Saturday , January 11 2025

News Group

Ajay Devgn की साली ने गुपचुप रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस की ये तस्वीर

काजोल  की बहन और अजय देवगन का साली साहिबा तनीषा मुखर्जी  पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.

शादी की खबर उठी तो लोगों को ये जानने की बेकरारी हुई कि आखिर किसके साथ उन्होंने शादी की और अगर की है तो रिवील क्यों नहीं किया है? तनीषा मुखर्जी  की एक तस्वीर पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी, जिसमें वह अपने पैरे बिछिए पहने नजर आई थीं. दरअसल, हिंदू धर्म में महिलाएं शादी के बाद ही पैरों में बिछिए पहनती हैं.

तनीषा ने बताया कि उन्होंने आखिर पैरों में बिछिए क्यों पहने थे. हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘मुझे टो रिंग (बिछिया) पहना पसंद है और मुझे लगता है कि मेरे पैरों में ये अच्छे दिखते है. ’

शादी के बारे में बात करते हुए, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेस ने कि वह वास्तव में शादी करना चाहती हैं. तनीषा मुखर्जी ने कहा, ‘बेशक, हर कोई इसके बारे में सोचता है. मेरी ड्रीम वेडिंग तब तक बदलती रहती है जब तक मुझे शादी करने के लिए ड्रीम मैन नहीं मिल जाता है’. उन्होंने आगे चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अभी तक सभी दिल नहीं तोड़ रही हूं. 

OMG! Nirahua का ऐसा अतरंगी अंदाज़ देख आप भी रह जाएंगे दंग, पैरों में घुंघरू सर पर मांगटीका…

भोजपुरी के जाने-माने गायक और कलाकार दिनेश लाल यादव  अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं.उनकी भोजपुरी फिल्म हो या फिर कोई गाना मिनटों में ट्रेंड करने लगता है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.

फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. यह तसवीर विरहुआ ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें फोटो में उनका ट्रांसजेंडर लुक देखने को मिल रहा है. यह फोटो काफी फनी भी है, जिसे देखकर फैंस की हंसी छूट रही है. एक्टर ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘नया साल नया चैलेंज, नाच बैजूनाथ.’

तसवीर में निरहुआ ने पीले-लाल कलर की साड़ी पहन रखी है. जिसके साथ पर्पल कलर का ब्लाउज पहना हुआ है. माथे पर उन्होंने मांग टीका पहना है. वहीं गले में ज्वेलरी को कैरी किया है.  लुक में फिट बैठने के लिए आंखों पर चश्मा और ढ़ाढ़ी लगा रखी है.

फोटो पर कमेट करते हुए उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव ने लिखा, ”घूँघट में घोटाला 2” .एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) उन्हें छेड़ते हुए दिखी हैं. उन्होंने लिखा, ‘आय चिकनी.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ”पैसे के लिए लोग क्या से क्या कर बैठते हैं. ”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सुपर से एकदम उपर पूरी तरह आम्रपाली दुबे की तरह लग रहे हो…ये है हमारा नेता.”

 

इस एक्टर के नाम की आड़ में चल रहा था फर्जीवाड़ा, ‘हनीमून पैकेज’ का ऑफर देकर ठगे 3 करोड़ रूपए

एक्टर राजकुमार राव बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं।  एक्टर के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसे लेकर वो काफी परेशान हैं। राजकुमार राव ने इस फर्जी ईमेल को लेकर लोगों को चेतावनी भी दी है।

इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ‘सभी लोग कृपया करके ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें। मैं किसी भी सौम्या नाम की शख्स को नहीं जानता। वह लोग फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर का इस्तेमाल लोगों से पैसे ठगने के लिए कर रहे हैं।’

राजकुमार राव द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में लिखा है- ‘हाय अर्जुन! आपकी और मेरी मैनेजर सौम्या से हमारी आखिरी बातचीत के मुताबिक, मैं कहना चाहता हूं कि ‘हनीमून पैकेज’ नाम की फिल्म को करने के लिए मैं पूरी तरह से सहमत हूं, जिसे मिस्टर संतोष मास्की लिख रहे हैं और क्रू में भी डायरेक्टर मिस्टर संतोष मास्की है। इस समय मैं मुंबई में उपस्थित नहीं हूं, इसलिए मैं मेल पर ही अपनी सहमति भेज रहा हूं।’

इस फर्जी मेल में आगे लिखा गया- “साइन करने का प्रोसेस और स्क्रिप्ट नैरेशन, मेल किए गए एग्रीमेंट की हार्ड कॉपी एक बार मेरे मुंबई पहुंचने के बाद हो जाएगी। यह एग्रीमेंट तभी प्रभावी होगा जब 3 करोड़ 10 लाख (कुल का 50 फीसदी फीस) मेरे बैंक अकाउंट में जमा कराई जाती है या फिर जैसा कि मेरी मैनेजर सौम्या ने कहा कि आप मुझे 10 लाख नकद और 3 करोड़ चेक के जरिए देंगे। मैं 6 जनवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में नैरेशन के लिए उपस्थित हूं। ‘

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिखा सभी एसोसिएशन को पत्र व कहा ये…

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बोर्ड इनके आयोजन के लिए सब कुछ करेगा.

रणजी ट्रॉफी और सीके नायुडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में आयोजित होती. समाचार एजेंसी पीटीआई के पास गांगुली द्वारा राज्य एसोसिएशन को लिखा ईमेल है. इसमें कहा गया है, ‘आप इस बात से वाकिफ ही हो कि हमें कोविड-19 हालात के खराब होने के कारण मौजूदा घरेलू सत्र को रोकना पड़ा. ‘

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले मुंबई और बंगाल टीम में कोरोना के मामले भी सामने आए थे. बंगाल टीम के सात सदस्य और भारतीय ऑल राउंडर शिवम दुबे के साथ मुंबई टीम के वीडियो विश्लेषक रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे.

इसके बाद बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजये हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और कुछ जूनियर टूर्नामेंट कराए हैं. लेकिन उसके सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पर संकट के बादल गहरा गए हैं.

 

IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 122 रन, लेकिन सामने आई ये समस्या

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. ये दिन इस मैच का निर्णायक दिन है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास दो दिन और आठ विकेट हैं.

 तीसरे दिन का अंत साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 118 रनों के साथ किया था. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर का है. एल्गर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और आज उनकी पारी उनकी टीम के लिए अहम रहेगी साथ ही भारत के लिए भी उनका विकेट बेहद अहम होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीकाः डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेंबा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर और लुंगी एनगिडी.

IND VS SA: दूसरे मैच के दौरान Rishabh Pant ने कर दी कुछ ऐसी हरकत जिसे देख हर कोई हुआ हैरान

जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 266 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया।

इस मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य राहणे का बल्ला थोड़ा ही सही लेकिन चला तो जरूर। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली।दूसरी पारी में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत  का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। क्रीज पर पंत ने कुल तीन गेंदों का सामना किया और रन बनाए शून्य। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जब रिषभ पंत  आउट हुए तो वो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने के बजाय दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने यह ध्यान ही नहीं दिया कि वो किसके ड्रेसिंग रूम में घुस रहे हैं। रिषभ पंत (Rishabh Pant) अचानक ही दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए लेकिन तभी उन्हें यह एहसाह हुआ कि वो गलती कर रहे हैं तो वो फिर वापस भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में चले गए।

 

 

उत्तराखंड में दिखा कोरोना का कहर, सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया व लिया ये बड़ा फैसला

राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अब प्रदेशभर में रात 11 के बजाए रात दस बजे से कोविड कर्फ्यू लागू होगा। सरकार ने नई एसओपी जारी कर दी है जो कि सात जनवरी से अग्रिम आदेशों तक लागू होगी।

उत्तराखंड में एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी 13 जिलों में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें देहरादून जिले में 253 संक्रमित मिले हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है। जबकि 24 घंटे में 119 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 346468 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की। इसके तहत अब कोविड कर्फ्यू रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।

Samsung Galaxy S20 FE खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर डाले इसके प्राइस पर नजर

Samsung Galaxy S20 FE फोन 2017 से गैलेक्सी नोट फैन एडिशन के बाद सैमसंग का दूसरा ‘फैन एडिशन’ स्मार्टफोन था। इसे पिछले कुछ साल गैलेक्सी एस सीरीज फोन की खराब सेल्स के जवाब में पेश किया गया था।

 Q4 2020 में लॉन्च होने के बाद से Galaxy S20 FE की 10 मिलियन से अधिक यूनिट्स बिकी। हालांकि सेल्स के आंकड़े अकेले छुट्टियों के मौसम के दौरान iPhone 13 सीरीज की तुलना में बहुत कम है.

लेकिन यह भी समझना होगा कि सैमसंग के पास डिवाइसेज की एक बड़ी रेंज है और कंपनी अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में गैलेक्सी डिवाइस बेचती है। कंपनी को बाकी एंड्रॉयड प्लेयर्स से भी मुकाबला करना होता है।

बात करें Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन की, तो भारत समेत दुनियाभर में इसे 11 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इंडिया में इस फोन के प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं, जो 10 जनवरी तक चलेंगे। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

इसमें 6.5 इंच का 120Hz फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसका मेन सेंसर 12MP का है। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 30X Space zoom के साथ 8MP का टेलीफोटो लेंस भी है। आथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

जल्द भारतीय मार्किट में उतरेगी अपडेट Nexon EV, जिसके मूल्य व फीचर्स में मिलेंगा ये बदलाव

इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में रेंज की चिंता ऑटोमोबाइल खरीदारों के बीच एक प्रमुख चिंता का विषय है. खासकर भारत में जहां चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी तक ज्यादा विस्तार नहीं हुआ है.

EVs को अपने पेट्रोल और डीजल व्हीकल की तुलना में चलाने में आने वाली कम लागत का फायदा मिलता है. इसका नतीजा है कि बीते 1-2 सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग काफी ज्यादा बढ़ी है.

कम रेंज की समस्या को हल करने के लिए टाटा मोटर्स नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को एक बड़े बैटरी पैक के साथ अपडेट कर रही है. इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है.  अपडेट नेक्सॉन ईवी एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की रेंज देगी, जो वर्तमान में मौजूद नेक्सॉन ईवी की तुलना में दोगुनी होगी.

अपडेट वर्जन में कार के लुक में थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिलेगा. इसमें टाटा की ह्यूमैनिटी लाइन फॉक्स ग्रिल के साथ एक ही आगे की पट्टी मिलगी, जो इंटीग्रिटेज एलईडी डीआरएल के साथ दोनों तरफ डुअल-बीम एलईडी हेडलैम्प्स से घिरी होगी.

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर Nexon SUV को लॉन्च किया था. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 312 किमी की रेंज देती है. इसके साथ ही ये केवल 60 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकती है. इसे फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है.

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: प्रियंका गांधी भी इस बार लेंगी चुनावी दंगल में हिस्सा, इस सीट से लड़ने की चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इस बार कई कद्दावर नेता विधायकी का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जो इससे पहले या तो लोकसभा सांसद रहे हैं या विधानपरिषद सदस्य.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भी यूपी चुनाव लड़ने की कयासबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश तिवारी कहते हैं कि प्रियंका गांधी स्वयं तय करेंगी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है.

कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भी ख्वाहिश है कि अन्य पार्टियों के मुखिया जब चुनाव मैदान में उतर रहे हैं तो कांग्रेस का नेतृत्व कर रहीं प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ें. प्रिंयका चुनाव लड़ती हैं तो इससे पार्टी में एक संदेश जाएगा और कार्यकर्ताओं में भी जोश का संचार होगा. प्रियंका गांधी अगर चुनाव मैदान में उतरती हैं तो अमेठी सीट उनकी पहली पसंद हो सकती है.

इस बार अमेठी में उन्होंने कई आयोजन भी किए हैं, जिससे संभावनाएं जताई जा रही है कि यहां से प्रियंका गांधी उम्मीदवार बन सकती हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार पार्टी महिलाओं को अहमियत दे रही है. प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान पहले ही कर दिया है.