Saturday , January 11 2025

News Group

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का क्या सच में हो चुका है ब्रेकअप, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में उड़ती- उड़ती रूमर्स आई थी कि दोनों कि बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

खबरे तो ये भी थी कि ब्रेकअप के बाद मलाइका ने डिप्रेस होकर खुद को घर में कैद कर लिया है। हालांकि कुछ दिनों पहले ही दोनों मालदीव छुट्टियां मनाकर आये हैं, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट की थी।

देखते ही देखते अर्जुन और मलाइका ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे। उनके ब्रेकअप पर मीम्स की बाढ़ आ गयी। अर्जुन और मलाइका के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लोगो कि नज़र बनी रही, ये जानने के लिए कि कहीं किसी ने कोई स्टेटमेंट तो जारी नहीं किया है, जिससे सच्चाई पता चले।

अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव के साथ एक मिरर सेल्फी पोस्ट की, इसके साथ अर्जुन ने लिखा कि “हमारे बीच बकवास अफवाहों के लिए कोई जगह नहीं है। खुश रहिए। सभी को प्यार।” अर्जुन की इस पोस्ट पर मलाइका ने दिल की इमोजी बनाकर अपनी रजामंदी दी। वहीं, कई सेलेब्रिटीज ने इस पोस्ट पर रिएक्ट भी किया है।  तो यहां तक दावा कर दिया कि अर्जुन, अपनी बहन से मिलने जाते हैं, मगर उनके घर के पास रहने वाली मलाइका से नहीं मिल रहे।

Megan Fox और Machine Gun Kelly ने आखिरकार कर ही ली सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

हॉलीवुड कपल मेगन फॉक्स (Megan Fox) और मशीन गन केली(Machine Gun Kelly) ने सगाई कर ली है. मेगन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके सभी को चौंका दिया है. इस वीडियो में गन केली उन्हें रोमांटिक अंदाज में प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं.

मेघन और गन के रिश्ते को लेकर साल 2020 में खबरें सामने आने लगी थीं. दोनों ने जल्द ही अपने रिलेशनशिप क इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल कर दिया था. अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद ये कपल हॉलीवुड के मोस्ट टॉक्ड कपल बन गए थे.

मेगन ने अपने रोमांटिक प्रपोजल की झलक फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- किसी तरह से डेढ़ साल तक साल गुजारने के बाद, जितना मैंने सोचा नहीं था उससे भी ज्यादा हंसे. उन्होंने मुझसे शादी करने के लिए पूछा. और इससे पहले हर जिंदगी की तरह, और हर जिंदगी में मैंने हां कहा.

 

सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर बुरी फंसी जैकलीन फर्नांडिस, ऐसे संभाल रही हैं खुद को

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस  इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम आने के बाद से चौतरफा मुसीबतों का सामना कर रही हैं. हाल ही सुकेश संग उनकी प्राइवेट तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्होंने स्टेटमेंट जारी कर लोगों से एक अपील भी की थी.

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों स्प्रिचुअल किताबें पढ़ रही हैं. उन्हें डायरी लिखना, विचारों को पन्नों पर उतारना उन्हें पसंद है. वह हमेशा से स्प्रिचुअल रही हैं. ऐसे में वह अपने मान्सिक संतुलन के लिए जर्नलिंग भी कर रही हैं.

इसमें लिखा था, ‘इस देश और इसके लोगों ने हमेशा मुझे जबरदस्त प्यार और सम्मान दिया है. इसमें मीडिया के मेरे दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही हूं लेकिन मैं हूं मुझे यकीन है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक मुझे इसके माध्यम से देखेंगे. इसी भरोसे के साथ मैं अपने दोस्तों से अनुरोध करूंगी कि वो ऐसी कोई भी फोटो स्प्रैड न करें जो मेरी प्राइवेसी को प्रभावित करे. आप अपने प्रियजनों के साथ ऐसा नहीं करते होंगे, मुझे यकीन है कि आप मेरे साथ भी ऐसा नहीं करेंगे. उम्मीद है कि न्याय और अच्छी समझ बनी रहेगी. धन्यवाद.’

दुबई में काम दिलाने के बहाने युवक से ठगे 3 लाख 60 हजार रुपये, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस

हांसी उपमंडल के गांव ढाणी कुम्हारन के एक युवक के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी करने वाले पंजाब के बरनाला निवासी बलबीर उर्फ भीरी ने युवक मोहित को दुबई भिजवाने और वहां पर काम दिलवाने का झांसा देकर 3 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए।

बलबीर उर्फ भीरी ने न तो मोहित को विदेश भिजवाया और न ही उसके पैसे वापस किए। शातिर बलबीर ने मोहित को भरोसे में लेने के लिए फर्जी वीजा और टिकट भी भिजवाया था। ठगी का शिकार हुआ मोहित पूरा दिन अमृतसर एयरपोर्ट पर घूमकर वापस आ गया।

हांसी सदर थाना पुलिस ने इस मामले में मोहित की शिकायत पर आरोपी बलबीर के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। मोहित ने शिकायत में बताया कि बलबीर के साथ उसकी मुलाकात 16 जून को गांव में हुई थी। बलबीर ने उसे बताया था कि वह युवकों को विदेश में भिजवाकर उनको वहां पर काम दिलवाता है।

मोहित ने जब किसी जानकार से वीजा और टिकट चेक करवाया तो उसे मालूम हुआ कि उसके पास फर्जी कागज भेजे गए हैं। जब उसने बलबीर ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने धमकी देते हुए मना कर दिया।

IPL 2022 के लिए BCCI ने शुरू की तैयारियां, वेन्यू के लिए UAE के बदले इन 2 देशो का दिया सुझाव

IPL 2022 का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं, फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद IPL 2022 की तारीख का अनुमान लगाया जा सकेगा। लेकिन IPL 2022 के शुरूआत होने से पहले कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेदी से अपना कहर बरसा रहा है, ऐसे में सोचने वाली बात है कि कोरोना का कहर ऐसे ही चलता रहा तो IPL 2022 की वेन्यू पीछले साल की तरह दूसरे देश में करने का निर्णय लेना पड़ सकता हैं।

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन फरवरी में होने जा रहा हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह तय कर पाना मुश्किल है कि IPL 2022 का आयोजन भारत में ही होगा या इस बार फिर से विदेश में इसका आयोजन करना पड़ेगा।

ऐसा देखा गया है कि UAE हमेशा से BCCI की पहली पसंद रहा है लेकिन इस बार BCCI ने UAE के बदले दो अन्य देशों के नाम का सुझाव दिया हैं जिनमें एक साउथ अफ्रीका है तो दूसरा श्रीलंका।

IPL 2022 के वेन्यू के लिए जिस देश का नाम सामने आया हैं उनमें सबसे पहला नाम है साउथ अफ्रीका का। साउथ अफ्रीका को राइट च्वाइस इसलिए बताया गया है क्योंकि उनका समय भारत के समय से 3 घंटा 30 मिनट आगे हैं।

IPL 2022 के वेन्यू के लिए साउथ अफ्रीका का नाम सबसे पहले है, क्योंकि वहां भारत के साथ होने वाले सीरीज चाहे वह इंडिया ए के साथ हो या फिर सीनियर प्लेयर्स के साथ खेले जा रहे सीरीज हो सफलतापूर्वक खत्म हो रहा है।

Australian Open 2022: नोवाक जोकोविच लेंगे हिस्सा, मिओमिर केकमानोविच से होगा पहला मुकाबला

साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्या ड्रॉ की घोषणा हो चुकी है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच को भी इसमें जगह मिली है।

इसके साथ ही सर्बियाई दिग्गज के प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने की भी पुष्टि हो गई है। जोकोविच का पहला मुकाबला मिओमिर केकमानोविच से होगा.

नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द होने के बाद उनके ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ वहां के कोर्ट में लड़ाई लड़ी और केस जीतने में सफल रहे।

क्या था पूरा मामला जोकोविच ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है और उन्होंने इसे निजी मामला बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के नियमों को मानने से इन्कार कर दिया था।  जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए।

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022: भारत के सात स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई खेल टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान में चलते टूर्नामेंट भी इसकी जद में आ रहे हैं।

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव होने के चलते इन्हे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। इन खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, रीतिका ठक्कर, अश्विनी पोनप्पा, त्रिसा जॉली, मिथुन मंजुनाथ, सिमरन सिंह और खुशी गुप्ता शामिल हैं।

संघ ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों ने मंगलवार को अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए सकारात्मक परिणाम लौटाया. सात खिलाड़ियों के करीबी संपर्क में आने वाली युगल जोड़ीदार भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जाएगा और उनके विरोधियों को अगले दौर में वॉकओवर दिया जाएगा.’

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) की ओर से आयोजित इंडिया ओपन 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सभी खिलाड़ियों एवं कोचों का होटल और स्टेडियम के बाहर प्रतिदिन कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है.

Uttarakhand Election 2022: कोरोना संकट के बीच रैलियों को स्थगित किए जाने की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

नैनीताल हाईकोर्ट में विधानसभा चुनाव व रैलियों को स्थगित किए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई बुधवार को नहीं हो सकी। मामले की सुनवाई अब गुरुवार को होगी।

पूर्व में कोर्ट ने चुनाव आयोग और भारत सरकार से पूछा था कि क्या चुनाव रैलियां वर्चुअल और वोटिंग ऑनलाइन हो सकती हैं। पूर्व में सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि चुनाव नजदीक है।

राज्य सरकार कोविड के मामलों को रोजाना पोर्टल पर अपलोड नहीं कर रही है और ना ही कोविड की एसओपी का पालन करवाया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी यहां रैली की, इसलिए इन रैलियों पर रोक लगाई जाए।कर्णप्रयाग के समीपवर्ती गांव झंगुर निवासी गजेंद्र सिंह रावत ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा कि झंगुर गांव में पहले से ही सड़क मौजूद है। इस बीच लोनिवि की ओर से दूसरे गांव के लिए सड़क बनाई जा रही है ।

याचिका में कहा कि इस सड़क की लंबाई झंगुर गांव से तीन किमी है जबकि जिस गांव में यह सड़क जा रही है उस गांव से 500 मीटर दूरी पर पहले से ही सड़क है। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को इस मामले में संबंधित विभाग को प्रत्यावेदन देने के निर्देश दिए।

Electric Bike खरीदने का बना रहे हैं मन तो ये क्रूजर मोटरसाइकिल आपके लिए रहेगी बेस्ट, जरुर देखें

भारत में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बोलबाला हो गया है. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक का जादू सर चढ़ कर बोलने लगा है. देश दुनिया की बड़ी से बड़ी कम्पनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निकाल रही है.

इसी सेगमेंट में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है. इस मोटरसाइकिल का नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर  है. जानकारों के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी.

कोमाकी रेंजर मोटरसाइकिल के डिजाइन की पेशकश कंपनी द्वारा अपनी ऑफिशियल साइट वीडियो पर शेयर किया गया है जो बिलकुल बजाज एवेंजर की तरह है.

इस बाइक के बारें में बात करें तो यह मोटरसाइकिल शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स में है. साथ ही इसमें रेट्रो थीम का राउंड एलईडी लैंप इस्तेमाल किया गया है.इसमें एक हैंडल दिया गया है. साथ ही सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है.  कंपनी का दावा है कि यह रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटर साइकिल 4 किलोवाट की बैटरी पैक है जो 5000W की मोटर को पावर देती है.

 

शेयर बाज़ार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के पार

इंफोसिस, टीसीएस और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ गया।30 शेयरों वाला सूचकांक 99.04 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 61,249.08 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,001.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 84.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।