Saturday , January 11 2025

News Group

सिद्धार्थ के अभद्र ट्वीट के मामले पर साइना नेहवाल ने तोड़ी चुप्पी कहा-“इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता…”

अभिनेता सिद्धार्थ के अभद्र ट्वीट के मामले में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि इस मामले को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है।

 इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि सिद्धार्थ ने माफी मांग ली है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन एक महिला को इस तरीके से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

 उनकी इस टिप्पणी पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई थी और सिद्धार्थ को औरतों से नफरत करने वाला भी बताया गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ट्विटर से तुरंत सिद्धार्थ का अकाउंट बंद करने की मांग की थी।

साइना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा “उन्होंने पहले ऐसा कहा और अब इस पर माफी मांग रहे हैं। उस मैंने खुद को ट्विटर पर ट्रेंड करते देखा और मैं चौक गई थी। मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन खुश हूं कि उन्होंने माफी मांग ली है। देखिए यह महिलाओं के बारे में है, उन्हें किसी महिला को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए था, लेकिन ठीक है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है।”

1988 से Sakshi Tanwar ने शुरू किया था अपना एक्टिंग करियर, इस एक्टर के साथ किसिंग सीन देकर मचाई थी सनसनी

एक्ट्रेस साक्षी तंवर  का आज जन्मदिन है। साक्षी का जन्म 12 जनवरी 1973 को अलवर में हुआ था। साक्षी तंवर ने अपने लंबे एक्टिंग करियर में हर तरह के किरदार को निभाए हैं।

लेकिन उन्हें एकता कपूर के टीवी सीरियल कहानी घर-घर की के लिए आज भी याद किया जाता है। इसमें उन्होंने पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया था, जो अपने परिवार के लिए हमेशा समर्पित रहती है। इसके अलावा साक्षी कई फिल्मों में भी नजर आई हैं।

साक्षी ने दूरदर्शन के एक प्रोग्राम ‘अलबेला सुर मेला’ से 1988 में अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘कहानी घर घर की’ लगभग आठ साल तक चला। इसके अलावा उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल में भी काम किया। इस शो में उन्होंने प्रिया कपूर का किरदार निभाया था।

इस सीरियल में एक सीन ऐसा शूट किया था जिसकी वजह से यह शो रातों-रात टीआरपी में ऊपर आ गया था और वह सीन राम कपूर का साक्षी का किसिंग सीन। राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच करीब 17 मिनट का सबसे लंबा इंटीमेट सीन फिल्माया गया था।

साक्षी ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘दंगल’ भी की थी, इसमें वे आमिर की पत्नी के किरदार में दिखाई दी थीं। इसके अलावा उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में भी काम किया है।

 

फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी को मिला ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कहा ये…

सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक सब लोगो के दिल में उतर गए थे। सलमान ने तो फिल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग की ही है ।
हर्षाली बेहद छोटी उमर में ही मुन्नी के किरदार से घर- घर में पॉपुलर हो गयी। ऐसे में अब कबीर खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा को ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।

हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अवॉर्ड लेती हुईं नजर आ रहीं हैं। हर्षाली लिखती हैं कि “श्री भगत सिंह कोश्यारी (महाराष्ट्र के राज्यपाल) से भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड पाकर धन्य हो गई हूं।” फोटो में वह सफेद और गुलाबी रंग का लहंगा पहने नजर आ रहीं हैं।
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में हर्षाली ने एक पाकिस्तानी लड़की मुन्नी की भूमिका निभाई थी, जो भारत में खो जाती है। पवन कुमार चतुर्वेदी का किरदार निभाने वाले सलमान खान मुन्नी की मदद करते हैं।

 

40 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने फोटोशूट के दौरान डीपनेक ब्लाउज में दिखाया क्लीवेज तो बेटी ने कर दिया ऐसा कमेंट

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा से ही अपने लुक्‍स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडिशनल श्वेता हर अंदाज से फैंस के दिलों पर वार करती हैं।

हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनका गाॅर्जियस लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो श्वेता तिवारी ऑफ व्हाइट लहंगे में काफी जच रही हैं।

इस लहंगे के साथ श्वेता ने डीपनेक ब्लाउज के साथ कंप्लीट किया जिसमें उनके क्लीवेज साफ दिख रहे हैं।श्वेता ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप, ईयरिंग्स और हाफ कर्ल हेयर्स से कंप्लीट किया है। पलक ने कमेंट कर ‘स्टाइल आइकन’, ‘लीजेंड बिहेवियर’ ‘ब्यूटी क्वीन’ लिखा है।

श्वेता तिवारी ने टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से एक्टिंग में डेब्यू किया। इसके अलावा वो ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’,’मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे शोज में भी नजर आईं थीं।

 

लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर अभी अभी आई बड़ी अपडेट, डॉक्टर ने कहा-“10-12 दिनों तक आईसीयू में…”

कोरोना महामारी  ने बीते दो साल में लोगों के जीवन को अंदर तक झकझोर दिया है. इस बार फिल्म जगत के लोग ज्यादा ही इस कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.  अब इसमें सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का भी नाम जुड़ गया है.

उन्होंने कोविड-19  के लिए पॉजिटिव टेस्टिंग की थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनके हेल्थ से जुड़ी एक और अहम खबर सामने आ रही है.  डॉक्टर प्रतित समधानी ने कहै है कि, ‘गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं. वो 10-12 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी. ‘

लता मंगेशकर का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार को ही उनकी भतीजी रचना शाह ने ये क्लियर किया था कि वो ठीक हो रही हैं और स्थिति अब स्थिर है.

चना ने कहा कि, ‘दीदी बिल्कुल स्थिर हैं और सतर्क हैं. भगवान सच में दयालु रहे हैं. वो एक फाइटर और विनर हैं और इसी तरह से हम उन्हें इतने वर्षों से जानते हैं. मैं देश भर के उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखा. हम देख सकते हैं कि जब कोई प्रार्थना करता है, तो कुछ भी गलत नहीं हो सकता.’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘डॉक्टर बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक समदानीने भी दिन में एक बयान दिया है. सबसे अच्छे डॉक्टर कॉल पर हैं और उनका इलाज कर रहे हैं.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1942 में महज 13 साल की छोटी सी उम्र से की थी और उन्होंने अपने करियर में भारतीय भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.

 

90’s की फिल्मों में विलन की भूमिका निभाकर बने थे ‘विलेन के शहंशाह’, ब्रेन हेमरेज ने ली थी इस एक्टर की जान

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टू टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ हार का सामना करके बाहर हो चुके है।

एडिलेड वन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा व मार्केटा के हाथों 61 मिनट में 3-6, 3-6 से मात मिल चुकी है।

बोपन्ना ने बीते सप्ताह हमवतन रामकुमार रामनाथन के साथ मिलकर एडिलेड वन की युगल ट्रॉफी भी जीत ली है। बोपन्ना और सानिया अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में चुनौती पेश करने वाले है।

इससे पहले ख़बरें आई थी कि- भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने वर्ष की शुरुआत शानदार अंदाज में कर चुकी है। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार जीत हासिल कर ली है।

जिसके उपरांत दोनों ने शानदार वापसी की। सानिया-नादिया ने दूसरे सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में मैक्सिको की ओलमोस और कनाडा की डबरोस्की ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, सानिया और नादिया की जोड़ी कड़े संघर्ष के उपरांत तीसरे सेट को 10-8 से अपने नाम करने में सफल हुईं।

चार महीने की बच्ची का इस बेरहम माँ ने किया सौदा, Mumbai police के हाथ लगा 11 आरोपियों का गिरोह

मुंबई से एक चार महीने की बच्ची को अगवा कर ​तमिलनाडु में बेच दिया गया. पुलिस ने अब बच्ची को बरामद कर लिया है. 11 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बच्ची की मां बच्ची को एक महिला के पास छोड़कर गायब हो गई थी.

पुलिस उसका भी पता लगा रही है. वहीं मामले का एक आरोपी युवक बच्ची का पिता होने का दावा कर रहा है. पुलिस अब उसका डीएनए कराएगी.

मुंबई पुलिस की टीम ने एक चार महीने की बच्ची को बरामद किया है. आरोप है कि बच्ची का किडनैप कर उसे 4.8 लाख रुपये में तमिलनाडु के एक निःसंतान दंपत्ति को बेच दिया गया था. इसके बाद उसने पुलिस से मामले की शिकायत की.

नवजात मां ने बच्ची को अनवारी शेख के पास छोड़ दिया था. आरोपी इब्राहिम शेख और नवजात मां लिव इन रिलेशनशिप में थे. गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि वह बच्ची को कर्नाटक ले गया था, उसके बाद तमिलनाडु के सलेम जिले के एक गांव में पहुंचा. इस सूचना पर पुलिस टीम भी तमिलनाडु गई.

वहां कोयंबटूर के पास सेलवनपट्टी गांव से एक दंपत्ति के पास से बच्ची को बरामद किया. पुलिस ने तमिलनाडु में एक महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में पता चला कि बच्ची को 4.80 लाख रुपये में बेचा गया था.

उत्तराखंड: यहाँ 18 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हडकंप, अस्पताल के PRO ने की पुष्टि

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकास खंढ खिर्सू में बुधवार की सुबह 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने इन मामलों की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है।  नगर निगम कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि हरिसिंहपुर क्षेत्र से एक 15 साल के किशोर समेत कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

तीन माह बाद अस्पतालों में भर्ती होने लगे मरीज तीन महीने बाद अस्पतालों में भी कोरोना का उपचार कराने वाले मरीज भर्ती होने लगे हैं। मेला अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में कुल 74 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कोरोना से गंभीर मरीज भी सामने आने लगे हैं। जबकि इससे पहले सितंबर में सभी अस्पताल, कोविड स्वास्थ्य केंद और कोविड केयर सेंटर खाली हो गए थे। बीच-बीच में कभी-कभार एक आध मरीज भर्ती होता था।

असम ने सब-इंस्‍पेक्‍टर के पदों पर यहाँ निकाली बंपर भर्ती, घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

राज्‍य पुलिस भर्ती बोर्ड, असम ने सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्‍मीदवार असम कमांडो बटालियन के लिए सब-इंस्‍पेक्‍टर पदों पर भर्ती पाना चाहते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर अभी अपना आवेदन दर्ज कर दें.

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से ऑर्ट्स, कॉर्मस या साइंस स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार को असम राज्‍य का स्‍थाई निवासी होना भी जरूरी है.

आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कोई फीस जमा नहीं करनी है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अपना आवेदन भी दर्ज कर सकते हैं.

 

महज आधे घंटे के भीतर MSMEs को मिलेगा 50 लाख रुपये तक का लोन, वो भी कम इंटरेस्ट रेट पर…

देश के छोटे कारोबारियों के लिये एक अच्‍छी खबर है. अब उन्‍हें 50 लाख रुपये तक का लोन झटपट मिलेगा. फेडरल बैंक  ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों  को ऑनलाइन लोन सुविधा प्रदान करने के लिये एक प्‍लेटफार्म लांच किया है.

फेडरल बैंक का कहना है कि ग्राहक को लोन अप्‍लाई करने के लिये बैंक शाखा में नहीं जाना होगा. वह ऑनलाइन लोन के लिये अप्‍लाई कर सकता है. आवेदक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), बैंक खाता स्टेटमेंट  और माल और सेवा कर (GST) डिटेल को अपलोड करना होगा.

डिटेल अपलोड किए गए दस्तावेजों यानी जीएसटी, आईटीआर और बैंक खाते के विवरण से ऑटोमेटिक भर जायेंगे. डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन उपलब्ध कराया जाएगा. कागजात पूरा करने के लिए उधारकर्ता को बैंक शाखा में जाना होगा.

फेडरल बैंक के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज  की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की प्रक्रिया कोमंजूरी दी है.