Saturday , January 11 2025

News Group

ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन जल्द देंगे इस्तीफा, भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक संभाल सकते हैं पीएम का पद

कोरोना महामारी पर नियंत्रण में विफल रहने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए अपने निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में पार्टी करने के आरोप में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन घिर गए हैं।

बेटफेयर के अनुसार मई 2020 में ब्रिटेन में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट में ड्रिंक पार्टी आयोजित करने पर खुलासों के बाद न केवल विपक्षी दल बल्कि उनकी खुद की कंजर्वेटिव पार्टी भी जॉनसन पर इस्तीफे के लिए दबाव डाल रही है।

बेटफेयर के सैम रॉसबॉटम के अनुसार यदि जॉनसन हटते हैं तो ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने की संभावना ज्यादा है। पीएम पद की रेस में विदेश मंत्री लिज ट्रूस और फिर कैबिनेट मंत्री माइकल गोव का नाम है। हालांकि पीएम पद की दौड़ में पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट, भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और कैबिनेट मंत्री ओलीवर डॉउडेन भी हैं।

जॉनसन ने कहा कि उन्हें लगता था कि यह आयोजन उनके कामकाज से संबंधित आयोजनों के दायरे में रहेगा। निमंत्रण-पत्र के मीडिया में आने के बाद से जॉनसन पर विपक्षी लेबर पार्टी के साथ ही उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों की ओर से भी अत्यंत दबाव है।

अफगानिस्तान: तालिबान के सत्ता में आते ही देश में बढ़ी भुखमरी, मदद के लिए चीन पर टिकी लोगों की नजरे

पिछले अगस्त में काबुल को अपने कब्जे में लेने के बाद से तालिबान लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अलगाव खत्म करने की कोशिशों में जुटा रहा है।

 अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों के कारण अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था जर्जर हो गई है। इसके बीच तालिबान की पाकिस्तान और आर्थिक चीन से मदद मिलने की उम्मीद भी पूरी नहीं हुई है।
खाद्य सामग्री, दवा, कोविड-19 वैक्सीन और अन्य सहायता देने का एलान किया था। लेकिन तालिबान नेतृत्व वाली सरकार के शरणार्थी मंत्रालय के मुताबिक चीन ने अब तक आधी सहायता ही भेजी है।पाकिस्तान ने दो करोड़ 80 लाख डॉलर की सहायता देने का वादा किया है, लेकिन वह मदद भी अभी अफगान जनता तक नहीं पहुंची है। ‘अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात’ सरकार के सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने हाल में चीन के साथ तालिबान के रिश्ते को ‘रहस्यमय’ बताया।

विश्लेषकों का कहना है कि अफगानिस्तान चीन के लिए एक कड़ा इम्तिहान बन गया है। अफगानिस्तान और चीन की सीमा आपस में मिलती है। इसलिए अफगानिस्तान में बनने वाली हालत से चीन का अपना हित भी जुड़ा है।

Union Budget 2022: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को देश का बजट  पेश किया जाएगा. बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 8 अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा.

31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  का संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण होगा और इसी दिन देश का आर्थिक सर्वे भी संसद के पटल पर रखा जाएगा. 1 फरवरी को वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण आम बजट 2022-23 पेश करेंगी.

आज संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की सिफारिशों से ये खबर सामने आई है कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए खास रहने वाला है क्योंकि कोरोना के संकटकाल में देश के आर्थिक विकास की रफ्तार बनाए रखने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है.

1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट सरकार के साथ साथ उद्योगों, सूक्ष्म व्यवसायों और देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा कर पाएगा या नहीं, ये देखना वित्त मंत्री के लिए कठिन हो सकता है.

 

ताश के पत्तों की तरह उत्तर प्रदेश में बिखरी BJP की सरकार, यूपी कैबिनेट के मंत्री ने कहा-“देश के सबसे बड़े OBC नेता…”

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश  इकाई के कई नेताओं ने सरकार पर दलितों, पिछड़ों को सम्मान ना देनें और उनकी आवाज ना सुनने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.

अब बीजेपी इस मुद्दे पर डैमेज कंट्रोल में जुट गई है ताकि चुनाव के ठीक पहले मची इस भगदड़ के गलत संदेश ना जाएं. यूपी कैबिनेट में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह  ने कहा है कि इस देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हैं.

बीजेपी छोड़कर जाने वाले अधिकतर नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सिंह ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह सिर्फ यह बता दें कि सपा ने अपने कार्यकाल में यादव और मुस्लिमों को छोड़कर अन्य पिछड़ों और दलितों के लिए क्या किया है?

सिंह ने यह दावा भी किया कि बीजेपी इस चुनाव में भी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी. बता दें बीते कुछ दिनों बीजेपी के 3 मंत्री- स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, दारा सिंह चौहान समेत कुल 14 लोगों ने पार्टी छोड़ दी है

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बोले CM Channi-‘तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो’

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी  ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर छेद प्रगट किया. चन्नी ने कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी की सलामती की कामना करते हैं. चन्नी ने पीएम मोदी के लिए शेर पढ़ते हुए कहा कि तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो.’

कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान चन्नी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की. चन्नी ने मोदी से कहा कि उनके पंजाब दौरे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसका उन्हें खेद है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री होने के नाते वह उनके लिए बहुत सम्मानित हैं. उन्होंने कहा, ”तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो.”

बीजेपी इसके लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार को दोषी ठहरा रही है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने तक का आरोप लगाया है.

चन्नी पहले भी इस घटना को लेकर खेद जता चुके हैं लेकिन साथ ही वह यह भी कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर चुटकी लेने का मौका भी हाथ से जाने नहीं देते हैं.

 

समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही बदले स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर कहा-“अखिलेश यादव हैं यूपी के भावी CM”

बीजेपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.उनके साथ धर्म सिंह सैनी ने भी सपा ज्वाइन किया.

साथ ही बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी पार्टी में शामिल हुए. लेकिन, समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखी.

Koo App उत्तरप्रदेश- स्वामी प्रसाद मौर्या,धर्म सिंह सैनी ,सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुये !! View attached media content – Rohit agarwal (@rohitagarwal85) 14 Jan 2022

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों और शोषितों की वजह से ये केशव मौर्य और स्वामी प्रसाद का नाम उछालकर सत्ता में आये. तब कहा गया कि सीएम या तो केशव होंगे या स्वामी प्रसाद लेकिन पिछड़ों की आंखों में धूल झोंककर गोरखपुर से लेकर सीएम बना दिया.

मकर संक्रांति: गोरखपुर में सीएम योगी ने दलित कार्यकर्ता के घर खाई खिचड़ी, सामाजिक समरसता का दिया संदेश

यूपी में आए सियासी तूफान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दलित के घर खाना खाया. सीएम योगी यहां पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर पहुंचे और उनके घर पर मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाई. चुनाव से पहले दलित के घर खाना खाकर उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया.

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर अमृतलाल भारती के घर पहुंचे और यहां पर उन्होंने दलित कार्यकर्ता के साथ चटाई पर बैठकर पत्तल में खिचड़ी खाई. सीएम योगी का यहां बेहद सादगी भरा अंदाज दिखाई दिया.

सीउन्होंने कहा कि “मैं भारती जोकि दलित समुदाय से आते हैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता है कि उन्होंने मुझे मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया.”

Koo App सामाजिक समरसता का ध्येय लिए सतत बढ़ते जाना है… गोरखपुर स्थित झुंगिया में आज श्री अमृत लाल भारती जी के घर पर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री भारती जी का आभार एवं हार्दिक धन्यवाद! View attached media content – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 14 Jan 2022

 

दिल्ली: गाजीपुर मंडी में अकस्मित मचा हडकंप, एक लावारिस बैग में मिला IED विस्फोटक

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में धमाका हुआ है.बैग में आईईडी मिलने के बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए गड्ढे में रखा गया था जिसके बाद ये धमाका हुआ है.

दिल्ली पुलिस को सुबह 10:20 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी.

NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया है. पुलिस को 10:20 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.  दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बम धमाका किया गया था. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान बताया था कि ये काफी लो इंटेसिटी का बम धमाका था, पुलिस को मौके से आईईडी, एक्सप्लोसिव और एक टिफिन जैसी चीज भी मिली थी.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: उन्नाव के चुनावी मैदान में कांग्रेस पार्टी ने उतारी तीन महिला प्रत्याशी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. प्रियंका की पहली सूची में उन्नाव की 6 में से 3 विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.

हालांकि इस बात की चर्चा पहले से ही चल रही थी कि माखी कांड की पीड़िता को कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है, मगर कांग्रेस ने रेप पीड़िता की मां पर मोहर लगाई. इसके पहले रेप पीड़िता की मां ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है.

2007 में तथा 2012, 2020 के उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. तीनों में से एक बार भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई है. इसके अलावा कांग्रेस ने मोहन सुरक्षित विधानसभा से मधु रावत को प्रत्याशी बनाया है. मधु रावत भी इसके पहले कोई चुनाव नहीं लड़ी हैं.

मोहन से प्रत्याशी मधु रावत ने कहा प्रियंका दीदी का धन्यवाद करना चाहूंगी. कांग्रेस पार्टी ने हमपर विश्वास किया है और हमें टिकट दिया है. प्रियंका दीदी ने नारा दिया है लड़की हूं लड़ सकती हूं. टिकटों में 40% महिलाओं को अधिकार देकर उन्होंने महिलाओं का गौरव बढ़ाया है.

Kamaal R Khan ने एक बार फिर बॉलीवुड के इस खान पर कसा शिकंजा, सिक्स पैक ऐब्स को बताया ‘नकली’

एक्टर कमाल राशिद खान  उर्फ केआरके बॉलीवुड एक्टर सलमान खान  पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया यूजर्स से एक सवाल पूछा है. इसके जवाब में यूजर्स सलमान खान का नाम लिख रहे है.

केआरके ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे नकली सिक्स पैक ऐब्स एकदम असली जैसे दिखते है. वो लड़का उसे लगाता है और जो देखने में एकदम रियल लगता है. वीडियो को शेयर कर केआरके ने कैप्शन में लिखा, क्या आप बता सकते हैं कि बॉलीवुड में कौन सा अभिनेता इन नकली सिक्स पैक का इस्तेमाल करता है

पिछले दिनों सलमान खान ने अपना एक फोटो शेयर था, जिसमें वो शर्टलेस दिखे थे. फोटो में वो सिक्स पैक एब्स दिखाते नजर आए थे. ये उनके वर्कआउट सेशन का फोटो था. पिछले बार एक्टर अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे और उनकी आने वाली फिल्म टाइगर 3 है, जिसमें उनकी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ है.