Saturday , January 11 2025

News Group

Devdutt Padikkal को रिटेन न करने का फैसला कही RCB को न पड़ जाए भारी, SRH को जिससे मिलेगा फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के ऑक्शन में कई टीमों की नजर युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल पर होगी. जब खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी तब वह उन्हें फिर से खरीदने की कोशिश करेगी.

देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल के 29 मैचों में 31.57 की औसत से 884 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.04 का रहा है. कर्नाटक के इस ओपनर ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ आईपीएल के कई मैचों में ओपनिंग भी की है.

आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि देवदत्त पडिक्कल की एक बार फिर टीम में वापसी होगी. पडिक्कल पर जिस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा नजर होगी वो सनराइजर्स हैदराबाद हो सकती है.

देवदत्त पडिक्कल को लंबे समय के लिए संभावित खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा. पडिक्कल पूरे 20 ओवर खेलने की क्षमता रखते हैं. वह तेजी से रन बटोरने के साथ स्ट्राइक रोटेट भी करते हैं. सनराइजर्स अगर पडिक्कल को साइन करती है

पडिक्कल अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. सनराइजर्स के पास मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के रूप में दो अच्छे फील्डर थे. अब ये दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पडिक्कल उनकी भरपाई कर सकते हैं.

 

Bigg Boss 15: टिकट टू फिनाले टास्क में Devoleena ने Abhijit के साथ कर दी ऐसी हरकत, देखकर दंग हुए फैंस

बिग बॉस 15  अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो में कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले जीतने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिसकी वजह से घर में हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने को मिल रहा है.

टिकट टू फिनाले टास्क की वजह से कंटेस्टेंट आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आने वाले एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी  और अभिजीत बिचुकले  के बीच लड़ाई दिखाई देने वाली है.

टास्क के दौरान बॉल्स को बचाने के लिए देवोलीना अभिजीत के हाथ पर काट लेंगी. देवोलीना के काटने के बाद अभिजीत को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह चिल्लाने लगते हैं कि वह उन्हें पत्थर से मारेंगे.

देवोलीना के अभिजीत के हाथ पर काटने के बाद वह कैमरा के पास जाकर अपना हाथ दिखाते नजर आएंगे और उन पर हिंसा करने का आरोप लगाएंगे. वह बिग बॉस से कहेंगे कि काटना क्या गेम का हिस्सा है? उसे शो से निकालो, दरवाजा खोलो.

कोरोना से जंग में हारे Shaheer Sheikh के पिता, इस करीबी दोस्त ने पोस्ट के जरिए दी जानकारी

टीवी एक्टर शाहीर शेख  पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. शाहीर के पिता शाहनवाज शेख का निधन हो गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से शाहीर के पिता का निधन हुआ है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी

शाहीर शेख के पिता के निधन की जानकारी टीवी एक्टर अली गोनी  ने दी है. अली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शाहीर के पिता के निधन के बारे में बताया साथ ही एक्टर को मजबूत रहने के लिए कहा.’इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन, अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे. मजबूत रहो शाहीर भाई.”

शाहीर ने सोशल मीडिया पर पिता के कोरोना संक्रमित और उनकी तबीयत नाजुक होने की जानकारी दी थी. उन्होंने फैंस ने उनके लिए दुआ करने के लिए कहा था.

शाहीर ने अपने ट्वीट में लिखा था- मेरे पिता वैंटिलेटर पर हैं, कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. प्लीज अपनी दुआओं में उन्हें रखिए.शाहीर महामारी में भी काम करते रहे हैं. हाल ही में शाहीर एक बेटी के पिता बने हैं.

 

फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की को आ रही है कैटरीना की याद! पत्नी की याद में ये गाना सुन रहे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर में हैं.  इंदौर में सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. विक्की इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

विक्की कौशल बीते महीने ही कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद ही विक्की ने काम पर वापसी कर ली है और वह अब कैटरीना को काफी मिस कर रहे हैं.

अभी हाल ही में कैटरीना कुछ दिन विक्की के साथ इंदौर में बिताने के बाद वापस आईं हैं. अब कैटरीना को याद करते हुए विक्की सेंटी गाने सुन रहे हैं. विक्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

शूट पर जाते हुए उन्होंने कार का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सांसों की माला गाना सुनते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्की का लुक काफी कूल लग रहा है. उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है.

समुद्र के नीचे कपल्स गोल्स देता हुए नजर आए Rahul Nagal और Shraddha Arya, यहाँ देखिए कुछ रोमांटिक तस्वीर

कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या  हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. श्रद्धा  का हर लुक उनके फैंस को खूब पसंद आता है. हालांकि शादी के बाद से लगातार एक्ट्रेस को कपल गोल्स सेट करते हुए देखा गया है.

श्रद्धा के पति पेशे से नेवी ऑफिसर हैं. श्रद्धा ने अपने पति का परिचय फैंस से शादी के बाद ही कराया. ये कपल  शादी के करीब डेढ़ महीने बाद हनीमून मनाने के लिए मालदीव पहुंचा था. जहां से उन्होंने रोमांटिक मोमेंट्स की झलक दिखाई थी.

अब अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा आर्या ने पति के संग रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज को शेयर किया है. पहली फोटो में राहुल कैमरे की तफ देख रहे हैं इनमें से एक तस्वीर में दोनों समुद्र के अंदार एक-दूसरे का हाथ जोड़कर हार्ट शेप बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- अगली तस्वीर में उन्होंने मेरी तरफ देखा, लेकिन मैंने अपनी नजरें तब तक उनसे हटा ली थी. आप जब अलग होते हैं तो एक साथ की तस्वीरों को देखना और उन दृश्यों को याद करना बस यही करना होता है.  अपनी हनीमून की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं.

बेटे Abhishek Bachchan की इस गलती की वजह से कभी भरी महफ़िल में बिग बी को होना पड़ा था शर्मिंदा

बॉलीवुड सितारों से जुड़े किस्से और उनकी सोशल लाइफ को लेकर फैंस ने हमेशा से अपनी रूची दिखाई है. सेलेब्ल आए दिन किसी न किसी इंटरव्यू का हिस्सा बनते देखे जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के लाडले बेटे अभिषेक बच्चन ने किया था.

पार्टी के दौरान ही उन्होंने अर्चना पूरन सिंह को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था, जिससे अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शर्मिंदा हो गए थे. उन्होंने अभिषेक की इस हरकत के लिए अर्चना पूरन सिंह से माफी मांगी थी.

अभिषेक बच्चन के इन बातों को शेयर करने के अगले ही पल अर्चना पूरन सिंह ने आगे का किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था, ‘मैंने एक मिनी स्कर्ट पहन रखी थी और अभिषेक कहीं बाहर से आया और उसे अपने मम्मी-पापा के सामने स्विमिंग पूल में मुझे धकेल दिया, जिसके बाद अभिषेक को अमिताभ बच्चन  और मां जया बच्चन  ने जमकर डांट लगाई थी.’

उन्होंने बताया था, ‘जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने मुझे कुर्ता भी ऑफर किया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकि मैं उस वक्त एक पार्टी में थीं और वो कपड़े मुझे फिट नहीं होते.’

 

2022 Audi Q7 Facelift को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जान ले इसके धांसू फीचर्स

पहली पीढ़ी की Q7 ने बहुत तेजी से हिट किया और उसने ऑडी को एक प्रमुख एसयूवी प्लेयर के रूप में बदल दिया. साथ ही, इसे लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक लीडर बनने का मौका दिया. इस बार बिल्कुल नए मॉडल के रूप में लौटी है.

हालांकि, बिल्कुल नया इंटीरियर Q7 को सिर्फ फेसलिफ्ट के बजाय लगभग ‘नई’ कार बनाता है. ग्लॉस ब्लैक ट्रिम, डुअल स्क्रीन और नया लुक, केबिन को पहले वाले से पूरी तरह बदल देता है.

स्टीयरिंग व्हील अब स्पोर्टियर हो गया है. इसके अलावा बहुत सारे क्रोम, मेटल और ग्लॉस ब्लैक ट्रिम हैं, जो डैशबोर्ड को बेहतर बनाते हैं. लग्जरी फील को बरकरार रखते हुए यह अब बहुत अधिक आधुनिक है. यह वैसी ही है, जैसी इस सेगमेंट में एक एसयूवी से उम्मीद की जाती है.

नया लेदर अपहोल्स्ट्री चमकदार काले रंग के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है जबकि डैश के ऊपर कठोर लेकिन उच्च गुणवत्ता वाला प्लास्टिक मिलता है. दूसरे शब्दों में कहें, इसे अच्छी तरह से तैयार किया गया लगता है.

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 8 एयरबैग, अडैप्टिव विंडशील्ड वाइपर, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वार्निंग और बहुत कुछ हैं.  यह एक प्लस पॉइंट है. पीछे की सीटें लेगरूम या आराम के मामले में वास्तव में अच्छी हैं. सेंट्रल टनल इसे पीछे की ओर अधिक आरामदायक 4-सीटर बनाती है.

8000mAh की बैटरी वाला Vivo Pad खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इससे जुड़े सभी फीचर्स

स्मार्टफोन की दुनिया में अलग मुकाम हासिल करने के बाद वीवो  अब टैबलेट की दुनिया में एंट्री कर रहा है. वीवो अपना पहला एंड्रॉइड टैबलेट वीवो पैड  लॉन्च करने जा रहा है.

Vivo ने अपने पहले एंड्रॉयड टैबलेट Vivo Pad के लिए यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी  के साथ ट्रेडमार्क “वीवो पैड” रजिस्टर्ड किया था. बताया जा रहा है कि वीवो अपने टैबलेट को जून में लॉन्च कर सकता है.

Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस टैबलेट में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. टैक एक्सपर्ट का कहना है कि Vivo Pad का मुकाबला Xiaomi Pad से हो सकता है.

इस टैबलेट के अन्य फीचर्स जैसे- कैमरा, स्क्रीन आदि की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस टैब में LCD या LED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. टैब में डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश फीचर दिए जाने का अनुमान है. टैबलेट ओरिजिनओएस (OriginOS) आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है.

बताया जा रहा है कि टैबलेट (Tablet) की कीमत चीन में लगभग 23,500 रुपये होगी. इसके अलावा, कई और दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया अपने टैबेलेट पर काम कर रही हैं. वीवो के सब-ब्रांड iQOO के भी एक टैबलेट लॉन्च करने की उम्मीद है.

DSSSB ने इंजीनियर के 500 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जल्द से जल्द करें आवेदन

 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल)/ सेक्शन ऑफिसर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

रिक्त पदों का विवरण:
अनारक्षित – 270 पद
ईडब्ल्यूएस – 77 पद
ओबीसी – 116 पद
एससी – 85 पद
एसटी – 27 पद

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 से 34800 रुपए वेतनमान दिया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है.

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवार और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

बची हुई इडली से बनाए टेस्टी नाश्ता, एक बार जरुर ट्राई करें इडली बर्गर

इडली बर्गर की सामग्री

6 इडली

पुदीने और हरे धनिए की चटनी- 4 चम्मच

कटे हुए टमाटर- 3

कटे हुए प्याज- 4

तेल- 1 कप

कटी हुई सब्जियां (मटर, गाजर और आलू)- 2 कप

मैदा- 1 चम्मच

हल्दी

हरे धनिये के पत्ते- आधा चम्मच

स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

*तेल गर्म करें और इडली को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

*इडली के एक साइड पर चटनी लगाएं।

*कटी हुई सब्जियों को उबाल लें और पानी निकालकर इन्हें ठंडा होने दें।

*सब्जियों और प्याज के मिश्रण को मैश करें। इसमें मैदा, हरा धनिया और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

*इडली के साइज के ही कटलेट बनाएं। कटलेट को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।

*कटलेट को बीच में लगाएं और इसी के साथ इसमें टमाटर और प्याज के स्लाइस लगाएं।

*आपका इडली बर्गर बनकर तैयार है। इसे सॉस के साथ सर्व करें।