Friday , January 10 2025

News Group

टी 20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, देखें प्लेयर्स की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले वाले टी 20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में 37 वर्षीय ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेर्वे और दाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन की वापसी के साथ वैश्विक आयोजन के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया।

स्कॉट एडवर्ड्स टीम का नेतृत्व करेंगे और ऑलराउंडर एकरमैन उप-कप्तान होंगे जो मध्यम गति से भी गेंदबाजी कर सकता है। आईसीसी ने मुख्य कोच रेयान कुक के हवाले से कहा, हमने आगामी टी20 विश्व कप के लिए युवाओं अनुभव के रोमांचक मिश्रण के साथ एक संतुलित टीम बनाई है।

नीदरलैंड, जिसने क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है, को नामीबिया, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम :

स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगन वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

एशिया कप: लगातार दो हार की वजह से भारत के टीम सेलेक्शन पर रवि शास्त्री ने कही ये बात

शिया कप में टीम इंडिया की लगातार दो हार ने फैंस को काफी निराश किया है.श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में मुकाबले गंवाने वाली भारतीय टीम  एशिया कप 2022  से बाहर होने की कगार पर है।

सुपर 4 के दोनों मुकाबलों में पहले पाकिस्तान  और फिर श्रीलंका से हारने के बाद भी एक मौका है भारत के पास एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए।टीम सेलेक्शन में हुईं बड़ी गलती के कारण ही यह हाल हुआ है.

टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराने की जरुरत है। मंगलवार को मिली हार के बाद भारत के पास फाइनल में पहुंचने का कोई सीधा रास्ता नहीं है।

रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘जब आप चाहते हैं कि मैच जीते तो उसके लिए तैयारी भी बेहतर करनी होती है. मेरा ऐसा मानना है कि टीम सेलेक्शन बेहतर हो सकता था खासकर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में. आप दुबई की कंडीशंस को जानते हैं.  मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज अपने घर पर बैठा हुआ है, यह देखकर मेरा सिर घूम गया. जाहिर है, मैं कुछ अलग देख रहा हूं.’

Apple Watch Series 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर डाले एक नजर, देखिए यहाँ

Apple आज नए iPhone 14-सीरीज के साथ स्मार्टवॉच की अपनी नई रेंज लॉन्च करने के लिए तैयार है।लेकिन अभी से ही इस सीरीज को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं।

Apple Watch सीरीज 8 में ‘एक्टिविटी ट्रैकिंग और फास्ट चिप्स के लिए मुख्य अपडेट’ उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टवॉच में एक बड़ा 47 मिमी केस, एक बड़ी बैटरी, एक मजबूत फ्लैट डिस्प्ले जो टूटेगा नहीं, और एक टाइटेनियम बॉडी को शामिल करने का अनुमान है। घड़ी में फ्लैट डिस्प्ले और 7 प्रतिशत बड़ा डिस्प्ले होने की अफवाह है।  स्मार्टवॉच के कीमत और फीचर्स पर।

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, सीरीज 8 में एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए प्रमुख अपडेट भी शामिल होंगे, हालांकि अभी तक जो बदलने की उम्मीद है, उस पर बहुत अधिक डेटा नहीं है। Apple वॉच सीरीज़ 8 मिडनाइट, स्टारलाईट, रेड और सिल्वर सहित कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है.Apple Watch सीरीज 8 को इस वर्ष लॉन्च किया जाना है और Apple लवर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है।

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 मॉडल में से एक में एक बड़ा डिस्प्ले (1.901-इंच के बजाय 1.99-इंच तिरछे) होने की उम्मीद है। इसका मतलब यह हो सकता है कि हम इस साल 47mm वैरिएंट देख सकते हैं।  Watch सीरीज 8 में कई बड़े अपडेट आएंगे जिनमें से एक एक्टिविटी ट्रैकिंग होगा।

सोने और चांदी की कीमत में आज दिखी गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड हुआ 50422 रुपये

सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है.आज 24 कैरेट सोना 50422 रुपये पर खुला, जो मंगलवार के बंद रेट से 348 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

 चांदी भी 547 रुपये टूट कर 52816 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी को लेकर आक्रामक रुख जारी रखेगा. हाल की बढ़त बाद भी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ताजा आंकड़ों में कमजोरी के संकेत नहीं है इससे फेडरल रिजर्व अपना फोकस महंगाई को नियंत्रित करने में लगा सकता है.

अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5832 रुपये सस्ता है। चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 23192 रुपये सस्ती है।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1512 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 51934 रुपये हो जा रहा है।  ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।सोने की कीमतों में गिरावट सोने की निवेश मांग घटने की वजह से है. एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 973 टन से घटकर 971 टन पर आ गई है.

ट्रस्ट दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड पर आधारित ईटीएफ है. वहीं चांदी के स्पॉट भाव 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस तक आ गए हैं। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 59840 रुपये में देगा।

जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन प्रक्रिया

केंद्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान ने जूनियर रिसर्च फेलो के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम –
 जूनियर रिसर्च फेलो
कुल पद – 1
अंतिम दिनांक – 15 सितम्बर 2022
स्थान – केरल

आयु सीमा –
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में 3 – 5 वर्ष छूट दी जाएगी।

योग्यता –
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मात्स्यिकी विज्ञान/जलकृषि/मछली पोषण में परास्नातक डिग्री प्राप्त हो और संबन्धित विषय में अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन –
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्म की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

लड़के भी अपनी स्किन को बना सकते हैं खूबसूरत, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो

21वीं सदी के लड़के भी अपने स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) और व्यक्तित्व को लेकर उतने ही सहज और सजग हैं, जितनी कि आज की लड़कियां. इसके लिए वे न सिर्फ फेस मास्क, फेस पैक और एक खास रिजीम का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि सलॉन जाकर अपने व्यक्तित्व को अधिक आकर्षक बनवाने से भी परहेज नहीं करते हैं.

जब भी आप खरीदारी के लिए बाहर जाने का फैसला करते हैं तो एक बात का ध्यान रखें, किसी भी कपड़े को खरीदने से पहले आपको उस पर टैग की जांच करनी चाहिए और कपड़े के बारे में जानकारी को पढ़ना चाहिए। यह अजीब लग सकता है, लेकिन यह जानना आवश्यक है कि आप अपने लिए कौन से कपड़े का चयन कर रहे हैं।

लेकिन खरीदारी करते समय समय बचाने के लिए यह एक त्वरित चाल है। मॉल में फिटिंग के कपड़े पहनना बहुत अच्छा विचार है क्योंकि वे मापते हैं कि आपको क्या खरीदना चाहिए। अपने समय के घंटे बचाएं जो आप शायद चेंजिंग रूम में बर्बाद करते हैं।

वहाँ उपलब्ध अधिकांश मेन्सवियर, एक कॉलर के साथ आता है, चाहे वह औपचारिक हो या आकस्मिक टी-शर्ट। सही कॉलर चुनना जरूरी है जो आपके चेहरे के आकार से अच्छी तरह मेल खाता हो।  यदि आपके पास एक छोटा चेहरा है, तो अपनी जबड़े की रेखा को उजागर करने के लिए व्यापक कॉलर पहनें और दूसरी तरफ, यदि आपके पास एक चौड़ा चेहरा है, तो संकीर्ण कॉलर आपके चेहरे को लंबा दिखाएगा।

आज शाम नाश्ते में बनाए Maggi Noodles Biryani यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

सामग्री:

मैगी- 1 पैकेट

शिमला मिर्च- 15 ग्राम (कटी हुई)

हरी इलायची- 2

पत्तागोभी 1/2 कप (बारीक कटी)

गाजर- 1/2 कप (बारीक कटी)

टमाटर- 1 (बारीक कटा)

हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)

सौंफ- 1/4 छोटा चम्मच

ऑयल- 2 बड़े चम्मच

चिली पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

विधि:

1. सबसे पहले पैन में ऑयल गर्म करके हरी इलायची , दालचीनी डालें।

2. इसमें प्याज, लहसुन डालकर भूनें।

3. अब पैन में टमाटर और शिमला मिर्च डालकर पकाएं।

4. टमाटर पकने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सौंफ डालकर भूनें।

5. पैन में बाकी की सब्जियां और नमक डालकर पकाएं और गैस बंद कर दें।

6. एक अलग पैन में मैगी को पैकेज से पढ़ कर बनाएं।

7. अब सर्विंग बाउल में पकी हुई आधी सब्जी और आधी मैगी डालें।

8. इसके बाद मैगी पर सब्जी डालकर धनिया से गार्निश करें।

9. लीजिए आपकी मैगी नूडल्स बिरयानी बनकर तैयार है।

सनफ्लावर सीड ऑयल की मदद से स्किन की रंगत बढाए

हम अपनी स्किन केयर रूटीन को मेंटेन करने के लिए हर महीने महिलाएं हजारों रुपए खर्च करती हैं. इतने पैसे खर्च करने के बाद भी हमें वह रिजल्ट्स नहीं मिल पाते जो हम चाहते हैं. ऐसे में हमें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा नेचुरल प्रोडक्ट्स पर निभर रहना चाहिए. प्राकृतिक चीजें स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है.

 

स्किन की रंगत निखारे
आपको बता दें कि सनफ्लावर सीड ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है. इसमें भारी मात्रा में मिनरल्स,कॉपर, जिंक, विटामिन, आयरन और फैटी एसिड पाएं जाते हैं.

पिंपल से दिलाएंगे छुटकारा
अगर आपको भी पिंपल्स की समस्या रहती है तो सनफ्लावर सीड ऑयल आपके लिए बहुत फायदेमंद है. यह स्किन पर मौजूद रोमछिद्र को पोषण देकर पिंपल की समस्या को कंट्रोल करता है. इसके साथ ही इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.

सनफ्लावर ऑयल को यूज करने का तरीका
सनफ्लावर ऑयल से स्किन की रेगुलर मालिश करने से बहुत फायदा मिलता है. इसे यूज करने के लिए हाथों इसकी कुछ बूंदे लें और इससे अपनी स्किन की मालिश करें. आप चाहें तो इसे किसी भी एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स कर दें.

घर में इन चीजों की मदद से आप भी कर सकते हैं मैनीक्योर और पेडीक्योर

महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर बहुत सजग रहती है. खुद को परफेक्ट लुक देने के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं. इसके साथ ही अपने हाथों और पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वह मैनीक्योर और पेडीक्योर का भी सहारा लेती हैं.

लंबे नाखून हर महिला की पसंद होते हैं. इन नाखूनों पर वह तरह-तरह नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं. यह उनके हाथ और पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है

संतरा हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है. इसके साथ ही यह नाखून के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो नाखून की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करता है.

इसे यूज करने के लिए आप संतरे का रस निकाल लें और उसमें नाखूनों को डुबोकर 10 से 15 मिनट रखें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो दें और बाद में मॉइश्चराइजर लगा दें.

नारियल के तेल को गुणों की खान माना जाता है. यह ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि यह नाखूनों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. यह नाखूनों को पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाता है.

इसे यूज करने के लिए नारियल का तेल लें और उसमें 1/4 कप शहद और 4 बूंद रोजमेरी ऑयल मिला दें. बाद में इस मिश्रण को गर्म कर दें. इसमें नाखूनों को कम से कम 15 मिनट डुबोकर रखें. आप इसे हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें.

 

विटामिन कैल्शियम युक्त अंजीर का सेवन करने से मिलेंगे शरीर को ये फायदें

गलत खानपान व लाइफ स्टाइल के कारण आर्टरीज की दीवार पर खून का प्रेशर बढ़ने लगता है। इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगती है। वहीं आज दुनियाभर में करीब 20 करोड़ से अधिक लोग हाई बीपी की समस्या से परेशान है।

अंजीर में विटामिन ए, सी, ई, के, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, पोटैशियम, कॉपर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण आदि होते हैं। यह शरीर में ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद करते हैं। ऐसे में दिल स्वस्थ रहता है। साथ ही शरीर का बेहतर तरीके से विकास होने में मदद मिलती है।

हाई बी पी से परेशान लोग अंजीर वाला दूध पी सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास गुनगुने दूध के साथ 2 अंजीर खाएं। आप सोने से पहले इसका सेवन कर सकती हैं। यह ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने में मदद करेगा।

मोटापे से परेशान लोग अंजीर का सेवन करके इसे कम कर सकते हैं। अंजीर कम कैलोरी वाला फ्रूट है। ऐसे में इसका सेवन करने से वजन कम होने में मदद मिलती है।