Saturday , January 11 2025

News Group

स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह के फैंस के लिए आई बुरी खबर, सोशल मीडिया पर पोस्ट देख लोग कर रहे दुआएं

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित हैं।

हरभजन ने लिखा,”मेरी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को फिलहाल क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।”

हरभजन की पत्नी गीता बसरा को भी कोविड-19 हो गया है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “इतनी सावधानी बरतने और 2 साल तक इसको चकमा देने की कोशिश करने के बाद, वायरस ने आखिरकार हमें पकड़ लिया।”

हरभजन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद वह अपने यूट्यूब चैनल ‘द टर्बनेटर’ पर काफी सक्रिय रहे हैं, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा दौरे में भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।

हरभजन ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने साल 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भज्जी ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था।

विराट कोहली के बाद अब ये खिलाड़ी करेगा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी, नाम जानकर चौक जाएंगे आप

टेस्ट टीम में कप्तानी भी विराट कोहली ने अपनी कप्तानी छोड़ दी है। टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी  पोस्ट कर के उन्होंने छोड़ ने की घोषणा की थी।

पहले भी T20 की कप्तानी विराट कोहली छोड़ चुके थे और वन डे की कप्तानी उससे ले ली थी। किसी भी फॉर्मेट में अब विराट कोहली कप्तान नही रहे लेकिन ये सवाल उनकी कप्तानी छोड़ने के साथ ही आया की नया कप्तान कोन होंगा?

बीसीसीआइ के पांच मुख्य पदाधिकारियों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद बैठक करके अलग-अलग फार्मेट में अलग-अलग कप्तानों पर और विराट कोहली की कप्तानी चर्चा की थी।

उन्होंने हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अंदाज से शतक जड़ के सब को चौका दिया था। सबसे बड़े दावेदार की बात करे तो ऋषभ पंत बन सकते है भारतीय टेस्ट क्रिकेट के अगले कप्तान। ऋषभ पंत ने काफी समय से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। फिलहाल ऋषभ पंत का पलड़ा ही भरी लग रहा है।

लेकिन, वे टीम को जीत नहीं दिला सके इस वजह से भारतीय टीम ज्यादा भरोसा नहीं दिखा सकती लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक शायद राहुल अगले कप्तान बन सकते है।

‘पापा की परी बनी पूल की जल परी’, सोनाक्षी सिन्हा का हॉट अवतार देख हर किसी के उड़े होश

हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्मों में अपने हुनर से अलग पहचान बनायी है। सोना ने सलमान खान के साथ दबंग फिल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था ।

सोनाक्षी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी तस्वीरों को फैंस और यूजर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। सोनाक्षी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर नजर आ रही हैं।

इस तस्वीर में सोना पानी के अंदर कमर से ऊपर डूबी हुई हैं और मुड़कर कैमरे की ओर देख रही हैं। तस्वीर कहां ली गयी है, यह सोनाक्षी ने नहीं लिखा है, मगर यूजर्स अपने-अपने हिसाब से दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।

करियर की बात करें तो सोनाक्षी की आखिरी रिलीज भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया है। 1971 युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया, पहली बार दी जाएगी ऑनलाइन सुविधा

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन आज शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। कोविड संक्रमण की वजह से पहली बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी जा रही है।

चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, शुक्रवार से प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो जाएंगे। प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे।
इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी।

यह हैं नामांकन से जुड़े नियम
– प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन, शपथ पत्र, जमानत राशि, मतदाता प्रमाण पत्र लेने की सुविधा दी गई है।
– नामांकन जमा कराते वक्त प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही भीतर जा सकेंगे।
– नामांकन में आने वाले प्रत्याशी अधिकतम दो वाहनों से ही नामांकन के लिए आ सकेगा। भारी भरकम जुलूस की अनुमति नहीं है।

IND vs SA: क्या दूसरे मैच में भारतीय टीम दिखा पाएगी अपना कमाल, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में कल दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। पार्ल में ही खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अब भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो भारत टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी गवा देगी।

राहुल का बल्ला पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं चल पाया था लेकिन उसके बावजूद कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर 3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।  क्योंकि श्रेयस अय्यर भी इस टीम में मौजूद थे लेकिन ऋषभ पंत को पहले एकदिवसीय मुकाबले में नंबर चार पर भेजा गया था अब देखना यह है कि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेलते हैं ।

केएल राहुल, (कप्तान) शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Uttarakhand Election: खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतरे CM धामी, क्या लगेगी मुख्यमंत्री की नैया पार

भाजपा ने उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए 59 प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतार दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनकी पारंपरिक विधानसभा सीट खटीमा से मैदान में उतारा गया है।

धामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का युवा चेहरा हैं। पुष्कर के सामने दो अहम मिथकों को तोड़ने की दुष्कर चुनौती है। सियासी जानकारों के अनुसार, उनके नेतृत्व में ये दोनों मिथक तोड़ने में पुष्कर कामयाब हुए तो फिर भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।

पहला मिथक मुख्यमंत्री से ही जुड़ा है। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुए चार विधानसभा चुनाव का इतिहास रहा है कि इनमें मुख्यमंत्री रहते हुए जिस राजनेता ने चुनाव लड़ा, उसे पराजय का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी और हरीश रावत इसके उदाहरण हैं।मुख्यमंत्री के सामने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के मिथक को तोड़ने की भी चुनौती है। पिछले चार चुनाव से यह मिथक बना हुआ है। 2002 में प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई।  इस बार भाजपा ने अबकी बार 60 पार का नारा दिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कहते हैं कि पिछले पांच साल में भाजपा ने विकास की जो गाथ लिखी है, वह शानदार है। पार्टी को पूरा भरोसा है कि वह उत्तराखंड को अगले पांच साल में देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करेगी।

Bajaj लॉन्च करेगी टू-सिलेंडर वाली ये धांसू पल्सर, यहाँ देखिए बाइक के फीचर्स व संभव मूल्य

Bajaj Auto ने Twinner नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दायर किया है। हालांकि इसका कोई सीधा संकेत नहीं है कि कंपनी के मन में क्या है, लेकिन यह Triumph Motorcycles  के साथ अपनी नई साझेदारी के तहत कई प्रीमियम उत्पादों का विकास कर रही है।

 इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है। ट्रेडमार्क दस्तावेज से पता चलता है कि यह नाम खासतौर पर मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए प्रस्तावित किया गया है। सर्टिफिकेट में इलेक्ट्रिक वाहनों का कोई जिक्र नहीं है।

यह विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए सस्ती मिड-कैपेसिटी वाली बाइक का उत्पादन करेगी। इन उत्पादों के साथ कंपनी मुख्य रूप से मिड-साइज के बाइक बाजार को लक्षित करेगी जो इस समय Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड), Kawasaki (कावासाकी) जैसे अन्य खिलाड़ियों के कब्जे में है।

यह मॉडल ट्रायम्फ के आइकॉनिक Bonneville range (बोनविले रेंज) की तरह एक नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है।
कंपनी ने महाराष्ट्र में पुणे के पास अकुर्दी में अपने नए ईवी मैन्युफेक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखते हुए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया है।

TAGG ने मार्किट में लांच किया TAGG Liberty Buds Pro, 1,199 रुपये में यहाँ से खरीदे

घरेलू लाइफस्टाइल स्मार्ट वियरेबल कंपनी TAGG ने अपने नए TWS ईयरबड्स TAGG Liberty Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। TAGG Liberty Buds Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से 1,199 रुपये में हो रही है।

TAGG Liberty Buds Pro में बेहतर कॉलिंग के लिए बैकग्राउंड नॉइज कैंसिलेशन के साथ क्वॉड माइक (4 माइक) और 3 इन-बिल्ट इक्वलाइजर सेटिंग्स मिलती है जिसे टैप करके बदला जा सकेगा। इक्वलाइजर के लिए गेमिंग मोड, बासएक्स मोड और बैलेंस्ड मोड मिलेंगे।

TAGG Liberty Buds Pro को एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। एप के जरिए ईयरबड्स के को एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

पिछले सप्ताह ही घरेलू ब्रांड TAGG ने अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Active को भारतीय बाजार में पेश लॉन्च किया है। TAGG Verve Active को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं। TAGG Verve Active को 1.70 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,899 रुपये रखी गई है।

TAGG Verve Active की बैटरी लाइफ को लेकर 35 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच में Realtek8752x प्रोसेसर है। एप के जरिए आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज मिलेंगी। TAGG Verve Active में जीपीएस नहीं है, ऐसे में यह एप के जीपीएस सपोर्ट के साथ काम करेगी।

UPTET परीक्षा को लेकर आया अभी अभी बड़ा अपडेट, अब ये कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं आवेदन

उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. परीक्षा रविवार 23 जनवरी को आयोजित की जानी है जिसके लिए रिवाइज्‍ड एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.

परीक्षा स्‍थगित होने को लेकर जारी सभी कयासों पर विराम लगाते हुए प्रशासन यह स्‍पष्‍ट कर चुका है कि एग्‍जाम तय डेट पर ही आयोजित किया जाएगा. परीक्षा जरूरी कोरोना सावधानियों के साथ 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए अलग कमरे की व्यवस्था की जाए. हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे. इसके अलावा सभी आवश्यक सुरक्षा बंदोबस्त भी किए जाएंगे.

पहले एग्‍जाम 28 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाना था जो पेपर लीक की घटना के चलते स्‍थगित कर दिया गया. इसके बाद छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने एग्‍जाम की नई डेट जारी की.

 

मसालेदार अमृतसरी छोले घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

सामग्री की आवश्यकता है

  • रात में 500 ग्राम छोले भिगो दें
  • 4 बारीक कटा प्याज
  • 5 -6 काली इलायची
  • 2 बड़े चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • आवश्यकतानुसार नमक
  • आधा कटोरी कटा हरा धनिया
  • 3 बड़े चम्मच जमीन जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच कैयेन मिर्च
  • 2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 4 बे पत्ती
  • 6 कप पानी

बनाने की विधि: अमृतसरी छोले बनाने के लिए सबसे पहले भिगोए हुए छोले को पानी से धो लें। अब छोले को कुकर में रख दें। इसमें पानी, टी बैग और इलायची डालें और इसे 20 मिनट तक उबलने दें। छोले को पानी से बाहर निकाल लें। टी बैग को भी हटा दें। इलायची को पानी में रहने दें। एक ब्लेंडर में आम पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर मिलाएं। इस सामग्री में लगभग 1 1/2 कप पानी मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं।

अब इसे एक तरफ रख दें। दूसरे पैन में घी गरम करें। प्याज़ और तेज पत्ता डालकर थोड़ी देर भूनें। अब टमाटर डालकर भूनें। थोड़ा पानी डालें और इसमें छोले डालें। कम से कम 10 मिनट के लिए छोले की ग्रेवी में पकाएं। इसके बाद, कटा हुआ प्याज और धनिया पत्ती से गार्निश करें। इसे चावल, रोटी या नान के साथ परोसें।