Saturday , January 11 2025

News Group

मिशन यूपी 2022: मकर संक्रांति के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, 100-125 प्रत्याशी किए जाएंगे घोषित

कांग्रेस की पहली सूची मकर संक्रांति के तत्काल बाद घोषित की जाएगी। पश्चिमी यूपी व रुहेलखंड के करीब 100-125 प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। यहां पहले व दूसरे चरण में मतदान होने हैं।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान ने लगभग 200-225 टिकट तय कर दिए हैं। इनमें से ज्यादातर प्रत्याशियों को क्षेत्र में जाकर तैयारी में जुटने के लिए कहा गया है।
प्रथम चरण में 94 सीटों पर चुनाव है। पार्टी की रणनीति के अनुसार, पहले इन्हीं सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। पर, कुछ प्रत्याशी दूसरे चरण वाली सीटों के भी हो सकते हैं।

उधर, कांग्रेस ने मौजूदा विधायकों से कह दिया है कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करें। प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने भी अपने क्षेत्र तमकुहीराज में डेरा डाल दिया है।

जो बाइडन ने भारत में नए अमेरिकी राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी को किया नियुक्त, सीनेट की कमेटी आज करेगी पुष्टि

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत में नए राजदूत के रूप में लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी को नियुक्त किया है। अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की कमेटी 12 जनवरी को उनकी नियुक्ति की पुष्टि करेगी।

अमेरिकी समयानुसार 12 जनवरी को सुबह 9 बजे सीनेट की समिति उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव पर मतदान करेगी। गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को दिया था।

लास एंजलिस के मेयर एरिक गार्सेटी ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए मनोनीत किया है। मैं इस नियुक्ति को स्वीकार करते हुए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में केनेथ जस्टर को भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था। व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ गार्सेटी के मनोनयन की घोषणा की।

आर्थिक उथल-पुथल से जूझ रहे पकिस्तान ने IMF से मांगी एक अरब डॉलर की मदद व भारत को लेकर दिया ये बयान…

भले ही पाकिस्तान कितने ही बड़े आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहा हो। देश में महंगाई अपने चरम पर हो। विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा हो, इसके बाद भी पाक पीएम इमरान खान का मानना है कि उनके मुल्क के आर्थिक हालात भारत से अच्छे हैं।

 इस्लामाबाद में हुई इंटरनेशनल चैंबर्स समिट 2022 के उद्घाटन सत्र में इमरान खान ने कहा कि वित्तीय समस्या से जूझ रहे देशों, खासकर भारत से अच्छे हालात पाकिस्तान के हैं।

पाक पीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अभी भी पाकिस्तान दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले सबसे सस्ते देशों में से एक है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही वह सरकार को बेकार करार देते हों।

इधर, पाकिस्तान में बढ़ती मुद्रास्फीति और विदेशी कर्ज पर विपक्ष इमरान सरकार पर हमलावर है। यहां तक कि विपक्ष उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहा है। विपक्षी नेता शाहबाज शरीफ ने तो इमरान सरकार को झूठा और बेईमान तक कह दिया है।

20 महीने लंबे सैन्य गतिरोध को सुलझाने के उद्देश्य से आज 14वें दौर की सैन्य वार्ता करेंगे भारत और चीन

भारत और चीन के बीच बुधवार को 20 महीने लंबे सैन्य गतिरोध को सुलझाने के लिए 14वें दौर की सैन्य वार्ता एक बार फिर से शुरू हो गई है। सैन्य कमांडर स्तर की इस वार्ता में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से दोनों देशों के सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी।

वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कोर के नवनियुक्त कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता कर रहे हैं। वहीं चीनी टीम का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य जिला प्रमुख मेजर जनरल यांग लिन कर रहे हैं।

इस वार्ता में यह उम्मीद की जा रही है कि भारत देपसांग बल्ग और डेमचोक में मुद्दों के समाधान सहित टकराव वाले सभी शेष स्थानों पर यथाशीघ्र सैनिकों को पीछे हटाने के लिए जोर देगा। दोनों देशों के बीच 13वें दौर की सैन्य वार्ता 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी और गतिरोध दूर नहीं कर पाई थी।

चीन के इस कदम पर भारत सरकार ने पलटवार करते हुए कहा कि उसने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम अपनी भाषा में रने का प्रयास करने की रिपोर्ट देखी है और कहा कि सीमावर्ती राज्य हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है।

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर हमला कहा-“कांग्रेस के किस बड़े नेता के इशारे पर…”

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यानी बुधवार को एक बार फिर से प्रेस वार्ता की। अपनी प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राज्य के कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

स्मृति ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा को भंग होते देख मैंने कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष कुछ प्रश्न रखे थे। एक टेलीविजन नेटवर्क ने उन प्रश्नों के कुछ चिंताजनक परिणाम राष्ट्र के सम्मुख रखे हैं।
पंजाब पुलिस के अधिकारी का ये वक्तव्य कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा भंग होने की जानकारी वो वरिष्ठ अधिकारियों, पंजाब प्रशासन और सरकार को देते रहे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई ऐसा हस्तक्षेप जो प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा दे, ऐसा कुछ नहीं किया गया। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर पंजाब पुलिस के आला अधिकारी कांग्रेस के किस बड़े नेता के इशारे पर काम कर रहे थे?

स्मृति ईरानी ने कहा कि पंजाब के सीएम ने पीएम के सुरक्षा प्रोटोकॉल और उल्लंघन के बारे में एक प्राइवेट पार्टी (प्रियंका गांधी वाड्रा) को क्यों जानकारी दी? निजी नागरिक, जो गांधी परिवार का हिस्सा है, इस विषय में इच्छुक क्यों है?

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी।

बिधूना के भाजपा विधायक की पुत्री ने पिता के लापता होने का चाचा व दादी पर लगाया आरोप, सरकार से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना के भाजपा विधायक की पुत्री की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चाचा व दादी पर पिता को ले जाने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनकी खोजबीन कराने व परिवार से मिलाने की गुहार लगाई गई है।

उधर वीडियो के वायरल होने के बाद जहां बिधूना विधायक के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा में शामिल होने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बिधूना विधायक के घर मेंं घमासान छिड़ गया है।
बिधूना विधायक विनय शाक्य के मंगलवार को अचानक गायब हो जाने पर बेटी रिया शाक्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है।
विधायक की पुत्री रिया ने बताया कि उनके पिता विनय शाक्य दो वर्ष से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहे है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं, सोचने समझने की शक्ति भी कम हो गई है। बिधूना विधायक व उनके भाई के सपा में शामिल होने की अटकलें लग रही है। इधर विधायक की पुत्री रिया के बारे में बताया जा रहा है कि वह विधूना सीट से भाजपा से टिकट मांग रही है। परिवार में चुनाव लड़ने को लेकर दो फाड़ हैं और इसी को लेकर घमासान मचा हुआ है।

पडरौना विधानसभा सीट से तीन बार विधायक बने स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस वजह से छोड़ा बीजेपी का साथ

स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़े, लेकिन 20 हजार वोटों के अंतर से हार गए।

स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और बड़े अंतर से जीत दर्ज कर कुशीनगर की राजनीति के केंद्र में आ गए।तत्कालीन मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से कहा कि ‘कुशीनगर जिले का उनकी सरकार में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। वे अपने सबसे विश्वासपात्र व प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को यहीं छोड़कर जा रही हैं’।

पडरौना से विधायक रहे आरपीएन सिंह चुनाव जीतकर सांसद बन गए, लिहाजा उपचुनाव हुआ। तब प्रदेश के 38 मंत्रियों ने यहां डेरा डाल दिया। पहली बार पडरौना से बसपा का खाता खुला और स्वामी प्रसाद मौर्या बड़े अंतर से चुनाव जीत गए। भाजपा की सरकार में कुशीनगर में स्वामी प्रसाद मौर्या की खूब चली।
थानेदार से लेकर अन्य विभागों के अफसर तक उनकी पसंद के आधार पर आते-जाते रहे।सबसे अधिक प्रभाव पंचायत चुनाव में उभरकर सामने आया। ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों का नाम उनकी सहमति मिलने के बाद ही तय हो पाया।

 

अरविंद केजरीवाल ने पेश किया पंजाब मॉडल, रोजगार व भ्रष्टाचार को मिटाने का रहेगा प्रयास

 कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मॉडल पेश किया था। सिद्धू के जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में प्रेसवार्ता कर अपना पंजाब मॉडल पेश किया।

केजरीवाल का 10 सूत्रीय पंजाब मॉडल

  • पंजाब में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। रोजगार के लिए विदेश जाने वाले प्रदेश के युवा वापस आएंगे।
  • हम पंजाब से नशा खत्म करेंगे। नशा माफिया को खत्म करेंगे।
  • पंजाब में कानून-व्यवस्था कायम करेंगे।
  • बेअदबी के दोषियों को कठोर सजा दिलाएंगे।
  • पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।
  • शिक्षा में सुधार करेंगे।
  • दिल्ली की तर्ज पर अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। हर पंजाबी का इलाज मुफ्त करवाएंगे।
  • पंजाब में बिजली फ्री करेंगे।
  • 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये देंगे।
  • उद्योगों को बढ़ावा देंगे।

अगर आप सत्ता में आती है तो हमने पंजाब को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए 10 सूत्रीय ‘पंजाब मॉडल’ तैयार किया है। हम ऐसा समृद्ध पंजाब बनाएंगे कि रोजगार के लिए कनाडा गए युवा अगले पांच साल में लौट आएंगे।

TATA Group आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के साथ मिलाएगा हाथ जिससे चीन को लगेगा बड़ा झटका

टाटा ग्रुप एक ऐसा नाम जिस पर पूरा भारतदेश आँख बंद कर भरोसा करता है. करे क्यों भी ना भारत के लिए टाटा ने जो काम किया है, उसे भुला पाना शायद ही मुमकिन हो पाए.

अब इंडियन प्रीमियर लीग वीवो आईपीएल की जगह टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) ने आईपीएल (IPL) के मुख्य स्पांसरशिप से अपना नाम खींच लिया है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान स्पॉन्सरशिप में बदलाव पर फैसला लिया गया।टाटा ग्रुप 100 साल से भी पुराना है 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा मौका है कि टाटा से जुड़ कर हम अपने खेल को नए आयाम तक ले कर जाएं.

इन दो साल के लिए टाटा BCCI को 670 करोड़ रुपए देगा. यानी इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए कई मामले में नया होने जा रहा है. पहले तो दो नई टीमें इसके साथ जुड़ी हैं फिर दूसरा ये कि लोगों के दिलों पर राज करने वाला टाटा ग्रुप आईपीएल की शान बढ़ाएगा.

इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में किया साइना नेहवाल ने प्रवेश, चेक रिपब्लिक को दी पहले मैच में मात

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। इस टूर्नामेंट में उनका पहला मैच चेक रिपब्लिक की तेरेजा स्वाबिकोवा के खिलाफ था।

चेक रिपब्लिक की खिलाड़ी यह मैच पूरा नहीं कर सकीं और दूसरे गेम में ही उन्होंने मैच छोड़ दिया। इसके साथ ही साइना दूसरे दौर में पहुंच गई। साइना को इस प्रतियोगिता में चौथी वरीयता दी गई है।

किदांबी श्रीकांत भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले पुरुष खिलाड़ी हैं और पुरुष खिलाड़ियों में उन्हीं से पदक की उम्मीद रहेगी। केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में मंगलवार से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है।  इसके अलावा विश्व नंबर-8 इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की जोड़ी से भी कड़ी टक्कर हो सकती है।

यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा होगा। लोह कीन, जिन्होंने बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया, इस टूर्नामेंट के अंतरराष्ट्रीय लाइन अप को लीड करेंगे। वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट की दो साल के ब्रेक के बाद वापसी हो रही है। इसे कोरोनाकाल में स्थगित कर दिया गया था। यह इस टूर्नामेंट का 11वां संस्करण होगा। इंडिया ओपन 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला जाएगा।