Saturday , January 11 2025

News Group

यूपी चुनाव से पहले कल दिल्ली में होगा बीजेपी का बड़ा मंथन, बीजेपी की पहली लिस्ट हो सकती हैं जारी

बीजेपी कल से दिल्ली में बड़ा मंथन करेगी. कल सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल दिल्ली आएंगे.

चुनाव आयोग के निर्देशों और कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर के मतदाताओं से मुलाकात करेंगे. पांच-पांच सदस्यों की टीम घर-घर जाकर के लोगों से मुलाकात करेगी.

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे.

छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

यूपी चुनाव से पहले उन्नाव से बीजेपी के लिए आई बुरी खबर, वादा न निभाने वाले बीजेपी विधायकों को मिली चेतावनी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के लिए परेशानी पैदा करने वाली खबर आ रही है. वहां लोगों ने उन्नाव सदर के विधायक पंकज गुप्ता को चेतावनी दी है कि वो चुनाव में वोट मांगने के लिए न आएं.

उन्नाव सदर सीट से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बीजेपी विधायक ने लोगों को अवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उन्हें गौशाला भिजवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन विधायक अपना आश्वासन पूरा नहीं कर सके.

इस विडियो पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग उनके लिए पिता के समान हैं. उन्होंने उन्हें केवल वैसे ही चपत लगाई जैसे बच्‍चों को लगाई जाती है.

उन्होंने कहा, ”दो दिन पहले को माखी थाना क्षेत्र में ऐरा भदियार चौराहे पर गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा के अनावरण और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर स्‍थानीय निवासी मेरे पारिवारिक रिश्ते वाले चाचा छत्रपाल, जो पिता तुल्य हैं, ने मुझे दुलार में जैसे बच्चों को टीप  मारी जाती हैं उसी तरह एक टीप स्नेह के चलते मारी थी.’

 

सावधान! दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में जल्द आ सकता है कोरोना का पीक, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी…

भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं.आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर महिंद्रा अग्रवाल की मानें तो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इसी महीने यानी जनवरी में कोरोना का पीक देखने को मिल सकता है.

उनके मुताबिक जनवरी के बीच इन शहरों में 50 से लेकर 60 हजार कोरोना मामले रोजाना आ सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस महीने के आखिर में कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं.

प्रोफेसर अग्रवाल सरकार की तरफ से बनाए गए सूत्र मॉडल का हिस्सा हैं, जो वायरस के फैलने और उसके कम होने का अनुमान लगाता है. ये मॉडल कहता है कि जिस रफ्तार से कोरोना केस बढ़ते हैं.

अस्पतालों की हालत भी फिलहाल ठीक है. लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में हालात बिगड़ भी सकते हैं. जिसके बाद बेड्स की संख्या में भी कमी देखी जा सकती है. इसीलिए कोरोना से निपटने के लिए एक बेहतर प्लानिंग और तैयारी की जरूरत है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम से वायरल हुआ शिखर धवन का ऐसा विडियो जिसे देख फैंस भी हुए दंग

शिखर धवन एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार है। बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम से धवन ने आज सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की।

जिसमें वह भारतीय जवानों के साथ अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन ‘हाई-5’ करते हुए नजर आए। शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम मे वापसी करेंगे।

शिखर धवन आखिरी बार जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए खेलते नजर आए थे। IPL 2021 के पहले चरण में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद, श्रीलंका दौरे में दोनों प्रारूपों में खराब वापसी के बाद गब्बर टी- 20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह नहीं बना पाए।

चाहे क्रिकेट परफॉर्मेंस की बात की जाए या पर्सनल लाइफ की, शिखर धवन का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो गए हैं।

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के आठ साल बाद तलाक ले लिया है। आयशा मुखर्जी ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था की अब वह दो बार तलाक ले चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले CM योगी का दावा-“कुछ लोग अभी भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी…”

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है. सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि कोई भारत विरोधी या हिंदू विरोधी तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को स्वीकार नहीं करेगा.

योगी ने कहा कि बीजेपी अपने एजेंडे पर कायम है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी पर अपने आंकड़े थोप रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. मतलब की 20 फीसदी समर्थकों के साथ विपक्षियों को संतोष करना होगा. सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि 80 फीसदी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे जबकि 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सत्ता बीजेपी की आएगी.

शनिवार को दो दिवसीय दूरदर्शन कॉन्कलेव के समापन अवसर पर ‘कितना बदला यूपी’ कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए हुए कहा कि अगर कोई इसे हमारी कमजोरी मानता है तो यह कमजोरी हमेशा हमारे साथ रहेगी, क्योंकि राष्ट्रवाद हम सबका संस्कार है.  कोई भारत विरोधी तत्व और हिन्दू विरोधी तत्व मोदी जी और योगी को कैसे स्वीकार्य कर लेगा, वह हमें कभी भी स्वीकार्य नहीं करेगा.

 

शादी के बाद बदल गई Katrina Kaif की ज़िन्दगी, अच्छी पत्नी बनने की कोशिश में करना पड़ रहा ये काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ  ने साल 2021 खत्म होते-होते विक्की कौशल  संग सात फेरे ले ही लिए. इस कपल ने फैंस के साथ खूब आंख-मिचौली भी खेली.

पिछले साल 9 दिसंबर को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ  शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. शादी से पहले जो जोड़ा अपने रिश्ते पर किसी भी तरह की हामी तक भरने को तैयार नहीं था आज वो जोड़ा खुलेआम इजहार-ए-इश्क करता है.

कभी वो विक्की के लिए खाना बना रही हैं तो कभी खुद विक्की को छोड़ने एयरपोर्ट जाती हैं. इन सबके बीच कैटरीना कैफ के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में एक्ट्रेस में कभी झाड़ू तो कभी बर्तन धोती नजर आ रही है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ अपने किचन में बर्तन धोती नजर आ रही हैं. जिसके बाद फैंस के खास रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. भाभीजी ये तो पुराना वीडियो है, लेकिन आप अभी भी क्या घर का काम करती हैं ?

 

यंग प्रोफेशनल के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रेकिश वॉटर एक्वाकल्चर चेन्नई ने यंग प्रोफेशनल के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- यंग प्रोफेशनल

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 13-1-2022

स्थान- चेन्नई

आयु सीमा- 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मराइन बॉयोलोजी में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव प्राप्त हो ।

इस तरह करें आवेदन– योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साअन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Moto G71 5G आज भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी

Moto G71 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। साथ ही, इस फोन में कंपनी ने 50MP कैमरे और 5,000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कंपनी ने इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लिस्ट कर दिए थे। इस स्मार्टफोन को भारत में 18,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) Max Vison डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 409ppi रेजोलूशन और 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

घर आए महमानों को खिलाए तंदूरी गोभी टिक्का, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री
गोभी- 1
गाढ़ा दही- 1 कप
लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
गरम मसाला पाउडर- 1 चम्मच
चाट मसाला पाउडर- 1 चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
धनिया पाउडर- 1 चम्मच
अजवाइन- 1/2 चम्मच
कसूरी मेथी- 1 चम्मच
बेसन- 3 चम्मच
तेल- आवश्यकतानुसार
नमक- स्वादानुसार

विधि :
गोभी की कलियों को काटकर धो लें और चार से पांच मिनट तक भाप में पका लें। गोभी को भाप पर पकाने से मसाले बेहतर तरीके से उसमें समा पाते हैं। भाप पर पकी हुई को गोभी को एक बड़े से बाउल में निकाल लें। उस बाउल में तेल के अलावा अन्य सभी सामग्री डालें और हल्के हाथों से मिलाएं। बाउल को ढककर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। कड़ाही में आवश्यकतानुसार तेल गर्म करें और उसमें गोभी के टुकड़ों को डालें। मध्यम आंच पर कुछ मिनट तक पकाएं। तली हुई गोभी एक बाउल में निकालें।

कोयले का एक छोटा-सा टुकड़ा गर्म करें। जब कोयला लाल हो जाए तो उसे एक स्टील की कटोरी में डालें। इस कटोरी को तंदूरी गोभी वाले बाउल के बीच में रख दें। कटोरी में एक चम्मच घी डालें और बाउल को एक मिनट के लिए ढक दें। ऐसा करने से कोयले का फ्लेवर गोभी टिक्का में समा जाएगा। तंदूरी गोभी को सर्विंग प्लेट में डालें। हरी चटनी और प्याज के छल्लों के साथ सर्व करें।

कजाखस्तान में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 164 लोगों ने गवाई जान…

कजाखस्तान में इस महीने के शुरू से जारी हिंसा में अभी तक 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 164 लोग मारे गए ।हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी में 103 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में चार साल की एक बच्ची भी शामिल है।

देश के सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा में रूसी और मित्र देशों के सैनिक तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव के बुलावे पर रूस के नेतृत्व वाले गठबंधन के 2500 सैनिक कजाखिस्तान आए हैं।

अलमाटी में रविवार को एक इलाके में फायरिंग की आवाज सुनी गई लेकिन बाकी शहर में शांति रही। हिंसा के दौरान बंद रहा अलमाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सेवाएं सोमवार से शुरू हो सकती हैं।

कुछ सरकारी इमारतों में आग भी लगा दी थी। देश के पश्चिमी इलाके में दो जनवरी को लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था।

इसी दौरान पूर्व राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेव के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। अधिकारियों ने प्रशासनिक भवनों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने इन भवनों को कब्जे में ले लिया था और इनमें से कुछ में आग लगा दी गई थी।