Saturday , January 11 2025

News Group

113वें जन्मदिन से मात्र 24 दिन पहले ही हो गई दुनिया के इस सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की मौत !

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति, स्पेन के सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया की मौत हो गई। वह 112 साल के थे और अपने 113वें जन्मदिन के महज 24 दिन पहले उन्होंने अंतिम सांस ली।

सैटर्निनो ने 112 साल 211 दिन के होने के बाद सितंबर, 2021 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
सैटर्निनो के निधन की पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से की गई है।
अपनी वेबसाइट पर गिनीज बुक ने लिखा है कि सैटर्निनो की मौत की खबर सुनकर हमें दुख हुआ है। उनका 112 साल 341 दिन पर निधन हो गया।सैटर्निनो अपना जम्नदिन आठ फरवरी को मनाते थे।
अपनी लंबी उम्र के बारे में उन्होंने बताया था कि वह एक शांत जीवन बिताते हैं। चार फीट 92 इंच लंबे सैटर्निनो जूते बनाने का काम करते थे। वह फुटबॉल प्रेमी भी थे।

“पीएम के नाम, फोटो व राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल PM राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के लिए उचित”-बॉम्बे हाईकोर्ट

पीएम केयर्स फंड का मुद्दा एक बार फिर उछला है। इस बार बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर की गई है। हालांकि हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस के जवाब में पीएमओ ने साफ तौर पर कहा है कि इस फंड के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम, उनके फोटो, तिरंगे व अन्य राष्ट्रीय चिंहों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च 2020 को एक सार्वजनिक धर्मादा ट्रस्ट के रूप में की गई थी। इसका मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य की आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करना है।

कांग्रेस कार्यकर्ता विक्रांत चव्हाण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पीएम केयर्स फंड के लोगो से पीएम का नाम, उनका फोटो व राष्ट्रीय प्रतीक चिंह हटाने की मांग की है।  पीएम केयर्स (PM CARES) फंड के लिए इन प्रतीकों व तस्वीरों का उपयोग राष्ट्रीय चिंह व नाम के अनुचित इस्तेमाल की रोकथाम के कानून का उल्लंघन है।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड के पदेन अध्यक्ष हैं और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री व वित्त मंत्री इसके पदेन ट्रस्टी हैं। इस फंड के सभी ट्रस्टी नि:शुल्क कार्य करते हैं। न्यासी बोर्ड के पदेन अधिकारी केवल प्रशासनिक सुविधा और ट्रस्ट के सुचारू संचालन की दृष्टि से नियुक्त किए गए हैं।

वरुण धवन के इस करीबी शक्श का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, पिता डेविड धवन ने उठाया ये कदम

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए ये वक़्त थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है। वरुण धवन के ड्राइवर मनोज साहू है, जिसका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

एक्टर के साथ महबूब स्टूडियो आए हुए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया। जल्द से जल्द उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचकर मनोज को एक और दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई।

आपको बता दे, मनोज साहू पिछले 15 सालों से एक्टर की गाड़ी चला रहे थे। मनोज सुबह वरुण को लेकर महबूब स्टूडियो गए थे जहां वरुण को कुछ ऐड शूट करने थे। मनोज को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। मनोज की मौत से वरुण धवन काफी दुखी हैं।

वही, घटना से दुखी डेविड धवन ने भी मनोज के परिवार की देखभाल करने का वादा किया है। मनोज साहू, वरुण धवन से पहले उनके पिता डेविड धवन के ड्राइवर हुआ करते थे। वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं।

वरुण की फिल्मों की बात करें तो 2022 में भेड़िया और जुग जुग जियो रिलीज होने वाली हैं। भेड़िया हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो 25 नवम्बर को रिलीज होगी। ये पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी।

गुरु रंधावा के इस अपकमिंग गाने में पहली बार एक साथ नजर आएँगे सलमान खान और यूलिया वंतुर

2022 की शुरुआत में टी-सीरीज़ द्वारा रिलीज़ किए गए ट्रैक का एक रोस्टर देखा गया है जिसने हर जगह के म्यूजिक प्रेमियों के बीच संगीत की सही तारों को छेड़ा।

टी सीरीज और सलमान खान फिल्म्स एक रूहानी सॉन्ग लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है ‘मैं चला’ और जिसे गुरु रंधावा और यूलिया वंतुर ने अपनी आवाज दी है। यह गाना संगीत प्रेमियों और सलमान खान के फैंस को एंटरटेन करने का वादा करता है।

गुरु रंधावा ने कहा- ‘मुझे बेहद खुशी है कि मैंने ये गाना यूलिया वंतुर के साथ किया है जो न सिर्फ एक अच्छी कलाकार हैं बल्कि एक अच्छी इंसान भी हैं। उनकी आवाज बहुत अलग है जो गाने को एक अलग स्तर पर ले कर जाति है। यह ट्रैक बहुत ही बेहतरीन तरीके से उभर कर आया है और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस गाने को जरूर पसंद करेंगे।’

भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित मैं चला में सलमान खान और प्रज्ञा जैसवाल नज़र आयेंगे, इसे गुरु रंधावा और यूलिया वंतुर द्वारा स्वरबद्ध किया गया है। शबीर अहमद द्वारा रचित और लिखित इस गाने को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है।

पने अपेट डॉग कैस्पर के साथ सड़कों पर टहलती नजर आई मलाइका अरोड़ा, मीडिया ने किया स्पॉट

 बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखती हैं। यही वजह है कि वह चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो अपने वर्कआउट के लिए वक्त जरूर निकालेती हैं।

हाल ही में मलाइका को माॅर्निंग वाॅक करते हुए देखा गया। ठंड में ट्रैक सूट पहने मलाइका अरोड़ा को बांद्रा में मीडिया के कैमरा ने स्पॉट किया। इस दौरान उनके साथ उनका पेट डाॅग कैस्पर भी था।

डॉग कैस्पर के साथ वॉक करने निकलीं मलाइका बीच सड़क पर उनके साथ खेलती नजर आईं। मल्ला की ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

काम की बात करें तो मलाइका हाल ही में रियालिटी डांस शो ‘India’s Best Dancer’ में नजर आईं थी। इसके अलावा मालाइका अक्सर कई रियालिटी शो पर बतौर गेस्ट नजर आती रहती हैं।

तो इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़कर धनुष ने तोडा अपना 18 साल पुराना रिलेशन, क्या जानते हैं आप ?

धनुष दक्षिण के सबसे बड़े अभिनेता हैं और अपनी फिल्म रांझणा से उन्होंने बॉलीवुड में एक बड़ा प्रशंसक आधार भी बनाया। 2011-2012 में यह अफवाह थी कि धनुष का श्रुति हसन के साथ संबंध है, जो धनुष की पत्नी की ऐश्वर्या की एक बड़ी स्टार और बेस्टी भी है।

इन अफवाहों से जो आग लगी थी, वह तब शांत हुई जब ऐश्वर्या आर धनुष ने मीडिया को सफाई दी कि धनुष और श्रुति पर लगे सभी आरोप बेमानी हैं और इन सभी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब श्रुति से पूछा गया तो उन्होंने धनुष के साथ अपने अफेयर की अफवाहों के बारे में यही कहा- “मैं लोगों को सही ठहराने के लिए नहीं जा रही हूं। मैं लोगों को यह नहीं कहने जा रहा हूं कि मेरे चूतड़ में माइक्रोचिप लगाएं और मेरा अनुसरण करें ताकि वे सच्चाई जान सकें। वह व्यवसाय में मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। ”

धनुष वर्तमान में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित निर्देशक जोड़ी रूसो ब्रदर्स के साथ अपनी अगली फिल्म द ग्रे मैन की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रयान गोसलिंग और कई अन्य लोकप्रिय हॉलीवुड सितारों के साथ काम कर रहे हैं।

कोविड-19 से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे शाहिर शेख के पिता, मुश्किल समय में हिना खान ने बढ़ाई हिम्मत

कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।  कोरोना की तीसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं।

अब खबर आई है कि पवित्र रिश्ता 2 और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी फेम टीवी एक्टर शाहीर शेख के पिता भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। कोरोना के इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शाहीर शेख ने पापा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “मेरे डैड वेंटीलेटर पर हैं। कोव‍िड के गंभीर इंफेक्शन से लड़ रहे हैं। प्लीज उन्हें अपनी दुआओं में रखें।” शाहीर इस ट्वीट के जरिए अपने पापा के जल्द सेहतमंद होने की दुआ मांग रहे हैं।

हिना खान ने शहीर का पोस्ट रीट्वीट करके लिखा है, “धैर्य रखो दोस्त, मैंने तुमसे कहा था कि वह ठीक और खुश होकर जल्दी घर वापस आएंगे…इंशाअल्लाह।” आपको बता दे, हिना खान और शाहीर शेख काफी अच्छे दोस्त है। दोनों साथ में म्यूजिक वीडियो में भी नज़र आये थे जिसे फैंस ने खूब सराहा था। हिना खान बीते साल अपने पिता को खो चुकी हैं।

इस सीरियल में उनके साथ अंक‍िता लोखंडे भी काम कर रही हैं। इससे पहले शाहीर शेख ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में एर‍िका फर्नांड‍िस के साथ नजर आए थे।

गोरखपुर: कड़ाके की ठंड में अपनी नवजात बच्ची को छोड़ फरार हुई माँ, जिसे देख लोग भी रह गए दंग

गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के सियारामपुर गांव के टोला नंदापार के पूरब स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे  नवजात बच्ची मिली। कड़ाके की ठंड में बच्ची को नार सहित कोई छोड़ गया था।उसके रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण उस ओर गए तो नवजात को देख हतप्रभ रह गए।

 दुर्गा मंदिर के पास राजकुमार व सत्यव्रत टहलने गए थे। इन्हीं लोगों ने मंदिर के पीछे बच्ची के रोने की आवाज सुनी। पास जाकर देखा तो बच्ची के शरीर पर कपड़े नहीं थे। दोनों युवकों ने उसे कपड़ा ओढ़ाकर ग्रामीणों को सूचित किया। उन्होेंने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। उनके दो लड़के ही हैं, बड़ा बेटा आर्यन (10) और अंश (7)। गीता की इच्छा है कि उनके पास बेटी नहीं है, इस वजह से उन्हें दे दिया जाए। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची को गोद लेने की बात कही और फिर इलाज को लेकर चली गई।

पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए बिन ब्याही मां और उसकी मां को आरोपित बनाया है। इस मामले में जांच चल रही है। उन दोनों का जेल जाना तय है। साथ ही उससे के साथ अनैतिक संबंध बनाने वाला युवक भी आरोपित बनेगा।

गुलरिहा इंस्पेक्टर अमित दुबे ने कहा कि बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया जाएगा। बच्ची किसकी है, किसने फेंका, इसकी भी जांच की जा रही है।

हॉकी एशिया कप 2022 के खिताब पर अपना कब्ज़ा करने के लिए ओमान रवाना हुई भारत की महिला हॉकी टीम

 भारतीय महिला हॉकी टीम मस्कट के सुल्तान काबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21-28 जनवरी तक होने वाले हॉकी एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), बेंगलुरु से ओमान की यात्रा करने के लिए रवाना हुई।

भारत बेशकीमती ट्रॉफी की प्रतियोगिता में चीन, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से मुकाबला करेगा और इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले 2022 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। .

सविता ने भारतीय टीम के लिए महिला हॉकी एशिया कप के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि टूर्नामेंट में खेलने से वर्ष में आने वाली चुनौतियों से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

इस साल के अंत में विश्व कप और एशियाई खेलों सहित कई बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। हमारे पास इस साल एफआईएच प्रो लीग मैच भी हैं। चूंकि हमने ओलंपिक के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, इसलिए यह टूर्नामेंट 2022 में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद करेगा।

IPL 2022: तो क्या दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ अहमदाबाद टीम की कमान संभालेगे श्रेयस अय्यर

 आईपीएल 2022 का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. अब दो नई टीमों लखनऊ अहमदाबाद की स्कॉवड भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान शुभमन गिल से कॉंट्रैक्ट फाइनल कर लिया है.

श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे.  आईपीएल 2021 के पहले फेस में वह चोटिल हो गए कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. इसके बाद दूसरे फेज में चोट से ठीक होकर वह लौटे तो सिर्फ बतौर खिलाड़ी खेले.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर कप्तान बनना चाहते थे. ऐसे में बिना कप्तानी दिए रिटेंशन संभव नहीं हो रहा था. आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर की राहें जुदा हो गईं.

इसके बाद अहमदाबाद श्रेयस अय्यर के बीच कॉंट्रैक्ट की बात सामने आई. इसमें भी दावा किया गया कि अय्यर को कप्तान बनाने की बात चल रही है. ऐसे में लगा कि अहमदाबाद की टीम श्रेयस अय्यर के फिर से आईपीएल टीम का कप्तान बनने के सपने के पूरा कर देगी.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है पंजाब किंग्स. पंजाब की टीम मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी क्योंकि रिटेंशन में उसने काफी कम पैसे खर्च किए हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान की भी तलाश है.