Saturday , January 11 2025

News Group

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण क्या हो सकते हैं भाजपा में शामिल, स्वतंत्रता देव सिंह से की मुलाकात

कानपुर के निवर्तमान पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने रविवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद असीम ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का आशीर्वाद लिया है।

असीम अरुण ने एक दिन पहले ही ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं भाजपा कन्नौज सदर से उन्हें चुनाव में उतार सकती है। यह सीट सपा का मजबूत गढ़ रही है। कन्नौज सदर सीट पर पिछले 20 वर्षों से सपा का एक छत्र राज है।

 उनके वीआरएस देने और भाजपा में शामिल होने के एलान के पीछे संघ की भूमिका भी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। असीम अरुण गोरखपुर में डीआईजी के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान गोरक्षपीठ के संपर्क में आए थे।इस सीट का प्रत्याशी जाटव समाज से है भाजपा लंबे समय कन्नौज की इस सीट पर सुयोग्य प्रत्याशी तलाश रही थी। चर्चा है कि भाजपा असीम अरुण को कन्नौज सदर से चुनाव लड़ाएगी। इस सीट पर वर्तमान विधायक जाटव समाज से है।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के ‘प्रकाश पर्व’ के पावन अवसर पर PM मोदी ने किया ये बड़ा एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज प्रकाश पर्व  पर एक बड़ा एलान किया है. देश में हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’  के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर के साहस के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ट्वीट किया, ”माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं. वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके.”

26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने के फैसले का गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘वीर बाल दिवस’ मनाने के निर्णय से चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से न सिर्फ आज करोड़ों बच्चे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे पाएंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक उनका बलिदान याद किया जाएगा.

इसके लिए मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. देश और धर्म की रक्षा के लिए 4 साहिबजादों और माता गुजरी का अतुलनीय बलिदान और राष्ट्रभक्ति देश की धरोहर है.

दिल्ली: Parliament में कोरोना वायरस ने दी भयावह दस्तक, 400 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद के करीब 400 कर्मचारी औचक टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के अचानक बढ़ने के मद्देनजर औचक परीक्षण किया गया था.

राज्यसभा सचिवालय के 65, लोकसभा सचिवालय के करीब 200 और संसद में काम करने वाले अन्य 133 लोग 4 से 8 जनवरी के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू  ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

सभी आधिकारिक बैठकें वर्चुअली होंगी. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने निर्देश दिया कि सभी 1300 अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाए.  शाम को राष्ट्रीय राजधानी में 20,181 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक हैं.

नए मामलों ने शहर में संक्रमण की संख्या को 15 लाख 26 हजार 979 तक पहुंचा दिया है. सात और मौतें दर्ज होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,143 हो गई है.

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी को हराने के लिए जल्द SP में शामिल होंगे इमरान मसूद कहा-“मेरी जिम्मेदारी है BJP को हटाना”

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ देने की बात कही है. मसूद ने एबीपी गंगा से कहा, ”मेरी सबसे पहले जिम्मेदारी है बीजेपी को हटाना.

एसपी ही बीजेपी को हटा सकती है इसलिए मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं. कल मीटिंग बुलाई है मैंने और साथियों से बातचीत करके हम लोग कल फैसला ले लेंगे.”

कांग्रेस इस बार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ रही है.कांग्रेस नेता इमरान मसूद अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद एबीपी गंगा से बातचीत की है.

उन्होंने कहा, “मैं बार-बार यह बोल रहा था कि यूपी में सेक्यूलर फोर्सेज को एक होकर ही लड़ना होगा तभी बीजेपी से मुकाबला हो पाएगा. बीजेपी की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी के साथ है. मुझे जिस प्रकार का सम्मान कांग्रेस ने दिया उसके लिए राहुल और प्रियंका का ऋणी हूं. यूपी में राजनीतिक परिस्थिति ऐसी है कि अगर मैं कांग्रेस से लडूं तो बीजेपी को फायदा होगा. ”

 

कंबोडिया के PM हुन सेन ने म्यांमार के सैनिक शासक मिन आंग हलायंग से की मुलाकात व इन मुद्दों पर हुई वार्ता

अंतरराष्ट्रीय सहमति को तोड़ते हुए कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने यहां म्यांमार के सैनिक शासक मिन आंग हलायंग से मुलाकात की।   म्यांमार में सैनिक तख्ता पलट के बाद वे पहले विदेशी नेता बने हैं, जिन्होंने हयालंग से सीधे हाथ मिलाया।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि हुन सेन की इस यात्रा से म्यांमार के सैनिक शासकों को अंतरराष्ट्रीय वैधता मिलने की शुरुआत हो सकती है। जानकारों ने ध्यान दिलाया है कि हुन सेन हमेशा से चीन के करीबी रहे हैं। जब दक्षिण चीन सागर विवाद को लेकर साझा वक्तव्य पर सहमति नहीं बन सकी थी।
हुन सेन की म्यांमार यात्रा को पर्यवेक्षकों ने इस बात का संकेत माना है कि हुन सेन इस बार भी चीन के हितों को आगे बढ़ा रहे हैँ। म्यांमार में सैनिक तख्ता पलट के बावजूद चीन ने म्यांमार से अपने संबंध नहीं तोड़े हैँ।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उसने रूस के साथ मिल कर पश्चिमी देशों की तरफ से लाए गए सैनिक तख्ता पलट विरोधी प्रस्तावों को पारित नहीं होने दिया है।

जानकारों के मुताबिक हालांकि आसियान में सभी फैसले आम सहमति से होते हैं, लेकिन अध्यक्ष के पास इस समूह की दिशा को प्रभावित करने की काफी ताकत रहती है। अध्यक्ष अपने देश का शासन प्रमुख होने के नाते विभिन्न देशों की यात्राएं करता या बयान जारी करता है, लेकिन उसे अक्सर आसियान की राय से भी जोड़ कर देखने का चलन रहा है।

डूरंड लाइन को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई ये ‘सीक्रेट डील’, इसका भारत पर पड़ेगा असर ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने दोनों देशों विभाजित करने वाली सीमा रेखा डूरंड लाइन को लेकर एक सीक्रेट डील कर ली है। पाकिस्तानी सेना ने तालिबान पर दबाव बनाकर उसे अपने दावे से पीछे हटने के लिए बाध्य किया।

 उस समय दोनों पक्षों में आधा घंटे तक फायरिंग भी हुई थी। इस घटना के बाद तालिबान पर दबाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान से लगने वाला चमन बार्डर बंद कर दिया।

इस मार्ग से रोज सैकड़ों ट्रक एक-दूसरे के देश में माल लेकर जाते-आते हैं। साथ ही हजारों लोग भी आते-जाते हैं। इसी के साथ पाकिस्तान ने तोरखम बार्डर भी बंद कर दिया और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की काबुल की नियमित विमान सेवा भी रोक दी।

तालिबान के पिछले शासन में भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में करीब डेढ़ किलोमीटर भीतर जाकर तार बाड़ लगा दी थी जिसके चलते तालिबान के बाद आई करजई और गनी सरकारों से पाकिस्तान की तड़का-भड़की चलती रही।

तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में विलेन का किरदार निभाते नजर आएँगे ऋतिक रोशन

तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर ऋतिक रोशन विलेन की भूमिका में दिखा देने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ‘वेधा’ की भूमिका में दिखाई देंगे।

एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग अबू धाबी में पूरी की है। इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है ऐसे में दर्शकों में इस फिल्म को लेकर रोमांच बना हुआ है।

फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक के फर्स्ट लुक की जानकारी ट्विटर के माध्यम से देते हुए बताया,’विक्रम वेधा’: ऋतिक फर्स्ट लुक टुमॉरो…टीम विक्रमवेधा ऋतिक रोशन के फर्स्ट लुक को ‘वेधा’ के रूप में कल उनके जन्मदिन पर जारी करेगी।

ओरीजनल ‘विक्रम वेधा’ को भी गायत्री और पुष्कर ने ही लिखा और निर्देशित किया है। ओरिजनल विक्रम वेधा में अभिनेता आर माधवन और साउथ एक्टर सेतुपति मुख्य भूमिका में थे तो वहीं हिंदी रिमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

 

न्यासा देवगन का ऐसा बोल्ड लुक देख हर किसी के उड़े होश ट्रोलर्स बोले-“तुम्हारे माँ-बाप की बहुत इज्ज़त…”

ओह यार! न्यासा को इतनी परेशानी क्यों है? न्यासा देवगन स्पष्ट रूप से एक खूबसूरत लड़की के रूप में विकसित हुई हैं और इंटरनेट सनसनी बन गई हैं। सुपरस्टार की बेटी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीरों से सबका ध्यान खींच लेती है।

 इस प्लंजिंग नेकलाइन टॉप में न्यासा अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। न्यासा देवगन का परिवर्तन आश्चर्यजनक है और वह पूरी तरह से बॉलीवुड के लिए तैयार दिखती हैं और किसी को आश्चर्य नहीं होगा कि जब वह अपनी शुरुआत की घोषणा करेंगे।

काजोल और अजय देवगन अपनी बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं। न्यासा अक्सर सोशल मीडिया ट्रोल्स के रडार पर आ जाती है और एक बार बातचीत में अजय ने अपने बच्चों को ट्रोल किए जाने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि इससे दुख होता है। मुझे जज करो लेकिन मेरे बच्चों को जज मत करो।  अगर मैं किसी पर फैसला सुनाना शुरू कर दूं, तो जाहिर तौर पर उस व्यक्ति को बुरा लगेगा…मेरे बच्चों को भी..’

दिव्यांका त्रिपाठी के साथ कभी खूब हुई थी इस एक्टर के प्यार की चर्चा, आज मना रहे हैं अपना 39 वां जन्मदिन

छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार शरद मल्होत्रा का आज जन्मदिन हैं।शरद आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों शरद कोरोना की चपेट में आ गए थे, और इस वक्त एक्टर होम क्वारंटीन में हैं।

शरद मल्होत्रा ने ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’, ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ और ‘नागिन 5’ जैसे शोज किए हैं। एक्टर को अपने पहले शो बनू मैं तेरी दुल्हन से खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी। उनके लिए यह शो प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लेवल पर शानदार रहा था।

शो के खत्म होने के बाद भी इनका प्यार बना रहा और बाद में इन दोनों ने खुलेआम अपने रिश्ते को स्वीकार था। लेकिन कहते हैं ना कि कुछ भी परमानेंट नहीं होता है, कुछ ऐसा ही शरद और दिव्यांका के रिश्ते के साथ हुआ। 7 साल पुराना रिश्ता 2015 में टूट गया। शरद-दिव्यांका के ब्रेकअप फैंस को तगड़ा झटका लगा था।

दिव्यांका त्रिपाठी ने एक्टर विवेक दहिया से शादी कर ली हैं तो वहीं शरद मल्होत्रा भी रिप्सी भाटिया संग विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। आपको बता दें कि आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर उनके इंडस्ट्री के फ्रेंड्स उनपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

सीरियल ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस निधि शाह ने हॉट तस्वीर फैंस संग की शेयर, डीप नेक लहंगे में आई नजर

छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में छाया हुआ है.शो में अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली निभाती है और उनकी बड़ी बहू किंजल का किरदार निधि शाह प्ले कर रहे हैं. निधि ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की है.

निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज पोस्ट की है. पिंक लहंगे में निधि दिलकश पोज दे रही है. डीप नेक ब्लाउज और स्कर्ट पहने एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए पोज दे रही है. उन्होंने स्टाइलिश तरीके से चुन्नी भी ले रखा है.

निधि शाह की फोटोज पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा की बहू आज का जवाब नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, अब किसपर बिजली गिराओगी आप. एक और यूजर ने लिखा, मैम आप बहुत खूबसूरत हो. एक और यूजर ने लिखा,

अनुपमा में निधि शाह अपनी सास अनुपमा का हर कदम पर साथ निभाती है. निधि उन्हें समझाती है और हर फैसले पर साथ देती है. अपनी मां राखी दवे के खिलाफ जाकर किंजल ने अनुपमा को सपोर्ट किया था. इसके अलावा वो पारितोष को भी समझाती रहती है.