Saturday , January 11 2025

News Group

दक्षिण कोरिया में सत्ता में आने के लिए इस उम्मीदवार ने किया गंजों से अजीबो-गरीब वादा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

दक्षिण कोरिया में सत्ताधारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने एक अजीब वादा किया है। उसे लेकर देश में तीखी बहस छिड़ गई है। ली जाये म्युंग इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर वे जीते तो स्वास्थ्य बीमा के तहत बाल झड़ने के इलाज को भी शामिल किया जाएगा। इस वादे से वे लोग खुश हैं, जो गंजेपन या बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित हैं।

तब से यहां सोशल मीडिया पर पक्ष और विपक्ष में संदेशों की बाढ़ आई हुई है। अनेक लोगों ने इस वादे का समर्थन किया है। लेकिन कई लोगों ने कहा है कि यह वोट पाने की वैसी ही कोशिश है, जैसी अब तक गंजे लोग फिर से बाल उगाने के लिए करते रहे हैं।लेकिन इस वादे की आलोचना भी हुई है। विपक्ष ने इसे ली का वोट जुटाने का हथकंडा करार दिया है। पेशे से डॉक्टर रह चुके एक छोटे दल की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अहन चियोल सू ने इसे एक गैर-जिम्मेदार वादा बताया है। इसके बदले उन्होंने वादा किया है कि वे राष्ट्रपति बने तो जेनरिक दवाओं की कीमत घटाएंगे।

जल्द देश में फिर लग सकता हैं संपूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते केस बढ़ा रहे सरकार की चिंता

कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है। देश में सात माह बाद बीते 24 घंटे में 1,17,100 मरीज मिले हैं। बीते 10 दिनों में इसमें 18 गुना वृदि्ध हुई है। दिल्ली में 17,335 नए केस मिले हैंवहीं नौ मरीजों की मौत हो गई।

ओमिक्रॉन से देश में एक और मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना के इस नए स्वरूप के 377 मरीज भी मिले। देश के 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के अब 3007 केस हैं।  कोरोना के मामले में बढ़ोतरी बीते एक सप्ताह की तुलना में पांच गुना अधिक है।

एक दिन में 28 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे पहले बीते वर्ष सात जून को कोरोना के 1,00,636 नए मरीज मिले थे। इससे भी बड़ी चिंता की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर घट कर 97.57 हो गई है।  120 दिन बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,71,363 हो गया है।

नए दिशा-निर्देश 11 जनवरी से अगले आदेश तक लागू रहेंगे। अब तक सिर्फ खतरे की सूची वाले देशों से आने वालों को भारत पहुंचते ही कोविड जांच करानी होती थी। 

मात्र चार मिनट के भीतर चोरी करने वाली इस गैंग को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, कारनामे जान लोग हुए हैरान

अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम और रेवाड़ी में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन कार, छह बाइक, लॉक तोड़ने वाला औजार, टॉर्च बरामद की है।

पुलिस सरगना समेत फरार अन्य साथियों की तलाश कर रही है। गिरोह के यह सदस्य तीन मिनट में लॉक तोड़कर चोरी की वारदात कर फरार हो जाते थे।एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सोहेल निवासी गांव आकेडा थाना सदर नूंह, मौसम खान निवासी गांव महू जलालपुर थाना नगीना, जिला नूंह और अशफाक उर्फ मुल्ला निवासी गांव महू जलालपुर थाना नगीना, जिला नूंह के रहने वाले हैं।

चंद मिनट में लोहे की नुकीली रॉड से तोड़ते थे लॉक अपराध शाखा सेक्टर-39 के प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह चोरी के वाहन से ही वारदात को अंजाम देने आते थे।

अभी तक इन आरोपियों ने 15 से अधिक वारदात करना कबूल किया है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि सरगना नए युवाओं को रुपयों का प्रलोभन देकर वारदात कराता था। करीब तीन वर्षों से गिरोह सक्रिय है।

दुनिया को कोरोना का तोहफा देने वाले चीन ने आखिरकार बना ही डाला नकली सूरज ‘EAST’, जानिए इससे जुडी कुछ बातें

चीन  साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अविष्कार के मामले में लगातार नई इबारत लिख रहा है. हाल ही में उसने एक नकली सूरज का निर्माण किया है. इसकी टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है. इस बीच इसे लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है.

इस नकली सूरज का नाम EAST है. टेस्टिंग के दौरान हाल ही में 1056 सेकेंड्स तक 7 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान जेनरेट किया. यह असली सूरज के तापमान  से 5 गुना अधिक है. अगर इसका तापमान इसी तरह बना रहा तो चीन में बिजली की समस्या  खत्म हो जाएगी.

इस नकली सूरज ने इससे पहले मई 2021 में 101 सेकेंड्स तक के लिए 12 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान उत्पन्न किया था. असली सूरज के केंद्र में करीब 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान होता है, लेकिन नकली सूरज ने इससे कहीं ज्यादा तापमान 2 बार जेनरेट किया है. जल्द ही इस नकली सूरज से पूरे चीन में बिजली सप्लाई करने पर काम चल रहा है.

चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में यह कृत्रिम सूरज बनाया गया है.यानी पदार्थ के चारों रूप में से एक रूप के पॉजिटिव आयन और अत्यधिक ऊर्जा से भरे हुए स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन्स को डोनट आकार के रिएक्टर चैंबर में डालकर तेजी से घुमाया जाता है.

सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह VK Bhavra होंगे पंजाब के नए DGP, रह चुके हैं 1987 बैच के IPS अफसर

 पंजाब सरकार  ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  से मिले पैनल के विचार के आधार पर वीरेश कुमार भावरा (VK Bhavra) को नए डीजीपी (DGP) के रूप में नियुक्त किया है. वीके भावरा 1987 बैच के आइपीएस अफसर हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही उनके नाम पर मुहर लगाई है. चन्नी सरकार ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. वीरेश कुमार भावरा वर्तमान डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय  की जगह लेंगे.

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के कारण पद से हटाया गया है. प्रोटोकॉल के तहत राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को प्रधानमंत्री के काफिले के साथ रहना जरूरी है, लेकिन दोनों अधिकारी उस वक्त काफिले में नहीं थे. इतना ही नहीं डीजीपी की ओर से रूट क्लियर होने का ग्रीन सिग्नल मिला था. उसके बाद ही प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते रवाना हुए थे. लेकिन आगे सड़क को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर रखा था.

डेटिंग की ख़बरों के बीच नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल, देखिए कपल की तस्वीरें

सिंगर स्टेबिन बेन और अभिनेत्री नूपुर सेनन की डेटिंग की खबरें इन-दिनों सुर्खियों में है.दोनों ने न्यू ईयर पर एक दूसरे के साथ एक तसवीर शेयर की थी. दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.

स्टेबिन बेन के लिए नूपुर सेनन काफी खास हैं, लेकिन वे अपने निजी जीवन के बारे में कुछ भी बात करने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘हम उस दौर में नहीं हैं, जहां हम चाहते हैं कि लोग हमारे रिश्ते के बारे में बात करें. हम केवल यही चाहते हैं कि लोग अभी हमारे काम के बारे में बात करें.

अगले तीन साल में मैं चाहता हूं कि लोग हमें कलाकार के तौर पर जानें और हम अपने करियर में कितना अच्छा करते हैं. एक बार जब यह स्पष्ट रूप से हल हो जाता है, तो हम निश्चित रूप से रिश्ते और सभी के बारे में बात कर सकते हैं. लेकिन अभी नहीं,”

उन्होंने कहा कि 2021 में मैं चाहता था कि प्रशंसकों को पता चले कि मैं कौन हूं 2022 में मैं बस उस पर निर्माण करना चाहता हूं. मैंने फिल्म संगीत और एकल और कुछ बहुत अच्छे सहयोग दोनों के लिए कुछ बेहतरीन संगीत की योजना बनाई है.”

 

सुशांत केस में जेल की सज़ा काटने वाली रिया चक्रवर्ती ने अब लड़कियों को दे डाली कुछ ऐसी सलाह…

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी जिंदगी में पिछले दो सालों में आए उतार-चढ़ावों के बाद मजबूती से जीना सीख लिया है। इन दिनों वह कई मोटिवेशनल और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण नोट लिखा है, जो खूब वायरल हो रहा है।

रिया का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है और फैंस इस पर अपने रिएक्शन्स भी दिए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले भी रिया चक्रवर्ती ने 2022 की शुरुआत में एक सकारात्मक और मोटिवेशनल पोस्ट साझा कर चुकी है। उन्होंने लिखा था-“प्रिय मुझे, मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया, दयालु, मजबूत, धैर्यवान और लचीला होने के लिए धन्यवाद।

मुझे उस महिला पर बहुत गर्व है जो आप बन गई हैं और मैं यहां हमेशा ही आपके साथ रहने वाला हूँ। तो, चिन अप, बेबी गर्ल, आपको यह मिल गया है। नया वर्ष मुबारक हो।

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- “सभी लड़कियों के लिए; जैंटल रिमाइंडर- आप जैसे हैं वैसे ही सुंदर हैं! इंस्टा ब्यूटी और फिल्टर के जाल में न पड़ें, मुझे आपके सभी डीएमएस मिलते हैं कि आप कैसा महसूस करते हैं और अपने बारे में महसूस करने का एकमात्र तरीका खूबसूरत है।”

 

Fully Vaccinated मधुर भंडारकर भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, निर्देशक ने किया खुद को आइसोलेट

देश में कोरोना के मामले  लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,41,986 मामले सामने आए हैं। इस बीच निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाई हैं।

‘मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों वैक्सीन लिए हैं लेकिन हल्के लक्षण लग रहे हैं। खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना भी टेस्ट करा लें। सुरक्षित रहें और कोविड 19 के नियमों का पालन करें।

 

अजमेर शरीफ दरगाह पहुंची दीपिका कक्कड़ को फैंस ने किया ट्रोल कहा-“शोएब को मंदिर लेकर गई हो?”

टीवी जगत का मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह पर दुआ मांगने पहुंचे हैं। इस बीच शोएब इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया पर बेगम दीपिका कक्कड़ के साथ कुछ फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

 शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए शोएब ने इसके कैप्शन में कई हैशटैग लिखे हैं- #ajmersharif #alhamdulillah #jummahmubarak ।

दोनों के लुक की बात करें तो इस दौरान शोएब और दीपिका दोनों ने कपड़ों की ट्यूनिंग की है। कपल सफेद कलर के कुर्ते-पायजामे और सलवार-सूट में नजर आ रहे हैं। वहीं शोएब ने कुर्ते के साथ ग्रे कलर की जैकेट पहनी है तो वहीं दीपिका ने शॉल के साथ कैरी किया है।

इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं। एक यूजर ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पूछा कि क्या तुम शोएब को मंदिर लेकर गई हो? खुद तो पूरी तरह से मजहब बदल लिया है।दीपिका और शोएब की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

जब इस जानलेवा बीमारी से जूझ रही थी दीपिका पादुकोण, एक्ट्रेस को पहचान पाना हुआ था फैंस के लिए मुश्किल

कोरोना वायरस ने पिछले दो सालों में देश को बुरी तरह प्रभावित किया है। दीपिका पादुकोण ने भी हाल ही में उस समय के बारे में राज खोला है, जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह समय उनके लिए ‘बेहद कठिन’ था।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं, “शारीरिक रूप से पहचानने योग्य” नहीं थीं। दरअसल, दीपिका पादुकोण कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई महीने में महामारी की चपेट में आ गई थीं।

दीपिका ने कहा, “पहला लॉकडाउन बहुत अलग था, क्योंकि हम सभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ये कैसा वायरस है, लॉकडाउन में हमें कैसे रहना है और कैसे अपने जीवन को जीना है।

हम इसके अनुसार अपनी लाइफस्टाइल को भी नेविगेट कर रहे थे। दूसरे लॉकडाउन की बात करूं तो वह भी बहुत अलग था। क्योंकि मेरे परिवार मम्मी पापा छोटी बहन और मुझे खुद को एक ही समय पर कोरोना हो गया था।”

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ है। इस फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्टर की है। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे नजर आएंगे। दीपिका शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में भी है।