Saturday , January 11 2025

News Group

साल 1972 में शहीदों की याद में बने Amar Jawan Jyoti का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में हुआ विलय, जरुर पढ़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब इंडिया गेट  स्थित अमर जवान ज्योति नहीं जलेगी. इसका विलय शुक्रवार को इंडिया गेट से 500 मीटर की दूरी पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में कर दिया जाएगा.

साल 1972 से हर साल राष्ट्रीय महत्व के दिन जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री यहां शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते थे. इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय करने पर नेताओं और पूर्व सैनिकों ने अलग-अलग प्रतक्रिया दी है. वहीं सरकार ने कहा है कि अमर जवान ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा- ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहींं, हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!’

वहीं कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ‘जो भी किया जा रहा है वह राष्ट्रीय त्रासदी है और इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश हो रही है.  इसका मतलब यह नहीं कि वे अमर जवान ज्योति को बुझा दें.’

पंजाब की खराब हालत के लिए कांग्रेस और अकाली दल को आम आदमी पार्टी ने ठहराया जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को धुरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीद जताई है कि भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की सरकारों ने सिर्फ पंजाब को लूटने का कामकिया है.

चड्ढा ने कहा, ”पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने पिछले 50 सालों में राज्य को लूटा है. लोग अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल को मौका देना चाहते हैं.”

राघव चड्डा ने बीजेपी गठबंधन को सरकार बनाने की रेस से बाहर बताया. चड्ढा ने कहा, ”शिरोमणि अकाली दल ने सीएम उम्मीदवार नहीं किया. कांग्रेस अंदरूनी कलह के कारण इसकी घोषणा नहीं कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह दौड़ में नहीं हैं. संयुक्त समाज मोर्चा ने भी आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है.”

Lakhimpur Kheri: तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आज दोपहर लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. टिकैत तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे. राकेश टिकैत के जिले में आने की सूचना के बाद प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है.

जेल में बंद किसानों से मुलाकात को लेकर जब जेल अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के चलते जेल मैनुअल के हिसाब से जेल में बंद बंदियों से मुलाकात होना संभव नहीं है. तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों के परिजनों और घायलों से भी मुलाकात करेंगे.

राकेश टिकैत निघासन इलाके में भी जाएंगे. दिलबाग सिंह के मुताबिक टिकैत यहां तीन दिन तक रुक सकते हैं. उधर प्रशासन की भी टिकैत के कार्यक्रम पर नजर रखे हुए है.  गाड़ियों की रूटीन चेकिंग हो रही है. साथ ही कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है.

 

सपा के गढ़ मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने सपा के गढ़ मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने इसकी घोषणा की।

आजमगढ़ से सांसद अखिलेश ने कहा था कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से पूछकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे।
करहल विधानसभा क्षेत्र को समाजवादियों का गढ़ माना जाता है। 1957 में करहल को सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। 1974 में करहल सामान्य विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया।

मैनपुरी ने केवल सैफई परिवार के बेटों को ही नहीं बेटी को भी राजनीति में पहचान दिलाई। इसी मैनपुरी से वर्ष 2015 में सपा के टिकट पर सैफई परिवार की पहली बेटी ने राजनीति में कदम रखा।  पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहिन संध्या यादव थीं। सपा के टिकट पर वे जिला पंचायत सदस्य चुनकर आईं और जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं।

वर्तमान में भोगांव को छोड़कर तीन पर सपा काबिज हैं। वहीं भोगांव सीट बीते चुनाव में भाजपा के खाते में चली गई थी। इससे पहले ये सीट लगातार पांच बार सपा के खाते में रह चुकी है। ऐसे में ये सीटी भी वापस पाने के लिए सपा इस बार पुरजोर कोशिश करेगी।

गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा धमाका करने की कोशिश में लगे थे आतंकी, हीरानगर सेक्टर में मिली संदिग्ध सुरंग

भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा एजेंसियां को संदिग्ध सुरंग मिलने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले इस तरह का मामला सामने आने के बाद बीएसएफ, हीरानगर पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ की ओर से मौके पर तलाशी अभियान चलाय गया।

बार्डर आउट पोस्ट करोल कृष्णा के नजदीक आईबी के 200 मीटर नजदीक मिले मुहाने की गहनता से जांच की गई है।सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इस तरह के इनपुट भी मिल रहे हैं। ऐसे में किसी भी मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की हरकत पर नजर रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। सीआईबीएमएस यानी कॉम्प्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम से आतंकी घुसपैठ के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।

यह सिस्टम किसी भी मौसम में मानव हलचल को पकड़ लेता है। कई बार आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को इसी सिस्टम की मदद से ऐन मौके पर नाकाम कर दिया गया है।  पाकिस्तान सुरंगें खोदकर आतंकियों को इस पार धकेलने की कोशिशें कर रहा है।

UP Election: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में की युवा घोषणापत्र की घोषणा, 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के दिन एक-एक कर नजदीक आ रहे हैं। 10 फरवरी से यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं और धीरे-धीरे अपना घोषणापत्र भी जारी कर रही हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में युवा घोषणापत्र जारी किया। पार्टी इसमें युवाओं के रोजगार, परीक्षा शुल्क व भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर अपना नजरिया पेश किया है

  • इसे भर्ती विधान इसलिए कहा गया है क्योंकि यूपी में सबसे बड़ी समस्या भर्ती की है। आज युवा दुखी हैं, त्रस्त हैं, क्वालिफाइड हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलता। हमारा ये प्रयास रहा है कि नौजवानों की हर समस्या इस भर्ती विधान में समाहित हो।
  • युवाओं को इस भर्ती विधान में 20 लाख नौकरियां देने की बात कही गई है। शिक्षकों के 1.50 पद भी भरे जाएंगे। हमने देखा है कि भर्तियों में जो लेटलतीफी, पेपर लीक आदि होते हैं इसलिए इन समस्याओं पर फोकस किया गया है।
  • इस विधान में प्रदेश के सात करोड़ युवाओं को टारगेट किया गया है।
  • विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, डॉक्टरों, पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद बड़ी संख्या में खाली हैं जिन्हें भरा जाएगा।
  • संस्कृत विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पद पर भर्ती, उर्दू शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।
  • जहां 100 से ज्यादा एक ही इंडस्ट्री की फैक्टरी है उसे क्लस्टर बनाया जाएगा।
  • आरक्षण का घोटाला और भर्ती घोटाला जैसे घोटालों पर लगाम लगेगी।
  • शिक्षा के बजट को हमारी सरकार आने पर बढ़ाया जाएगा।
  • विश्वविद्यालय, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस आदि की सुविधा को बढ़ाया जाएगा।
  • सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस के लिए प्री और पोस्ट मेट्रिक स्कॉलशिप मिले इसकी भी व्यवस्था होगी। सिंगल विंडो भी खोला जाएगा।

Surbhi Chandna के बोल्ड लुक ने बढ़ाया इंस्टाग्राम का पारा, एक्ट्रेस ने ब्लैक आउटफिट में दिखाई अदाएं

 टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना  हर बार अपने ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस को बेताब कर देती है.सुरभि एक बार से अपनी लेटेस्ट फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. ब्लैक आउटफिट में नागिन एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही है. इसपर उनके चाहने वालों का रिएक्शन भी आ रहा है.

सुरभि चंदना ने ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तसवीरों में एक्ट्रेस हाई स्लिट ड्रेस में दिख रही है. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से बांधा हुआ है. साथ ही गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर अप किया है. ब्लैक और गोल्डन हील्स भी उन्होंने पहना हुआ है.

वीडियो को शैलेश पांडेय नाम के शख्स ने अपने इंस्टा पेज पर पोस्ट किया था. इसमें वो वो एक्ट्रेस को गुलाब देकर प्रपोज करते नजर आ रही है. वहीं, नागिन एक्ट्रेस उससे गुलाब लेती दिखी थी. वीडियो पर खूब सारे कमेंट भी आए थे.

 एक्ट्रेस पिछली बार नागिन सीरियल में नजर आई थी. इस शो के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. सुरभि तसवीरों के अलावा अपने रील्स वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करती है.

फिल्म ‘गहराइयां’ की को-स्टार Ananya Panday को लेकर Deepika Padukone ने कह दी ऐसी बात

दीपिका पादुकोण  की ‘गहराइयां’ का ट्रेलर  रिलीज हो गया है. जिसमें दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी अहम रोल में हैं.
दीपिका पादुकोण ने फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की. गुरुवार को शेयर किए गए नए वीडियो में दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार्स की तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही हैं.
 दीपिका कहती हैं- ‘अनन्या, धैर्य और सिड, मुझे लगता है कि सेट पर हमने सबसे शानदार समय बिताया है. मेरे लिए धैर्य एक बड़े भाई की तरह हैं, जिन्हें मैं जानती हूं कि अगर मुझे किसी तरह की समस्या है तो मैं आधी रात को भी उन्हें फोन कर सकती हूं और वह वहां पहुंच जाएंगे.’इसके बाद दीपिका अनन्या पांडे के बारे में बात करते हुए कहती हैं- ‘अनन्या मेरे लिए ‘बेबी सिस्टर’ की तरह है और ये बात पूरी दुनिया जानती है. वह मेरी बहन से भी छोटी है, लेकिन बहुत ही बुद्धिमान और प्रतिभाशाली है.’. सिद्धांत वह हैं, जिनसे मैं बहुत प्यार करती हूं और हमने जिंदगी भर के लिए दोस्त बनाए हैं.’

 

 

सकून की तलाश में इस आश्रम में पहुंची शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी फैमिली से हैं जुड़ा

‘बिग बाॅस 13’ फेम शहनाज गिल अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद टूट गई थीं। उन्हें हर किसी से दूरी बना ली थी लेकिन अब धीरे-धीरे वह अपनी नाॅर्मल लाइफ लौट रही हैं। शहनाज सकून की तलाश में आश्रम पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरें शहनाज ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

शेयर की तस्वीरों की बात करें तो उनसे शहनाज तो नहीं दिख रही लेकिन उन्होंने आश्रम के अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।शहनाज ने ‘टॉवर ऑफ पीस’, ‘टॉवर ऑफ प्योरिटी’, ‘टॉवर ऑफ नॉलेज’, ‘द सुप्रीम सोल’ लाइट और सूरजमुखी की तस्वीर की तस्वीरें शेयर कीं।उन्होंने हाथ में फूल थामें की भी तस्वीर शेयर की है जिस पर लिखा है-आप सबके लिए।

शहनाज गिल कह रही हैं- ‘मैं सिद्धार्थ से हमेशा कहती थीं कि मुझे शिवानी बहन मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। मुझे उनसे बात करनी है। वह मुझसे कहते थे कि पक्का, पक्का करें। तू चिल करें। मैंने दो साल में बहुत कुछ सीखा। मैं हर चीज को बहुत मजबूती के साथ हैंडल कर सकती हूं।’

शहनाज गिल ने कहा था-‘हमारा सफर अभी जारी है, उनका सफर पूरा हो चुका है। उनका कपड़ा बदल हो चुका है लेकिन, वो कही न कही आ चुके हैं। उनकी शक्ल बदल गई है लेकिन वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं।  नाम टू बी कंटीन्यू ठीक उसी तरह हैप्पी एडिंग होगी कभी ना कभी। ‘

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया ये अनदेखा विडियो

आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड कर रहा है।

सुशांत को गुजरे हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। अगर वो जीवित होते तो आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे होते, लेकिन दिवंगत एक्टर हमारे बीच मौजूद नहीं है। वैसे तो सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी भी बड़े सपनों को देखना नहीं छोड़ा।

सुशांत की सबसे खास बात ये थी कि वो एक जिंदादिल इंसान थे, जो अपने सपनों को पूरा करने का दम रखते थे। इसी में से उनका एक सपना था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाएं, जिसके लिए उन्होंने अपने टीवी करियर को भी दाव पर लगा दिया था।

उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने भी कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि वे उन्हें बहुत याद करती हैं।

रिया ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे सुशांत के साथ वर्क आउट कर रही हैं। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं और एक दूसरे को पकड़कर पोज दे रहे हैं।इसे शेयर करते हुए रिया ने लिखा- तुम्हे बहुत याद करती हूं लव।