Saturday , January 11 2025

News Group

Omicron Variant से कई गुना घातक होगा कोरोना का डेल्टाक्रॉन वेरिएंट, साइप्रस के वैज्ञानिक ने किया ये बड़ा खुलासा…

कोरोना के नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. कोविड-19 म्यूटेट होकर नए स्वरूप में सामने आ रहा है. हाल ही में कोरोना का वेरिएंट ओमीक्रॉन पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. इस बीच साइप्रस के एक वैज्ञानिक ने कोराना के नए स्ट्रेन का पता लगाया है.

यह कोरोना के डेल्टा ओमीक्रॉन वेरिएंट का मिश्रित रूप बताया गया है. इसे डेल्टाक्रॉन का नाम दिया गया है. ओमीक्रॉन को अब तक सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बताया गया है. वहीं डेल्टा ने बीते साल कई देशों में मौत का तांडव मचाया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साइप्रस में अब तक डेल्टाक्रॉन के 25 मामले मिले हैं. हालांकि किसी भी देश ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है .साइप्रस विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी मॉलिक्यूलर वायरोलॉजी की प्रयोगशाला के प्रमुख डॉ ​लियोनडिओस कोस्त्रिकिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती रोगियों के बीच म्यूटेशन की दर काफी अधिक थी. यह नए वेरिएंट की ओर इशारा करता है.

इस समय भारत सहित पूरी दुनिया के ओमीक्रॉन वेरिएंट () से जूझ रही है. भारत में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते हैं।

क्या आप जानते हैं लाल मूली का सेवन करने से होने वाले ये अद्भुत फायदे

सर्दियों के सीजन में मूली आपको बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। मूली स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। हमारे देश में मूली की कई वैरायटीज उपलब्ध हैं।

अधिकतर लोग सफेद मूली का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी लाल मूली का सेवन किया है? अगर नहीं, तो लाल मूली के फायदों के बारे में जानकर इसका सेवन जरूर करेंगे। यह कई स्वास्थ्य लाभों के भरपूर होता है। आज हम इस लेख में आपको लाल मूली खाने के फायदों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

1. मेटाबॉलिज्म में करे सुधार

लाल मूली जड़ वाली सब्जी होती है, जो न केवल आपके पाचन तंत्र के लिए अच्छी मानी जाती है, बल्कि यह एसिडिटी, मोटापा, गैस्ट्रिक समस्याओं और मतली को ठीक करने में भी मददगार हो सकती है। ऐसे में यह मेटाबॉलिज्म क्रिया का सुधार करने में असरदार है।

2. पोषक तत्वों से भरपूर

लाल मूली विटामिन ई, ए, सी, बी 6, और के से भरपूर होती है। साथ ही यह एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर, जिंक, पोटेशियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, तांबा, कैल्शियम, आयरन और मैंगनीज से भरपूर मानी जाती है।

3. रेड ब्लड सेल्स के लिए फायदेमंद

लाल मूली का सेवन रेड ब्लड सेल्स के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। यह लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान होने से बचाव करता है। नियमित रूप से लाल मूली का सेवन करने से रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी बढ़ सकती है।

4. दिल को रखे हेल्दी

लाल मूली एंथोसायनिन का अच्छा स्त्रोत होता है, जो आपके हृदय स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी, फोलिक एसिड और फ्लेवोनोइड की भी अधिकता होती है।

5. ब्लड प्रेशर को करे नियंत्रित

इसके सेवन से आपके शरीर को पोटेशियम मिलता है, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में असरदार है। इसके अलावा यह रक्त के प्रवाह को नियंत्रित कर सकता है।

कम कीमत में खरीदना चाहते हैं जबर्दस्त बाइक तो इस लिस्ट पर एक बार जरुर डाले नजर

देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमत और बढ़ते प्रदूषण की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके अलावा बाजार में मिलने वाले पेट्रोल स्कूटर की कीमत बहुत ज्यादा है.

 लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको सस्ते और बेहतरीन रेंज देने वाले स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं.

Kabira Mobility

कबीरा मोबिलिटी का Kollegio इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 45,990 रुपये है.

Komaki XGT KM

कोमकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस लिस्ट में शामिल है, हालांकि सिंगल चार्ज में यह स्कूटर आपको 85 किलोमीटर का ही रेंज देती है. लेकिन यह स्कूटर के लिए आपको मात्र 42,500 रुपये में चुकाना पड़ेगा.

Velev Motors VEV 01

इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 70 से 80 किलोमीटर तक का रेंज देता है, और इस बाइक की कीमत मात्र 32,500 रुपये है.

Komaki Xone

कोमकी का एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, Komaki Xone आपको सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है और इस स्कूटर का मूल्य 45,000 रुपये है.

Ampere Magnus Pro

यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है.

क्या कोविड वैक्सीन की दो खुराक ले चुके लोगों के लिए भी जरुरी हैं Booster Dose ? जानिए यहाँ

आज से ऐसे लोगों को बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा ज‍िन्‍होंने वैक्‍सीन की दोनों डोज ले ली है। फ‍िलहाल ये टीकाकारण 60 से अध‍िक आयु के ऐसे लोगों के ल‍िए है जो कोमार्बिडिटी कंडीशन्स से पीड़ित हैं इसके साथ ही हेल्‍थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा।

र‍िसर्च के आधार पर एक्‍सपर्ट बताते हैं क‍ि बूस्‍टर डोज एंटीबॉडी के लेवल को बढ़ा देती है। बूस्‍टर डोज लगने के बाद इम्‍यून‍िटी पहले से ज्‍यादा मजबूत हो जाएगी। इसका ये अर्थ नहीं है क‍ि आपको कोव‍िड का खतरा नहीं होगा पर कोव‍िड के नए वैर‍िएंट जैसे डेल्‍टा या ओमिक्रोन से बचाव के ल‍िए बूस्‍टर डोज जरूरी है। ओम‍िक्रोन के बढ़ते केसों ने को बढ़ा द‍िया है।

इस समय ऐसे हेल्‍थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाया जा रहा है ज‍िन्‍होंने कोव‍िड टीके की दोनों डोज ली है। ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र द‍िखाकर बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा।

आपने ज‍िस टीके की दोनों डोज ली है उसी टीके की बूस्‍टर शॉट आपको लगाई जाएगी। जैसे मान ल‍ीज‍िए क‍ि आपने पहले कोवीशील्ड की दोनों डोज लगवाई है तो आपको कोवीशील्ड का ही बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा। डोज म‍िक्‍स करने के अनुमत‍ि स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने नहीं दी है।

गंभीर बीमार‍ियों में कॉर्ड‍ियोवैस्‍कुलर ड‍िसीज, डायब‍िटीज, क‍िडनी ड‍िसीज, स्‍टेम सेल ट्रांसप्‍लांट रेस‍िप‍िएंट, कैंसर, स‍िकल सैल ड‍िसीज आद‍ि शाम‍िल हैं। बूस्‍टर डोज केवल 60 साल से अध‍िक आयु वाले बुजुर्गों को ही लगेगा।

आपकी आँखों की रौशनी को बढाने के साथ उन्हें खूबसूरत बनाएगा घी और बादाम का ये उपाए

बेहतरीन लुक पाने में आंखों की खूबसूरती अहम रोल निभाती है. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनसे आंखें कुछ समय के लिए खूबसूरत तो दिखती हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल उन्हें काफी नुकसान पहुंचाता है.

विशेषज्ञों के मुताबिक उन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए, जिनमें केमिकल यूज किया गया हो.घर पर बनाए जाने वाले काजल की खासियत है कि इसके साइड इफेक्ट नहीं होते और ये लंबे समय तक आंखों पर टिका रहता है. इसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे घर पर घी और बादाम की मदद से काजल बनाया जा सकता है.

ऐसे बनाएं काजल

दो से तीन बादाम लें और उन्हें गैस पर सेकें. इसके बाद बादाम काली पड़ जाएगी, लेकिन उसमें से धुंआ निकलता रहेगा. इसी दौरान सुलगती बादाम को दीपक में रखें और ऊपर से एक छोटी प्लेट से उसे ढक दें.

सभी बादामों के साथ ऐसा करें. अब किसी हार्ड पेपर की मदद से प्लेट पर छाए कालेपन को छुड़ाएं और छोटे से बर्तन में बने पाउडर को जमा करें. इसके बाद इस पाउडर में थोड़ा सा घी मिलाएं. जब यह ठंडा हो जाए, तो आप घर पर बने काजल को लगा सकती हैं.

 

महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की जगह ये होम मेड हेयर मास्क आपको दिलाएगा दोगुने Long Hair

हेयर प्रॉब्लम्स खत्म होने का नाम नहीं लेती। लड़कियां महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं सुंदर और चमकदार बालों के लिए रेगुलर स्पा जाती हैं।

बालों की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं ऐसे में आप पोटेशियम, अमिनो एसिड, प्रोटीन और औषधीए गुणों मेथी पैक से।आइए आपको बताते हैं बालों को हैल्दी बनाने के लिए हेयर पैक…

इसके लिए आपको चाहिए
मेथी दाना – 3-4 चम्मच
कलौंजी – 3-4 चम्मच
विटामिन ई- 4-5

बनाने का तरीका
1. सबसे पहले 1 गिलास पानी में मेथी दाना व कलौंजी को भिगोकर 5-6 घंटे के लिए रख दें। आप चाहे तो इसे ओवरनाइट भिगोकर भी रख सकते हैं।
2. अब इसे पानी समेत धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। 30 मिनट बाद इसे गुनगुना होने के लिए छोड़ दें।
3. अब इसे छानकर एक कटोरी में रख लें। इसमें विटामिन ई और कैस्टर/जैतून/सरसों का तेल मिलाएं।

कितनी बार करें इस्तेमाल?
अगर आप रोजाना बाल दो सकते हैं तो रोजाना इसे लगा सकते हैं। नियमित इस्तेमाल से ही आपको फर्क देखने को मिलेगा। अगर आप हफ्ते में 3 बार बाल धोते हैं तो इसे अप्लाई करें।

थायराइड की समस्या से ग्रसित लोगों में अक्सर दिखने लगते हैं ऐसे शुरूआती लक्ष्ण

आज के जमाने में महिलाओं में थायराइड की समस्या काफी तेजी से बढती जा रही है। आज का खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण ये समस्यायें तेजी से शरीर में घर कर जाती है।

ऐसे में कई बार आपके गले का हिस्सा उभरा हुआ नजर आता है यदि इस डबल चिन को मोटापा समझ रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह थायराइड का संकेत हो सकता है।  जिसे थायराइड की बीमारी भी कहा जाता है।

गले में ये लक्षण थायराइड का संकेत
थाइराइड कैंसर के मामले में गले का इंफेक्शन, पेट की समस्या या श्वसन नली में एलर्जी भी हो सकती है। गर्दन में गांठ, सूजन, बार-बार ड्राईनेस, आवाज भारी होना, खराश हो रही है जो दवा से भी ना जाएं तो थायराइड की जांच करवा लें।

कैसे करें बीमारी पर कंट्रोल?
यदि आपको इस बीमारी का पता समय पर चल जाए तो दवा के सहारे इसे कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं इसके साथ जरूरी है कि सही लाइफस्टाइल, अच्छी नींद, स्वस्थ खान-पान बीमारी को कंट्रोल करने के लिए सबसे जरूरी है। इसके साथ ही आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अजमा सकते हैं जैसे –

1.आयरन से भरपूर चीजें खाएं, जैसे बादाम, हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें, पालक, अंजीर, चुकंदर आदि।
2. रोज नाश्ते में 1 गिलास लौकी का जूस पीएं से भी फायदा होगा।
3. हल्दी वाला दूध पीने से भी थायराइड कंट्रोल में रहता है।
4. प्याज को दो हिस्सों में काटकर गले के आस-पास क्‍लॉक वाइज मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें। लगातार ऐसे करने से थायराइड कंट्रोल होगा।

इस ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से आप भी अपनी पतली आईब्रो को बना सकते हैं घना

आज के समय में महिलाएं एक परफेक्ट लुक पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती हैं। इन्हीं ब्यूटी ट्रीटमेंट में से एक है माइक्रो ब्लेडिंग। यह इन दिनों काफी चलन में हैं।

खासतौर से, जिन महिलाओं के आईब्रो हेयर काफी हल्के होते हैं, वह हर दिन पेंसिल और पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। यह ब्यूटी ट्रीटमेंट आपकी आईब्रो को अधिक शेप में व घना दिखाता है।

क्या है माइक्रोब्लेडिंग
सबसे पहले जरूरी है कि आप इस ब्यूटी ट्रीटमेंट के बारे में जानें, तभी आप यह फैसला कर पाएंगे कि आपको यह ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना चाहिए या नहीं। यह एक सेमीपरमानेंट ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसमें एक पेन की तरह प्रत्येक माइक्रो-ब्लेडिंग टूल का इस्तेमाल किया जाता है। इसे पहले एक बार स्याही में डिप किया जाता है और फिर आईब्रो को एक परफेक्ट शेप में फुलर लुक दिया जाता है।

अधिक दर्द नहीं

माइक्रोब्लेडिंग का चलन बढ़ने की एक वजह यह भी है कि यह बहुत अधिक दर्दनाक प्रोसेस नहीं है, जबकि इसका इफेक्ट लंबे समय तक नजर आता है। इसमें आपकी आईब्रो पर पहले मालिश की जाती है, जिसके बाद उपचार प्रक्रिया के दौरान बेहद ही हल्का सा दर्द महसूस होता है।

लोहड़ी पार्टी में दिखना हैं सबसे खूबसूरत तो इन इंस्टेंट ग्लो फेस मास्क को जरुर करे अप्लाई

लोहड़ी का त्योहार उत्तरी भारत के साथ देश की कई जगहों पर मनाया जाता है। इस दौरान एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई देने के साथ पार्टी भी रखते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी पार्टी पर जाने वाली हैं तो घर पर फेसपैक लगाकर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पा सकती है।सभी चीजें नेचुरल होने से इससे स्किन को किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा भी नहीं होगा।

शहद-नींबू और दालचीनी फेसपैक

आप चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, टैनिंग व ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए शहद-नींबू और दालचीनी से फेसपैक बनाकर लगा सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1-1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे पानी से साफ करके चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

फायदा

इस नेचुरल फेसपैक को लगाने से डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, झुर्रियां आदि साफ होने में मदद मिलेगी। टैनिंग दूर होकर चेहरे पर नेचुरल ब्लीच सा निखार आएगा।

 

 

आज का दिन इन 5 राशियों के लिए लाएगा धन लाभ, देखें अपना राशिफल

मेष- जाँब को लेकर एक असमंजस बन सकता है।अपने काम में कमी मत होने दें। आज व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। हेल्थ के प्रति कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। लाल रंग शुभ है। गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष- आज जाँब में कार्यों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। धन का आगमन होगा। किसी नयी कार्य योजना का विस्तार देंगे। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मिथुन- छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। नीला रंग शुभ है। मूंग का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क- जाँब को लेकर हर्ष रहेगा। गुरु व चन्द्रमा गोचर के कारण व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला रंग शुभ है। गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। गेहूं का दान करें।

सिंह- सूर्य यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। कर्क राशि के मित्र की सहायता से कई कार्य बनेंगे। पिता आशीर्वाद लें।पीला रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें।

कन्या- आज जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। नीला रंग शुभ है।

तुला- आज त्वरित निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। व्यवसाय में वृद्धि के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करना बेहतर होगा। नीला रंग शुभ है। छात्रों के लिए आज लाभप्रद दिवस है।

वृश्चिक- मैनेजमेंट फील्ड के जातक जाँब चेंज करने का विचार बनाएंगे। धन की प्राप्ति से खुश रहेंगे। लाल रंग शुभ है। अन्न का दान करें। अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

धनु- आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव से बचें।अपने आत्मबल को बनाए रखें। सफेद रंग शुभ है। अन्न का दान करें। कहीं जाने का निर्णय सोच समझकर ही लें।

मकर- आज शनि व चन्द्र गोचर राजनीति में सफल करेंगे ।व्यवसाय को नई सकारात्मक दिशा देंगे। बीपी व शुगर समस्या दे सकते हैं। नीला रंग शुभ है।

कुम्भ- आज गृह निर्माण सम्बन्धित कार्य हो सकता है। आर्थिक सुख लाभप्रद है। नीला रंग शुभ है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल का दान करें।

मीन- आज गुरु व चन्द्रमा प्रत्येक कार्यों में सफलता दिलाएंगे। अपने आपको विवादों से दूर रखें। लाल रंग शुभ है। व्यवसाय में शुभ लाभ है। श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।