Saturday , January 11 2025

News Group

इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन को लेकर बहस गर्म है.केएल राहुल दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा है, ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं ऋषभ पंत को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखूंगा. इसके पीछे एक ही वजह है. जैसे- रिकी पोंटिंग के मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी, उसके बाद रोहित की बल्लेबाजी में आए बदलाव को देखिए. अ

वे 30, 40 और 50 रन की पारियों को 100, 150 और 200 तक पहुंचाने लगे. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी आने पर, उनसे न्यूलैंड्स की तरह कई और बेहतरीन पारियां देखने को मिलेंगी.’

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि मंसूर अली खान पटौदी ने 21 साल की उम्र में भारत की कमान संभाली थी और बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया था. गावस्कर ने कहा, ‘जब नारी कांट्रेक्टर चोटिल हो गए थे तो टाइगर पटौदी महज 21 साल की उम्र में कठिन परिस्थितियों में कप्तान बनाए गए थे. आप देख सकते हैं उन्होंने उसके बाद क्या किया.

SP-RLD ने दो और उम्मीदवारों के नामों की करी घोषणा, गठबंधन ने अबतक 38 सीटों पर खड़े किये ये उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में छपरौली से वीर पाल राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है.

गठबंधन ने इससे पहले बीते गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 10 सपा के और 19 रालोद के उम्मीदवार थे. इसके बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की.

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बुलंदशहर के शिकारपुर से किरण पाल सिंह, अलीगढ़ जिले की बरौली सीट से प्रमोद गौर और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को मैदान में उतारा गया है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. राज्य में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.

 

प्रो कबड्डी लीग 8: 60वें मुकाबले में पुणेरी पलटन से होगी यूपी योद्धा की भिडंत, ड्रीम-11 पर डाले एक नजर

प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 60वें मुकाबले में पुणेरी पलटन की भिड़ंत यूपी योद्धा से होगी.लीग टेबल में यूपी योद्धा 28 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है, पुणेरी पलटन 21 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर है.

पुणेरी पलटन के लिए कप्तान नितिन तोमर की वापसी इस युवा टीम को जरूरी अनुभव दे रही है. नितिन ने पिछले मैच 4 टच पॉइंट और 5 टेकल पॉइंट हासिल किए थे.

यूपी योद्धा के खिलाफ भी टीम के आक्रमण की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करेगी. इसी के साथ डिफेंस का जिम्मा विशाल भरद्वाज और अभिनेष नादार्जन पर टीका होगा. विशाल ने पिछले मैच में 5 और अभिनेष ने 4 सफल टेकल किए थे.

पिछले मैच में इन्होंने 6 सफल रेड की थी. इस मैच में भी इनसे काफी उम्मीदें होंगी. टीम डिफेंस की बात करें तो कप्तान नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी विपक्षी रेडर्स के लिए लगातार परेशानी खड़ी करती रही है.

गुरु और शिष्य के रिश्ते की इस टीचर ने उड़ाई धज्जियाँ, नंबर देने के बदले में छात्राओं से कराता था गंदे काम

गुरु और शिष्य का रिश्ता काफी पवित्र और महत्वपूर्ण होता है. गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है. टीचर ही बच्चे के भविष्य को संवारता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी टीचर होते हैं जो इस रिश्ते को कलंकित कर देते हैं.

यह सनसनीखेज मामला मोरक्को की हसन यूनिवर्सिटी का है. यहां इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट का एक प्रोफेसर काफी लंबे समय से छात्राओं के साथ ऐसा कर रहा था. वह उन्हें अच्छे नंबरों का झांसा देते था और बदले में उनसे संबंध बनाता था.

सोशल मीडिया  पर इन चैट्स के लीक होने के बाद हड़कंप मच गया. मामले का पता चलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कराया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया.

वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस मामले का खुलासा होते ही कुछ छात्राएं आगे आईं और उन्होंने यूनिवर्सिटी में मौजूद ऐसे 4 अन्य प्रोफेसर के भी नाम लिए हैं.

जो एग्जाम अच्छे नंबर देने के नाम पर छात्राओं के साथ संबंध बनाते हैं. पुलिस ने अन्य चार प्रोफेसर के खिलाफ भी केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. इन 4 प्रोफेसर को भी जल्द ही कोर्ट में पेश होना होगा.

आज रात WEF के दावोस एजेंडा में ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ये होगा पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8:30 बजे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ को संबोधित करेंगे. यह वर्चुअल कार्यक्रम 17 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है.

इस वर्चुअल कार्यक्रम में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई वैश्विक नेता शामिल होंगे.

जब कोरोना के चलते ये शिखर सम्मेलन डिजिटल रूप से आयोजित हो रहा है. हालांकि, इस साल के आखिरी में होने वाली सालाना बैठक 2022 के अंत बुलाने की उम्मीद है.

फोरम ने कहा कि दावोस एजेंडा 2022 प्रमुख वैश्विक नेताओं के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करने वाला पहला वैश्विक मंच होगा. यह कार्यक्रम ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ थीम पर आयोजित हो रहा है.

Jallikattu Event: एक बार फिर विवादों में आया तमिलनाडु का ये अद्भुत खेल, पुलिसकर्मी समेत कई लोग बुरी तरह घायल

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू इवेंट के दौरान एक बार फिर कई लोग घायल हुए हैं. जिनमें तमिलनाडु पुलिस का एक जवान भी शामिल है. घायलों को मदुरै जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य में हर साल बैलों के साथ ये खतरनाक खेल होता है.

कुछ दिन पहले मदुरै में आयोजित इस जल्लीकट्टू इवेंट के दौरान एक 18 साल के युवक की मौत हो गई थी. ये युवक इस इवेंट में एक दर्शक के तौर पर मौजूद था, तभी एक सांड ने उसे आकर सींग मार दिया.

बता दें कि तमिलनाडु में होने वाले इस सांडों के खतरनाक खेल को लेकर विवाद भी खूब हुआ है. इस पर प्रतिबंध को लेकर लगातार आवाजें उठती आई हैं. क्योंकि लोगों का कहना है कि जानवरों के साथ ऐसा खेल जानलेवा है, साथ ही ये उन सांडों के लिए भी खतरनाक है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे खतरनाक मानते हुए इस पर रोक लगाने का आदेश दिया था.

खेल में कई सांडों को एक खुले मैदान में छोड़ दिया जाता है, जिसके बाद खिलाड़ी उन्हें काबू में करने की कोशिश करते हैं. गुस्साए सांड इस दौरान खिलाड़ियों को घायल भी कर देते हैं, वहीं कई बार ऐसा भी हुआ है कि सांड दर्शकों के बीच पहुंच जाता है.

 

भाजपा सरकार को छोड़ क्या कांग्रेस में शामिल होंगे डॉ. हरक सिंह रावत, डोईवाला से लड़ सकते हैं चुनाव

भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरक सिंह रावत को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि उनका अगला पड़ाव कांग्रेस पार्टी ही होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉ. हरक सिंह रावत डोईवाला से चुनाव लड़ सकते हैं।

जबकि पहले से तैयारी कर रहे और पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर सीट पर शिफ्ट किया जाएगा।इसके अलावा डॉ. हरक की पुत्रवधू अनुकृति गुसाई रावत को लैंसडौन से पार्टी के टिकट पर उतारा जा सकता सकता है।
इस पूरे घटनाक्रम की कांग्रेस पार्टी के किसी भी स्तर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।  सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे डॉ. हरक की दस जनपद स्थित सोनिया गांधी के निवास पर उनसे मुलाकात हो चुकी है।

इसके बाद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रमुख रणजीत सिंह सुरजेवाल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बात सभी बातों को सुलझा लिया गया। इसके बाद तय हो गया कि डॉ. हरक सिंह रावत की पार्टी हाईकमान से मुलाकात के बाद सोमवार को पार्टी में विधिवत रूप से ज्वाइनिंग हो जाएगी।

प्रबंधक और लाइब्रेरी प्रोफेशनल सहित अन्य पदों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में लीगल ऑफिसर, प्रबंधक और लाइब्रेरी प्रोफेशनल के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन निकाली हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- लीगल ऑफिसर, प्रबंधक और लाइब्रेरी प्रोफेशनल

कुल पद – 14

अंतिम तिथि – 4-2- 2022

स्थान- भारत में कहीं भी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पद भर्ती विवरण 2022

पद का नाम

पद का नाम

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

लीगल ऑफिसर

2

एल.एल.बी और 2 साल का अनुभव

21-32 वर्ष

प्रबंधक

9

सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

21-35 वर्ष

लाइब्रेरी प्रोफेशन

1

लाइब्रेरी साइंस और लाइब्रेरी सूचना में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और 3 साल का अनुभव हो

21-30 वर्ष

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतिलिपि प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेज दें।

HDFC और एसबीआई के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्कः देश में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से ही बैंकों ने लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है और लोगों को अच्छे रिटर्न नहीं मिले हैं लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी गई है।  वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दी गई है।

एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में वृद्धि की है। 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.20 फीसदी का लाभ मिलेगा।

 

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,209 मामले व 385 लोगों की संक्रमण से हुई मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के 8,209 मामले सामने आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘ओमिक्रॉन’ के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,738 मामले सामने आए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले सामने आए हैं।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है। उपचाराधीन मामलों की संख्या करीब 230 दिन में सर्वाधिक हैं।

देश में अभी तक कुल 3,52,37,461 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 157.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।