Saturday , January 11 2025

News Group

कोरोना की जंग: ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका में हुआ बड़ा खुलासा, सरकारी आंकड़ों से दो से चार गुना ज्यादा हुई मौतें

दुनिया भर में 2019 से फैली कोरोना महामारी से हुई मौतों का असल आंकड़ा सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों से दो से चार गुना तक ज्यादा है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर ने एक शोध के आधार पर यह दावा किया है।

दुनियाभर में बहस जारी है कि क्या विभिन्न देश विश्व मंच पर अपनी बदनामी व छवि खराब होने के डर से कोविड-19 की मृत्यु दर को छिपाते हैं? नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट में लंदन में ‘द इकोनॉमिस्ट’ पत्रिका द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके व आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मौतों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का पहला आकलन जल्द आने वाला है। संगठन ने कोरोना से हुई मौतों की असल संख्या पता लगाने के लिए कई विशेषज्ञों की राय ली है। इन आंकड़ों की पांच साल पहले के मौतों के आंकड़ों से तुलना की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार धनी देशों में कोरोना से असल मौतें उनके मौजूदा आंकड़ों से एक तिहाई ज्यादा हो सकती हैं। वहीं गरीब देशों में यह संख्या मौजूदा आंकड़ों से 20 गुना तक ज्यादा हो सकती है।

दुनिया भर में 2019 से फैली कोरोना महामारी से हुई मौतों का असल आंकड़ा सरकारों द्वारा जारी आंकड़ों से दो से चार गुना तक ज्यादा है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका नेचर ने एक शोध के आधार पर यह दावा किया है।

दुनियाभर में बहस जारी है कि क्या विभिन्न देश विश्व मंच पर अपनी बदनामी व छवि खराब होने के डर से कोविड-19 की मृत्यु दर को छिपाते हैं? नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट में लंदन में ‘द इकोनॉमिस्ट’ पत्रिका द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके व आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है।

नेचर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मौतों के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का पहला आकलन जल्द आने वाला है। संगठन ने कोरोना से हुई मौतों की असल संख्या पता लगाने के लिए कई विशेषज्ञों की राय ली है। इन आंकड़ों की पांच साल पहले के मौतों के आंकड़ों से तुलना की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार धनी देशों में कोरोना से असल मौतें उनके मौजूदा आंकड़ों से एक तिहाई ज्यादा हो सकती हैं। वहीं गरीब देशों में यह संख्या मौजूदा आंकड़ों से 20 गुना तक ज्यादा हो सकती है।

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का कानपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां से आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई होती थी.

जगजीवन की निशानदेही पर पुलिस ने गडरियन पुरवा में शिववरन के मकान पर दबिश दी गयी तो पुलिस को वहां से अवैध हथियार, और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए, पुलिस ने शिववरन और पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों को साथ ले जाकर पुलिस और स्वाट टीम ने थाना घाटमपुर क्षेत्र के तिलसड़ा गांव के खेत में बने कमरे में छापे मारी की.

पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अराजकता और अशांति फैलाने के लिए हो सकता था. अवैध असलहा फैक्ट्री में तैयार होने वाले असलहों को उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई किया जाता था.

 

UP Elections 2022: कांग्रेस ने आज जारी की अपने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलाओं को मिला टिकट

कांग्रेस ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट में 16 महिलाओं को टिकट दिया गया है. प्रियंका गांधी पहले ही 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का एलान कर चुकी हैं.

आगरा छावनी से सिकंदर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया गया है. अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि वाल्मीकि समाज को कांग्रेस टिकट देगी.

पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कई अन्य महिलाएं शामिल हैं.

. कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में न्याय की मांग जोरशोर से उठाई थी और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा.

 

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले आम आदमी के लिए जारी किया ये नियम

73वें गणतंत्र दिवस में हफ्ते भर से भी कम समय रहा गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, ऐतिहासिक लाल किला 22 से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा.

दिल्ली पुलिस ने  ट्विटर पर यह जानकारी दी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.”

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, “गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं और आतंकवाद रोधी उपाय करते हैं, खासकर राष्ट्रीय महत्व के किसी भी कार्यक्रम से पहले.

गणतंत्र दिवस अब हर साल 24 के बजाय 23 जनवरी से मनाया जाएगा. इसमें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल किया गया है. हम आपको बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है. अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मलित किया जा रहा है.

अमेरिका में साल 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में क्या फिर कमला हैरिस बनेंगी उपराष्ट्रपति ?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव पूरा हुए अभी एक साल ही हुए हैं कि 2024 चुनाव को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन  ने कहा है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में यदि मैं फिर से मैदान में उतरा तो कमला हैरिस  मेरे साथ दौड़ में शामिल रहेंगी.

अमेरिका के राष्ट्रपति  जो बाइडेन ये मानते हैं कि कमला हैरिस अपनी भूमिका ठीक तरीके से निभा रहीं हैं और वो आगे भी मेरा साथ देने वाली रहेंगी. इससे पहले दिसंबर में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि उन्होंने जो बाइडेन से अभी 2024 चुनाव को लेकर चर्चा नहीं की है.

प्रेस में नकारात्मक छवि और प्रशासन में उनके महत्व को लेकर संदेह की स्थिति रही. साथ ही अल्पसंख्यकों को मतदान के अधिकार और अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर प्रवासी संकट जैसे कुछ अहम मामलों से निपटने में उनकी हताशा के चलते हैरिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. कमला हैरिस पहली अश्वेत एशियाई महिला हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं.

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचा आंतरिक कलह नहीं हो रहा शांत, अब आजम खान को लेकर आई ये खबर

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के भीतर बड़ी खींचतान की खबर है. मुलायम सिंह यादव परिवार के सबसे करीबी रहे आजम खान और अखिलेश यादव में ही अनबन की खबर आई है.

टिकटों की मांग को बताया जा रहा है. जेल में बंद आजम खान ने अखिलेश से अपने 12 समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इनकार कर दिया और नतीजा आजम खान नाराज हो गए हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान मौजूदा समय में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. आजम खान रामपुर विधानसभा सीट पर 9 बार जीत दर्ज करके विधायक रह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव आते ही यह चर्चा भी आम है कि आजम खान इस बार जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं.  कुछ समर्थकों का मानना है कि बहुत जल्द आजम खान जमानत पर बाहर आकर चुनाव लड़ेंगे.

पंजाब चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने किया सीएम उम्मीदवार का एलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर एलान किए गए भगवंत मान संगरुर जिले के धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

‘आप’ की तरफ से गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई. दरअसल, आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और सांसद भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आप का सीएम चेहरा होंगे.

आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली थी. इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था. पार्टी ने इस कैंपेन को ‘जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री’ नाम दिया.

इसलिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाने का फैसला किया.भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता है. भगवंत मान ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और वह संगरूर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.

NEET PG में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ये बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET पोस्ट ग्रेजुएट में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को अनुमति देते हुए विस्तृत फैसला जारी किया है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि PG और UG ऑल इंडिया कोटा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण संवैधानिक रूप से मान्य होंगे.

सरकार को ज़रूरतमंद तबके के लिए विशेष व्यवस्था करने का अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 (4) और 15 (5), अनुच्छेद 15 (1) का ही विस्तार हैं. अनुच्छेद 15 (1) में सरकार की तरफ से किसी वर्ग से भेदभाव न करने की जो बात कही गई है.

अगर आरक्षित वर्ग का कोई व्यक्ति बेहतर स्थिति में आ चुका है और अनारक्षित वर्ग का कोई व्यक्ति सामाजिक या आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं है, तो यह पूरे आरक्षण को गलत ठहराने का आधार नहीं हो सकता.

कोर्ट ने आज कहा है कि इस बिंदु पर विस्तृत चर्चा की ज़रूरत है. लेकिन अगर यह सुनवाई की जाती तो इस साल के पीजी दाखिलों में और विलंब होता. इसलिए, सरकार की अधिसूचना को इस साल के लिए मंजूरी दे दी गई है. मामले को मार्च के तीसरे हफ्ते में विस्तृत सुनवाई के लिए लगाया जाएगा.

 

कोरोना वैक्सीन न लगवाने की बड़ी कीमत चुकाने के बाद Novak Djokovic खोज रहे हैं कोरोना का इलाज

वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को वैक्सीन के खिलाफ अपने रुख के चलते हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा था. वे पिछले साल से ही वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करते रहे हैं.

जोकोविच बिना वैक्सीन के कोरोना का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. उन्होंने डेनमार्क की एक बड़ी फार्मा कंपनी में निवेश कर रखा है. यह फर्म फिलहाल कोरोना का इलाज खोजने में जुटी हुई है.

लोंकेरविच ने बताया कि डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया में क्वांटबायोरेस के 11 रिसर्चर कोविड-19 का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. लोंकेरविच ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी कंपनी के रिसर्चर कोविड-19 का इलाज खोज रहे हैं न कि इसके लिए वैक्सीन. ये रिसर्चर एक पेप्टाइड विकसित करने में लगे हुए हैं.

इस साल की शुरुआत में नोवाक जोकोविच को वैक्सीन न लगवाने की बड़ी कीमत चुकाना पड़ी. वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करने वाला यह खिलाड़ी जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा तो उन्हें मेलबर्न एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया.

Under-19 World Cup: आयरलैंड को 174 रनों से हराकर टीम इंडिया ने बनाई क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह

 टीम इंडिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने  आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गई है. ग्रुप बी में शामिल टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है.

वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 307/5 का स्कोर बनाया.’मैन ऑफ द मैच’ हरनूर सिंह ने 88 और अंगकृष रघुवंशी ने 79 रनों की पारी खेली. वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने 39 रनों की पारी खेली.

बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ढेर हो गई. कौशल ताम्बे, अनीश्वर गौतम और गर्व सांगवान ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारतीय टीम की कप्तानी निशांत संधू ने की. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जनवरी को यूगांडा के खिलाफ होगा. वहीं आयरलैंड का सामना 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.