैं। पलक को सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था,

उन तस्वीरों को लेकर पलक खूब सुर्खियों में आईं। वहीं अब इब्राहिम संग डिनर डेट के बाद श्वेता की लाडली ने अपनी दो बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं और यूजर्स इब्राहिम के साथ नाम जोड़कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इन तस्वीरों के साइट पर आते ही फैंस के ताबडतोड़ कमेंट आने लगे। एक यूजर ने लिखा- आप और इब्राहिम एक साथ अच्छे लगते होदूसरे ने लिखा- इब्राहिम के साथ क्या चालू है दीदी ? वैसे एक साथ अच्छे लगते हो।एक ने तो इब्राहिम संग स्पॉट होने को लेकर ताना ही मार दिया और लिखा- डिनर डेट कर रही हैं आजकल. फेस क्यों छुपा रही थी।

Bigg Boss 15 में फिनाले की रेस से कटा देवोलीना भट्टाचार्या का पत्ता, घर से बेघर हुई एक्ट्रेस

 रियालिटी विवादित शो ‘बिग बॉस 15′ के फिनाले में बस अब कुछ दिन ही बचे हैं। मेकर्स शो को खत्म होते-होते भी दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं कंटेस्टेंट भी फिनाले में जगह बनाने के लिए जी जान लगा रहे हैं। इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

इसके अलावा राजीव अदातिया भी घर से बाहर हो गए हैं।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक घर से बाहर होने के लिए रश्मि देसाई, अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी का ही नाम सामने आ रहा था। वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक ये तीनो ही बॉटम 3 में थे।

देवोलीना के बाहर होने के बाद फैंस की ओर से मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोगों को लग रहा है कि देवोलीना को कुछ दिन और घर के अंदर रहना चाहिए था। कम से कम वो टास्क तो जी-जान से खेलती थीं। वहीं कई को उनका एलिमिनेशन फेयर लग रहा है।

‘बिग बॉस 15’ में अब शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई, निशांत भट्ट, अभिजीत बिचुकले और प्रतीक सहजपाल बचे हैं। देखना यह होगा कि इनमें से किसे ‘बिग बॉस 15’ की ट्राॅफी कौन अपने नाम करेगा।

Samsung के इन धांसू स्मार्टफोन पर हो रही हैं अमेजन में ऑफर्स की भरमार, मिल रहा 1500 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक

अमेजन ने Samsung Phone फोन जिनका कैमरा और बाकी फीचर्स भी बेहद शानदार है उनपर मेगा डिस्काउंट का ऑफर दिया है. 10 हजार से 20 हजार की रेंज के सैमसंग फोन की MRP पर फ्लैट डिस्काउंट है. कई बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है और इन सबसे ऊपर 15 हजार तक का एक्सचेंज बोनस भी है.

सैमसंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले Galaxy M12 पर अच्छा ऑफर है. फोन की कीमत 12,999 रुपये है जो सेल में 10,499 रुपये में मिल रहा है. फोन में 48MP+5MP+2MP+2MP Quad camera है.  फोन में 4GB RAM है और 64GB का स्टोरेज है

कम बजट में स्मार्टफोन लेना है तो Samsung Galaxy M21 2021 Edition अच्छी चॉइस है. इसकी कीमत है 14,499 रुपये लेकिन सेल में 12,499 रुपये में मिल रहा है. फोन का स्क्रीन साइज 6.4-इंच सुपर AMOLED – इन्फिनिटी यू-कट डिस्प्ले FHD है.

सैमसंग का ये फोन अमेजन की सेल में 14,999 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. फोन में 6.4 इंच की एचडी स्क्रीन है. कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP का है जिसमें 64MP का मेन कैमरा है.

8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP का डेप्थ कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा है. फोन की बैटरी Monster 6000 mAh है और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज है. डुअल सिम है. फोन का प्रोसेसर MediaTek Helio G80 ऑक्टा कोर है.