Saturday , January 11 2025

News Group

नवोदय विद्यालय समिति ने रिक्त पदों पर बेरोजगारों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करे अप्लाई

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NVC की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

रिक्त पदों का विवरण:

  • असिस्टेंट कमिश्नर: 7 पद
  • महिला स्टाफ नर्स: 82 पद
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 10 पद
  • ऑडिट असिस्टेंट: 11 पद
  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 4 पद
  • जूनियर इंजीनियर: 1 पद
  • इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर: 273 पद
  • लैब अटेंडेंट: 142 पद
  • मेस हेल्पर: 629 पद
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ: 23 पद

इन पदों पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उनके प्रदर्शन और सहायक आयुक्त, सहायक आयुक्त (प्रशासन) और जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पद के लिए एक साथ इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए, महिला स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन करने के लिए 1200 रुपए, लैब अटेंडेंट, मैस हेल्पर और एमटीएस के लिए 750 रुपए और अन्य पदों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क है.

फेस की खूबसूरती और ग्‍लो बढ़ाने के साथ आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता हैं फेशियल

कई बार लोग सुन्दर दिखने के लिए अलग अलग प्रोडक्ट्स के साथ अपने फेस पर एक्सपेरिमेंट करने लगते हैं और कई बार आप इन एक्सपेरिमेंट्स के चक्कर में ऐसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लेते है जो उनके फेस पर सूट नही करते।फेशियल करवाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है।
अगर आप पहली बार फेशियल करवा रहे हैं तो बहुत ज्यादा कैमिकल वाली क्रीम का प्रयोग ना करें इससे आपका फेस लाल हो जाएगा और चेहरे पर सूजन भी आ सकती है।

फेस की खूबसूरती और ग्‍लो बढ़ाने के लिए अधिकतर महिलाओं को फेशियल करवाना अच्छा महसूस होता है और हो भी क्यों न फेशियल कराते ही फेस का ग्‍लो जो भी बढ़ जाता है. लेकिन जल्दी-जल्दी फेशियल कराने से आपकी तव्चा ख़राब भी हो सकती है. तो चलिए जानते है कि अधिक फेशियल कराने से स्किन को किस प्रकार का हानि पहुंचता है.

एक्ने होना- फेशियल के बाद फेस के रोमछिद्र खुल जाते हैं. ऑयली त्वचा पर फेशियल के बाद मुहांसे होना आम बात हो जाते है. लेकिन अगर जल्दी-जल्दी फेशियल कराया जाए, तो भी एक्ने की दिक्कत हो सकती है.

त्वचा पर लाल चकत्ते- फेशियल करने के वक्त फेस पर बेहद स्क्रब और मसाज किया जाता है. गलत मसाज से फेस की स्किन लाल हो सकती है और इससे कई तरह के त्वचा इनफेक्शन भी हो सकते हैं.

गर्म गर्म छोले के साथ सर्व करें तवा कुलचा, देखें इसकी रेसिपी

तवा कुलचा बनाने के लिए सामग्री:
2 कटोरी मैदा2 चुटकी नमक
1 बड़ा चम्मच शक्कर
1 बड़ी चम्मच बेकिंग पाउडर

2 बड़े चम्मच दही
2-3 बड़ी चम्मच बटर या तेल
आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती
1 बड़ा कप गुनगुना पानी
1/2 चम्मच कलौंजी (ऑप्शनल)

तवा कुलचा बनाने की रेसिपी:
तवा कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा लेकर उसे छान लें फिर उसमें नमक, शक्कर, दही, बेकिंग पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए, इसके बाद हल्का गर्म पानी लेकर थोड़ा थोड़ा इसमें डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लीजिए. अब इस गुंथे हुए आटे को किसी एयर टाइट बन्द डब्बे में 4 से 5 घंटे के लिए रख दें, जब आटा खोलें तो इसमें हल्का तेल लगाकर मसल लें.

अब तवे को गैस पर चढ़ाएं. मैदे की लोई बनाएं और इसे बेलन से बेल लें. एक तरफ बारीक कटी धनिया पट्टी लगाएं और दूसरी तरफ पानी लगाएं और पानी वाली तरफ को तवे पर डालें और सेंक लें. इसके बाद जब ये सिंक जाए तो दूसरी तरफ भी सेंक लें.

आपके शरीर के लिए बेहद जानलेवा हो सकती हैं हाई हील इन्हें पहनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

हाल ही में जापान में हाई हील पहनने के खिलाफ महिलाओं ने  नामक एक अभियान भी चलाया गया था। जिसका उद्देश्य महिलाओं को हाई हील पहनने वाले नियम को खत्म करना था।

अगर आपको भी पार्टी और फंक्शन्स में हील्स पहनना पसंद है, तो ऐसे में कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरुरी है, जिससे आप खूबसूरत दिखने के साथ खुद को हेल्दी भी रख सकेगीं। चलिए आपको बताते हैं हील्स पहनने से होने वाली बीमारियां और उससे बचाने वाली सावधानियां…

टखने और पिंडलियां में समस्याएं :- हील पहनने की वजह से पैर अपनी प्राकृतिक स्थिति से कहीं अधिक कोण पर मुड़ जाते हैं। इस कारण पैरों और आस-पास के अंगो में रक्त संचार कम हो जाता है। लंबे समय तक हील पहनने से यह दबाव खून का सचार लगभग पूरी तरह रोक देता है.

पैर में समस्याएं :- व्यक्ति के पैरों की बनावट शरीर का भार सहने और उन्हें खड़ा रखने के हिसाब से बनाई गई है। पैर पूरे शरीर को संतुलित रखते हैं। पैरों की मदद से चलने, दौड़ने, उचकने आदि कामो में हड्डी के ढाँचे (कंकाल) को झटके झेलने और संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। जितनी लंबी हील होती है, पैरों पर उतना ही दबाव पड़ता है।

घुटने में समस्याएं :- इंसान के शरीर में उसके घुटने सबसे बड़े जोड़ होते हैं। किसी शारीरिक काम में यह झुक कर एक शॉक एब्जॉर्बर (झटका सहन करने वाले) स्प्रिंग की तरह काम करते हैं। हाई हील से घुटनो पर अंदर की तरफ दबाव पड़ता है।

फूड प्वाइजनिंग के कारण पाचन तंत्र हो गया हैं कमजोर तो इसे ऐसे करें ठीक

हम आपको बता दें फूड प्वाइजनिंग के कारण उल्टी, पेट दर्द, डायरिया, अपच आदि समस्याएं पैदा हो सकती है ऐसे में कुछ भी खाने-पीने में अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। फूड प्वाइजनिंग के बाद आपका पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है.

जिसके कारण आपको ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो कि पाचन तंत्र पर ज्यादा दबाव नहीं डालते हैं।अगर खाना बच जाता है तो उसे फ्रीज में रखें और थोड़े समय के बाद उसे पूर्ण्तः खत्म कर दें। वहीं अगर खाने में किसी तरह की महक आने लगे तो भी उसे न खाएं।बासी खाना शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाता है।

अपने हाथों को जितना साफ रख सकेंगे, तो फूड प्‍वाइजनिंग का खतरा उतना ही अधिक कम होता जाएगा। ऐसे में खासकर खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं।

हमेशा कच्ची सब्जियों को बहुत अच्छे से धोना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद बैक्टीरिया भी आपको बीमार कर सकते है। फूड प्‍वाइजनिंग से बचने के लिए सब्जियों को अच्छी तरह से धोए।

इसी के साथ शहद का सेवन फूड प्वाइजनिंग के बाद भी कर सकते हैं। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि पाचनतंत्र के संक्रमण को कम कर देता है इसलिए फूड प्वाइजनिंग के बाद इलायची पाउडर के साथ शहद का सेवन करना लाभकारी होता है।

फेसवॉश का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जरुर देखिए

चेहरे से डस्ट, ऑयल को रिमूव करने के लिए आप फेसवॉश का यूज करती हैं। लेकिन कई बार इसके बाद भी स्किन क्लीन, ऑयल फ्री नजर नहीं आती है। ऐसा फेस वॉश का राइट मैथड फॉलो न करने से होता है।

दिनभर की भाग-दौड़ और थकान के बाद जब आप शाम को घर आती हैं तो चेहरे पर डस्ट की परत जमी होती है।चेहरे पर फेसवॉश उपयोग करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से गिला कर ले और उसके बाद चेहरे पर फेसवॉश का उपयोग करे। लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखें की चेहरे को कभी भी गर्म या गुनगुने पानी से न धोएं।

वहीं फेसवॉश के बाद आप अपने चेहरे पर क्लींज़र का उपयोग करती है उसका चुनाव सही से करे। क्योंकि चेहरे पर गलत तरीके से क्लींज़र करने से आपके चेहरे का PH लेवल पूर्ण्तः कम हो सकता है जो कि चेहरे की लिए नुकसानदेह होता है।

क्लींज़र के रूप में आप नेचुरल क्लीन्ज़र का उपयोग कर सकती है।चेहरे पर फेसवॉश करने से पहले अगर आपके फेस पर मेकअप है तो उसे एक कॉटन से पूर्ण्तः साफ कर ले और उसके बाद फेसवॉश का इस्तेमाल करे।

स्किन ज्यादा ऑयली भी नजर आती है। इसे दूर करने के लिए आप चेहरे को साफ करती हैं, फेस को वॉश करती हैं। इसके लिए किसी भी फेसवॉश या साबुन से आप चेहरा धो लेती हैं।

सर्दियों के मौसम में दही का सेवन करने से आपको होंगे ये सभी नुकसान

दही का सेवन आप जरूर करते होंगे, दही हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है दही को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। ये बात भी सच है कि दही में कई सारे बैक्टेरिया भी पाए जाते हैं .

जी हां मेडिकल साइंस की माने तो अगर एक कप दही में आप जीवाणुओं की गिनती करेंगे तो करोड़ों जीवाणु नजर आएंगे। दरअसल दही में छोटे-छोटे करोड़ों की संख्या में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं इतना ही नहीं इन बैक्टीरियों को केवल लेंस के माध्यम से देखा जा सकता है।

१। खट्टा दही शरीर में विषाक्त पदार्थों को जमा नहीं होने देता है। जिससे कब्जी जैसी गंभीर समस्या नहीं होती है। खट्टा दही शरीर में उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करता है। यह रक्त में खराब कोलेस्ट्रॉल या एलडीएल के स्तर को भी कम करता है।

2। खट्टा दही खाने से पाचन में सुधार होता है। क्योंकि इसमें अच्छे बैक्टीरिया की मात्रा बढ़ जाती है। इससे अल्सर का खतरा भी कम होता है।

3। खट्टा दूध में उपस्थित कैल्शियम की मात्रा शरीर के वसा को बढ़ाने में मदद करने वाले हार्मोन के उत्पादन को भी रोकता है। इसलिए खट्टा दही खाने से अतिरिक्त वजन कम होने की संभावना है। इसी वजह से हर दिन खट्टा दही पीने से भी दांत मजबूत होते हैं।
सावधानी

 

शरीर की लंबी उम्र चाहते हैं तो दिन में करीब इतने घंटे की नींद लेना आपके लिए हैं जरुरी

अच्छी सेहत और सुंदरता के लिए जिस तरह से हमें पोषक तत्वों की जरूरत होती है ठीक वैसे ही नींद भी सेहत के लिए बहुत उपयोगी होती है। यदि शरीर की लंबी उम्र चाहते हैं तो हर इंसान को कम से कम सात से नौ घंटे सोना चाहिए। कम सोने की वजह से गुस्साए टेंशन और चिड़चिड़ापन आदि होता है। साथ ही यह मानसिक तनाव का मुख्य कारण भी है।

वैज्ञानिकों ने इसके पीछे तर्क निकाला है कि महिलाओं का दिमाग ज्यादा जटिल होता है और वो अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल भी करती हैं। म्यूनिख के मैक्स प्लांक इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने 160 व्यस्कों के स्लीपिंग पैटर्न का विश्लेषण किया कि कैसे उनकी नींद ने उनके दिमाग पर असर किया।

उन्होंने पाया कि दिमाग की गतिविधियां उनके आईक्यू लेवल से जुड़ी हुई हैं। अगर महिलाएं अपने आईक्यू लेवल का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो गहरी नींद सोती है, वो भी स्वप्नरहित। लेकिन मर्दों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

3 माह से 11 माह के छोटे नवजात को 14 से 15 घंटों की नींद जरूरी है। 12 से 35 माह के बच्चों को 12 से 14 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
6 से 10 साल के स्कूल जाने वाले बच्चों को लिए दस घंटे की नींद लेनी चाहिए। 11 से 18 वर्ष के लोगों को कम से कम 9 घंटों की नींद लेना आवश्यक है।

सर्दियों के मौसम में रहना हैं ऊर्जावान तो रोज सुबह जरुर करें लेमन टी का सेवन

अक्सर हम लोग नींबू को सलाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं। नींबू पानी पीने से भी हमें बहुत ऊर्जा मिलती है और हमारी थकान दूर होती है।इसी तरह अगर आप नींबू की चाय यानी लेमन टी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके स्वास्थय के लिए बहुत ही अच्छा है।

इसे बनाना बेहद ही आसान है। सबसे पहले पानी उबालें। अब जैसे ही पानी उबलना शुरू हो उसमें चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल लें। आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं। इसे आप सुबह के अलावा शाम को भी पी सकते हैं।

नियमित रूप से नींबू की चाय पीने से अस्थमा जैसी सांस संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है। नींबू की चाय गठिया रोगी के लिए भी फायदेमंद होती है।लेमन टी में फ्लेवोनोइड्स नामक केमिकल होते हैं जो धमनियों में ब्लड के थक्के बनने से रोकता है जिससे आपको हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है।

इसलिए अगर आप खुद को दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो लेमन टी का सेवन शुरू कर दें.
लेमन टी सर्दी और इस दौरान आने वाली बुखार के लक्षणों को कम करने में मददगार होती है। सर्दी और जुकाम होने पर नींबू की चाय में अदरक को मिलाकर पी सकते हैं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। संबंधों में निकटता आएगी।

वृष: रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

मिथुन: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। लंबी यात्रा की दिशा में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा।

कर्क: पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

सिंह: स्वास्थ्य में सुधार आएगा। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। आर्थिक मामलों में सचेत रहें। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा।

कन्या: निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

तुला: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। व्यावसायिक या धार्मिक यात्रा भी संभव है।

वृश्चिक: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

धनु: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। संबंधों में निकटता आएगी।

मकर: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। गृह कार्य में व्यस्तता आएगी। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे।

कुंभ: किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी। संबंधों में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।

मीन: पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन नेत्र या उदर विकार के प्रति सचेत रहें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।