Saturday , January 11 2025

News Group

Quad summit 2022: चीन पर नकेल कसने के लिए इस माह में क्वाड शिखर सम्मेलन में जुटेंगे दुनियाभर के दिग्गज नेता

जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाली क्वाड शिखर सम्मेलन की बैठक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जापान के प्रधान मंत्री किशिदा फुमियो ने बताया कि इस बार की क्वाड सम्मेलन की बैठक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आम चुनाव के बाद यानी मई के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी के लिए सुविधाजनक तिथियों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही जापान द्वारा औपचारिक आमंत्रण भेजे जाएंगे। क्वाड विदेश मंत्रियों और शेरपाओं की एक बैठक में भी शिखर सम्मेलन का एजेंडा तय करने की संभावना है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और चीन के बढ़ते आधिपत्य का विरोध करना सुनिश्चित है। इसके अलावा इस बैठक में स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक, कोरोना और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा होने की उम्मीद है।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे कश्मीर विवाद पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने दी ये सलाह कहा…

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटानियो गुटेरेस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद शांति से सुलझाया जा सकता है। एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने शांति स्थापना के लिए अभियान चलाया है।

हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर एक ऐसा विषय है, जहां पर हमेशा मानवाधिकारों का सम्मान किया गया है। वहां लोग शांति व सुरक्षा से रह सकते हैं। उसे उसी प्रकार हल किया जाना चाहिए।

गुटेरेस ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है। उसका मानना है कि दोनों ही देश आपस में इस विवाद को सुलझा सकते हैं। गुटेरेस ने अगस्त 1972 में हुए शिमला समझौते को याद करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है.

इंडिया गेट पर लगाईं जाने वाली ‘नेताजी’ की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का ग्रेनाइट पत्थर से होगा निर्माण

राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में इंडिया गेट पर लगाए जाने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रस्तावित प्रतिमा को लेकर बड़ी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा 25 फीट ऊंची होगी और इसका निर्माण ग्रेनाइट पत्थर से किया जाएगा। गडनायक ने कहा कि बतौर मूर्तिकार मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने मुझे इस जिम्मेदारी देने के लिए चुना। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा की डिजाइन संस्कृति मंत्रालय ने तैयार किया है।
जर्मनी में रहने वाली नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा अनीता बोस-फाफ ने फोन पर वहां से को बताया, मैं फैसले से बहुत खुश हूं। यह (इंडिया गेट) बहुत अच्छा स्थान है। मुझे निश्चित रूप से खुशी है कि उनकी प्रतिमा को इतने प्रमुख स्थान पर लगाया जाएगा। मुझे आश्चर्य है कि यह अब अचानक हुआ।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने नेताजी की प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है। हालांकि पार्टी ने यह भी कहा कि इस घोषणा का लक्ष्य गणतंत्र दिवस परेड में पश्चिम बंगाल की झांकी को मंजूरी नहीं दिए जाने से पैदा विवाद को थामना है ।

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन जिलों के डीएम के साथ की बैठक व दिया ये सख्त निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) से बात की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी डीएम को संबोधित भी किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने जिले में होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। पीएम ने कहा कि एक तरफ बजट बढ़ता रहा, योजनाएं बनती रहीं, आंकड़ों में आर्थिक विकास भी होता रहा, लेकिन फिर भी आजादी के 75 साल बाद भी देश में कई जिले पीछे ही रह गए।

पीएम मोदी ने कहा कि आज आकांक्षी जिले देश के आगे बढ़ने के अवरोध को समाप्त कर रहे हैं। आप सबके प्रयासों से आज आकांक्षी जिले गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिलों में जो काम हुआ है वो बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों के लिए अध्ययन का विषय है। पिछले चार सालों में देश के लगभग हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की वृद्धि हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों ने, अलग-अलग विभागों ने ऐसे 142 जिलों की एक लिस्ट तैयार की है। जिन एक-दो पैरामीटर्स पर ये अलग-अलग 142 जिले पीछे हैं, अब वहां पर भी हमें उसी कलेक्टिव अप्रोच के साथ काम करना है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस पर कसा तंज़ कहा-“राहुल और प्रियंका में इतना आत्मविश्वास…”

गोवा और उत्तर प्रदेश में एकला चलो नीति को लेकर एक बार फिर से शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा।

इतना आत्मविश्वास उनके पास कहां से आ रहा है मुझे ये नहीं समझ आता। अगर ऐसा है तो उनसे आत्मविश्वास उधार लेना पड़ेगा। कांग्रेस लगता है कि वे अकेले बहुमत के साथ जीत जाएंगे।

पार्टी के विधायकों ने इसे सामूहिक रूप से छोड़ दिया है। प्रमुख राजनीतिक दलें शिवसेना और एनसीपी ने कांग्रेस को उसके कठिन समय में समर्थन देने की पेशकश की थी। लेकिन मुझे नहीं पता कि कांग्रेस क्या सोच रही है।

राउत ने कहा कि हमने गोवा कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडुराव, सीएलपी नेता दिगंबर कामत और गोवा कांग्रेस प्रमुख गिरीश चोडनकर के साथ एक दौर की चर्चा की थी और हमने एक प्रस्ताव रखा था कि कांग्रेस 40 विधानसभा सीटों में से 30 पर चुनाव लड़े और अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दें।

कश्मीरी पंडित की हत्या का प्लान बनाकर दिल्ली आए ISI से जुड़े दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कश्मीर पंडित की हत्या करने दिल्ली आए दो आरोपियों को अवैध हथियार देने वाले अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर कश्मीरी पंडित सुशील की हत्या की सुपारी दी गई थी।
अवैध हथियार तस्कर हाजी शमीम उर्फ शमीम पिस्टल(55) के कब्जे से पांच पिस्टल व 20 कारतूस बरामद किए गए हैं। स्पेशल सेल डीसीपी (नई दिल्ली रेंज) प्रमोद कुशवाह ने बताया कि एसीपी ललित मोहननेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की टीम ने उत्तरी लद्दावाला, मुजफ्फरनगर यूपी निवासी हाजी शमीम उर्फ शमीम को जांच के बाद मुजफ्फरनगर, यूपी से 19 जनवरी को गिरफ्तार किया है।

सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजय गुप्ता की टीम तीन और आरोपी मोहित उर्फ प्रिंस उर्फ टूटी, जगदीप उर्फकाका व रोहित चौधरी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब हाजी शमीम को गिरफ्तार किया गया है।पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाता था मंगलौरा, करनाल हरियाणा निवासी रोहित चौधरी का भाई राहुल भारतीय सेना में सिपाही हैं और ड्रोन हैंडलिंग में माहिर था। पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाने के आरोप में राहुल को गिरफ्तार किया था।

पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकियों को शरण देने वाले चार लोगों को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया अरेस्ट

पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में उत्तराखंड के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर जिले से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब के नवांशहर, पठानकोट व लुधियाना में हुए आतंकी विस्फोट की घटनाओं के संबंध में गोपनीय इनपुट पर उत्तराखंड एसटीएफ ने यह कारवाई की। जिसमें एसटीएफ की विभिन्न टीमों ने जनपद ऊधमसिंह नगर के पंतनगर से चार लोगों की गिरफ्तारी की गई।
नवंबर 2021 में पंजाब के पठानकोट, नवांशहर व लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुई थीं.
जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा छह लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिनके द्वारा पंजाब में आतंकी बम ब्लास्ट के आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख को अपने घर में शरण देने और लाने ले जाने के लिए उपरोक्त कार को प्रयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से इंटरनेट व व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे।

उत्तराखंड चुनाव: क्रांति दल के प्रत्याशियों ने आज 11 विधानसभा सीटों के लिए जारी की तीसरी सूची

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशियों की तीसरी सूची आज शनिवार को जारी कर दी है। उक्रांद ने तीसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं।  पार्टी कुल 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

हल्द्वानी में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेसवार्ता करके विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 11 नाम जारी किए गए हैं।

इन विधानसभा सीटों पर नाम किए घोषित
बदरीनाथ से ब्रजमोहन सिंह
कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी
रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी
धर्मपुर से किरन रावत कश्यप
पौड़ी से पूनम सिंह टम्टा
हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र
डीडीहाट से गोविंद सिंह
बागेश्वर (अनुसूचित जाति) से गोपाल बनवासी
कालाढुंगी से मोहन कांडपाल

Lata Mangeshkar को अस्पताल में आज हुए 15 दिन पूरे, डॉक्टर्स ने हेल्थ को लेकर जारी किया ये अपडेट

लता मंगेशकर  को अस्पताल में पूरे 15 दिन हो गए हैं. 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने और निमोनिया से ग्रसित हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टर्स उनकी इलाज कर रहे हैं.

लता मंगेशकर के फैंस उनकी सेहत के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं कि लता दी की सेहत में सुधार हो रहा है या नहीं और आखिर कितने दिनों के बाद वह घर वापस पहुंच जाएंगी. डॉक्टरों के मुताबिक, लता मंगेशकर की हालत में पहले से ज्यादा सुधारदेखा गया है.

लता मंगेशकर की निगरानी कर रहे डॉक्टर्स का कहना है लता दी 92 साल हैं, ऐसे में उन्हें कुछ दिन और अंडर ऑब्जर्वेशन रखना होगा. एक बार वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाए, उसके बाद ही उन्हें आईसीयू से बाहर लाया जाएगा.

कुछ दिन पहले भी कथित तौर पर लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी और इसके बाद उनकी प्रवक्ता ने इस खबर को झूठा करार दिया था. उन्होंने कहा था, ‘लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है.

मोहसिन खान की अचानक बढ़ी मुश्किलें, इंस्टाग्राम पर यूजर ने दी नाम बदलने और अकाउंट डिएक्टिवेट करने की धमकी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को हाल में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक यूजर ने अपना नाम बदलने और अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए मैसेज किया। मोहसिन ने अपने होमटाउन लखनऊ में साइबर क्राइम सेल में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

मोहसिन खान ने लोकल पुलिस थाने में भी इस आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। मोहसिन खान से जुड़ी इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। ये खबर सामने आने के बाद मोहसिन खान के फैंस परेशान हो गए हैं।

पूरे मामले के बारे में बात करते हुए मोहसिन खान ने बताया, ‘मंगलवार को मुझे एक अनजान आदमी ने धमकी देनी शुरू की। ये आदमी दावा कर रहा था कि अगर तीन दिन के अंदर मैंने अपना नाम नहीं बदला तो अंजाम बहुत बुरा होगा। मैसेज आते ही मैंने पुलिस थाने में इस आदमी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद मैंने साइबर क्राइम को भी अप्रोच किया।’

आगे मोहसिन खान ने बताया, ‘साइबर क्राइम ने शिकायत दर्ज कर ली है। मुझे उस आदमी के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए बोला गया है। ‘