Saturday , January 11 2025

News Group

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को पूरा हुआ एक महीना, कपल ने रोमाटिक तस्वीर के साथ एक-दूसरे को किया विश

 एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। दोनों ने सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए थे। आज विक्की और कैटरीना की शादी को 1 महीना पूरा हो गया है।

इस खास मौके पर कैटरीना ने पति विक्की के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर प्यार लुटाया है।तस्वीर में कैटरीना ब्लैक टॉप में नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और प्यारी सी स्माइल दे रही है।

दोनों एक-साथ काफी खुश लग रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- ‘हैप्पी वन मंथ माई लव’ फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और कपल को बधाईयां दे रहे हैं।

विक्की इन दिनों इंदौर में सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लुक्का छिपी 2’ की शूटिंग कर रहे हैं। कैटरीना इस दिन को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए विक्की के पास इंदौर पहुंची है। एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था।

कोरोना से संक्रमित हुए ये भाजपा सांसद कहा-“उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को भी दें एहतियाती खुराक…”

भाजपा सांसद वरुण गांधी रविवार को कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वरुण गांधी के साथ इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वरुण गांधी ने कहा कि तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मुझे कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराया।

साथ ही कहा कि अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती खुराक देनी चाहिए।आमलोगों के साथ-साथ अब नेताओं भी संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

यूपी चुनाव 2022: सात चरणों में प्रदेश में होगें विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान हो गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

आयोग ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। दूसरे फेज में 14 फरवरी, तीसरे फेज में 20 फरवरी, चौथे फेज में 23 फरवरी, पांचवें फेज में 27 फरवरी, छठे फेज में तीन मार्च और सातवें फेज में सात मार्च को वोटिंग होगी।

इस बार प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या 29 फीसदी बढ़ी है, जो पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा है। पिछली बार उत्तर प्रदेश में सात चरण में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच मतदान हुआ था और 11 मार्च 2017 को नतीजे घोषित हुए थे।

पहला चरण (10 फरवरी)

10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा, जिसमें ग्यारह जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सीटें हैं, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चरथवल, पुरकाजी (SC), मुजफ्फर नगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (SC), किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी , फतेहाबाद और बाह

दूसरा चरण (14 फरवरी )

दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सीटे हैं, बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन (SC), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (SC), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (SC), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कंठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर , कुंदरकी, बिलारी, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पवयन (SC), शाहजहांपुर और दादरौल.

तीसरा चरण (20 फरवरी)

तीसरे चरण के चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा. ये सीटें हैं, हाथरस (SC), सादाबाद, सिकंदर राव, टूंडला (SC), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर(SC), मैनपुरी, भोंगांव, किशनी (SC), करहल , कैमगंज (SC), ललितपुर, महरोनी (SC), हमीरपुर, रथ (SC), महोबा और चरखारी.

चौथा चरण (23 फरवरी)

चौथे चरण के चुनाव में राज्य की 9 जिलों की 60 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे ये सीट हैं, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (SC), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्री नगर (SC), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (SC), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, (SC), लहरपुर, बिसवां, सेवाता , महमूदाबाद, सिधौली (SC), लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (SC), बछरावां (SC), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नारायणी (SC), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आया शाह, हुसैनगंज और खागा (SC)

पांचवां चरण (27 फरवरी)

पांचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा, ये सीटें हैं, तिलोई, सैलून (SC), जगदीशपुर (SC), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर (SC), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (SC), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (SC), चैल, फाफामऊ, सोरांव (SC),मटेरा, महासी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती , महनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तारबगंज, मनकापुर (SC) और गौरा

छठा चरण (3 मार्च)

छठे चरण में प्रदेश के दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. ये सीटें हैं कटेहारी, टांडा, अलापुर (SC), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसरी, उतरौला, बलरामपुर (SC), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (SC), बंसी, इटवा, डोमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (SC), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (SC), फेरेंडा, नौतनवा, बैरिया

सातवां चरण ( 7 मार्च)

सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च होगा, जिसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव करवाया जाएगा. सातवें चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा वो सीटें हैं, अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST)

टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड ​के लिए नामित हुए ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते दिसंबर महीने के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड ​के लिए नामित किया गया है।

मयंक के अलावा भारतीय मूल के ही न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में मयंक ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है। इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में 69.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है।

उनके इस प्रदशर्न के दम पर भारत मुकाबला जीतने में सफल रहा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भी केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इनके अलावा भारत में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। एजाज ने पिछले महीने 3 मैचों में 19.64 की औसत से 14 विकेट लिए और 58.50 की औसत से 117 रन बनाकर बल्ले से भी कमाल दिखाया था।

AUS vs ENG: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त, लीच को स्मिथ ने पवेलियन भेजा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बेहद रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 388 रन का लक्ष्य रखा था।

जवाब में इंग्लिश टीम ने पांचवें दिन 270 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त दिन का खेल समाप्त होने में दो ओवर बाकी थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर और जेम्स एंडरसन ने आखिरी ओवर खेलकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का उन्हें व्हाइटवॉश करने का सपना भी तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 416 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड को पहली पारी में 294 पर ऑलआउट कर दिया और 122 रन की लीड बनाई।

 इसके बाद डेविड मलान कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने इस बीच टेस्ट करियर की पांचवीं फिफ्टी लगाई। वह 100 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी संभाली।

इसके बाद स्टोक्स ने 26वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। वह 123 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स और बेयरस्टो के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जोस बटलर कुछ खास नहीं कर सके। 85वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को दो झटके दिए।

IND vs SA: BCCI की सलेक्शन कमिटी ने किया वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान, इन खिलाडियों को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया को 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी और इसके लिए BCCI की सलेक्शन कमिटी ने टीम का ऐलान कर दिया गया है।

साउत अफ्रीका दौरे के लिए वन डे टीम में वेंकटेश अय्यर को भी चुना गया है जो मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और आईपीएल में केकेआर की तरफ के ऑलराउंडर के साथ सलामी बल्लेबाज भी हैं। अय्यर को ज्यादातर ओपनिंग करते हुए ही देखा गया है लेकिन भारतीय टीम में उनकी भूमिका क्या होगी, इसके बारे ने उन्हें बहुत अच्छे से समझ आ गया है।

उन्होंने आगे कहा,बता दें कि वेंकटेश अय्यर  को ज्यादातर सफलता बतौर सलामी बैट्समैन ही मिली है। मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने रन तो बनाए ही, साथ ही साथ उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में भी काफी सुर्खियां बटोरी। अपने शानदार प्रदर्शन से वो रातों रात स्टार भी बन गए।

फिनिशर की भूमिका उठाने की बात कह कर Venkatesh Iyer ने हार्दिक पांड्या  के लिए टीम इंडिया में एंट्री की राह मुश्किल कर दी है जो बतौर ऑलराउंडर लंबे अरसे से खेलते रहे है, उनके इंजर्ड होने पर ही अय्यर को टीम में जगह मिली है।

उत्तराखंड के चुनाव की तैयारी में जुटी SP और BSP, 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की कर रहे तैयारी

यूपी की सियासत में अलग पहचान रखने वाले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। दोनों दलों ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया कि वह प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक बुलाई है। बैठक के बाद जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि उनकी पार्टी भी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। इसके लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है जो कि पार्टी मुख्यालय के स्तर से जारी की जाएगी।

नौ नवंबर 2000 को राज्य बना। उस समय उत्तराखंड में अंतरिम विधानसभा में 30 सदस्य थे। इनमें यूपी के समय चुने हुए 22 विधायक और आठ विधान परिषद सदस्य थे। 22 विधायकों में 17 भाजपा के, एक तिवारी कांग्रेस का, एक बसपा और तीन समाजवादी पार्टी का था।

फील्ड इन्वेस्टिगेटर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें घर बैठे आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान जोधपुर ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- फील्ड इन्वेस्टिगेटर

कुल पद – 2

साक्षात्कार- 18/1/2022

स्थान- जोधपुर

आयु सीमा- 30 वर्ष मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो तथा अनुभव प्राप्त हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे कर सकते है आवेदन- उम्मीदवार 18-1-2022 को इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के मुताबिक इंटरव्यू के वक़्त उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

OnePlus 9RT को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसका मूल्य व संभव फीचर्स

वनप्लस 9 आरटी में FHD OLED डिस्प्ले मिलेगी.साथ ही इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा. स्क्रीन स्पेसिफिकेशंस के साथ, OnePlus 9RT गेमिंग कम्युनिटी की ओर टारगेट लगता है. 9 सीरीज के तहत अगले स्मार्टफोन का भारत में अगले हफ्ते अनवील होने जा रहा है.

OnePlus 9RT और Buds Z2 के लिए Amazon और उसकी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पेज पहले से ही लाइव है. वनप्लस ने लॉन्च इवेंट के आसपास एक ऐड बनाया और ट्वीट किया: 120Hz FHD पर ऑल-एक्शन OLED डिस्प्ले के साथ 600Hz टच रिस्पॉन्स रेट का एक्सपीरिएंस लें.”

OnePlus 9RT में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ कम से कम 6GB रैम और मैक्सिमम 12GB रैम मिलने की उम्मीद है. लोगों द्वारा बनाए गए डेटा और मेमोरी की मात्रा को देखते हुए, इंटरनल मैमोरी कम से कम 128GB हो सकती है.

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी मिल सकती है जो कि 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

 

छुट्टी के लिए इंस्पेक्टर और दो हवलदारों को मौत के घाट उतारने वाले CRPF जवान को नहीं मिली SC से राहत

छुट्टी न मिलने पर हुई बहस में आपा खोकर अपने इंस्पेक्टर और दो हवलदारों को मौत के घाट उतारने वाले सीआरपीएफ जवान को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। तीन हत्याओं के दोषी ठहराए गए आनंद कुमार सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में सजा निलंबित करने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने खारिज कर दिया।

हालांकि कोर्ट ने कहा कि वर्ष 2012 में दायर अपील पर हाईकोर्ट तीन माह में फैसला ले, जिसमें दोषी ने कहा है कि वह 15 वर्ष से भी ज्यादा समय से लगातार जेल में हैं। इस पहलु को भी ध्यान में रखा जाए।

अभियोजन के अनुसार आनंद कुमार सिंह ने वरिष्ठों से तनातनी के बाद इंस्पेक्टर श्याम, हवलदार जोगिंदर झांड और हवलदार एचएन पांडे की हत्या कर दी थी।

इस अपराध में आनंद को दोषी करार देकर उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। जम्मू में पीर मिट्ठा पुलिस स्टेशन में यह मामला आरपीसी की धारा 302 और 30 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।