Saturday , January 11 2025

News Group

आफिया सिद्दीकी… आतंक की दुनिया का वो नाम जिससे कई सरकारें कांप उठती हैं, क्या जानते हैं आप इस Lady Al-Qaeda को ?

अमेरिका के टेक्सास में एक पाकिस्तानी आतंकी ने यहूदी मंदिर पर हमला कर चार लोगों को बंधक बना लिया है। इन यहूदियों के बदले उसने आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की है।

आफिया को अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने और उन पर जानलेवा हमले कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। न्यूयॉर्क कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें 86 साल की जेल सजा सुनाई गई।

एक खूंखार आतंकी के तौर पर पहचानी जाने वाली आफिया को लेडी अलकायदा के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्तानी नागरिक और पेशे से न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया ने एक समय FBI की नाक में भी दम करके रख दिया था। आफिया सिद्दीकी मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से न्यूरोसाइंस में पीएचडी है।

आफिया का दूसरा नाम लेडी अलकायदा भी है। यह नाम उसे ऐसे ही नहीं दिया गया। दरअसल, आफिया पर अलकायदा से जुड़े होने का अरोप है। वह एक-दो नहीं कई बड़ी आतंकी घटनाओं के पीछे रही है। उस पर अफगानिस्तान में अमेरिकी खुफिया एजेंट, सैनिकों व अमेरिका में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व एंबेसडर हुसैन हक्कानी को मारने का आरोप है।

कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहे इस देश ने लोगों को बचाने के लिए बनाया नया प्लान, डालिए एक नजर

कोरोना महामारी जहां से शुरू हुई थी, वहीं पर यह वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने कहा है कि वह अब कोरोना से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। देश में अब न तो लॉकडाउन लगाया जाएगा और न ही किसी को क्वारंटीन किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बार-बार लगाए जा रहे लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था, अजीविका व अन्य पहुलुओं पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए सरकार को दुनिया की देखादेखी में अनावश्यक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से बचना चाहिए, क्योंकि स्थानीय स्तर पर यह संभव नहीं है।

सरकार ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सवाल किया था कि अगर देश में उच्च स्तर का लॉकडाउन नहीं घोषित किया जाता है तो क्या इससे स्वास्थ्य सुविधाएं खतरे में आ जाएंगी? इस पर विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि सीरो सर्वे से सामने आया है कि पहले की तीन लहरों के कारण लोगों की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हुई है, वहीं टीकाकरण ने भी प्रतिरोधक क्षमता में अभूतपूर्व बदलाव किए हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन के कारण गंभीर रूप से से बीमार होने का खतरा कम है।

कोरोना टीकाकरण अभियान को आज पूरा हुआ एक साल, पीएम मोदी ने अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को किया सलाम

देश में आज कोरोना टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे हो गए हैं। आज के ही दिन 16 जनवरी 2021 को देश में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने की शुरुआत हुई थी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी ताकत जोड़ दी है। इसने जीवन को बचाने और इस प्रकार आजीविका की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका असाधारण है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व, दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयासों से भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया है कि अगर सरकार व नागरिक देशहित में एकजुट होकर एक साझा लक्ष्य तय कर लें, तो कैसे देश हर चुनौती पर विजय पाकर असंभव को भी संभव बना सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूरा हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान ‘सबके प्रयास’ के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है।

Shibani Dandekar ने अपने हाथ पर बनवाया ये नया टैटू, वीडियो शेयर कर आर्टिस्ट को कहा ‘शुक्रिया’

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अगले महीने शादी करने जा रहे हैं. दोनों 4 सालों से एक-दूसरे के डेट कर रहे हैं और अब अपने रिश्ते को शादी में बदलने जा रहे हैं.

शिबानी ने इस बार अपने हाथ पर टैटू बनवाया है. उन्होंने अपनी कलाई पर तीन बर्ड्स बनवाई हैं. जो उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. शिबानी ने अपने टैटू बनवाते हुए भी वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए आर्टिस्ट को शुक्रिया कहा.

2021 में अपने बर्थडे पर भी एक टैटू बनवाया था. उन्होंने अपनी गर्दन पर फरहान के नाम का टैटू बनवाया था. फरहान और शिबानी के रिलेशनशिप को कई साल हो गए हैं और अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है.

फरहान और शिबानी दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फरहान और शिबानी का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आता है और वह लोगों के लिए कपल गोल्स सेट कर देते हैं.

 

बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ की मौत के कुछ ही महीने बाद Shehnaaz Gill ने कुछ इस तरह की काम पर वापसी…

एक्ट्रेस शहनाज गिल को बिग बॉस से असली पहचान मिली थी. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. शहनाज के मस्तीखोर अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.

हाल ही में कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शहनाज गिल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे रियलिटी शो ‘हुनरबाज देश की शान’ के नए प्रोमो में गाना गाती नजर आ रही हैं.

इसके साथ ही वे इस वीडियो में कहती हैं- ‘मेरा अंदाज भी एक हुनर है. जो मुझे खुशी और सुकून देता है. हुनरबाज वो मंच है. जहां आम लोग आते हैं और उनके सपने पूरे होते हैं.’ बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के सिडनाज की याद आ गई. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल ने सोशल मीडिया से दूरियां बना ली थीं.

उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. शहनाज के लिए साल 2021 काफी मुश्किलों से भरा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद वह पूरी तरह से टूट गई थीं. अब वह खुद को संभाल रही हैं और काम पर वापसी कर रही हैं.

शो हुनरबाज में शहनाज अपना टैलेंट दिखाती नजर आएंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शहनाज रांझा गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. शहनाज को गाना गाता देख उनके फैंस बहुत खुश हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

ब्वॉयफ्रेंड के साथ ‘द डिज्नी मैजिक किंगडम पार्क’ घूमती दिखी Kim Sharma, फैंस ने जमकर दिखाया प्यार

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से फिल्मी दुनिया का सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ प्यार का गिटार बजा रहीं हैं.

लिएंडर के साथ किम को कई बार एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है. और हाल ही में इस क्यूट कपल की कुछ क्यूट तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए हैं.

अपने डिज्नी डेट की इन रोमांटिक फोटोज को शेयर करते हुए किम शर्मा ने कैप्शन में लिखा – डिज्नी डे @leanderpaes, इन दोनों की इन लवी डबी फोटोज को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं साथ ही इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश भी कर रहें हैं. किम शर्मा  और लिएंडर पेस  की रोमांस में डूबी ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही है.

क्या आप जानते हैं कि 41 साल की किम की जिंदगी में ये पहली दफा प्यार की एंट्री नहीं हुई है, लिएंडर पेस से पहले भी वो मशहूर एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट कर चुकीं हैं. वहीं उन्होंने बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी भी की थी,  उन्हें महिमा चौधरी और रिया पिल्लई का साथ भी साथ मिल चुका है।

सामंथा रुथ को फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के आइटम सॉंग ‘ओ अंतावा’ के लिए मिले थे इतने लाख रूपए

साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ  इन दिनों अपने हालिया रिलीज गाने ओ अंतावा को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. दर्शकों के बीच इस गाने की दीवानगी बढ़ चढ़कर बोल रही है. पिछले दिनों इस गाने की मेकिंग वीडियो सामने आई थी. अब इस गाने के लिए एक्ट्रेस को कितनी फीस मिली है, फिल्हाल यह खबर चर्चा में है.

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन  की फिल्म पुष्पा द राइज  का धमाल जारी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. वहीं फिल्म की एक और खास बात है और वह है फिल्म का गाना ‘ओ अंतावा’ जिसे सामंथा रुथ प्रभु और अल्लू पर फिल्माया गया है.

कहा गया है कि, इस गाने में उन्हें पहले कुछ स्टेप्स से भी प्रॉब्लम थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे वह फ्लो के साथ गईं और उन्होंने गाने के डांस के किसी भी स्टेप्स में बदलाव नहीं करवाया.

गाने में सामंथा के चर्चे देख खबरें आ रही हैं कि फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 2’ के डांस नंबर के लिए भी उन्हें ही अप्रोच किया जा रहा है. बाहरहाल, यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि पार्ट 2  के लिए किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा.

BB 15 Weekend Ka Vaar: रश्मि देसाई से बदतमीज़ी करना अभिजीत बिचुकले को पड़ा भारी, सलमान ने लगाई क्लास

बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है और शो में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है आज के एपिसोड में शो में प्रेस के कुछ लोग आने वाले हैं. जिनके सामने रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले की लड़ाई होने वाली है.

चैनल ने बिग बॉस 15 का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें रश्मि देसाई और अभिजीत लड़ते नजर आ रहे हैं. रश्मि के साथ बदतमीजी करने के बाद सलमान खान अभिजीत पर गुस्सा होते नजर आएंगे.

शो में प्रेस के तीन लोग आने वाले हैं. एक मीडिया पर्सन कहते हैं कि क्या आपको लगता है बिचुकले को बिग बॉस से छूट दी हुई है कि वो जो कुछ भी करे. इस पर रश्मि देसाई कहते हैं कि ये औरतों के लिए गंदी सोच रखते हैं.

अभिजीत की बात पर रश्मि को गुस्सा आ जाता है और वह उन्हें गुस्से में चुप होने के लिए कहती हैं. इस पर बिचुकले कहते हैं तू इडियट तेरा पूरा परिवार इडियट.

 

ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे Novak Djokovic, फेडरल कोर्ट ने लिया वीजा रद्द करने का फैसला

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच  का टेनिस टूर्नामेंट ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’  खेलने का सपना टूट गया है. सर्बियाई खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट से भी झटका लगा.

कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज करते हुए सरकार के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें सरकार ने जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला किया था. जोकोविच को अब स्वदेश वापस भेजा जाएगा.

ऑस्ट्रेलियन इमीग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक  ने  को जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला सुनाया था, जिसके खिलाफ सर्बियाई खिलाड़ी ने कोर्ट में अपील की थी.

जोकोविच मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. पिछले दिनों सर्बिया के राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया था. दोनों देशों के बीच अब तनातनी बढ़ने की आशंका है.

पिछले दिनों कोर्ट में जोकोविच के वकील ने बताया कि जोकोविच दिसंबर 2021 में कोराना से संक्रमित हो गए थे जिसकी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियन अथॉरिटी ने इसे पर्याप्त नहीं माना और उनका वीजा रद्द कर दिया.

School Closed: कोरोना और भीषण ठंड के बीच 23 जनवरी तक के लिए बंद हुए यूपी के सभी स्कूल और कॉलेज

यूपी में बढ़ते कोरोना और ठंडक के कारण राज्य में 23 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गई। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी। आपको बता दें कि यूपी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।

अकेले लखनऊ में रविवार को कोरोना वायरस ने 2761 लोगों को जद में लिया है। सबसे ज्यादा आलमबाग में 445 मरीज मिले हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। राहत की बात है कि इस बार पहली व दूसरी लहर के मुकाबले मरीजों के अस्पताल भर्ती की जरूरत कम पड़ रही है।

दूसरे नम्बर पर अलीगंज में 426 इलाके में लोग संक्रमित पाए गए हैं। चिनहट में 425 लोगों में वायरस का पता चला। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।