Saturday , January 11 2025

News Group

यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने की खबरों पर ये क्या बोल गए चाचा शिवपाल यादव

भाजपा के जाने की अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को सलाह दी है कि वह सपा में ही रहें और काम करें। अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है।

शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। अपर्णा यादव के भाजपा में जाने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे इस बारे में वही जवाब दे सकती हैं, लेकिन हमसे राय मांगी जाएगी तो हम यहीं कहेंगे कि उन्हें सपा में रह कर काम करना चाहिए।
अपर्णा यादव कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और सामाजिक कार्य करती हैं।

शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को नेता मान लिया है और टिकट के लिए सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया है। टिकट केवल जीत सकने वालों को दिया जाएगा। वह किसे देंगे वही तय करेंगे।  सपा के चिन्ह पर हमारे लोग लड़ेंगे।

मुजफ्फरनगर: डॉक्टर संजीव बालियान पहुंचे सिसौली, नरेश टिकैत से मिल कर की इस मुद्दे पर वार्ता

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय पशुपालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हाल जाना। पिछले दिनों चौधरी नरेश के कंधे का ऑपरेशन हुआ है।

लंबे किसान आंदोलन के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहली बार सिसौली पहुंचे हैं। इस दौरान भाकियू और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पिछले सप्ताह नहाने के दौरान बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। हादसे में उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट लगी थी। नोएडा के अस्पताल में उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि फिसलकर गिर जाने की वजह से चौधरी नरेश टिकैत के बाएं कंधे में चोट लग गई थी। परिजन उन्हें लेकर मेरठ पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद भाकियू अध्यक्ष के सिसौली स्थित आवास पर लोगों की आवाजाही लगी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी नरेश टिकैत के आवास पर पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा।

एक माह के भीतर चौथी बार उत्तर कोरिया ने जापान सागर की तरफ दागी बैलेस्टिक मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से जापान सागर की तरफ अपनी बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इस महीने यह चौथी बार है, जब उत्तर कोरिया ने ऐसा किया है। उधर, जापान मीडिया ने इसे अनआइडेंटीफाइड प्रोजेक्टाइल बताया है।

यानी जापान की तरफ से अभी तक यह नहीं स्पष्ट किया गया है कि जापान सागर में बैलेस्टिक मिसाइलें ही दागी गई हैं। अब तक के तीन परीक्षणों में उत्तर कोरिया जापान सागर में हाइपरसोनिक मिसाइलें दाग चुका है,  बैलेस्टिक मिसाइल का यह पहला मामला है।  जापान के जहाजों को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

जापान के पीएम ऑफिस की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि विमानों, जहाजों और दूसरे संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है। सुरक्षा के लिए जो कुछ भी करना पड़े, उसके लिए तैयार रहें।

उत्तरी कोरिया ने इस तरह के मिसाइल परीक्षण करके अमेरिका को खुली चुनौती दी है। अब उत्तर कोरिया ने इस तरह के परीक्षण से साफ कर दिया है कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों से दबने वाला नहीं है।

अपने पहले रैंप शो में जब कृति सेनन को होना पड़ा था सबके सामने शर्मिंदा, मॉडलिंग छोड़ने का बनाया था मन

कृति सेनन  बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हों, लेकिन एक वक्त था, जब वो भी कुछ बनने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. ये वो दौर था, जब वो एक्ट्रेस नहीं थीं, बल्कि एक मॉडल के तौर पर उन्होंने करियर शुरू किया था. उनके पहले ही रैंप शो में कुछ ऐसा हुआ था कि कृति ने ये फील्ड छोड़ने का मन ही बना लिया था.

अक्सर इंटरव्यू में स्टार्स पुराने किस्से शेयर करते रहते हैं. कृति सेनन  ने भी ऐसा ही किस्सा शेयर किया है. हाल ही में कृति ने अपने पहले रैंप शो के अनुभव को फैंस के साथ साझा किया. जब कृति का पहला रैंप शो था तो वो काफी नर्वस थीं.

चूंकि ये कृति का पहला शो था और उनके साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुई था, लिहाजा वो काफी दुखी हुई थीं. उन्होंने इस फील्ड को छोड़ने का मन ही बना लिया था.

जिसके बाद कृति सेनन ने खुद को मजबूत किया और खुद को दूसरा मौका भी दिया. आज कृति ने खुद को साबित कर दिया है. बॉलीवुड में कृति को ज्यादा साल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है.

तो इस वजह से मीडिया ने कर दिया था Amitabh Bachchan को बैन, 15 सालों तक महानायक ने नहीं दिया था इंटरव्यू

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई बिग बी हर बार अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं  एक बार मीडिया कवरेज से अमिताभ बच्चन को बैन कर दिया गया था. ये तब की बात है जब वह अपने करियर के पीक पर थे.

अमिताभ बच्चन को भी अपने करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उनमें से एक ये भी है मीडिया के एक सेक्शन ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया था.  इसका खुलासा खुद बिग बी ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था.

अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में कहा था कि जब भी कोई इंसान पब्लिक लाइफ में आता है तो मीडिया और प्रेस उनके आगे-पीछे घूमती है. जो कि ठीक है. साल 1975 में जब इमरजेंसी लगी तो फिल्म जर्नलिस्ट ने ये गलत सोच लिया कि उस दौरान जो प्रेस पर सेंसरशिप लगी है वो मैंने किया है.

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि इसके रिस्पॉन्स में उन्होंने मीडिया को उनकी फिल्म के सेट पर आने से बैन कर दिया था और कई सालों तक कोई इंटरव्यू भी नहीं दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर प्रेस को मुझे बैन करने की आजादी है तो मुझे भी उन्हें बैन करने की आजादी है. इसी कारण की वजह से जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था .

 

Wedding Anniversary: ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से किया था ये वादा-“यदि फिल्म ‘मेला’ नहीं चली तो…”

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना  की आज मैरिज एनिवर्सरी है. आज ही के दिन यानी 17 जनवरी 2001 को अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी हुई थी. आज हम आपको अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने वाले हैं.

किस्सा कुछ यूं है कि अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना को बेतहाशा चाहते थे और उनसे शादी करना करना चाहते थे. हालांकि, इसी बीच ट्विंकल खन्ना की एक फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने को थी. अक्षय की मानें तो ट्विंकल ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी.

आपको बता दें कि फिल्म ‘मेला’ साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को धर्मेश दर्शन ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में आमिर खान  और उनके भाई फैसल खान  मुख्य भूमिका में थे. बेटे का नाम आरव है वहीं, बेटी का नाम नितारा है.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था और अब वे एक राइटर और इंटीरियर डिजाइनर हैं.

बिग बॉस तमिल के पांचवे सीजन का खिताब Raju Jeyamohan ने किया अपने नाम, ट्रॉफी के साथ मिले 50 लाख रुपए

बिग बॉस तमिल के सीजन 5 का समापन हो गया है. बिग बॉस तमिल के इस सीजन को राजू जयमोहन ने अपने नाम किया है. वहीं शो की पहली रनरअप प्रियंका  रही हैं. राजू जयमोहन ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए जीते हैं.

राजू की पत्नी थारिका ने ऑडियन्स और कंटेस्टेंट को राजू का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा. तमिल एक्टर राजू जयमोहन को फिल्म नतपुना इन्नानू थेरयुमा से पहचान मिली थी.

जिसमें हर बैकग्राउंड के लोग शामिल हुए थे. इस सीजन की शुरुआत बीते साल 3 अक्टूबर को हुई थी. वैसे बिग बॉस तमिल का नया सीजन जून में शुरू होता है मगर कोरोना की वजह से पांचवा सीजन देरी से शुरू हुआ था.

शो के फिनाले में बीते सीजन के कंटेस्टेंट को बुलाया जाता है मगर कोरोना की वजह से सीजन 5 में सीजन 4 के कंटेस्टेंट को नहीं बुलाया गया. इसी वजह से बिग बॉस तमिल 4 के विनर आरी अरुजुनन शो का हिस्सा नहीं बने थे.

 

सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में बहुत जल्द अंगूरी भाभी का किरदार निभाएंगी BIGG BOSS की ये कंटेस्टेंट

चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि जो आज भी दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है. इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ शानदार कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि इस टीवी सीरियल के किरदार भी इसकी जान हैं.

अंगूरी भाभी का किरदार इस सीरियल की शुरुआत में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे  निभाया करती थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो शिल्पा ही थीं जिन्होंने अंगूरी भाभी के किरदार को घर-घर में पॉपुलर बना दिया था.

मेकर्स से हुई अनबन के चलते शिल्पा ने यह शो छोड़ दिया था जिसके बाद से अंगूरी भाभी के इस रोल को एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शुभांगी से पहले अंगूरी भाभी के रोल के लिए मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से संपर्क साधा था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि को अंगूरी भाभी का यह रोल जम भी गया था लेकिन उन्हें सिर्फ एक बात से आपत्ति थी.  रश्मि को इस बात से आपत्ति थी कि स्क्रीन पर उनके पति के रोल में नजर आने वाले रोहिताश्व गौड़ उम्र में बड़े थे.

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को बचाए रखने की उम्मीदें हुई खत्म, ऑस्ट्रेलिया छोड़ पहुंचे दुबई

कोविड-19 रोधी टीकाकरण की आवश्यकता से जुड़े विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार तड़के दुबई पहुंचे.

जोकोविच को लेकर आ रहा विमान मेलबर्न से साढ़े 13 घंटे का सफर पूरा करने के बाद यहां पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक अदालत में दलील दी थी कि उन्हें देश में रहने दिया जाए और इस चिकित्सकीय छूट के तहत उन्हें टूर्नामेंट में खेलने दिया जाए कि पिछले महीने ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वाणिज्यिक राजधानी दुबई में यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, हालांकि किसी विमान में सवार होने से पहले उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होती है.

उन्हें टूर्नामेंट के टीके के नियमों से छूट दी गई थी, क्योंकि वह पिछले छह महीने के भीतर संक्रमित हुए थे.जोकोविच को टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने बाद में उनका वीजा रद्द कर दिया.

बिग बैश लीग खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वजह से बुलाया वापस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे अपने सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फौरन देश लौटने का फरमान जारी किया है.

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन से पहले खिलाड़ियों को आराम देने और घरेलू फ्रेंचाइजी लीग की तैयारी करने के लिए पाक बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है. PSL का अगला सीजन 27 जनवरी से शुरू हो रहा है.

PCB ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PSL को रद्द नहीं किया जाएगा और न ही शेड्यूल में कोई परिवर्तन होगा. PSL के सभी मुकाबले तय समय पर 2 फेज में कराची और लाहौर में ही खेले जाएंगे.

लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इनमें कराची किंग्स, पेशावर जालमी, इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर, क्वेटा ग्लेडिएटर, मुल्तान सुल्तान्स शामिल हैं.