Saturday , January 11 2025

News Group

अमेरिका ने निकाला कोरोना पॉजिटिव लोगों की पुष्टि करने का अनोखा तरीका, Sniffer Dogs की इस दिव्य शक्ति का करेंगे प्रयोग

श्वानों को ईश्वर ने सूंघने की अद्भुत शक्ति दी है। इसके दम पर वे इंसानों को खतरे से बचाने के लिए अपनी जान झोंक देते हैं। हम यहां अमेरिका के ऐसे खोजी श्वानों  का जिक्र कर रहे हैं जो वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति की पहचान सूंघ कर कर लेते हैं।

अब तक आपने खोजी श्वानों का उपयोग सेना व पुलिस द्वारा बमों, संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों, पहाड़ों पर बर्फ में दबे लोगों को ढूंढ निकालने आदि महत्वपूर्ण कामों को अंजाम देते सुना व देखा होगा।
अमेरिका में विशेष रूप से प्रशिक्षित श्वान अब कोविड पॉजिटिव रोगियों की पहचान भी करने लगे हैं। यदि इन्होंने आप में कोरोना वायरस की पुष्टि कर दी तो आपको आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।

2019-20 में जब कोरोना महामारी फैली थी तो अमेरिकी वैज्ञानिकों ने कोरोना की पड़ताल में खोजी श्वानों की सेवाएं लेने का प्रयोग शुरू किया था। अमेरिकी सरकार के नेशनल सेंटर फॉर बॉयो टेक्नालॉजी इंफर्मेशन (NCBI) का कहना है कि श्वान अपनी दिव्य शक्ति के दम पर किसी पदार्थ के 1.5 खरब वे अंश का भी पता लगा सकते हैं।

आज दिल्ली में होगी भारत व ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार वार्ता, जिससे आम लोगों को होगा ये लाभ

भारत व ब्रिटेन के बीच गुरुवार को दिल्ली में औपचारिक मुक्त व्यापार अनुबंध (FTA) के लिए वार्ता शुरुआत होगी। इससे दोनों देशों के बीच लोगों और वस्तुओं की मुक्त आवाजाही का रास्ता साफ होगा।

ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत के साथ एफटीए के लिए वार्ता की शुरुआत ब्रिटिश कारोबार के लिए एक स्वर्ण अवसर है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि एफटीए भारत के साथ देश की ऐतिहासिक साझेदारी को उच्च स्तर पर ले जाएगा।

जॉनसन का यह बयान ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी-मैरी ट्रेवेलियन की नई दिल्ली यात्रा के पूर्व आया है। वह 15 वीं ब्रिटेन-भारत संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (जेटको) की बैठक में भाग लेंगी।

ट्रेवेलियन ने कहा है कि 2050 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। भारत में करीब 25 करोड़ लोगों का मध्यम वर्ग होगा, जो खरीदारी की दृष्टि से बड़ा तबका होगा।

कोरोना की तीसरी लहर की डरावनी तस्वीर आई सामने, बीते 24 घंटे में 2.47 लाख केस आए सामने

भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने अब डराने वाली रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना संक्रमण की यह रफ्तार दूसरी लहर से भी तेज मानी जा रही है।  देश में बीते 24 घंटे में 2.47 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जो 52 हजार से अधिक है।

पिछले चार दिनों में कुल 1280 लोगों की मौतें हो गई हैं, जो कि चिंताजनक है।  देश में सक्रिय मामले 11 लाख (11,17,531) को पार कर गए हैं। इस दौरान 84 हजार से अधिक(84,825) लोग स्वस्थ भी हुए।

देश में आज यानी गुरुवार को बुधवार की तुलना में 52,697 ज्यादा मामले सामने आए हैं, बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है।

इसके बाद दिल्ली में 27,561 मामले, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 22,155 केस, कर्नाटक में 21,390 और तमिलनाडु में 17,934 मरीज मिले हैं। देश के कुल 54.87 फीसदी मरीज केवल इन पांच राज्यों से आए हैं।

देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 5488 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1281 मामले हैं तो राजस्थान में 645 मामले हैं। 546 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

असम सरकार ने मेघालय सरकार के साथ छह सीमा विवादित क्षेत्रों पर किया आपसी समझौता, जाने पूरा मामला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि असम सरकार ने मेघालय सरकार के साथ छह सीमा विवादित क्षेत्रों को लेकर आपसी समझौता किया है। असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद के छह क्षेत्रों को दो पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा समझौते के पहले चरण के दौरान उठाया गया था।

सरमा ने कहा कि दोनों सरकार एक आपसी समझौता पर पहुंच गए हैं। लेकिन इसे बड़े स्तर पर पुष्टि की जानी है। कई नागरिक इस मामले में शामिल हैं, राज्य हित इसमें शामिल हैं।  अकेले सरकार फैसला नहीं कर सकती है।
सरमा ने कहा कि असम और मेघालय के बीच विवादों के कुल 12 बिंदुओं में से, पहले चरण में अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण अंतर वाले छह क्षेत्रों को लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों को छोड़कर मेघालय के साथ विवाद बहुत जटिल नहीं है। विवाद ज्यादातर कागजों पर हैं और सीमा के निवासियों को उनकी मर्जी से अलग पक्ष चुनने के लिए मजबूर करने का कोई सवाल ही नहीं है।

BJP MLA Mukesh Verma का बड़ा खुलासा बोले-‘हमारे साथ 100 विधायक हैं और भाजपा को रोज इंजेक्शन लगेगा’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के पहले भारतीय जनता पार्टी  से नेताओं के जाने का क्रम जारी है.बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह के साथ कई इस्तीफों के बाद अब फिरोजाबाद स्थित शिकोहाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने बागी सुर अख्तियार किए हैं.

वर्मा ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कहा ‘स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं और वह जो भी फैसला करेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे.’ वर्मा ने दावा किया कि आने वाले समय में और भी नेता उनके साथ आएंगे.

एक ट्वीट में वर्मा ने कहा- भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई. इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ.

वर्मा ने बड़े समर्थन का दावा करते हुए कहा- ‘हमारे साथ 100 विधायक हैं और भाजपा को रोज इंजेक्शन लगेगा.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी अगड़ों की पार्टी है और वहां दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है. दावा किया कि पिछड़ों को टारगेट करके नौकरी नहीं लगने दी. वर्मा ने कहा ‘भाजपा दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा विरोधी है. ‘

 

उत्तर प्रदेश में Vaccination का आकड़ा हुआ 22 करोड़ के पार व 24 घंटों में आए 13,681 नए मामले

उत्तर प्रदेश ने केवल पांच दिनों में एक करोड़ और खुराकें देकर 22 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में 22.03 करोड़ खुराकें दी गई हैं, जिसमें 20.1 लाख से अधिक टीकाकरण शामिल हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 21 करोड़ की खुराक का आंकड़ा  को हासिल किया गया था, जिसका मतलब है कि सिर्फ पांच दिनों में एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई. लखनऊ 64. 5 लाख खुराक के साथ सूची में सबसे ऊपर है.

कम से कम 13.82 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ली है, जबकि 8.18 करोड़ लोगों को वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है. 14.74 करोड़ की वयस्क पात्र आबादी को ध्यान में रखते हुए, संख्या दर्शाती है कि दोनों श्रेणियों में लगभग 95 प्रतिशत और 56 प्रतिशत कवरेज है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने और जनवरी के अंत तक किशोरों को कम से कम एक खुराक उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है.

UP Assembly Elections: प्रियंका गांधी ने किया कांग्रेस के 125 उम्मीदवारों का एलान, यहाँ देखें पहली सूची के बड़े नाम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के लिए आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पहली सूची में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है. जानिए कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.

सूची जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ”हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है.  सत्ता के जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ.”

प्रियंका ने आगे कहा, ”हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है.”

 कांग्रेस की पहली सूची के बड़े नाम

  • अजय कुमार लल्लू- तमकुहीराज
  • आराधना मिश्रा- रामपुर खास
  • अजय राय- पिंडरा
  • विवेक बंसल- कोईल
  • प्रदीप माथुर- मथुरा
  • अजय कपूर- किदवई नगर
  • अनुग्रह नारायण सिंह- इलाहाबाद उत्तर
  • तनुज पुनिया- जैदपुर
  • अखिलेश प्रताप सिंह- रुद्रपुर
  • लुइस खुर्शीद- फर्रुखाबाद
  • आशा सिंह- उन्नाव (रेप पीड़िता की मां)
  • सदफ जफर- लखनऊ सेंट्रल (CAA-NRC विरोधी आंदोलन में जेल)
  • पूनम पांडे- शाहजहांपुर (आशा कार्यकर्ता)

 

मिशन यूपी 2022: BJP को लगा एक और झटका, बिधूना से BJP विधायक विनय शाक्य ने भी दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश स्थित औरैया के बिधूना  से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय शाक्य  ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भी स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना समर्थन दिया है.

शाक्य ने गुरुवार को यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह को भेजे इस्तीफे में कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई .

सिंह को भेजी चिट्ठी में शाक्य ने कहा ‘प्रदेश सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गई है. प्रदेश सरकार के ऐसे रवैया के कारण मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. स्वामी प्रसाद मौर्य, शोषित और पीड़ितों की आवाज हैं, मैं उनके साथ हूं.’

वर्मा ने कहा- ‘हमारे साथ 100 विधायक हैं और भाजपा को रोज इंजेक्शन लगेगा.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी अगड़ों की पार्टी है और वहां दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है. दावा किया कि पिछड़ों को टारगेट करके नौकरी नहीं लगने दी. वर्मा ने कहा ‘भाजपा दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा विरोधी है. ‘

दुबई के बिजनेसमैन से इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगी टीवी की ‘नागिन’, गोवा में लेंगी सात फेरे

टीवी की ‘नागिन’ यानि एक्ट्रेस मौनी रॉय जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। मौनी लंबे संय से दुबई बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार को डेट कर रही हैं। वहीं अब दोनों जल्द इस रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं।

हाल ही में मौनी रॉय की शादी की तारीख और वेन्यू की जानकारी सामने आई है। मौनी रॉय 27 जनवरी को सूरज नाम्बियार के साथ सात फेरे लेंगी। यह भी कहा जा रहा है कि इस शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार की शादी गोवा में होगी। शादी में कुछ करीबी लोग ही शामिल होंगे। कुछ मेहमानों के नाम भी सामने आए हैं।

28 जनवरी को शादी का जश्न मनाया जाएगा। पहले यह अनुमान लगाया गया था कि मौनी और सूरज दुबई या इटली में शादी कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी शादी का समारोह दो दिवसीय होगा।

शादी से पहले की रस्में 26 जनवरी को होंगी और उसके बाद 27 जनवरी को बीच किनारे शादी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक मौनी रॉय ने दक्षिण गोवा में एक पूरा फाइव स्टार होटल बुक किया है।

साल 2022 में सबसे पहले रिलीज़ होगी तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा’, ट्रेलर ने मचाई फैंस के बीच खलबली

हसीन दिलरुबा और रश्मि रॉकेट की सफलता के बाद, अभिनेत्री तापसी पन्नू साल 2022 की पहली रिलीज के लिए तैयार हैं। ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू की इस फिल्म का शीर्षक ‘लूप लपेटा’ है।

तापसी द्वारा अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करने के बाद लूप लपेटा ने सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि लूप लपेटा इस साल 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

वहीं मेकर्स ने आज यानी 13 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “50 लाख, 50 मिनट। क्या वक्त से दौड़ जीत पाएंगे? या हारेंगे सब कुछ? #लूपलपेटा, एक सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, स्टारिंग तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन। #आकाशभाटिया द्वारा निर्देशित, 4 फरवरी को आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर।”

उन्होंने  कहा, “लूप लपेटा भारतीय सिनेमा में अब तक पढ़ी या देखी गई सबसे विचित्र कॉमेडी में से एक है। यह खुशी की बात है कि ‘लूप लपेटा’ नेटफ्लिक्स पर आ रहा है क्योंकि मैं चाहती हूं कि दर्शक (ओटीटी) इसे देखें।