Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज इस नेता ने किया पार्टी कार्यालय के सामने सुसाइड करने का प्रयास

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। तो वहीं अब कुछ नेताओं की पार्टी से नाराजगी भी सामने आने लगी है।

ऐसा ही ताजा मामला अलीगढ़ से आया है जहां पर समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने नाराज नेता ने पार्टी कार्यालय के सामने पेट्रोल छिड़ककर सुसाइड करने का प्रयास किया।

शख्स का आरोप है कि उसने पार्टी में 30 तक पूरी ईमानदारी से काम किया। उसके बावजूद भी पार्टी ने उसे धोखा देने का काम किया है। जिससे आहत हो कर शख्स ने पार्टी दफ्तर के सामने सुसाइड करने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ जिले का बताया जा रहा है। जहां पर समाजवादी पार्टी द्वारा विधान सभा टिकट बंटवारे में एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है। आदित्य ठाकुर ने बताया कि पार्टी और संगठन को खड़ करने में पूरी जवानी को लगा दिया बावजूद पार्टी ने मुझे सिर्फ धोखा दिया है। उन्होंने कहा शीर्ष नेताओं ने मेरे साथ धोखा किया है।

‘नेताजी’ की छोटी बहू बनेंगी BJP की ‘बहू रानी’, यादव परिवार में सेंधमारी का क्या पड़ेगा चुनाव पर असर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  से पहले बड़े नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. लेकिन, इसी बीच मीडिया में एक ऐसी खबर चर्चा में है, जो आपको हैरान कर सकती है.

 मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव  भी बीजेपी जॉइन कर सकती हैं! यह भी अटकलें लग रही हैं कि अपर्णा को लखनऊ की कैंट सीट का टिकट दिया जा सकता है. इसे लेकर सोशल मीडिया रप खूब चर्चाएं हैं. बता दें, अपर्णा यादव, मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव सपा की ओर से लखनऊ के कैंट सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें हरा दिया था.सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव भी भगवा रंग में रंग गए.

मालूम हो, हरिओम यादव के भाई रामप्रकाश ने अपनी बेटी की शादी मुलायम स‍िंह के भतीजे रणवीर सिंह से कराई थी. इस रिश्ते से हरिओम और मुलायम समधी लगे.

अपर्णा यादव मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसक हैं और सार्वजनिक तौर पर उनकी तारीफ कर चुकी हैं. इसके अलावा, अपर्णा यादव गौमाता की प्रेमी हैं और गाय की पूजा करती हैं.

U19 World Cup: कप्तान यश धुल की बदौलत भारत ने पहले मैच में बनाए 232 रन, ऐसा रहा मुकाबला

अंडर-19 विश्व कप-2022 के अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया। कप्तान यश धुल की 82 रन की बदौलत भारत ने पहले 46.5 ओवर में 232 रन बनाये।  चार बार के चैंपियन भारत ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराकर अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।

प्रोविडेन्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गये मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद कप्तान यश धुल की 82 रन की जिम्मेदारी भरी पारी की मदद से 46.5 ओवर में 232 रन बनाये।

ब्रेविस और किटाइम ने इसके बाद बावा के अगले ओवर में 17 रन जुटाये। जब ये दोनों हावी होने की कोशिश कर रहे थे तब ओस्तवाल ने किटाइम को विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों कैच कराकर साझेदारी तोड़ी।

ओस्तवाल ने 21वें ओवर में जीजे मारी (आठ) को विकेट के पीछे कैच कराकर स्कोर तीन विकेट पर 83 रन कर दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं दिया।

इससे पहले भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगकृष रघुवंशी (पांच) और हरनूर सिंह (एक) के विकेट गंवा दिये थे। धुल और शेख राशिद (31) ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।

UP Election: असदुद्दीन ओवैसी ने जारी की चुनाव के लिए पहली लिस्ट, इन 9 उम्मीदवारों के नाम है शामिल

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है.इसी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों  के नामों की घोषणा की गई है.

AIMIM की पहली लिस्ट में गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर और बरेली की उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.इससे पहले शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सूची का ऐलान किया. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर ऐलान किया.

इसके साथ बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, कटरा से विक्रम सिंह, शाहजहांपुर से सुरेश कर्मा चुनाव लड़ेगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 67 मौजूदा विधायक है.

5 सीटों पर एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन क्लयाण दिवस के रूप में मनाएं. मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें. बीएसपी जरुरतमंदों की मदद करती है. उत्तर प्रदेश में दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी.

 

टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लेने वाले कोहली को सैयद किरमानी ने बताया ‘Bad Looser’

 दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इसी कड़ी में भारत 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान सैयद किरमानी ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए लताड़ लगाई है.

पूर्व विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज सैयद किरमानी ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा कि वह ऐसा जाहिर कर रहे हैं, जैसे वो एक वैड लूजर हैं, जो कि वो हैं नहीं. कोहली हमेशा ही हार को लेकर सीरियस रहता है. क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. हर खिलाड़ी और टीम को ये समझने की जरूरत है कि हम हर बार चैंपियन नहीं बन सकते हैं. क्रिकेट में हार जीत होनी भी जरूरी है. हमने 1983 में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर वर्ल्ड कप जीता है.

सैयद किरमानी भारत के महान विकेटकीपर्स में से एक हैं. वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव के साथ उन्होंने एक अहम साझेदारी की थी. किरमानी ने भारत के लिए 88 टेस्ट मैचों में 2759 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. उन्होंने भारत के लिए 49 वनडे मैच भी खेल हैं. वह निचले क्रम पर बेहतरीन पारियां खेलने के लिए याद किए जाते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही ट्विटर पोस्ट में कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.’ धोनी के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.’

मणिपुर विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करेगी BJP-कांग्रेस

मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन से सत्ता वापस लेने की पुरजोर कोशिश में लगी है.

उग्रवादी हमलों के बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित रहेगा. बीजेपी जो दो स्थानीय दलों एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सिर्फ 21 सीटों के बावजूद 2017 में सरकार बनाने में कामयाब रही थी.

बीजेपी का कहना है कि वह आगामी चुनावों में दो-तिहाई सीटें जीतना चाहती है. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होगा. बीजेपी की मणिपुर इकाई के उपाध्यक्ष सी. चिदानंद ने बताया कि उनकी पार्टी का उद्देश्य ”60 सदस्यीय सदन में 40 से ज्यादा सीटें जीतना है.”

गठबंधन के भीतर दरार का संकेत देते हुए, चिदानंद ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया ”राज्य के पर्वतीय क्षेत्र (नगा जनजातियों के प्रभुत्व) में, मुख्य मुकाबला बीजेपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (बीजेपी के वर्तमान गठबंधन सहयोगी) के बीच होगा.”

 

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा व जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही नेताओं पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रदेशभर से आचार संहिता उल्लंघन को लेकर लगातार शिकायतें और चुनाव आयोग की मॉनिटरिंग टीमों के नतीजे सामने आ रहे हैं।

भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नेताओं को आयोग नोटिस जारी कर चुका है। देहरादून हो या पर्वतीय जनपद, सभी जगहों पर आयोग का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, चमोली भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कुल 11 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। कर्नल कोठियाल पर आचार सहिंता के दौरान शॉल भेंट करने का आरोप है।
 भाजपा नेता शांति गोपाल रावत को भी चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि शांति गोपाल रावत के समर्थकों ने सोशल मीडिया में एक गाने का वीडियो वायरल किया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।

 

अब आप भी घर बैठे कमा सकते हैं 20 हज़ार रुपये वो भी बस इन सरल सवालों का जवाब देकर

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न  पर डेली ऐप क्विज़ का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस पर 20,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है.

ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान  और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं.

 Quiz?

सवाल.1: The latest Rajamouli movie RRR has been inspired by the lives of Telugu freedom fighters Alluri Sitarama Raju and who among these?

जवाब 1: Komaram Bheem.

सवाल .2: Which country has made same-sex marriage to be legal from July 1, 2022?

जवाब 2: Switzerland.

सवाल .3: Which Swedish telecommunications company made its largest-ever acquisition by buying Vonage for $6.2 billion?

जवाब 3: Ericsson.

सवाल .4: Where was the first outlet of this company started?

जवाब 4: Vermont.

सवाल .5: In Hong Kong, this food is eaten as street food and called what?

जवाब 5: Grid Cake.

Third Wave: कोरोना प्रबंधन का जायजा लेने KGMU पहुंचे सीएम योगी कहा-“कोरोना की थर्ड वेव देश में आ चुकी है”

 कोरोना वायरस  की स्थिति को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए KGMU पहुंचे.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की थर्ड वेव  देश में आ चुकी है.

पिछले दो साल से कोरोना प्रबंधन कार्य में यूपी अग्रणी रहा, दो लहरों के अनुभव से थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए तैयारियां की गई हैं. कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन सेकेंड वेव की तुलना में काफी कमजोर है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख तीन हजार एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं और सिर्फ केवल 1 प्रतिशत ही अस्पताल में हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में भी यही स्थिति है, अस्पताल में वही लोग ग‌ए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस बात को माना है कि भारत में बनी वैक्सीन बहुत प्रभावी है, हम मोदी जी के आभारी हैं कि उन्होंने एक साल पहले आज ही के दिन वैक्सीन ड्राइव शुरू की थी, देश में 157 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अच्छी वैक्सीन से कोरोना को कमजोर किया. वहीं 9 करोड़ से ज्यादा टेस्ट यूपी में हुए. सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत और वार्ड में निगरानी की जाती है, घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है.

Vivo X80 Series लांच से पहले ही ग्राहकों के बीच हुआ लीक, कैमरा-प्रोसेसर ने लुटा सबका ध्यान

वीवो X70 सीरीज के डिवाइसेज ने भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया।  लॉन्च के 4 महीने बाद, कंपनी X70 सीरीज के अपग्रेड वर्जन पर काम कर रही है, क्योंकि अपकमिंग वीवो X80 सीरीज हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन को वीबो पर लीक कर दिया गया है।

लीक हुई जानकारी के अनुसार, वीवो X80 और वीवो X80 प्रो क्रमशः डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, वीवो X80 प्रो+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा।

वीवो X80 और वीवो X80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होंगे। जबकि टॉप वेरिएंट वीवो X80 प्रो+ एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को स्पोर्ट कर सकता है।

सेल्फी के लिए वीवो X80 और वीवो X80 प्रो में ऑटो फोकस के साथ 44MP सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है। जबकि, X80 Pro+ में 50MP का फ्रंट शूटर देने की बात कही गई है।

X80 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, प्रो सीरीज के डिवाइस को 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करने के लिए कहा जा रहा है।