Saturday , January 11 2025

News Group

प्रियंका चोपड़ा के घर आया एक नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने सरोगेसी के जरिए दिया बेबी को जन्म

सरोगेसी के जरिए मां बनी प्रियंका चोपड़ा को चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन प्रियंका और निक के घर में बेटी आई है या बेटा। इस पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है। यूएस वीकली की खबर को सही मानें तो प्रियंका के घर में बेटी आई है।

देर रात को प्रियंका ने एक स्टेटमेंट जारी करने अपने घर में नन्हे मेहमान के आने की जानकारी दी थी। स्टेटमेंट में लिखा गया है कि सरोगेसी के जरिए घर में बेबी का आगमन हुआ है।

क्योंकि प्रियंका और निक ने यह सब चुपचाप प्लान किया था। हालांकि तीन महीने पहले ही एक शो में प्रियंका ने एक इशारा जरूर किया था कि फैमिली प्लानिंग को लेकर वो और निक कुछ एक्सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन उस वक्त किसी ने सोचा नहीं था कि प्रियंका सरोगेसी के जरिए मां बनने का विचार कर रही हैं।

उन दोनों का फिलहाल फोकस अपने घर आए नन्हें सदस्य पर होगा। सेलेब विश कर रहे हैं और जोनास परिवार में खुशी का मौका सेलिब्रेट किया जा रहा है।

तो क्या सच में पटौदी खानदान की बहू बनेंगी श्वेता तिवारी की बेटी पलक, इस एक्टर के साथ देर रात सड़क पर आई नजर

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी खूबसूरती के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर भी फैंस की नज़रे बनी रहती है कि कब पलक अपनी कोई तस्वीर अपलोड करे और फैंस का दिन बन जाये।

पलक तिवारी सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट हुईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये है। दोनों बॉलीवुड किड्स को पहले बांद्रा में देखा गया था और बाद में डिनर डेट के बाद एक ही कार में जाते हुए देखे गए।

इन सब में सबसे अजीब बात ये रही कि पलक तिवारी जिस तरह से पैपराजी से अपना चेहरा छुपा रही थीं, उसे देख लोग हैरान हो गए और अब तरह-तरह की बातें करने लगे हैं।

सोशल मीडिया यूजर अब बोल रहे है कि पलक, ‘ऐसे मुंह छुपा रही है जैसे कोई गलत काम किया हो। डिनर ही तो किया है।’ तो वहीं कुछ लोग यह भी अंदाजा लगाते हुए नजर आए कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान कहीं एक-दूसरे को डेट तो नहीं कर रहे? फिर दोनों शायद किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हो और जल्द ही साथ नज़र आने वाले हो !

 

पीच कलर की साड़ी में नजर आई अमिताभ बच्चन की नातिन तो फैंस ने कमेंट कर कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर साड़ी में खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

नव्या नवेदी नंदा ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने पीच कलर की साड़ी पहनी हुई थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नंदा नवेली नंदा ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सफेद बाल।” उनकी इन तस्वीरों पर कई लोगों ने लाइक किया है, जिनमें फिल्म निर्माता जोया अख्तर भी शामिल हैं।
एक यूजर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा है कि ठीक है, पर मैं रिश्ता कहां भेज सकता हूं? वहीं, एक अन्य यूजर ने साड़ी में नव्या नवेली नंद को दुनिया की सबसे सुंदर और ग्लैमर्स बताया। ज्यादातर यूजर्स ने इन तस्वीरों पर दिल वाली इमोजी बनाई।
एक यूजर ने उनके लिए लिखा कि आप हमेशा की तरह सुंदर लग रही हैं। नव्या श्वेता बच्चन नंदा की बेटी और अमिताभ और जया बच्चन की नातिन हैं। उनकी इस तस्वीर पर सिकंदर खेर ने भी दिल वाली इमोजी बनाई है।

Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा के खिलाफ 19 अंक हासिल कर ग्रीन स्लीव्स पर किया कब्जा

बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 69वें मुकाबले में यूपी योद्धा  ने बंगाल वॉरियर्स  को 40-36 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूपी योद्धा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

मैच की शुरुआत हुई तो मनिंदर सिंह की बदौलत बंगाल ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन यूपी के डिफेंडर्स ने मैच में वापसी कराई और पहले हाफ तक एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 19-18 कर दिया.

पहले हाफ में योद्धाओं ने 7 टैकल प्वाइंट हासिल किया था, तो वॉरियर्स की टीम सिर्फ 2 टैकल प्वाइंट हासिल कर पाई थी. बंगाल ने पहले हाफ में 15 रेड प्वाइंट हासिल किया था, तो योद्धा की टीम 7 रेड प्वाइंट हासिल कर पाई थी.

मैच की शुरुआत से ही हरियाणा ने दिल्ली के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा और पहले हाफ तक 19-11 से बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान दबंग दिल्ली ने डिफेंस में एक भी अंक हासिल नहीं किया था और रेड में 10 अंक हासिल कर पाई थी.

दूसरे हाफ में टीम ने वापसी की कोशिश की और आशु मलिक  के कुछ बेहतरीन टैकल से टीम बराबरी के करीब पहुंची. इस जीत के साथ स्टीलर्स ने इस सीजन पहली बार टॉप 6 टीमों में जगह बनाई है.

आईपीएल 2022: मेगा ऑक्शन में करीब 1,214 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, लेकिन नहीं शामिल होंगे ये प्लेयर

आईपीएल 2022 की तैयारियों में तेजी आ गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन की तारीख का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी.

 आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आईपीएल 2022 के लिए 1,214 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर किया गया है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 896 देशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं 318 विदेशी खिलाड़ियों की भी किस्मत दांव पर रहेगी. इस साल मेगा ऑक्शन होने की वजह से दो दिनों तक नीलामी होगी.

लखनऊ ने केएल राहुल मार्कस स्टोनिस रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है.  अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान शुभमन गिल को मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में शामिल किया है.

इस एक गलती की वजह से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना रह गया अधूरा

टीम इंडिया बड़ी उम्मीदों के साथ साउथ अफ्रीका  के लिए रवाना हुई थी. उम्मीद थी वहां इतिहास रचने की. पहली दफा टेस्ट सीरीज जीतने की.सेंचुरियन का इतिहास बदला तो उम्मीद परवान भी चढ़ी. लेकिन, फिर अगले दो टेस्ट हारते ही सारे अरमान धूल गए.

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया. ये टूटा सपना टिस देने वाला था. भारतीय क्रिकेट फैंस को ये उम्मीद रही कि आने वाली वनडे सीरीज उस पर मरहम लगाएगी. लेकिन हालात नहीं बदले.

भारतीय टीम खेल के हर डिपार्टमेंट में साउथ अफ्रीका के आगे वनडे सीरीज में फीकी नजर आई. अब ऐसे में मेजबानों को 2-0 की अजेय बढ़त तो मिलनी ही थी. हालात इतने पर भी नहीं बदले तो टीम इंडिया को केप टाउन में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का दंश भी झेलना पड़ सकता है.

भारतीय गेंदबाजों के बीते 2 साल का रिपोर्ट कार्ड देखें तो वो पावरप्ले यानी कि पहले 10 ओवर में बुरी तरह नाकाम रहे हैं. साल 2020 के बाद भारतीय गेंदबाजों का पावरप्ले में औसत 123 का है और उन्होंने सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं.

परियोजना सहायक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

सरकारी नौकरी-श्री चित्रा तिरुनेल मेडिकल इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने परियोजना सहायक के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परियोजना सहायक

कुल पद – 1

साक्षात्कार- 3 – 2 -2022

स्थान- तिरुवनंतपुरम

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 3 5 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब तकनीकी में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 3-2-2022 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

5000mAh की बैटरी वाला Realme का ये बजट फोन आपके लिए हैं बेस्ट, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

रियलमी रियल पब्लिक सेल लाइव है, और इस सेल का आखिरी दिन 23 जनवरी 2022 है. सेल में ग्राहक कंपनी के फोन, स्मार्टवॉच जैसे गैजेट्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

इस सेल में रियलमी बजट स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है, और सेल में रियलमी C21Y  पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में इस फोन को 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, ग्राहक इसपर प्रीपेड ऑफर के तहत 750 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा इसपर 300 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है.

फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तकी की स्टोरेज है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.

जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज़र्स को फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और भार 200 ग्राम है.

दुनिया की इस सबसे सस्ती कार में आपको भी मिलेंगे दमदार फीचर्स, साइज में छोटी लेकिन स्टोरेज में हैं बड़ी

अगर आप सोच रहे हैं कि ऊपर Qute की स्पेलिंग गलत लिखी है, तो हम आपको बता दें कि यहां हम बात Qute के बारे में करने वाले हैं, ये असल में एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है और इस हिसाब से ये देश की सबसे सस्ती कार है…

कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने पर ये एक किलोग्राम में 50 किलोमीटर, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 किलोमीटर और एलपीजी पर एक लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है. Qute को पहले RE60 के नाम से जाना जाता था.

Qute की लंबाई 2.7 मीटर है. इसमें सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज है, हालांकि इसकी छत पर रैक लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है. इसमें ड्राइवर समेत 4 लोग बैठ सकते हैं.

इसलिए इसे एक अलग कैटेगरी के तौर पर पहचाना जाता है. Qute को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये आम ऑटोरिक्शा और टैक्सी का मिला हुआ रूप है .

इसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जाता है. लेकिन एबीएस और एयरबैग के फीचर्स के अलावा कुछ और कंडीशन के साथ अब सरकार ने इसे इसे पर्सनल व्हीकल के तौर पर यूज करने की भी अनुमति दी है.

 

एगलेस केक घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

सामग्री : 
एक पैकेट बिस्किट
चीनी 2 चम्मच
बेकिंग पाउडर चम्मचमक्खन 1 चम्मच
वनीला एस्सेंस 1/2 चम्मच
चॉकलेट सीरप 2 चम्मच
मेवा (बारीक़ कटी हुई) 2-3 चम्मच
दूध

ऐसे बनाएं :
बिस्किट केक  बनाने के लिए सबसे पहले साबुत बिस्किट के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें, जिससे कि पीसने में आसानी हो ।
अब इन बिस्किट के टुकड़ों को एक मिक्सी के जार में भर कर पीस लें और छलनी से छान कर बारीक पाउडर तैयार कर लें।
इसी तरह आप चीनी को भी पीस कर उसका बारीक पाउडर तैयार करें। आप अपने स्वादानुसार चीनी को कम ज्यादा कर सकते हैं।
अब इस बर्तन में केक का मिश्रण डाल कर और एक -दो बार हिला कर मिश्रण को सेट कर लें। इसके ऊपर से चॉकलेट सीरप डालें, जिससे केक देखने और खाने में अच्छा लगेगा।
अब गैस पर कुकर रखें, कूकर के अंदर एक स्टैंड रखें, अब कुकर को दो मिनट के लिए गर्म होने दें।
केक वाला बर्तन कुकर के अंदर रखें, कुकर को ढक्कन से बंद कर दें। (ढक्कन से सीटी हटा दें ) अब लगभग बीस मिनट तक धीमी आंच पर केक को पकने दें।
बीस मिनट बाद केक को चाक़ू से चेक करें, चाकू बाहर साफ निकलता है, तो आपका केक तैयार है, (यदि चिपकता है, तो केक को थोड़ा और पका लें।) गैस बंद करके कुकर को ठंडा होने दें।
अब केक को बर्तन से चाकू की सहायता से किनारों से छुटाएं और एक प्लेट में पलट दें।
कुकर में बना बिस्किट  बाला टेस्टी और स्पंजी केक तैयार है।