Saturday , January 11 2025

News Group

IND vs SA: 11 जनवरी को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा आखिरी मुकाबला, किसको मिलेगी सिराज की जगह ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (11 जनवरी) से केपटाउन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतने की चुनौती होगी।

अगर टीम इंडिया इस टेस्ट में पास हो जाती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब हो सकती है। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव होंगे। विराट कोहली की वापसी तय है। वहीं, मोहम्मद सिराज का चोट के कारण बाहर जा सकते हैं।

विराट की वापसी का मतलब है कि हनुमा विहारी को बाहर जाना पड़ेगा। हनुमा ने जोहानिसबर्ग की दूसरी पारी में छोटी मगर बेहतरीन पारी खेली थी। हनुमा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण नाबाद 40 रन बनाए थे। टीम प्रबंधन अनुभव के आधार पर उन्हें लगातार मौके दे रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को भी केपटाउन टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा।
ऋषभ पंत की जगह को लेकर भी बराबर बात हो रही है, लेकिन द्रविड़ उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वे पंत की बल्लेबाजी से खुश हैं।
केपटाउन टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव या ईशांत शर्मा।

लीजेंड लीग क्रिकेट: अमिताभ बच्चन पर लगा क्रिकेट प्रेमियों के बीच ये गलत जानकारी फैलाने का आरोप

20 जनवरी से शुरू हो रही लीजेंड लीग क्रिकेट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भाग नहीं ले रहे हैं। सचिन की कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक विज्ञापन के लिए काम किया था, जिसमें वो बताते है कि लीजेंड लीग क्रिकेट में कौन से दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इसमें वो शुरुआत में ही सचिन तेंदुलकर का नाम लेते हैं। इस वीडियो को फिर से शेयर करते हुए सचिन की कंपनी 100एमबी की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस लीग में सचिन नहीं खेल रहे हैं।

एलएलसी के पहले सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे। इसमें तीन टीमें भाग लेंगी जिसमें भारत, एशिया और शेष विश्व की टीमें शामिल हैं।  एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है। इसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी। इंडिया महाराज के अलावा एशिया और शेष विश्व बाकी की दो टीमें हैं।

इनमें इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं। संजय हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच नियुक्त गए हैं। वहीं, इरफान फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं।

जोहानिसबर्ग के मैदान पर मिली जीत को लेकर SA की टीम के कप्तान ने कहा-“टीम में अभी सुधार की…”

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि जोहानिसबर्ग के मैदान पर मिली जीत उनकी टीम के लिए सही दिशा में एक कदम है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम में अभी सुधार की जरूरत है.

इस सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। अब तीन मैच की सीरीज में दोनों टीमों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

स्पोर्ट्स 24 से बातचीत में एल्गर ने कहा “यह सकारात्मक कदम है, कोई संदेह नहीं कि यह सही दिशा में है। हमें अभी भी आने वाले मैचों में मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। शुरू हो रहे टेस्ट में भी हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हमें कई तरह के हालातों का सामना करना पड़ेगा और ऐसे समय में खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं यह अहम होगा।”

एल्गर ने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इससे टीम के कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत की तुलना में हमारे पास कम अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन हमें पता है कि सब कुछ हमारे पक्ष में नहीं होने वाला। भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार से केप टाउन के मैदान में खेला जाएगा। डीन एल्गर का मानना है कि इस मैच में अफ्रीकी टीम के पास सुधार करने का मौका है।

उत्तराखंड चुनाव 2022: आज होगा चुनावों की तारीखों का एलान व इस दिन से लागू होगी आचार संहिता

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को देखते हुए आज शनिवार को राज्य में आचार संहिता लाागू होने की प्रबंल संभावना है। वहीं आज दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है।

सियासी हलकों और सचिवालय के गलियारों में हर व्यक्ति की जुबान पर एक ही सवाल है कि उत्तराखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता कब लग रही है। सियासी जानकारों का अनुमान है कि आज विधानसभा चुनाव का एलान हो जाएगा।

उत्तराखंड निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का कार्य निपटा दिया है। राज्य में मतदाताओं की संख्या 81 लाख, 43 हजार 922 हो चुकी है।
चुनाव में 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अब अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। प्रदेश के सभी राजनीतिक दल बढ़ती महंगाई को देखते हुए खर्च की सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे।

कमेटी ने अपने अध्ययन में पाया कि 2014 से 2021 के मध्य मतदाताओं की संख्या और महंगाई सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। सात सालों में 12.23 फीसद की दर से मतदाता बढ़े हैं, जबकि इन वर्षों में कास्ट महंगाई सूचकांक में 32.08 फीसद तक वृद्धि हुई।

आशा है कि भविष्य में इसे बढ़ाया जाएगा। मुख्य सूचना आयुक्त से खर्च की सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। हम आयोग का आभार व्यक्त करते हैं।

तकनीशियन और ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड , हैदराबाद को तकनीशियन और ग्रेजुएट ट्रेनी के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- तकनीशियन और ग्रेजुएट ट्रेनी

कुल पद – 150

अंतिम तिथि – 19 -1-2022

स्थान- हैदराबाद

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

तकनीशियन ट्रेनी

80

डिप्लोमा

8000

स्नातक ट्रेनी

70

बी.टेक

9000

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

10 जनवरी को खत्म होगा आपका इंतज़ार मार्किट में लांच होगा Samsung Galaxy S21 FE 5G

Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी सैमसंग ने एक पब्लिकेशन को दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में सैमसंग के इस फोन को US, UK और यूरोप के बाजारों में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग ने गैजेट्स 360 को ये कंफर्म किया है कि Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारत में सोमवार 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का टीजर Amazon पर जारी किया गया है और देश में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। फोन की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी।

फोन का ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। भारत में ये फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को यहां 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

मुंबई में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती मरीजों में से 96 प्रतिशत ने नहीं लिया टीका, आप भी हो जाएं सावधान !

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक डाटा के हवाले से जानकारी दी है कि मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 96 फीसदी वही मरीज हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

वहीं शहर के डॉक्टरों ने भी माना कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट या अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ रही है। इनमें अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी गहन अध्ययन नहीं किया गया है लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिना टीका लिए मरीजों की अधिक संख्या साफ इशारा करती है कि कैसे टीका न लेने वालों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 40,925 नए केस दर्ज किए गए। इनमें आधे से ज्यादा मरीज अकेले मुंबई शहर हैं। मुंबई में बीते 24 घंटों में 20,971 नए मरीज मिले।

बिजली के दामों में 50 प्रतिशत की कटौती करने के फैसले पर राकेश टिकैत ने योगी सरकार को घेरा कहा ये…

विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज शुरू होने से पहले जहां एक और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल और आम आदमी पार्टी तक लोगों को बिजली के बिलों में राहत देने की बात कही जा रही है मगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकार ने कल से ही बिजली के दामों में 50 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा कर दी है

राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो पहले से ही मांग करते आ रहे थे कि हरियाणा में किसानों को 15 रुपए प्रति हॉर्स पावर है और यहां 175 रुपये प्रति हॉर्स पावर पर मिलती है इसमें अंतर देखो कि 175 और 15 में कितना अंतर है 12 गुना अंतर है

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार के इस फैसले पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने बिजली के दाम नहीं घटाएं हैं बल्कि छूट दी है और यह छूट कितने दिन रहेगी इसका कोई पता नहीं है

फोटो छपवा उसी तरफ फोटो छपवा कर बिजली में छोड़ दी गई है. बिजली के रेट पर दाम घटाए जाने चाहिए हमें छूट नहीं चाहिए रेट कम करे सरकार उन्होंने यह भी कहा कि यह छूट केवल एक 2 महीने के लिए है  इस तरह का काम करो क्योंकि यह शब्दों में उलझाते हैं.

 

चंडीगढ़ से बीजेपी के लिए आई बड़ी खबर, नगर निगम चुनाव में आप को पछाड़ लहराया परचम

 पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए चंडीगढ़ से अच्छी खबर आई है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार सरबजीत कौर को चंड़ीगढ़ नगर निगम का नया मेयर चुन लिया गया है.

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए कुल 28 वोट पड़े थे, जिसमें से 14 वोट बीजेपी की उम्मीदवार सरबजीत कौर को मिले. काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार सरबजीत कौर को विजेता घोषित कर दिया गया है.

वर्ष 2020 में पानी बचाने में उत्तर प्रदेश रहा अव्वल, जलशक्ति मंत्री ने की राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा

पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। कहा भी गया है ‘जल है तो कल है’। पानी की मांग निरंतर बढ़ रही है, लेकिन अत्यधिक जल दोहन की वजह से इसकी उपलब्धता कम हो रही है।

वर्ष 2020 में पानी बचाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल रहा। राजस्थान दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को उत्तरी जोन में जल संरक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ जिले का सम्मान मिला। दूसरा स्थान पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर को मिला। दक्षिण में केरल का तिरुअनंतपुरम जिला पहले स्थान पर रहा।

जबकि पश्चिमी जोन में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले ने सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। गुजरात के वडोदरा और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। पूर्वोत्तर क्षेत्र में असम के गोआलपारा और अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले को जल संरक्षण के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय जल पुरस्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि कृषि, सिंचाई, औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में इस समय प्रति वर्ष 1,000 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आवश्यकता है।