Saturday , January 11 2025

News Group

UP Election: कृष्ण जन्मभूमि पर कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा बयान जिससे साधु-संतों में मचा आक्रोश

श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर के बयान को लेकर सियासत गरमाती जा रही हैं. उनके बयान से नाराज साधु संत ने उनसे माफी की मांग की है तो अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं.

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने  कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा हैं, उन्होंने पहले राम और रामसेतु पर सवाल खड़े किए और वो श्रीकृष्ण पर भी सवाल उठा रहे हैं.

श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का तो चरित्र ही पहले से ऐसा है, पहले इन्होंने राम और रामसेतु पर सवाल खड़े किए थे और अब ये भगवान श्रीकृष्ण पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व को आज तक नहीं समझा पाए हैं.

कांग्रेस का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि है. ये विनाश की तरफ जा रही है, उसे अहंकार हो गया है. मोदी जी ने जनता के सहयोग से कांग्रेस का अहंकार तोड़ दिया. अब कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता से दूर रहेगी.

श्रीकांत शर्मा ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा मुद्दे पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस पूरे मामले को षडयंत्र बताया, उन्होंने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी बल्कि ये साजिश थी.

 

 

E-Shram Card योजना के अंतर्गत अबतक यूपी के 7.27 करोड़ बेरोजगारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत सात जनवरी की सुबह तक कुल 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूपी की योगी सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं.

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज की है.जहां 19.13 लाख ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद क्रम से सीतापुर तीसरे, बरेली चौथे और लखीमपुर पांचवे नंबर पर हैं.

इन पांच जिलों के बाद गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, आगरा और प्रतापगढ़ हैं, जहां सबसे ज्यादा ई-श्रमिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसी योजना के अंतर्गत पिछले 1.50 करोड़ श्रमिकों के खातों में पिछले सोमवार को योगी सरकार द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेंजे गए हैं.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद सही मिलने वाले आवेदकों का कार्ड बन सकता है. बता दें कि यूपी में कृषि से जुड़े सबसे ज्यादा लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन घरेलू कामगारों और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों ने कराया है

कोरोना की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में होने वाले माघ मेले की व्यवस्था को लेकर CMO ने कहा ये…

देश में एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ संगम नगरी प्रयागराज में चौदह जनवरी से आस्था का ऐसा माघ मेला लगने जा रहा है, जिसमें रोज़ाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा होंगे.

प्रयागराज के सीएमओ डॉ. नानक सरन ने भी कहा है कि मेले में एक महीने तक कल्पवास करने वालों और यहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की जांच कराकर उनकी निगरानी तो की जा सकती है.

सीएमओ ने यह ज़रूर कहा कि इस बार ज़्यादा सतर्कता बरतते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को संक्रमण से बचाने की कोशिश की जाएगी. कल्पवासियों और कर्मचारियों का कोविड कार्ड बनवाया जाएगा. साथ ही मेले में कई अस्पताल भी बना दिए गए हैं. बता दें कि यह मेला 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा.

IIT Kanpur के प्रोफेसर ने कोरोना की तीसरी लहर से किया आगाह-“हर रोज आएंगे 4 से 8 लाख मामले”

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में अचानक से बहुत तेजी आ गई है. इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने ऐसा दावा किया है, जो चिंता बढ़ाने वाली है.

प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 10 दिनों में यानी आधी जनवरी तक पीक पहुंच जाएंगे.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अस्पतालों में उपचार के दौरान बेड की भी किल्लत होगी, उचित प्रबंधन और योजना की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पीक के दौरान अस्पतालों में डेढ़ लाख बिस्तरों की आवश्यकता पड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि अगर सख्त लॉकडाउन लगाए जाएंगे तो महामारी कंट्रोल में आएगी. इससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर भी उतना बोझ नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे केस काम होते जाएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के निदेशक डॉ क्रिस्टोफर मरे ने भी कहा था कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में चरम पर हो सकती है.

 

देश के इस राज्य को मिलेगी पहले Floating CNG Station की सौगात, प्रदूषण को रोकने में होगा मददगार

राजधानी पटना को जल्द ही तैरते हुए सीएनजी स्टेशन की सौगात मिलने वाली है.  यह सीएनजी स्टेशन नदी के किनारे नाव से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने में मददगार साबित होंगे.

इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए पहले से ही साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. भारत सरकार के द्वारा और उसमें काफी काम हुआ है और विशेष तौर पर हमलोग उसपर ध्यान दे रहे हैं कि अभी गंगा में जो नावों का परिचालन पंप सेट से हो रहा है उससे काफी प्रदूषण होता है.

उत्तर प्रदेश के बनारस में और जल्द ही यह राजधानी पटना में भी शुरू की जा रही है. इस संबंध में गेल के वरीय पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. वर्तमान में राजधानी पटना में प्रदूषण एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है.

गेल इंडिया की तरफ से पिछले कई दिनों से बनारस में नदी के किनारे विश्व का पहला तैरता हुआ सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा किया जा चुका है.  इसमें करीब पांच करोड़ रुपये तक का खर्च होता है.

 

तिहाड़ जेल: चेकिंग के दौरान पकडे जाने के डर से कैदी ने निगल लिया मोबाइल व देखते ही देखते हो गया ये

तिहाड़ जेल में एक कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल ही निगल लिया. जेल स्टाफ कैदियों की चेकिंग कर रहा था. चेकिंग के उद्देश्य कैदियों द्वारा अवैध तरह से इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल फोन की रिकवरी था.

जब स्टाफ चेकिंग करते हुए जेल नंबर एक में पहुंचा तो एक कैदी को संदिग्ध अवस्था में पाया. इससे पहले के स्टाफ कुछ समझ पाता कैदी ने मोबाइल निगल लिया. थोड़ी देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल नंबर तीन के पांच बंदियों ने बैरक पर अपना सिर पटककर खुद को घायल कर लिया. सीसीटीवी कैमरे में इस घटना को देखने के बाद जेलकर्मियों ने जाकर कैदियों की जान बचाई. जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में आए दिन एक-दूसरे पर हमला करने को लेकर कैदियों पर सख्ती बरती जा रही है. इससे परेशान होकर बंदियों ने खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की. सभी का जेल अस्पताल में इलाज कराया गया.

 

दिल्ली में कोरोना के खतरे के बीच सख्त हुआ प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट करेगा कोविड नियमों के उल्लंघन की जांच

कोरोना मामले में उछाल के बाद दिल्ली का शासन-प्रशासन हरकत में है. दिल्ली के बाजारों और मॉल में कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत के बाद सभी डीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को DDMA ने आदेश जारी किए हैं.

दिल्ली में रोज़ाना हर क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार ( 50% क्षमता के साथ ) खोलने की अनुमति होगी. इस आदेश में कहा गया है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट 24 घंटे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र में सभी दुकानों की जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि ये सभी ऑड ईवन के आधार पर ही खुले हो. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की जायेगी.

बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट, बार, मंडियों, रेलवे स्टेशनों, बस-स्टॉप और आईएसबीटी जैसी जगहों पर ज़्यादा भीड़ जमा ना हो इसके लिये जरूरी कदम उठाये जायेंगे. अधिकारियों को इन जगहों पर लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पलान करवाना भी सुनिश्चित करना होगा.

अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद बढ़ी पाकिस्तान की चुनौतियाँ, क्या जल्द होगा युद्ध ?

अफगानिस्तान के तालिबान शासन के साथ बढ़ रहे तनाव से पाकिस्तान के लिए सुरक्षा संबंधी अंदरूनी चुनौतियां और गंभीर हो सकती हैं। इस घटनाक्रम पर नजर रख रहे पर्यवेक्षकों ने ये आशंका जताई है।

उनके मुताबिक अफगान तालिबान का दबाव हटने के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पाकिस्तान के अंदर अपने हमले तेज कर सकता है।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा- ‘इस बाड़ को लगाने के लिए हमारे शहीद जवानों ने अपने खूब बहाए हैं।’पिछले महीने अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में पाकिस्तान से लगी सीमा पर तालिबान लड़ाकों ने बाड़ लगाने का काम जबरन रोक दिया था। उन्होंने बाड़ लगाने में काम आने वाली सामग्रियां जब्त कर ली थीं।

साथ ही इसका मकसद व्यापार को नियमित करना है। उन्होंने कहा- ‘पाक-अफगान सीमा पर सुरक्षा, सीमा के आर-पार आने-जाने, और व्यापार को रेगुलेट करने के लिए बाड़ की जरूरत है। इसका मकसद लोगों को बांटना नहीं, बल्कि उन्हें सुरक्षित करना है।’

तालिबान को एतराज इस बात पर है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सरहद को बिना तय किए पाकिस्तान बाड़ लगा कर अपना दावा मजबूत कर रहा है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच की सीमा को डूरंड लाइन कहा जाता है।

क्या शेख हसीना की सत्ता में बांग्लादेश में हो पाएगा निर्वाचन आयोग का गठन ? देखिए यहाँ

बांग्लादेश में निर्वाचन आयोग के गठन पर चल रहा विवाद अब विपक्षी गोलबंदी का मुद्दा बनता दिख रहा है। बांग्लादेश में पहले भी इस मसले पर टकराव होता रहा है कि आम चुनाव की देखरेख किस संस्था के तहत हो।

2008 में जब शेख हसीना वाजेद के नेतृत्व वाली आवामी लीग सत्ता में आई थी, तब चुनाव कराने के लिए तटस्थ सरकार का गठन किया गया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद शेख हसीना सरकार ने तटस्थ सरकार की परंपरा खत्म कर दी।

प्रमुख विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने इस मसले पर कई दलों के साथ एक बैठक बुलाने का फैसला किया है। निर्वाचन आयोग के गठन पर चर्चा के लिए बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने अलग-अलग दलों के साथ विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू की थी। बीएनपी और कई दलों ने इस वार्ता का बहिष्कार कर दिया है।केएम नुरुल हुडा के नेतृत्व वाले वर्तमान निर्वाचन आयोग का कार्यकाल अगले 14 फरवरी को पूरा हो जाएगा। बांग्लादेश के संविधान के मुताबिक निर्वतमान आयोग का कार्यकाल खत्म होने से पहले नए आयोग का गठन हो जाना चाहिए।

इस बीच बीएनपी ने अपनी नेता पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को विदेश जाने की इजाजत दिलाने के लिए आंदोलन तेज करने का फैसला किया है। इसके तहत अगले 12 जनवरी को देश भर में रैलियां की जाएंगी। दिसंबर में भी पार्टी ने 32 जिलों में इसी मांग पर जोर डालने के लिए रैलियां आयोजित की थीँ। बेगम जिया की सेहत खराब है।

उत्तराखंड: उत्तरकाशी और विकासनगर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों ने गवाई जान व पांच घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी और विकासनगर में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।  बणगांव जा रही यूटिलिटी (संख्या- यूके 010 टीए 0749) हैजो हटनाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

हादसे में एक युवक मगराज रावत पुत्र बच्चन रावत (32 वर्ष) निवासी बणगांव की मौत हो गई है।घायलों को बनचोरा पुलिस व स्थानीय ग्रमीणों के द्वारा 108 के माध्यम से सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। हादसे में यतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह (40 वर्ष), अनिल रावत पुत्र नैन रावत (38 वर्ष), धनवीर राणा पुत्र सूरत राणा (35 वर्ष) और महावीर राणा पुत्र जगर राणा (30 वर्ष) सभी निवासी बणगांव घायल हुए हैं।

 हादसे में एक युवक की मौत हुई और एक कार सवार घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीती रात सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकी पुल से नीचे कार गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

मृतक की पहचान ध्रुव वर्मा (25) निवासी धमावाला देहरादून के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सहसपुर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया.